20 जनवरी : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

नवादा से रग्बी टीम दरभंगा रवाना

नवादा : राज्य स्तरीय पांचवी जूनियर रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए बालक एवं बालिका का टीम दरभंगा के लिए रवाना हो गयी है।

नवादा से टीम रवाना करते रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष जैकी हैदर, आरपीएस स्कूल नवादा के प्राचार्य संतोष कुमार, आरपीएस स्कूल के सचिव अनिल कुमार, कस्तूरबा विद्यालय नवादा इंचार्ज कुमारी गुड़िया रानी, नवादा जिला रग्बी फुटबॉल संघ के सचिव विक्रम कुमार, प्रभात रंजन जी सभी ने बच्चे को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई दिए तथा बेहतर प्रदर्शन करने की सलाह दी।

swatva

यह प्रतियोगिता 21 जनवरी से 22 जनवरी तक दरभंगा में आयोजित किया जा रहा है। बालक टीम में चंदन कुमार, श्रवण कुमार, प्रेम कुमार, आयुष कुमार, गुलशन कुमार, कुमार आनंद, सुंदरम गुप्ता, दीपक राज, विक्रांत कुमार, विकल्प कुमार, रजनीश कुमार शामिल हैं।

जबकि बालिका टीम में सुष्मिता कुमारी, सुहानी कुमारी, किमी कुमारी, अंचल कुमारी, करीना कुमारी ,सलोनी कुमारी, प्रतिमा कुमारी, कंचन कुमारी, ज्योति कुमारी, टीम मैनेजर बालक वर्ग के अनिल कुमार, सुनील कुमार बालिका वर्ग के टीम मैनेजर जूही कुमारी शामिल हैं।

महादलित टोले में गरीब महिलाओं के बीच चिकित्सक ने बांटे कंबल

नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड अन्तर्गत राहुल नगर ग्राम में हिसुआ के समाजसेवी व सावित्री लाईफ केयर के संचालक डॉ. विपिन कुमार ने गरीब महिलाओं के बीच कंबल वितरण किया। इस मौके पर लाभान्वित महिलाओं ने खुशी जाहिर करते हुए चिकित्सक क़ो आशीर्वाद दिया।

इस मौके पर डॉ. विपिन कुमार ने कहा कि ठंड का सितम दिन प्रतिदिन बढ़ता हीं जा रहा है। राहुल नगर के गरीब परिवार ठंड में काफी परेशान थे। उन्हें जानकारी मिली की वहां कंबल वितरण करने की जरूरत है। गरीब परिवार ठंड से परेशान थे जिसे देखकर उनका मन विचलित हो गया।

उन्हें लगा की इनकी थोड़ी मदद से उनको काफ़ी लाभ मिल सकता है, इसी उद्देश्य से उन्होंने आज यहां के बुजुर्ग महिलाओं के लिए कंबल का वितरण किया। इस ठंड में कंबल पाकर बुजुर्ग महिलाओं में काफी खुश दिखी।

मंत्रोच्चार के साथ गोनावां जैन मंदिर में तीर्थंकर चंद्रप्रभु एवं वासुपूज्य की प्रतिमा हुई स्थापित

नवादा : अहिंसा एवं शांति के अवतार जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर के प्रथम शिष्य श्री गौतम गणधर स्वामी की निर्वाण भूमि गोणावां जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर आठवें तीर्थंकर चंद्र प्रभु एवं बारहवें तीर्थंकर वासुपूज्य की नवप्रतिष्ठित प्रतिमाओं को पूरी श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ स्थापित किया गया।

इस अवसर पर स्थानीय जैन धर्मावलंबियों ने क्षेत्र पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान के दौरान पूरे विधि-विधान के साथ नवप्रतिष्ठित जैन प्रतिमाओं का अभिषेक एवं पूजा-अर्चना की। संध्या समय श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक णमोकार महामंत्र का मंगलपाठ एवं मंगल आरती कर न केवल अपने आराध्य की आराधना की, बल्कि ब्रह्मांड के सभी प्राणियों के कल्याण के साथ ही विश्वशांति की मंगलकामना की।  धार्मिक अनुष्ठान में स्थानीय जैन समाज के दीपक जैन, राजेश जैन, अशोक कुमार जैन, मुकेश जैन ‘टिंकू’, सत्येंद्र जैन, क्षेत्र प्रबंधक विमल जैन, उप प्रबंधक सोनू जैन, शुभम जैन, आलोक जैन व अभिषेक जैन के साथ ही लक्ष्मी जैन, सुनीता जैन, अनिता जैन, शीला जैन, श्रुति जैन, श्रेया जैन, खुशबू जैन, संतोष जैन, रजनी जैन सहित अन्य श्रद्धालुओं ने अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की।

जैन समाज के प्रतिनिधि दीपक जैन ने बताया कि जैन धर्म के चौबीस तीर्थंकरों में से बीस तीर्थंकरों की निर्वाण भूमि सम्मेद शिखर (गिरिडीह, झारखंड) में जैनाचार्य 108 श्री विराग सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में विगत् 10 जनवरी से 15 जनवरी तक भव्य पंच कल्याणक अनुष्ठान का आयोजन किया गया था।

इस अनुष्ठान के दौरान तीर्थंकर चंद्र प्रभु व वासुपूज्य के साथ ही प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव व तेइसवें तीर्थंकर पार्श्वनाथ सहित कुल चार प्रतिमाओं को प्रतिष्ठित कराने के बाद श्री गोणावां जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर लाया गया। दीपक जैन ने बताया कि इन चार प्रतिमाओं में से चंद्र प्रभु व वासुपूज्य की प्रतिमा को गोणावां सिद्ध क्षेत्र की मूल वेदी में स्थापित किया गया है, जबकि शेष ऋषभदेव व पार्श्वनाथ की प्रतिमा को शीघ्र ही नौबतपुर (पटना) स्थित जैन मंदिर में स्थापित किया जाएगा।

जख्मी युवक की इलाज के क्रम में मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के मंझौली गांव निवासी घायल तुलसी प्रसाद का पुत्र राजू कुमार (22 वर्ष) की मौत इलाज के क्रम में  सोमवार को पी एम सी एच पटना में हो गयी।

बताते चले कि छह दिन पूर्व गया से घर लौटने के क्रम में गया रजौली मुख्य मार्ग 70 पर चल रही वीणा सुपर बस से मंझौली मोड़ के समीप वाहन से उतरने के दौरान गिरकर घायल हो गया था। परिजनों ने सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया था। प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। घटना बाद पटना में भर्ती किया इलाज के क्रम मौत हो गयी।

जानकारी के बाद मंझौली गांव में शोक की लहर दौड़ गई। इस दौरान पैक्स अध्यक्ष उमेश प्रसाद, मुखिया पति नरेश यादव उर्फ भगत जी समेत पंचायत दर्जनों प्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवियों ने परिजनों को ढांढस बंधवाया। मौत के बाद परिजनों ने सिरदला पुलिस को आवेदन देकर वाहन के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

जेपी नड्डा बने भाजपा के 11वें अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में खुशी

नवादा : जेपी नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी देखी जा रही है। वे पार्टी की कमान संभालने वाले 11वें अध्यक्ष होंगे। बतौर पार्टी अध्यक्ष केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यकाल पिछले साल खत्म हो गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए उनके कार्यकाल को बढ़ाया गया था। अब जेपी नड्डा अगले तीन साल तक भाजपा के पूर्णकालिक अध्यक्ष रहेंगे। मूल रूप से जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश के रहने वाले है, पर बिहार से भी खास नाता रहा है इनका।

पटना में हुआ जन्म :

जेपी नड्डा का जन्म बिहार की राजधानी पटना में 2 दिसंबर 1960 को भिखना पहाड़ी में हुआ था। पटना के ही सेंट जेवियर स्कूल और कुछ दिनों के लिए राममोहन राय सेमिनरी में उनकी स्कूली शिक्षा हुई। सेंट जेवियर स्कूल से मैट्रिक पास करने के बाद उन्होंने पटना काॅलेज में इंटर में नामांकन लिया और 1980 के दशक में वे यहीं से ग्रेजुएट हुए।

कॉलेज के दिनों से ही उनकी रुचि सामाजिक कार्यों में रही। इसी क्रम में वे जेपी आंदोलन से भी जुड़े और वे छात्र राजनीति उतर गए। हिमाचल में विलासपुर के रहने वले जेपी नड्डा के पिता एनएल नड्डा पटना विवि में काॅमर्स विभाग में शिक्षक थे। यहां वे विभागाध्यक्ष और बाद में प्रिंसिपल भी हुए।

उनके निर्वाचित होने पर विधायक अनील सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष केदार सिंह, डा प्रो विजय कुमार सिन्हा, राजेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, रामानुज कुमार, अधिवक्ता संजय कुमार, सतीश कुमार सिन्हा, विनोद कुमार भदानी, अरविंद कुमार गुप्ता, नन्दकिशोर चौरसिया,बिगन सिंह, रामपदारथ सिंह, बृजनंदन प्रसाद, अजय कुमार भोला,मिथलेश सिंह, गौरव कुमार शांडिल्य, तपेश सिंह, समेत सैकङों कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके निर्वाचित होने से देश में भाजपा और मजबूत होगी तथा उनके अनुभव का लाभ कार्यकर्ताओं को मिलेगा।

व्यावसायी के घर सिलेंडर में लगी आग, अफरातफरी

नवादा : नगर के पुरानी बाजार मोहल्ले में रविवार की शाम हार्डवेयर व्यवसायी छोटू वर्णवाल के घर सिलेंडर में आग लग गई। जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। परिवार के सदस्यों ने सिलेंडर को घर से बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। बताया जाता है व्यवसायी के घर की महिला सदस्य खाना बनाने के लिए गैस चूल्हे में आग लगाई, वैसे ही रिसाव के चलते सिलेंडर में आग लग गई। जिसके बाद शोर मचाना शुरू कर दिया। आनन फानन में जलते हुए सिलेंडर को घर से बाहर निकाला। वहां पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। मोहल्ले के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग को बुझाने में सफलता हासिल की। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

चोरी की मोबाइल के साथ नाबालिग पकड़ाया

नवादा : नगर के स्टेशन रोड में एक दुकान में चोरी की मोबाइल बेचते एक नाबालिग को पकड़ कर लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। चोरी की मोबाइल नगर के न्यू एरिया मोहल्ला में किराए पर रह रहे सुबोध कुमार की बताई गई है।

मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले सुबोध के घर चोरी हुई थी। चोरों ने मोबाइल समेत अन्य सामान चुरा लिया था। बहरहाल, पुलिस पकड़े गए बालक से पूछताछ कर रही है।

वंशाटांड़ जंगल की झाड़ी में मिला नग्नावस्था में युवक का शव

नवादा :  जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल-महुडर मुख्य पथ पर वन विभाग के पुरानी डिपो के पास वंशाटाँड़ जंगल के झाड़ी में रविवार की शाम पुलिस ने नग्नावस्था में एक युवक की लाश बरामद की है।

लाश की पहचान प्रखण्ड के सोखोदेवरा पंचायत की पावापुरी गोवरैया गांव निवासी बलम सिंह के  25 वर्षीय पुत्र बिपिन कुमार के रूप में की गई है। घटनास्थल के पास ही एक दूसरे झाड़ी में मृतक युवक का जुता, एवं कपड़ा समेत एक सिरप के बोतल में थायमेट जैसा विषैला तरल पदार्थ बरामद हुआ है।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि वन विभाग डिपो के पास वंशाटाँड़ में झाड़ी में एक युवक की पूरी तरह नग्नावस्था में लाश पड़ी हुई है।

सूचना के बाद पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने पहुंचकर लाश एवं अन्य सामाग्री की बरामदगी करने इसकी सूचना एसडीपीओ पकरीबरावां को दी गई।

घटना की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचकर एसडीपीओ ने वहां मौजूद स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि योगी त्यागनाथ एवं अन्य ग्रामीणों से पूछ ताछ की एवं लाश को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया।

एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रतीत हो रहा है। घटना के सम्बंध में विशेष कुछ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है।

ग्रामीणों एवं मृतक के परिजनों के अनुसार युवक का अपनी पत्नी से काफी दिनों से विवाद चल रहा था,और युवक पहले से भी आत्महत्या कर लेने की बात कहता था। परन्तु घटनास्थल पर पूरी तरह नग्नावस्था में लाश बरामदगी होने के बाद मामला संदेहास्पद प्रतीत होता दिख रहा है। वैसे मामले का पर्दाफाश तो पुलिसिया जांच के बाद ही हो सकेगा।

दस शराब कारोबारियों के विरुद्ध हुई प्राथमिकी दर्ज

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के जॉब और कुंभयातरी गांव में महुआ शराब भट्ठियों का संचालन करने के मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें दस लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है।

थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि जाॅब गांव के सुबोध यादव, विकास यादव, मुसाफिर यादव, छोटू यादव, विजय राजवंशी, अर्जुन राजवंशी, दीपू यादव के विरुद्ध महुआ शराब की भट्ठी चलाने व शराब बेचने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

दूसरी प्राथमिकी में सिरदला थाना क्षेत्र के बैरियाटांड़ गांव के प्रेम कुमार, रवि कुमार और संपत बीघा गांव के अजय कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। गौरतलब है कि दो दिन पहले पुलिस ने शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

इस दौरान दर्जनों भट्ठियों को ध्वस्त किया गया था। मौके से दो बाइक भी बरामद की गई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि एक बाइक (बीआर27डी-4298) और दूसरी बाइक (बीआर01सीडब्ल्यू -0319) जब्त की गई। इन दोनों बाइक के बारे में पता लगाया जा रहा है। गाड़ी नंबर के आधार पर वाहन मालिक के बारे में जानकारी ली जा रही है। इधर, संभावना जताई जा रही है कि दोनों बाइक चोरी की है। शराब धंधेबाज चोरी की बाइक का ही इस्तेमाल करते हैं।

बालू चोरी करने के मामले में ट्रेक्टर जब्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला के कारिगिधि बालू घाट से बालू चोरी  करने कर मामले में बालू से लदा ट्रैक्टर को सिरदला पुलिस जप्त किया है।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर संवेदक के साथ पुलस ने छापेमारी किया। इस  दौरान  ट्रैक्टर चालक राहुल कुमार और उनके साथ रहे रंजीत कुमार अजय कुमार ने अपने अन्य साथियों के साथ संवेदक कर्मीयो के साथ मारपीट की घटना कर वाहन लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस पहुंच गई। और बालू के साथ वाहन को जप्त किया। इस दौरान चालक एवं वाहन मालिक फरार हो गया।

सिरदला पुलिस ने अवैध तरीके से बालू चोरी कर राजस्व का नुकसान पहुंचाने एवम  रंगदारी करने के दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है।  बताते चलें इद्रजीत कुमार राज के बयान पर कार्रवाई  आरम्भ किया गया है।

मोरम निकालते दो मजदूरों को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला  थाना क्षेत्र के लक्ष्मी बीघा जंगल की भूमि पर वन विभाग के सी जी रामाशीष यादव के साथ शाहपुर निवासी मजदूर लखन मांझी और महेंद्र मांझी को बरदाहा के सैकड़ो ग्रामीणों ने मिलकर पकड़ा और सिरदला पुलिस के हवाले कर दिया।

बताया जाता है कि चार दिन पूर्व वन पदाधिकारी राजकुमार पासवान ने जंगल से अवैध तरीके से मोरम की निकासी करने के आरोप में सांढ़ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष ललन चौधरी समेत चार लोगों के विरुद्ध सिरदला में  झूठा मुकदमा दर्ज कराया था।

अनुसंधान में दिखाने के लिए वन कर्मी ने मजदूर से मोरम की खुदाई रविवार की सुबह कर रहा था। जिसकी तलाश में ग्रामीण समेत अन्य बुद्धिजीवी लगे हुए थे। खुदाई करवा रहे सी जी रामाशीष यादव मौके पर से फरार हो गया। हिरासत में लिए मजदूरों ने पूछताछ में मजदूरों ने बताया कि फॉरेस्टर के कहने पर हमलोग खुदाई कर रहे थे।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला वन विभाग का है। विभाग के उच्च अधिकारी को जानकारी दी गयी हैं। इधर फॉरेस्टर ने बताया कि पूर्व में शक के आधार पर ट्रैक्टर मालिक नरेश यादव समेत अन्य को मोरम चोरी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया था।

13 किलोमीटर बनेगी पक्की सड़क, घट जाएगी 57 किलोमिटर की दूरी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड मुख्यालय को सवैयाटांड़ पंचायत से जुड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत धमनी गांव से चटकरी गांव तक 13 किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए वन विभाग ने भी अनापत्ति प्रमाण पत्र सड़क निर्माण करने के लिए दे दिया है। फरवरी के पहले सप्ताह से काम शुरू होगा और 12 महीने मे सड़क बन कर तैयार हो जाएगी। करोड़ों रुपये की लागत से इस पथ का निर्माण होगा। इस सड़क के बन जाने से सवैयाटांड़ पंचायत की चटकरी, बाराटांड़, सिमरातरी, झलकडीहा, बसरोन, टिटहिया आदि कई छोटे-छोटे गांवों में रहने वाले लगभग 20 हजार ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय से सीधा जुड़ाव हो जाएगा। अभी इस पंचायत की ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय आने के लिए झारखंड के कोडरमा होकर 70 किलोमीटर तक कर रजौली आना पड़ता है। जिससे ग्रामीणों को आर्थिक और शारीरिक रूप से काफी परेशानी होती थी।

प्रखंड मुख्यालय से गांव के ग्रामीणों को अगर कोई छोटा सा काम रहता है तो उन्हें 100 रुपये से ऊपर खर्च करके प्रखंड मुख्यालय आना पड़ता था। अगर उस दिन प्रखंड मुख्यालय में साहब नहीं मिले तो वह पैसा बेकार चला जाता था और फिर मायूस होकर उस दिन ग्रामीण को घर लौटना पड़ता था। लेकिन यह सड़क बन जाने से ग्रामीण को इन सभी समस्याओं से निजात मिलेगी और कोडरमा के रास्ते रजौली आना नहीं पड़ेगा। क्योंकि प्रखंड मुख्यालय से उनका गांव का सीधा जुड़ाव हो जाएगा और मात्र 13 किलोमीटर की सफर करके अपने प्रखंड मुख्यालय पहुंच सकेंगे। सड़क बनाने के लिए सरकार ने टेंडर कर दिया है। 12 महीने के भीतर सड़क पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा।

ग्रामीणों में है खुशी

धमनी से चटकरी गांव तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से नई सड़क के निर्माण की खबर सुनकर ग्रामीण काफी खुश हैं। ग्रामीण सुजीत कुमार, इसराइल मियां, नारायण सिंह, राजू यादव आदि कई लोगों ने कहा कि यह सड़क हम लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस सड़क को बन जाने से हम लोगों को अपने प्रखंड मुख्यालय से और जिला मुख्यालय से सीधा जुड़ाव हो जाएगा और अपनी समस्या को लेकर हम लोग पदाधिकारियों तक तुरंत पहुंच सकेंगे या फिर गांव में किसी आपदा के समय पदाधिकारी प्रखंड मुख्यालय से ग्रामीणों की मदद के लिए तुरंत आ सकते हैं।

घने जंगल और ऊंची पहाड़ी के बीच से गुजरेगी सड़क

धमनी गांव से शुरू होकर चटकरी गांव तक जाने वाली सड़क 13 किलोमीटर कि सफर के दौरान लोगों को घने जंगल और पहाड़ियों के बीच से गुजरने के बाद किसी हिल स्टेशन का एहसास कराएगी। क्योंकि 13 किलोमीटर के इस रास्ते में कई ऐसे जगह है जहां लोग रुक कर एक सेल्फी लेने पर मजबूर हो जाएंगे।

क्या कहते हैं अधिकारी

फरवरी के पहले सप्ताह से सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। तय समय सीमा के भीतर ही सड़क निर्माण पूरा हो सके। इसके लिए हम लोग लगातार मॉनीटरिग कर रहे हैं। मो. अरशद, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here