20 जनवरी : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

शिक्षा और रोजगार पर सरकार के पाखंड को उजागर करेगी रालोसपा

मधुबनी : मधुबनी नगर के सिंघानिया होटल के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान सचिव माधव आनन्द ने कहा की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लोगो को गुमराह करने और सिर्फ़ प्रवचन देते रहते है।

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी बिहार सरकार के छात्र और युवा विरोधी रवैया के खिलाफ जननायक कर्पूरी ठाकुर के जयंती पर 24 जनवरी को बिहार भर मे सरकारी विद्यालयों के बाहर मानव कतार लगा कर शिक्षा और रोजगार के सवाल को गाँव, शहर, गली, सड़क, चौक-चौराहों इत्यादि पर चलने वाली चर्चा-परिचर्चा का मुख्य विषय बनाना चाहती है, ताकि यह विषय आगामी चुनाव का मुख्य मुद्दा बन जाय।

swatva

नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बनने से पहले जो वचन बिहार के आम-अवाम के लिये नीतीश कुमार ने दिया था, मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने वचन को निभाने मे पूरी तरह नाकाम रहे। बिहार आज बदहाल है, अपराधियों का बोलबाला है।

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी पिछले कई सालों से शिक्षा के सवाल पर आन्दोलन करती रही है। शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर राज्य की बदहाली के मद्देनजर शिक्षा और रोजगार के सवाल पर जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती 24 जनवरी के मौके पर मानव कतार लगाने का फैसला किया है।

राज्य के सभी स्कूलो के सामने सुबह 11:30 से 12:00 बजे तक हमने मानव कतार लगाने का कार्यक्रम बनाया है। ताकि हम लोगो को बता सके, की यह सरकार गरीबो, पिछड़ों, दलितो और वंचितों को ना तो बेहतर शिक्षा दिलाने मे दिलचस्पी रखती है और ना तो रोजगार के सृजन को लेकर गंभीर है।

वहीं, पार्टी के जिला अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि शिक्षा और रोजगार के लिये लगने वाले मानव कतार के आम लोगो मे जागरूकता के लिये मंगलवार को नगर मे प्रभात फेरी भी निकालीं जायेगी।

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने 24 जनवरी को लगने वाली मानव कतार मे अधिक से अधिक लोगो शामिल हो, आम जनों से अपील की है। इस प्रेसवार्ता मे पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के अलावा कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कश्मीरी पंडितो के नरसंहार के विरोध होलोकास्ट डे, युवाओ ने निकालीं कैंडल मार्च

मधुबनी : नगर के जागरूक जनता ने विकास आनन्द की अध्यक्षत में कश्मीरी पंडितो के नरसंहार के विरोध में उनकी याद मे कैंडल मार्च निकाला जो शहर के महिला कॉलेज से शुरू होकर विभिन्न मार्ग होते हुये थाना मोड़ के विद्यापति पार्क मे समाप्त हुआ।

कैंडिल मार्च में शामिल लोगो ने बताया कि कश्मीरी पंडितों के जनसंहार 19 जनवरी 1990 जो हुआ था जिसमे लाखों की संख्या मे कश्मीरी पंडितों हिन्दू भाई-बहनों को पीड़ित कर कश्मीर छोड़ने पर मजबूर किया गया, जो शर्मनाक था। तत्कालीन केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, जिसने इस प्रकरण पर चुप्पी साध ली जिसके फलस्वरूप आज भी रिफ्यूजी की जिंदगी जी रहे है।

इस घटनाक्रम के विरोध मे याद करते हुए उन पीड़ितों की याद में आज मधुबनी शहर मे मधुबनी शहर की जागरूक जनता, युवा, बुद्धिजीवी और अन्य लोगो ने कैंडल मार्च निकाला।

एसएसबी ने की पल्स पोलियी अभियान की शुरुआत

मधुबनी : जयनगर बाजार समिति स्थित सीमा सुरक्षा बल के 48वीं वाहिनी के तत्वावधान में आज से चार दिवसीय पल्स पोलियी अभियान की शुरुआत हुई।

इस अभियान के तहत 0-05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो से बचाने हेतु पोलियो की खुराक पिलाई गई। यह अभियान शहर भर में एसएसबी के सौजन्य से किया जा रहा है। इस मौके पर उपस्तिथ एसएसबी की वरीय पदाधिकारी और स्थानीय बच्चों के साथ उनके अभिवावक भी मौजूद थे।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

मधुबनी : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मधुबनी के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

यह आयोजन वर्ल्ड मेडिटेशन दे के अवसर पर किया गया, जिसमें प्रजापिता ब्रह्मा की 51 स्मृति दिवस पर आयोजित योग अनुभूति कार्यक्रम सह रक्तदान शिविर प्रस्तुत किया गया। जिसमें लगभग 25 यूनिट का रक्तदान हुआ

इस कार्यक्रम में रक्तदान से जुड़ी हुई जानकारियों के बारे में चर्चा की गई, और संस्था की संचालिका बीके संगीता के द्वारा जानकारी दी गई कि रक्तदान जरूरतमंद मरीज के साथ साथ देने वाले व्यक्ति के लिए भी बहुत ज्यादा फायदेमंद है। नियमित रक्तदान करने से हार्ट ब्लॉकेज की समस्या में कमी आ जाती है, और हर्ट हमारा दुरुस्त रहता है। साथ में कोलेस्ट्रोल और ट्राइग्लिसराइड मेंटेन रहता है।

रक्तदान करने वालों में बीके ब्रजराज अजीत कुमार, अविनाश कुमार झा, सुधीर कुमार मिश्र, शिवकुमार महतो, बीके संगीता, बीके विभा, अमित कुमार, दिनेश कुमार, कंचन कुमारी, रामप्रसाद ठाकुर, बेचन कुमार, महेश कुमार, उमेश कुमार, नीलम कुमारी, आरती कुमारी, इंद्र कुमार मिश्र, संजीव कुमार इत्यादि ने रक्तदान किया।

इस रक्तदान में मुख्य अतिथि उदय जायसवाल डॉ० ओम प्रकाश पंजियार, डॉ० विजय रमन, डॉ० विनोद कुमार झा इत्यादि उपस्थित रहे।

T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

मधुबनी : मधुबनी सरिसबपाही कॉलेज प्रांगण में T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

उद्धघाटन समाहरोह का पहला मैच सरिसबपाही व पंडौल के बीच खेला गया। उद्घघाटन सरिसबपाही मुखिया राम बहादूर चौधरी एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रभारी कृष्णकांत बाबू के द्वारा सम्पन किया गया।

आयोजन समिति के विक्की मंडल के जानकारी मुताबिक जब सुबह टॉस हुआ, तो पंडौल टॉस जीतकर फील्डिंग का निर्णय लिया। जिसमें सरिसबपाही ने कुल कुल विकेट खोकर 19.3 गेंद में 177 रन बनाए। जवाब में पंडौल 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 113 रन ही बना पाए और मैच हार गए।

समिति के विक्की मंडल, अभय अमम सिंह, कौशल चौधरी, अजित मंडल, आदित्य मंडल,सुमन कुमार, मनीष, आलोक, त्रिलोक, मिठू अपना पूर्ण योगदान दे रहे है।

पंचायत समिति की बैठक में छाया रहा जनवितरण प्रणाली का मुद्दा

मधुबनी : लदनियां प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक प्रशिक्षण भवन लदनियां के सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की सामान्य बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी ने किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंचायत समिति सदस्य, मुखिया व वार्ड सदस्य समन्वय के साथ जनोपयोगी योजनाओं को संपादित करें।

सभी का लक्ष्य पंचायत का हो विकास

इस बैठक में उप-प्रमुख मनोज कुमार यादव ने आगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका के अनुपस्थित रहने की बात पर पदाधिकारियों द्वारा आगनबाड़ी केंद्रों का सतत निरीक्षण करने का निर्णय लिया गया।

इस बैठक में उपस्थित मुखिया ने धान अधिप्राप्ति सहित कई पीएचएच कार्डधारकों को अनाज कूपन नहीं मिलने की बात कही। जिस पर उन्होंने कहा कि योग्यताधारियों को कूपन उपलब्ध कराने का प्रयास हो रहा है, साथ ही कहा कि अब कूपन पर ही अनाज का वितरण होगा। जनवितरण दुकानदार द्वारा विभाग को जमा किए गए कूपन के आधार पर ही अगले महीने आवंटन मिलेगा।

इस बैठक में मनरेगा, जल संरक्षण, स्वास्थ्य विभाग आदि से संबंधित सवाल उठाया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कराने को कहा।

इस बैठक में बीएओ हारूण रसीद, सीडीपीओ, पीओ, बीसीओ अजीत कुमार, भूमि संरक्षण पदाधिकारी चंद्रकात पाठक, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड साख्यिकी पदाधिकारी कुमार, मुखिया अर्चना सिंह, मुखिया  देवी, देवी आदि सहित पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे।

बीडीओ व थानाध्यक्ष ने किया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन

मधुबनी : जिले के कलुआही प्रखंड के नरार गाँव में दुर्गा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में 07 दिवसीय टी-20 क्रिकेट मैच का आज कलुआही प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कलुआही थानाध्यक्ष राजकुमार मंडल, नरार पश्चिम मुखिया संजय सिंह, नरार पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार विक्की ने संयुक्त रूप से फीता काट कर मैच का उद्घाटन किया।

इस मौके पर उद्घाटन से पहले आज की प्रतियोगिता मैच खेलने आयी दरभंगा और रिक्की इलेवन की टीम ने सभी आगत अतिथियों के साथ खड़े होकर स्थानीय जयनगर के दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ मार्च पोस्ट किया, और राष्टगान भी गाया गया।

इसके बाद मैच का टॉस किया गया, जिसमें दरभंगा की टीम ने टॉस जीत ओर बल्लेवाजी चुनी। इसके बाद कलुआही प्रखंड विकास पदाधिकारी को कलुआही थानाध्यक्ष ने बॉल फेंकी ओर बैटिंग करके विधिवत शुरू किया।

इसके बाद विधिवत मैच स्टार्ट हुआ, जिसमें टॉस जीतकर दरभंगा की टीम ने बैटिंग चुनी, ओर बेनीपट्टी की रिक्की इलेवन टीम ने फील्डिंग की।

वहीं, टॉस होने के बाद ओर मैच शुरू होने से पहले कमिटी के अध्यक्ष और सचिव आनंद मोहन सिंह और दुर्गेश सिंह ने आगत सभी चारों अतिथियों का मिथिला परंपरा अनुसार पाग,माला और दोपट्टा पहनाकर सम्मानित भी किया गया।

इस मैच में प्रखंड के जाने-माने कमेंटेटर शंकर मेहता ने किया वहीं अंपायरिंग का काम विजय गुप्ता और विवेकानंद झा ने किया। इस मौके पर इस मैच को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे थे।

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए एसडीएम ने की बैठक

मधुबनी : आगामी 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आह जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी की अध्यक्षता में अनुमंडल सभागार में एक बैठक हुई।

इस बैठक में बीइओ, नगर पंचायत, प्राइवेट स्कूलों के संचालक, जन-प्रतिनिधि, विभीन्न राजनीतिक पार्टियों में लोग एवं बुद्धिजीवी लोग शामिल हुए।

इस बैठक में आगामी गणतंत्र दिवस की तैयारी हेतु सुझावों का आदान-प्रदान हुआ, ओर कार्यक्रम करने हेतु विचार किया गया। इस बैठक में कैलाश पासवान(मुख्य पार्षद, नगर पंचायत, जयनगर), पूनम राजीव(बीइओ,जयनगर), एवं अन्य लोग मुख्य रूप से उपस्तिथ रहे।

सुमित राउत 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here