विवि ने जारी की डाटा अपलोड नहीं करने वाले कॉलेजों की सूची
दरभंगा : विवि ने आज सोमवार को अभी तक आल इंडिया सर्वे ऑफ हाइयर एजुकेशन का ऑनलाइन डाटा अपलोड नहीं करने वाले कॉलेजों की एक सूची जारी की है। विवि के 43 अंगीभूत कॉलेजों में से 26 ने समय से डाटा अपलोड कर दिया है जबकि 17 कॉलेजों ने अभी तक डाटा अपलोड नहीं किया है।
1 सी एम् लॉ कॉलेज
2 सी एम् साइंस कॉलेज
3 डी बी के एन कॉलेज
4 डॉ एल के भी डी कॉलेज
5 जी डी कॉलेज
6 जे के कॉलेज , बिरौल
7 मारवाड़ी कॉलेज
8 एम् एल एस एम कॉलेज
9 एम आर एम कॉलेज
10 आर बी कॉलेज
11 आर सी एस कॉलेज
12 एस बी एस एस कॉलेज
13 यू पी कॉलेज
14 यू आर कॉलेज
15 वी एस जे कॉलेज
16 विमेन्स कॉलेज
17 जे एन कॉलेज, मधुबनी
इस प्रकार 43 अंगी भूत महाविद्यालय में 26 महाविद्यालय ऑनलाइन डाटा एंट्री कर दिया है तथा उपरोक्त 17 महाविद्यालय ने अभीत क डाटा एंट्री नहीं किया है। संबद्ध महाविद्यालय की कुल संख्या 63 है जिसमें 32 महाविद्यालय ने डाटा एंट्री कर दिया है 31 महाविद्यालय ने अभितक डाटा एंट्री नहीं किया है। नहीं करनेवालों की सूची नीचे दी जा रही है:-
1 ए एच एस ए कॉलेज
2 अल हसन टी टी कॉलेज, समस्तीपुर
3 ए एम एम कॉलेज, बेनीपुर
4 बी बी फातिमा टी टी कॉलेज, समस्तीपुर
5 डी एन वाय कॉलेज
6 फकरुद्दीन अली अहमद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज
7 जी के पी डी कॉलेज
8 गवरनमेंट टी टी कॉलेज समस्तीपुर
9 जनता डिग्री कालेज, कोर्थू
10 जे पी शिक्षक प्रशिक्षण महावद्यालय
11 मेघराज मेमोरियल बी एड कॉलेज
12 मिथिला टी टी कॉलेज, बसुआरा
13 एम एम कॉलेज
14 एम एम रहमानी बी एड कॉलेज
15 एम एम टी कॉलेज
16 एम आर एस एम कॉलेज ,आनंदपुर
17 एम टी टी कॉलेज
18 रामेश्वर लक्ष्मी महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, रोसड़ा
19 आर सी एस एस कॉलेज, बिहट
20 आर एल एस आर एस एम कॉलेज
21 रूरल इंस्टीट्यूट ऑफ एच इ , बिरौली
22 संत कबीर कॉलेज
23 श्याम स्कूल आफ एजुकेशन
24 एस के कॉलेज, थातिया
25 एस एम जे कॉलेज, खाजेडिह
26 एस एम आर सी के कॉलेज
27 संत पॉल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, बिरसिंहपुर
28 तारा कॉलेज ऑफ एजुकेशन
29 वेदमती भवनाथ चौधरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन
30 विधि महाविद्यालय, समस्तीपुर
31 जेड ए टी टी कॉलेज, बहेरा
जुबली हॉल में हुई छात्रसंघ की बैठक
दरभंगा : केंद्रीय परिषद की 16 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाली बैठक आज जुबली हॉल में आयोजित की गई जिसमें 11 सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव हुआ। ज्ञात हो कि 16 जनवरी 2020 को कोरम के अभाव में बैठक स्थगित कर दी गई थी।
आज सोमवार को 11:00 बजे से ही चारों जिलों के सदस्यों का आना आरंभ हो गया। जुबली हॉल के मुख्य द्वार पर जिला बार ऑफिस वियर एवं काउंसिल मेंबर के हस्ताक्षर हेतु चार काउंटर खोलकर रखे गए थे।
एक-एक कर परिचय पत्र दिखाकर हस्ताक्षर कर सदस्य अंदर प्रवेश करते गए। अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रोफेसर रतन कुमार चौधरी ने कोरम हेतु आवश्यक संख्या पूरा होने के उपरांत बैठक की कार्यवाही आरंभ की घोषणा की।
सर्वप्रथम मुख्य चुनाव पदाधिकारी चंद्रभानु प्रसाद सिंह ने महासचिव सुश्री प्रीति कुमारी से 11 सदस्यीय कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव सदन में रखने हेतु कहा। प्रस्ताव के साथ ही महासचिव ने 11 अभ्यर्थियों के नाम को पढ़कर सुनाया तथा सभी सदस्यों से सर्वसम्मति अनुमोदन हेतु निवेदन किया जिसे ध्वनिमत से पास किया गया।
इस बीच छः सदस्य सदन से बाहर निकल गए। मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने सदस्यों से आग्रह किया कि यदि इन नामों पर कोई आपत्ति हो या कोई अभ्यर्थी अपनी उम्मीदवारी देना चाहते हो तो वह दे सकते हैं । इस पर ना तो किसी ने आपत्ति जताई ना ही कोई उम्मीदवारी हेतु दावा किया। सभी सदस्यों ने महासचिव द्वारा प्रस्तावित 11 नामों को हाथ उठाकर स्वीकृति प्रदान की।
इस तरह शांतिपूर्ण ढंग से छात्रसंघ 2019- 20 कार्यकारिणी का गठन हो गया।कुल 169 सदस्यों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर संबोधन करते हुए कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने छात्रों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया तथा प्रत्येक शनिवार को होने वाले छात्र संवाद में छात्र नेताओं को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आग्रह किया।
कुलपति प्रो सुरेंद्र कुमार सिंह ने अपने संबोधन में सभी निर्वाचित 11 कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई दिया एवं सभी सदस्यों को सर्वसम्मति चुनाव हेतु धन्यवाद दिया साथ ही आशा व्यक्त किया कि यह छात्र संघ साल भर का गतिविधि कैलेंडर तैयार कर विश्वविद्यालय से सहयोग लेकर रचनात्मक शैक्षिक गतिविधियां करती रहेगी। कुलानुशासक प्रो अजीत चौधरी बैठक के दौरान विधि व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे।
निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों के नाम :
आर्यन सिंह, स्नातकोत्तर वाणिज्य एवं प्रवन्धन विभाग ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा, दुर्गा कुमारी, मारवाड़ी कॉलेज दरभंगा, सूरज कुमार ठाकुर, सी एम कॉलेज दरभंगा, अबोध कुमार, एम एल एस एम कॉलेज दरभंगा, ज्योत्सना आनंद, सी एम लॉ कॉलेज दरभंगा, मानस मयंक, एल एन जे कॉलेज झंझारपुर, घनश्याम कुमार ,आर सी एस कॉलेज मंझौल, शिवम कुमार, आर सी एस कॉलेज मंझौल, ध्रुव कुमार, जी डी कॉलेज बेगूसराय, सुचित्रा कुमारी , विमेंस कॉलेज समस्तीपुर, विकास कुमार, एल के वी डी कॉलेज ताजपुर।
एनएनएम संपोषित कार्यशाला प्रारंभ
दरभंगा : जुबिली हॉल में प्रिवेंटिव कंजर्वेशन/डिजिटाइजेशन ऑफ मनुस्क्रीप्स एंड रेयर बुक्स विषयक राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ आज सोमवार को दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। संगीत एवम् नाट्य विभाग के कलाकारों ने कुलगीत प्रस्तुत किया तथा विषय प्रवेश अंग्रेजी विभाग की प्रो० अरुणिमा सिन्हा एवम् स्वागत भाषण समन्वयक प्रो० भवेश्वर सिंह ने किया।
मिथिला की परंपरा के अनुरूप मंचासीन अतिथियों का सम्मान पाग, चादर,पुष्प गुच्छ एवम् मेमेंटो से किया गया जिसमें डब्लयू० आई० टी० की प्रीति एवम् वर्षा ने सहयोग किया। इस अवसर पर अपने बीज भाषण में मुख्य अतिथि दिल्ली विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ० धर्म वीर सिंह ने मिथिला क्षेत्र की गौरवशाली विरासत की पृष्ठभूमि में कहा कि सूचना ज्ञान का आधार है और ज्ञान से विवेक विकसित होता है तथा पांडुलिपियों एवम् दुर्लभ पुस्तकों में संचित ज्ञान का संरक्षण समय की मांग है।
सम्मानित अतिथि कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने महाराजा परिवार के सौजन्य से प्राप्त अनुपम एवम् विशाल संकलन की विशेष चर्चा की। विशिष्ट अतिथि एन० एम० एम० के निदेशक डॉ० प्रतापानन्द झा एवम् सम्मानित अतिथि श्री गोपालजी ठाकुर,माननीय सांसद, दरभंगा का संदेश पढ़ा गया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में माननीय कुलपति प्रो० सुरेन्द्र कुमार सिंह ने संरक्षित एवम् संधारित पांडुलिपियों में छिपे ज्ञान को छात्रों एवम् गवेशकों के उपयोग हेतु प्रकाश में लाने की अनिवार्यता को रेखांकित किया।
कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में प्रतिभागियों, मंचासीन अतिथियों, सभागार में उपस्थित शिक्षकों, संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों,निदेशकों, पदाधिकारियों, प्रिंट एवम् इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से आए लोगों तथा छात्र एवम् छात्राओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापन संगठन सचिव प्रो० मुनेश्वर यादव ने किया। मंच संचालन डॉ० पुतुल सिंह ,समाजशास्त्र विभाग, एम० आर० एम० महाविद्यालय ,दरभंगा ने किया। तत्पश्चात तकनीकी सत्र का आयोजन वनस्पति विज्ञान विभाग के सभागार में किया गया जहां परिचात्मक सत्र को प्रो० भवेश्वर सिंह, डॉ मित्रनाथ झा एवम् डॉ० संतोष कुमार झा ने संबोधित किया तथा संसाधन पुरुष के रूप में डॉ० धर्म वीर सिंह ने कक्षा ली।
सीएम कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ
दरभंगा : खेल के जरिए आपसी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जगायी जा सकती है। यह हमारे बीच द्वेष की नहीं, बल्कि आपसी दोस्ती की भावना को उत्पन्न करता है। शतरंज धैर्य एवं बुद्धि का अंतरराष्ट्रीय खेल है। यह भारत ही नहीं, बल्कि लगभग पूरे विश्व में खेला जाता है। उक्त बातें सी एम कॉलेज,दरभंगा के प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2019-20 का उद्घाटन करते हुए कहा।
उन्होंने कहा कि हर सरकारी विभाग में खिलाड़ियों के लिए नौकरियां उपलब्ध हैं। विशेष रूप से रेलवे, वायुयान विभाग, सेना तथा पुलिस बल आदि के साथ-साथ टाटा, रिलायंस आदि निजी क्षेत्रों में भी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति होती है। हर वर्ष योग्य खिलाड़ियों की कमी के कारण खिलाड़ी कोटे का सीट खाली रह जाता है।
इस अवसर पर डॉ अवनि रंजन सिंह,डॉ अमरेंद्र शर्मा, प्रो शिप्रा सिन्हा,डॉ आर एन चौरसिया,प्रो अमृत कुमार झा, डॉ विजयसेन पांडे, डॉ एकता श्रीवास्तव, डॉ शशांक शुक्ला,डॉ नीरज कुमार, पीटीआई श्याम किशोर मंडल,प्रकाश कुमार,सुधांशु कुमार रवि,पुरुषोत्तम कुमार चौधरी सहित 100 से अधिक शिक्षक,खिलाड़ी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। आज आयोजित शतरंज प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में मो अशलम-प्रथम,निखिल रंजन- द्वितीय तथा रूद्र प्रताप चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,जबकि छात्रा वर्ग में तनीषा अग्रवाल-प्रथम, आभा कुमारी-द्वितीय तथा अंजली कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय के खेल पदाधिकारी प्रो यादवेंद्र सिंह ने कहा कि सभी विजयी खिलाड़ियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को प्रमाण पत्र तथा मेडल आदि से सम्मानित किया जाएगा। शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए 27 से 29 जनवरी के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिता महाविद्यालय में कराए जाएंगे।
मुरारी ठाकुर