Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

20 फ़रवरी : वैशाली की मुख्य ख़बरें

बाइक ने माँ-बेटे को मारी ठोकर, माँ की मौत

वैशाली : महुआ मंगरू चौक से भगवानपुर जाने वाली सड़क के मध्य स्थित विद्यालय गोरीगामा के निकट एक तेज रफ्तार की बाइक की ठोकर से मां और पुत्र घायल हो गए। घायल महिला की  मौत इलाज के क्रम में हो गई। महिला की मौत घर में कोहराम मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पहाड़पुर पंचायत के गोरीगामा गांव के सुरेंद्र भारती की पत्नी साधना देवी (50वर्ष), जो आशा फेसिलेटर थी, अपने पुत्र चंदन कुमार के साथ घर के निकट सड़क पार कर रही थी। इसी क्रम में तेज रफ्तार की वाईक ने दोनो माँ-बेटे को ठोकर मार दिया।

वाईक की ठोकर से मां की मौत मौके पर ही हो गई वहीं बेटे का इलाज चल रहा है। मौत की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया संजीत कुमार सहित काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी।

दिलीप कुमार सिंह