21 फ़रवरी : नवादा की अहम ख़बरें

0
swatva samachar

रक्तदान कर डॉक्टर ने बचाई मरीज की जान

नवादा : अक्सर सुनने को मिलता है कि डॉक्टर भगवान का रूप होता है। क्या आपने किसी डॉक्टर द्वारा मरीज को अपना ही खून देकर उसकी जान बचाने का कोई किस्सा सुना है? नवादा में एक ऐसे ही डॉक्टर ने अपना खून देकर मरीज की जान बचाई। मामला नवादा नगर के प्रसाद विगहा स्थित एक अस्पताल का है जहां के डॉक्टर एनके लाल ने अपना खून देकर महिला मरीज की जान बचाई।
नगर थाना क्षेत्र के झुनाठी गांव से आयी महादलित महिला को अधिक रक्तस्राव के कारण महिला की जान को खतरा था। अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे मरीज को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। मरीज को खून की जरूरत हुई तो डॉ. नीरज का ब्लड ग्रुप मैच हो गया। और कोई विकल्प न देख डाक्ट ने खुद अपना ब्लड देकर महिला मरीज की जान बचा ली। जब डॉक्टर नीरज से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मरीज का जीवन बचाना डॉक्टर की जिम्मेदारी है। अगर किसी को मेरी किडनी की भी जरुरत होती तो मैं वह भी दे देता। महिला के परिजनों ने कहा की हमलोगों के लिए भगवान् साबित हुए ये डॉक्टर, अपना खून देकर मरीज की जान बचाई है ।

पकरीबरावां में पीएम आवास योजन में भारी धांधली

नवादा : नवादा के पकरीबरांवा प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना में गं​भीर अनियमितता सामने आयी है। सम्बंधित विभाग के पर्यवेक्षक मनीष कुमार ने मनमाने तरीके से प्रखंड में आवास योजना का लाभ जिसे मिलना चाहिए, उसकी जगह किसी और को दे दी है। उनपर इसके तहत कमीशनखोरी का आरोप लगाया गया है। योजना का लाभ लेने के लिए और नाम जोड़ने के लिए 5 हजार रुपये नजराना की मांग का आरोप लगाते हुए गुलनी पंचायत के सैकड़ों लाभुकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय पर जमकर हंगामा किया था। उसी दिन शौचालय की राशि में नजराना को ले डुमरावां के लोगों ने भी हंगामा मचाया। बता दें आवास पयर्वेक्षक ही प्रखंड शौचालय के काॅडिनेटर बने हुए हैं। शौचालय का भी लाभ वैसे लोगों को मिल गया है जिनका पक्का का मकान बना हुआ है और उसमें पहले से शौचालय बना हुआ है। वैसे लोगों से भी 2-5 हजार रुपए लेकर यह लाभ दिया जा रहा है।
उकौड़ा पंचायत में भी कुछ वैसे लोगों को लाभ दिया गया है जो नौकरी में हैं। कई पक्का मकान वाले को तो कुछ दूसरे प्रखंड ही नहीं, बल्कि शेखपुर जिले के निवासी को भी मोटी रकम लेकर लाभ दे दिया गया।
इस मामले को लेकर सुरेश चौधरी ने उप विकास आयुक्त नवादा से लेकर जिला पदाधिकारी को एक लिखित आवेदन जुलाई 2018 में दिया था। मामले की जांच प्रखंड स्तर के पदाधिकारी प्रखंड सांख्यकी पर्यवेक्षक से जांच करवाई गई तो उन्होंने स्थलीय जांच में पाया कि लाभार्थी गुरुदयाल पासवान का पक्का का मकान बना हुआ है तथा वह धनबाद में सेवनिवृत बीसीसीएल के कर्मी हैं। वर्तमान में उनके बड़े पुत्र दिनेश पासवान अब भी बीसीसीएल में कार्यरत हैं। उषा देवी का ससुराल शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के कम्बल बिगहा में है औऱ लाभ उनके मायके में मिल गया है। आयोध्या पंडित का पक्का का मकान बना हुआ है। बिनोद पासवान तथा राजेश मांझी को दुबारा लाभ दिया गया है।
मामले को सत्य पाकर करवाई के लिये इन्होंने उच्च अधिकरियों को जांच रिपोर्ट भेजा। बाबजूद करवाई नगण्य है। यह कारनामा वर्तमान आवास सहायक वीरू चौधरी के द्वारा करवाया गया था। वर्तमान सहायक राजेश कुमार ने कहा कि 6 में से तीन की राशि वापसी के लिये पिछले माह नोटिस दी गई है।

swatva

पंचायत उपचुनाव के अंतिम दिन 10 पदों के लिये 10 नामांकन

नवादा : पंचायत उपचुनाव के लिये पकरीबरांवा् प्रखंड में 2 वार्ड, 2 पंचायत समिति सहित 6 पंच के पद रिक्त थे। 13 फरवरी से नामांकन प्रारम्भ हुआ था। परन्तु 13-19 फरवरी तक एक भी नामांकन नही हुआ। सभी नामांकन अंतिम दिन 10 नामांकन हुआ। जिसमें पंच के सभी 6 पद रिक्त रह गए। क्योंकि इन पदों के लिये एक भी नामांकन नही आया।
नामांकन के अंतिम दिन धमौल पंचायत के वार्ड 1 से संगीता कुमारी निर्विरोध निर्वाचित हो गई। जब्कि देवधा पंचायत के वार्ड 2 से तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन क्रमशः राधा देवी,कांति देवी तथा नीलम देवी ने कराई। वंही इसी पंचायत से भाग संख्या 4 से पंचायत समिति सदस्य के लिये भी तीन नीरज कुमार, रामदेव चौरसिया तथा कामदेव कुमार वंही उकौड़ा पंचायत के भाग संख्या 12 से पंचायत समिति सदस्य के लिये शम्भू यादव, प्रेमन यादव तथा किशोरी यादव ने अपना-अपना नामांकन करवाया। इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी डॉक्टर अखिलेश कुमार ने दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here