20 फ़रवरी को सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

संत रविदास की 642वीं जयंती मानी

सारण: छपरा मढौरा प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत भवन में सामाजिक कार्यकर्ता ललन राम की अध्यक्षता में संत रविदास की 642 जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री  एवं गणखा के विधायक मुनेश्वर चौधरी ने रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जय प्रकाश विश्वविद्यालय के रजिस्टर डॉक्टर केदारनाथ ने भी संत रविदास से संबंधित अपनी बातें कही, जिला परिषद के अभियंता इंजीनियर डीएन दत्ता ने कहा कि समाज के बीच घुले भेदभाव को मिटाकर हमें एक होना चाहिए। इस अवसर पर अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ के जिला सचिव भगवान राम ने भी अपनी बातें राखी। अधिवक्ता रामराज राम विजय कुमार प्रसाद ने अपना विचार व्यक्त किया जबकि अतिथियों का स्वागत मुखिया गुड़िया देवी ने की। मंच संचालन पत्रकार नागमणि प्रसाद ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन दीनदयाल राम ने दी। इस अवसर पर शिवनाथ राम, सुनील सिंधु, सरपंच पारस सराय, किशोर राम, बीडीसी दीन दयाल राम, डॉ सुरेंद्र यादव, बच्चा प्रसाद, बीरू कृष्ण सिंह ने भी अपने विचार रखे वहीं इस अवसर पर भीम राम शर्मा, राम राकेश कुमार, संतोष कुमार, सुबोध कुमार, सुरेंद्र राम, नीतीश कुमार, शंकर कुमार राम, आशुतोष कुमार, व् अन्य उपस्थित रहे।

नए पदाधिकारियों ने पदभार संभाला

सारण: छपरा नगर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर के अंतर जिला स्थानांतरण में नए थानाध्यक्ष निगम कुमार वर्मा ने पदभार संभाला वहीं साथ है। जिले के कई पुलिस पदाधिकारियों के हस्तांतरण होने के कारण रिक्त पदों पर जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी को नए स्थान पर कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी सौंप दी। जिसमें मसरख पुल अंचल का कमान निरीक्षक बालेश्वर राय को दी गई एवं अधीक्षक कार्यालय में रिक्त पद पर नए अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है।

swatva

रेल टिकट के गोरखधंधे में एक गिरफ्तार

सारण: छपरा पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के समीप भगवान बाजार थाना क्षेत्र के पूजा कम्युनिकेशन मैं चल रहा था टिकट का गोरख धंधा। टिकट की गोरखधंधे को लेकर रेलवे की विजिलेंस टीम ने छापेमारी करते हुए कम्युनिकेशन के संचालक आशीष कुमार को दो लैपटॉप, दो प्रिंटर, स्वाइप मशीन, कैमरा और मोबाइल के साथ गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। विजिलेंस टीम के सीआईडी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई संचालक द्वारा अब तक 43 टिकट निकाल कर बेचा गया है, और की कीमत से ज्यादा पैसा वसूल किया गया है। वहीं छापेमारी दल में आरपीएफ एसआई अनिल कुमार, जेएस यादव, प्रियरंजन, शिव प्रकाश शामिल थे।

आयकर विभाग ने मारा छापा

सारण: छपरा शहर के सलेमपुर स्थित माधव बिहारी लेन में सिगरेट के होलसेल व्यापारी के यहां आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी कर व्यवसाय से संबंधित कागजातों को जब्त कर लिया। मौके पर आयकर अधिकारी कौशल कुमार प्रसाद, रूप कुमार ने बताया कि एडवांस टैक्स जमा करने की अंतिम तिथि 15 मार्च है। लेकिन शहर के करदाताओं द्वारा अब तक रिटर्न फाइल नहीं किया गया है। शहर के व्यापारियों द्वारा बिलम से जमा करने को लेकर इस तरह की कार्रवाई चल रही है।

अज्ञात युवक का पुलिस ने कराया इलाज

सारण: छपरा शहर के पश्चिमी छोर पर श्याम चौक के समीप सड़क के किनारे घायल अवस्था में पड़े एक युवक को भगवान बाजार थाना पुलिस ने गस्ती करते हुए देखा और उसे तुरंत उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। वही युवक नशे की हालत में होने के कारण अपनी पहचान नहीं दे सका, उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

नंगे विद्युत तारों से लग रही आग

सारण: छपरा अभी भी शहर में जर्जर व नंगे विद्युत तार के कारण घटनाएं हो रही है। इसी क्रम में टक्कर मोर के समीप लगे ट्रांसफार्मर में नंगे तार आपस में टकरागए जिससे आग लग गई। आग लगते ही मोहल्ले में अफराण्तफरी मच गई। जिसके बाद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए विद्युत विभाग को फोन किया जिसके बाद लाइन काट दिया गया और पर आग पर काबू पाया गया। ऐसी घटनाए अक्सर शहरों में देखी जाती है।

आवारा पशुओ से निजात के लिए निगम ने चलाया अभियान

सारण: छपरा सदर एसडीओ लोकेश कुमार के निर्देश पर शहर में घूम रहे आवारा पशु मुख्य रूप से गाय तथा सूअर से उत्पन्न समस्याओं को लेकर नगर निगम को निर्देश दिया कि सभी आवारा  गायों को करीना स्थित गौशाला में शिफ्ट करें। निर्देश पाते ही नगर निगम के सिटी मैनेजर ने तत्परता दिखाते हुए कई जोड़े गायों को पकड़कर गायों को गौशाला शिफ्ट कर दिए जिसके बाद गाय वालों ने नगर निगम से अपनी गाय की मांग की तब नगर निगम ने राय देते हुए उनकी गायो को छोड़ दी। वाइस सिटी मैनेजर आसिफ फिरोज ने बताया कि शहर में घूम रहे आवारा पशुओं को  अभियान के तहत धर-पकड़ कर शिफ्ट करने की व्यवस्था की जा रही है। जिससे शहर में आवारा पशुओ से हो रही परेशानियों से निजात मिलेगा।

गार्ड को बंधक बना गैस गोदाम से की चोरी

सारण: छपरा मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर स्थित यशोदा इंण्डेन गैस गोदाम के गार्ड को बंधक बनाकर अज्ञात अपराधियों ने गोदाम का ताला तोड़कर 300 रेगुलेटर, 10 गैस चूल्हा, 40 पाइप और एक पिक अप का बैटरी लेकर गार्ड को अंदर ही रूम में बंद करके भाग निकले। जिसके बाद संचालक राजकुमार सिंह के द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन दिया। पुलिस अपराधियों  की धरपकड़ में लगी है।

जिलाधिकारी ने चुनाव तयारी की दी जानकारी

सारण: छपरा लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर बताया कि 23 व 24 तारीख को विशेष अभियान के तहत सभी बूथों पर मतदाताओं का नाम जोड़ने-हटाने व किसी तरह की गड़बड़ी की समस्या का समाधान के लिए कैंप लगाया जाएगा। चुनाव को लेकर सभी प्रकार की तैयारियों पर विशेष ध्यान रखते हुए कार्य में तेजी लाई गई है। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों से भी अपील की गई कि अपने क्षेत्र के मतदाता सूची में गड़बड़ियों को लेकर बूथ पर जाएं तथा उस का निष्पादन करवाएं। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्यवाहीयों को बताया उन्होंने बताया कि शस्त्र वेरीफिकेशन का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। कुछ छूटे  हुए शस्त्र धारियों को विशेष अभियान के तहत वेरीफिकेशन होना। अगर उस समय वह नहीं पहुंचते हैं तो उनका लाइसेंस रद्द करते हुए शस्त्र को जप्त किया जा सकता है। वहीं शराब को लेकर विशेष अभियान के तहत जांच पड़ताल व भट्टियो को नष्ट किया जा रहा है और कोर्ट के आदेश के आलोक में कुर्की जब्ती जैसे कार्यों का भी निष्पादन किया जा रहा है। तथा अपराधियों की धरपकड़ का कार्य तेजी से हों रही है। इस अवसर पर एडीएम अरुण कुमार, डीसीएलआर संजीव कुमार, चुनाव पदाधिकारी, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त

सारण: छपरा जिला प्रशासन के आदेश पर नगर के विभिन्न चौक चौराहे पर अवैध रूप से दुकानों के खिलाफ अभियान चलाया गया। ठेला लगाकर व्यापार कर रहे छोटे-बड़े व्यापारी तथा सड़क के किनारे लगे दो पहये वाहनों पर नगर निगम के सिटी मैनेजर सहित कई कर्मचारी जिसमें सुजीत व अन्य  ने मौके पर ही पुलिस बल के सहयोग से जुरमाना वसूली। तथा हिदायत दी कि सड़क के किनारे व नाला पर दुकान न लगाए। ऐसे करने से पैदल चलने या गाड़ी से चलने वाले यात्रियों को काफी समस्या का  सामना करना पड़ता है।

अनियंत्रित ट्रक पलटी

सारण: छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नवाजी टोला हुंडई शोरूम के समीप डोरीगंज से आ रही बालू से लदे ट्रक अनियंत्रित होने के कारण पलट गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक और उप चालक को निकाला गया वही सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की जांच में जुटी हालांकि घटना में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है।

जदयू ने छपरा में किया प्रमंडली सम्मेलन, आरसीपी ने भरा जोश

सारण : छपरा में प्रमंडलीय जदयू सम्मेलन सफलता पूर्वक सम्प्पन हुआ। इसमें बोलते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सम्मेलन सफलता के लिए सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद है। सभी के अथक परिश्रम से सम्मेलन सफल रहा। कहा कि राज्य सरकार विकास के प्रति समर्पित है। कार्यकर्ता अपनी तैयारी युद्धस्तर पर कर रहे हैं जिसके लिए पार्टी हमेशा खड़ी है। सभी बुजुर्गो को 60 के बाद पेंशन योजना माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने लागू किया है। किसानों को 6000 हज़ार रुपये सालाना फसल योजना का लाभ मिलेगा। अब बिहार में गोली नहीं, कलम का राज है। संतोष कुमार महत़ो ने सफलता के लिए अपने साथियों को आभार प्रकट किया जिसमें मुख्य रूप से रत्नेश भास्कर, हरेंद्र प्रसाद, चातीलाल प्रसाद, बबन बिन्द, परमेश्वर महतो, रंजीत पाण्डेय, सुरेंद्र चौहान महेश महत़ो जयप्रकाश महतो प्रमोद महतो अनिल सिंह मुखिया हरि सहनी मुखिया नागेश्वर चौहान सरपंच दिनेश महतो मुखिया सत्येन्द्र महत़ो मुखिया अवदेश महत़ो चंद्रभूषण पंडित रामू चौधरी ज्ञानाती देवी नागेन्द्र कुशवाह राकेश महतो मुन्ना महतो अविनाश सिंह मनोज महतो आदि शामिल हुए।

प्रारंभिक शिक्षक संघ ने फूंका सीएम का पुतला

सारण : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की छपरा इकाई ने एक रैली निकाली जो शहर के नगर निगम मैदान से शुरू होकर थाना चौक होते हुए नगर पालिका चौक पर एक सभा में बदल गयी। यहां लोगों ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। इस अवसर पर शिक्षक नेताओं द्वारा बताया गया कि 18 फरवरी को पटना में 42 सूत्री मांगों को लेकर राज्यव्यापी हड़ताल के समर्थन में राज्यभर से लगभग चार लाख नियोजित शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर पटना में विधानसभा घेराव के दौरान राज्य की पुलिस ने बर्बर लाठीचार्ज किया। इसी को लेकर रोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रामानुज सिंह, निर्मल सिंह, शिखा सिंहा, पूनम मिश्रा, राधा जी, राजन जी, सुनील जी, संजीव जी उपेंद्र जी अशोक सिंह रामेश्वर सिंह नीरज सिंह अनुज सिंह मनोज जी अरविंद जी विनय जी रूपम जी जितेंद्र सिंह जीतू आदेश जी मनीष जी सहित सैकड़ों की संख्या शिक्षकों ने शामिल होकर पुतला दहन कार्यक्रम को सफल बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here