Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

20 फ़रवरी को नवादा की मुख्य ख़बरें

ब्लेड से हमला कर तीन छात्रों को किया जख्मी

नवादा: नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर मोहल्ले में मंगलवार की शाम शरारती तत्वों ने तीन छात्रों पर  ब्लेड से हमला कर जख्मी कर दिया। घायल छात्रों में दीपक कुमार, सागर व सुमन शामिल है। घायल दीपक ने बताया कि पटेल नगर स्थित एक कोचिंग से पढ़ कर वह जैसे ही बाहर निकला, वैसे ही बदमाशों ने ब्लेड से हमला कर दिया। उसके गाल और गर्दन पर जख्म के गहरे निशान हैं। वहीं सागर के सिर के पीछे हमला किया गया है। तीसरे घायल का पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस वहां पहुंची, तब तक बदमाश वहां से फरार हो चुके थे। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

40 लीटर शराब बरामद, चार गिरफ्तार

 नवादा : नवादा के उग्रवाद प्रभावित रोह पुलिस ने 40 लीटर महुआ शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इस क्रम में अकबरपुर पुलिस ने तीन शराबियों को भी गिरफ्तार किया है ।

इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया ।रोह थानाध्यक्ष कौशलेन्द्र कुमार ने गोङीहारी के पास शराब लेकर आ रहे पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के रामपुर गांव के सुदर्शन   पासवान के पुत्र अनुज पासवान को 40 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया ।
दूसरी ओर अकबरपुर थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने कस्बा पचरूखी गांव में शराब पीकर हल्ला मचा रहे बुन्देलखण्ड थाना अंसार नगर मुहल्ले के मो मंजूर, मो प्रवेज व मो चुन्नु आलम को गिरफ्तार कर लिया । चिकित्सकीय जांच में शराब की पुष्टि होते ही उन्हें जेल भेजा गया।