20 फ़रवरी को अरवल की मुख्य ख़बरें

0

डाटा ऑपरेटर नियुक्ति के लिए भटक रहे है

अरवल: जिला स्वास्थ्य समिति अरवल के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर संविदा पर  ब्लॉक अकाउंट और असिस्टेंट कम डाटा ऑपरेटर की बहाली प्रक्रिया स्वास्थ समिति के द्वारा निफकाली गई थी। जिसमें ब्लॉक के अकाउंट में एक और डाटा ऑपरेटर के लिए 4 पद निर्धारित किए गए थे नियोजन संविदा पर आधारित 11 माह के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा किया गया था। लेकिन इस बहाली में लगातार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मनमानी ने अभ्यर्थी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब तक तीन बार समय निर्धारित कर बहाली की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है। अभ्यर्थियों को आयु सीमा और कार्यानुभव के आधार पर कई प्रकार के शैक्षणिक योग्यता पूरी करने वाले अभ्यर्थियों की बहाली प्रक्रिया अधिकारियों की झोली में भटक रहा है। बुधवार के दिन इस बहाली के लिए शिवानी, रीना, रूबी रानी, शशी, बैजू कुमार गुप्ता, अनामिका, अंजली कुमारी, कृष्ण कुमार सहित दर्जनों लोग समाहरणालय पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार बहाली के लिए पहुंचे। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी किसी की एक नहीं सुनी हालांकि सभी अभ्यर्थियों को सलेक्शन के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बुलाया गया था। कई अभ्यर्थी राजस्थान, पटना, गया, जहानाबाद, औरंगाबाद सहित कई जिले के लोग शामिल होने के लिए आए लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी अब तक के अभ्यर्थियों ने बताया कि 31 जनवरी, 7 फरवरी, और 20 फरवरी को लगातार उन्हें फोन और ईमेल आईडी के माध्यम से सूचना कर उन्हें बुलाया गया था। लेकिन स्वास्थ्य विभाग कई प्रकार के बहाने बनाकर उन्हें इस बहाली से वंचित कर रहा है। इस संबंध में सभी अभ्यर्थियों ने लिखित शिकायत जिलाधिकारी से किया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि कई बार उन्हें योग्यता सूची में नाम जारी होने के बाद भी वरीयता से नीचे व्यक्ति को फोन कर डीपीएम के द्वारा बुलाया जाता है। लेकिन बहाली की प्रक्रिया आज तक पूरी नहीं हुई लगातार तीन बार इस बहाली की प्रक्रिया पर स्वास्थ्य विभाग में विराम लगाया है उधर सिविल सर्जन त्रिवेणी प्रसाद ने बताया कि जिलाधिकारी के नहीं रहने के कारण बहाली तत्काल रोक लगा दी गई है साथ ही अहर्ता के अनुसार कम अभ्यर्थी उपस्थित होने के उपरांत इस प्रकार का निर्णय लिया गया है। लेकिन अभ्यर्थियों ने कई तरह के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के द्वारा इन पदों पर बहाली नहीं लिए जाने के कारण भी खड़ा होने लगा है। इसके पूर्व स्वास्थ्य विभाग में बहाली पर भी कई प्रकार के सवाल खड़े हुए थे कि राज्य समिति और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा आधारित नियोजन पद पर बहाली की प्रक्रिया पूरी हो पाती है।

मैट्रिक परीक्षा की तैयारी पूरी

अरवल : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी तक ली जाएगी। कदाचार मुक्त परीक्षा करने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक के दौरान सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही संबंधित पदाधिकारियों द्वारा भी सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है। जिले में स्थापित केंद्रों का कई पदाधिकारियों ने निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया है। सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू किया गया है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पूर्व ही सभी परीक्षार्थियों का सघन जांच पड़ताल करने के बाद ही परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है। 20361 छात्र-छात्राओं के लिए जिले में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 5 बालिका के लिए तथा 7 बालक के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बालिका के लिए इंटर स्तरीय बालिका उच्च विद्यालय अरवल एसजेएस कॉलेज कुर्था उच्च विद्यालय उमैराबद गोदानी सिंह कॉलेज एवं जीए उच्च विद्यालय अरवल तथा बालक के लिए फतेहपुर संडा कॉलेज असेंबली ऑफ गॉड स्कूल सकरी उच्च विद्यालय इटवा उच्च विद्यालय किंजर उच्च विद्यालय करपी आरसीएस कॉलेज कुर्था तथा उच्च विद्यालय सच्चई को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया की परीक्षा दो पाली में ली जाएगी इंटर स्तरीय बालिका उच्च विद्यालय अरवल में दोनों पाली मिलाकर 2346 एसजेएस कॉलेज में 2338 उच्च विद्यालय उमैराबद में 1885 गोदानी सिंह कॉलेज में 1787 तथा जीए उच्च विद्यालय में 1311 छात्राएं दोनों पाली में परीक्षा देगी जिला में 9667 छात्राएं परीक्षा में शामिल होगी उन्होंने बताया कि बालक वर्ग के लिए फतेहपुर संडा कॉलेज में 2339 असेम्बली गॉड मै 1126 उच्च विद्यालय इटवा में 1631 उच्च विद्यालय किंजर में 1415 उच्च विद्यालय करपी में 1776 आरसीएस कॉलेज 1245 उच्च विद्यालय सच्चई में 1162 बालक वर्ग से दोनों पाली में परीक्षा देंगे बालक वर्ग की कुल संख्या 10694 है।

swatva

 (राहुल हिमांशु)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here