20 दिसंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

हरलाखी विधायक ने दुर्गौली में सड़क का किया शिलान्यास

मधुबनी : हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक व सत्तारूढ़ दल के सचेतक सुधांशु शेखर ने मधुबनी के दुर्गौली गांव में जीटीएसएनवाई योजना के तहत 69 लाख 98 हजार रुपये की लागत से बननेवाली सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इस दौरान विधायक श्री शेखर ने कहा कि विकास पुरुष नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी गांवों व टोलों को विकास से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। आजादी के बाद से इस गांव में चलने लायक सड़क तक नहीं थी। अब उक्त सड़क के निर्माण हो जाने से लोगों को परिचालन में काफी सहूलियत मिलेगी।

मानव श्रृंखला को लेकर सभी बीडीओ, सीओ की बैठक

मधुबनी : बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में कार्यपालक दंडाधिकारी ब्रजकिशोर मिश्र की अध्यक्षता 19 जनवरी को बननेवाली मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर अनुमंडल के सभी बीडीओ, सीओ, मनरेगा पीओ व अन्य विभागों के पदाधिकारियों की बैठक हुई।
इस दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी श्री मिश्रा ने कहा कि बननेवाली मानव श्रृंखला को लेकर व्यापक पैमाने पर तैयारियां की जा रही है। जिला से रूट चार्ट निर्धारित कर दिया गया है।
बैठक में बीडीओ मो० रसूल, कुमार वैभव, सीओ सुधीर कुमार, प्रभात कुमार व पीओ संजीव रंजन मिश्र सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

swatva

लूट और हत्या के खिलाफ बंद रहे पेट्रोल पंप

मधुबनी : पेट्रोल पंपों पर बढ़ रहे आपराधिक घटनाओ एवं प्रशासन द्वारा इसे रोक पाने में नाकामी को लेकर आज दरभंगा एवं मधुबनी पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने सांकेतिक बंदी रखी। इसे लेकर पेट्रोल लेने वाले उपभोक्ता भटकते दिखे।
स्थानीय महारानी पेट्रोल पंप पर एसोसिएशन द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई जिसमें हाल के दिनो मे रैयाम के पेट्रोल मालिक धनंजय कुमार की हत्या व क्षेत्र मे पेट्रोल पंप पर बढ़ रही आपराधिक घटनाओ की विस्तार से चर्चा हुई।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा रैयाम जाकर धनंजय कुमार के परिजन से मिलकर हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिया है। इस बैठक के दौरान बिहार पेट्रोलियम एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह ने चिंता जाहिर कर दुख जताया।

डीबी कॉलेज जयनगर में राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित

मधुबनी : डीबी कालेज जयनगर में महाविद्यालय के संस्थापक सदस्य व पूर्व सचिव स्व० गोपाल गिरी जी की स्मृति में सामाजिक न्याय की पृष्ठभूमि में आरक्षण का महत्व शीर्षक दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का प्रधानाचार्य डाॅ० नंद कुमार के नेतृत्व में आयोजन किया गया।
इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सचिन सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल बरौलिया (महासचिव, जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स), समाजसेवी राजकुमार गिरी व प्रख्यात शिक्षाविद डाॅ० मनोज कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता डाॅ० मनोज कुमार सिंह ने कहा कि, सामाजिक न्याय के बिना किसी भी राष्ट्र का उत्थान नहीं हो सकता। यह संगोष्ठी कल भी जारी रहेगी।

राजद विधायक समीर कुमार महासेठ ने सड़क का काम शुरू कराया

मधुबनी : मधुबनी जिला के सकरी मे विकास के बाट जोह रहे जनता को राजद विधायक समीर कुमार महासेठ ने चार-चार रोड का कार्यांरम्भ कराया। सबसे पहले विधायक पण्डौल के आर एन कॉलेज पहुंचे जहाँ बच्चों के लिये बन रहे क्रिकेट नेट प्रैटिक्स पिच का एवं वही पर बन रहे रोड एवं बाउण्ड्री बाल का निरीक्षण किया।
तत्पश्चात दरभंगा से जोड़ने वाली ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार का मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के अंतर्गत NH-57 नजरा-फेटकी से नजरा बहेन्ग्रा तक की 131.92 लाख से बनने वाली सड़क का कार्यारम्भ किया। मौके पर पूर्व जिला पार्षद सईदा बानो,कार्यपालक अभियंता,मधुबनी,पंचायत जन प्रतिनिधी सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।
इसके बाद विधायक समीर कुमार महासेठ ने दूसरी सड़क का,ग्रामीण विकास विभाग का ही मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत महावीर मंदिर मेघौल से यादव टोल तक 167.12लाख,तीसरी सड़क NH-57 महाराजी पोखर से मिन्देय गाँव बहेन्ग्रा तक 132.43लाख का,चौथी जो सड़क मकरमपुर के ग्रामीणों की चिरपरिचित मांग थी कारण उस गाँव मे आवागमन के लिये रोड ही नही था। वहाँ भी मोहम्मद हाजीम के घर से रहाब टोल तक की 170.920लाख से बनने वाली सड़क का कार्यारम्भ किया।
इस सभी मौके पर जहाँ ग्रामीणों के द्वारा मिथिला की परंपरा के अनुसार ग्रामीणों के द्वारा माला,पाग दोपट्टा से जन प्रतिनिधी का सम्मान किया गया वही जन प्रतिनिधियों ने भी पाग,दोप्प्टा,माला से उपस्थित गणमान्य लोगो का सम्मान किया।
इस मौके पर मौजूद पूर्व जिला पार्षद सईदा बानो,समाजसेबी पवन साह,प्रोफेसर अमर कुमार,पंचायत जन प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने विधायक समीर कुमार महासेठ की तारीफ की और कहा कि विधायक जी हमेशा क्षेत्र मे बनने रहते है। और जनता कि समस्यायों को हल करने के लिये हमेशा प्रयासरत रहते है,वही सभी गाँव के लोग सड़क का कार्यारम्भ होने से काफी खुश दिखे।

NRC व CAB के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने निकाली मशाल जुलूस

मधुबनी : जयनगर प्रखंड क्षेत्र में राजद एवं युथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा NRC व  CAB बिल के विरोध में मशाल जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसमे राजद के युवा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नृतुत्व में बिहार बंदी के साथ मशाल जुलुस का आयोजन की गईं। जिसकी अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष ने किया।

शहर के शहीद चौक से महागठबंधन कार्यकर्ताओं के द्वारा मशाल जुलूस निकाली गई  एवं सभी कार्यकर्ताओं ने अमित शाह एवं नरेंद्र मोदी के खिलाफ जम कर मुर्दाबाद की नाराजगी किया। NRC & CAB से लेंगे आजादी जैसे नारे लगा कर विरोध कर रहे थे।

मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष ने 21 दिसंबर को बिहार बंद को लेकर सभी कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों से ज्यादा संख्या में शामिल होने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ हिन्दू-मुश्लिम करवाने के सिवाई कोई और काम नहीं है। उनको मंहगाई पर कोई ध्यान नहीं हैं। सरकार जब तक इस बिल को वापस नहीं लेगी तब तक यह प्रदर्शन जारी  रहेगी। मौके पर युवा नेता हसन ने बताया कि यह सरकार के मन में जो हैं तो कभी पूरी नहीं होगी हैं

हम सभी हिन्दू मुश्लिम एक हैं  और रहेंगे। यह सिर्फ परेशान करने की नीति हैं। इस मौके पर मो0 नेहाल, अरुण यादव एवं अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सुमित राउत  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here