20 अगस्त : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

राष्ट्रीय सेवा योजना का दो दिवसीय चलन शिविर का आयोजन

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में पूर्व गणतंत्रता दिवस परेड के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना का दो दिवसीय चलन शिविर का आयोजन किया गया। जहां क्षेत्रीय निर्देशालय पटना से आए प्रोग्राम पदाधिकारी अशोक कुमार ने छात्राओं को चयन प्रक्रिया के तहत पहले दौड़ करया फिर परेड कराई गई और अंत में सांस्कृतिक झलकियां देखी गई तथा साथ ही मौखिक परीक्षाएं ली गई। जिसमें विश्वविद्यालय के जेपीएम कॉलेज, जगदम कॉलेज, राजेंद्र कॉलेज, नंदलाल सिंह कॉलेज, पीएन सिंह कॉलेज, पीसी साइंस कॉलेज, कमला राय कॉलेज सहित दर्जन से अधिक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। वही मौके पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर हरिकेश सिंह ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया तथा कई दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य रूप से एनएसएस के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आईजी मंटू कुमार यादव सभी महाविद्यालयों के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रिंस कुमार, विवेक कुमार, अक्षय, स्वाति, ज्योति कुमारी, पूजा कुमारी, अंजली कुमारी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

व्यवहार न्ययालय में चला भाजपा सदस्यता अभियान

सारण : छपरा व्यवहार न्ययालय में भाजपा का संघठन पर्व सदस्यता अभियान चलाया गया। काफी संख्या में वरिस्ठ वकील ने भाजपा का सदस्यता ग्रहण किये ,पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि जिसतरह आज व्यवहार न्ययालय में वकीलों में भाजपा का सदस्य बनने को देखा जा रहा है लग रहा है कि देश मे केंद्र के नीतिओ को समर्थन कर रहा है,सभी वर्ग के लोग आज भाजपा का सदस्य बनने में होड़ लग है,। व्यवहार न्यायालय के सदस्यता अभियान में जिला सदस्यता प्रमुख श्रीकांत पांडेय,जिला महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह, भाजपा नेता एवं वरिस्ठ अधिवक्ता सर्बजीत ओझा, अधिवक्ता मंच के मनोज कुमार सिंह, नगर भाजपा अध्यक्ष सत्यानंद सिंह, मीडिया प्रभारी मदन सिंह आदि लोगो ने सैकड़ो वकीलों को मोबाइल पर मिस्ड कॉल करके सदस्यता नंबर फॉर्म पर भर कर सदस्यता रसीद दिया गया।

swatva

लियो क्लब के बैनर तले युवक ने किया रक्तदान

सारण : छपरा रक्तदान में एक अलग पहचान हासिल करने वाली अन्तराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के बैनर तले सागर ने एक जरूरतमंद मरीज को रक्तदान किया। रक्तदान करने के बाद सागर ने कहा कि अपने लिए तो सब लोग जीते हैं जो दूसरे के लिए जीता है वही असल इंसान होता है मैने भी जरूरतमंद को रक्तदान करने की ठानी। यह सुनहरा मौका मिला एवं इस नेक कार्य के बाद ऐसा महसूस हो रहा है कि दूसरो के दिल में जिंदा रहने का रक्तदान सबसे बेहतर तरीका है। लियो क्लब के बैनर तले सभी स्वस्थ युवाओं से अपील किया कि आप आगे आए रक्तदान करें, जरूरतमंदों की जिंदगी का हिस्सा बनें, अच्छा लगता है। मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष अमरनाथ,  लियो फेमिना की भारती, नेहा यादव,  धर्मवीर, मनोज श्रीवास्तव आदि मौजुद थें। उक्त जानकारी लियो क्लब के सचिव आलोक गुप्ता ने दी।

रोटरी क्लब ने छात्रों को ड्यूल डेस्क दिया

सारण : छपरा रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉक्टर दीप्ति सहाय ने अपने कार्यकाल में प्रस्तावित योजना के तहत 4 विद्यालयों को बेहतर शिक्षा के लिए ड्यूल डेस्क प्रदान किया। इस योजना के लिए रोटरी इंटरनेशनल द्वारा फंड दिया गया था जिसके बाद पूर्व अध्यक्ष ने 4 विद्यालयों का चयन किया जहां छात्र पढ़ाई के लिए परेशान थे और उन विद्यालयों में ड्यूल डेस्क देकर छात्रों की समस्या को दूर कर दिया गया। इन विद्यालयों में चंद्रदीप मध्य विद्यालय दहियावां, उर्दू कन्या मध्य विद्यालय राहत रोड, मध्य विद्यालय जोगनी परसा  और मध्य विद्यालय महाराजगंज का नाम शामिल है। डेस्क प्रदान करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें रोटरी के सचिव  अमरेंद्र कुमार सिंह ने रोटरी के कार्यक्रमों की जानकारी दी और अतिथियों का स्वागत किया। सभी विद्यालयों में आयोजित अलग-अलग समारोह में रोटरी के पूर्व मंडल अध्यक्ष रोटेरियन डॉ राकेश प्रसाद पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन सुशील शर्मा, पूर्व अध्यक्ष डॉ शहज़ाद आलम, तत्कालिक पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉ दीप्ति सहाय, डॉ नागेश्वर वस्त तथा सभी स्कुलों के हेड मास्टर, अध्यापक तथा वहां के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। छात्र-छात्राएं नए बेन्च आने से बहुत ही उत्साहित थे। इस अनुदान के लिए रोटरी क्लब छपरा के सदस्यों ने तत्कालिक मंडलाध्यक्ष रोटेरियन डॉ केपी सिंहा को धन्यवाद दिया।

दिल्ली में रविदास महाराज की प्रतिमा तोड़े जाने पर धरना

सारण : छपरा अंबेडकर रविदास महासंघ छपरा इकाई ने शहर के नगरपालिका चौक पर एक दिवसीय धरना देकर दिल्ली में स्थित संत शिरोमणि महर्षि रविदास महाराज की प्रतिमा को तोड़े जाने के खिलाफ आक्रोश जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष भोलाराम ने सभा को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार व राष्ट्रपति को पत्र भेजकर अपनी मांगे रखी। जिसमे आवेदन देकर प्रतिमा का अनावरण के लिए तथा आश्रम के निर्माण की मांग की वहीं संघ के कार्यकर्ता व अधिवक्ता विजय कुमार ने भी सरकार द्वारा किए गए इस कार्य की भर्त्सना करते हुए प्रतिमा का पुनः अनावरण करने की मांग की। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम में राम लाल राम, अधिवक्ता रामराज राम, राजद जिला अध्यक्ष जिलानी मोबिल, देवेंद्र कुमार राम, लक्ष्मण राम, शिवजी राम, डॉक्टर कविन्द्री राम, विश्वनाथ राम, विक्रमा राम, अर्जुन राम, धर्मनाथ राम, बिंदा राम, अमरनाथ राम, सुरेंद्र देवराम, जगमोहन लाल माझी, जय किशन राम, नाजिम उल्लाह खान,  डॉ रमाशंकर राम, बनारसी मांझी, जलेश्वर राम, अजय कुमार, प्यार चंद्र राम, राजू दास, इंद्र कुमार, तारकेश्वर राम, विश्वनाथ राम, अजीत मांझी, लक्ष्मण माझी, प्रेम शंकर राम जैसे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और अपनी मांगे रखी।

कृष्णजन्माष्टमी पर मटका फोड़ कार्क्रम का होगा आयोजन

सारण : छपरा आगामी 23 अक्टूबर को शहर के नगरपालिका चौक पर भगवान श्री कृष्ण की  जन्मोत्सव के रूप में मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। संगठन द्वारा एक बैठक कर बताया गया कि मटका 30 फीट ऊंची राशियों में बंधा रहेगा तथा कार्यक्रम स्थल पर महिला श्रद्धालुओं के लिए बैठने, पेयजल तथा प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी। जिसको लेकर गोविंदाओं की टोलियों ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है। वहीं इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री धनंजय कुमार, सोनू सिंह, रंजन सिंह, अभिषेक सिंह, मनीष पांडे, दिलकेस बजरंगी, लाल बाबू प्रसाद, आदित्य बजरंगी, अभिषेक पांडे, सुजीत मांझी सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

लिच्छवी व बलिया सियालदह एक्सप्रेस से 51 बोतल शराब जब्त

सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से लिच्छवी एक्सप्रेस तथा बलिया सियालदह ट्रेन से लावारिस हालत में बैग में रखे शराब का दो बैग बरामद किया गया। जिसमें कुल 51 बोतल शराब जब्त किए गए। वहीं धनधेबाज भागने में सफल रहे। शराब को जब्त करते हुए अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसकी जानकारी जीआरपी प्रभारी सुमन प्रसाद सिह ने दी।

बालू माफियाओं और नाविकों के बीच फायरिंग, एक की मौत

सारण : छपरा दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी में बालू माफियाओं और नाविकों के बीच बालू को लेकर हुई अंधाधुंध फायरिंग में एक नाविक की मौत हो गई। मृतक दिघवारा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव का निवासी बताया जाता है। सूचना मिलते ही सारण पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने आस-पास के थानों को अलर्ट करते हुए घटनास्थल पर भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

नहर का बांध टूटा गाँव में घुसा पानी

सारण : छपरा अमनौर प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत अंतर्गत गोविंदपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय के समीप नहर के बांध टूटने से गांव में पानी घुस गया जहां ग्रामीणों की हुई परेशानी के बाद लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रशासन के प्रति उदासीनता तथा लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया टूटे हुए बांध को तुरंत मरम्मत करने की मांग की जबकि बांध टूटने से पानी आ जाने पर नाहर के पास स्थित ट्रांसफार्मर टूट कर दाह गया जिससे सैकड़ों घरों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग द्वारा कागजों में खानापूर्ति की गई नहरो की सफाई नहीं की गई तथा देख रेख में कमी के कारण यह घटना घटी वही इस अवसर पर उप प्रमुख विवेकानंद राय सविता देवी गायत्री देवी अर्जुन राय मुन्ना राय टुन्नू कुमार अमरजीत राय विवेक कुमार अमित राय प्रवीण कुमार प्रभात कुमार बालाजी ठाकुर बाबूराम ठाकुर धर्मेंद्र सिंह संतोष सिंह सहीत सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन की।

ग्रामीणों ने हिरण को किया वन विभाग के हवाले

सारण : छपरा दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरेजा गांव में एक हिरण को स्थानीय लोगों के द्वारा पकड़ा गया। जिसकी सूचना थाना के माध्यम से वन विभाग को दिया गया। छपरा वन विभाग की टीम ने अपने कब्जे में लेते हुए हिरण को राजगीर के जंगलों में छोड़ दिया।

सीपीआई ने ग्यारह सूत्री मांगो को ले दिया धरना

सारण : छपरा दरियापुर प्रखण्ड मुख्यालय पर सीपीआई(एम) की लोकल कमिटी द्वारा 11 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धारणा जिला सचिव शिव शंकर प्रसाद के नेतृत्व में किया गया इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने 11 सूत्री मांगों का एक स्मार पत्र बीडीओ को दिया गया है, ग्यारह सूत्री मांगों में प्रखण्ड क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित की जाये, दाखिल खारिज में व्याप्त भ्र्ष्टाचार पर रोक लगाये, सरकारी नलकूप चालू की जाये किसानों का कृषि ऋण माफ किया जाये तथा अन्य मुद्दों पर भी रेखाँकित किया गया है। इस धारणा में राजा राम शास्त्री, विनोद कुमार, श्याम सुंदर राय, महानंद राम तथा देवदत्त प्रसाद यादव सहित अन्य शामिल हुए।

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी ने किया कई स्कूलों का दौरा

सारण : छपरा सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी प्रो.डॉ.योगेंद्र प्रसाद यादव ने अपने तूफानी चुनावी दौरे के दरमियान भीएम इंटर कॉलेज गोपालगंज, एसएस  बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोपालगंज, डीएवी +2 विद्यालय गोपालगंज, एमएम मेमोरियल +2 उर्दू विद्यालय गोपालगंज, उर्दू कॉलेज गोपालगंज, मुखी राम उच्च विद्यालय थावे गोपालगंज आदि विद्यालयों का दौरा किए जहां तमाम शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने प्रोफेसर साहब का जोर शोर से स्वागत किया और आगामी चुनाव में नए बदलाव की इच्छा जताते हुए पुरजोर समर्थन का आश्वासन दिया।

दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

सारण : छपरा सदर अस्पताल परिसर स्थित क्षेत्रीय ट्रेनिंग सेंटर में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर अमानत ज्योति कार्यक्रम के तहत जिले के दस प्रखंडों के दो-दो एएनएम को डीएमटी(डिस्ट्रिक्ट मोनिट्रिंग टीम) आउटरिच का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम के तहत प्रसव के दौरान माता एवं नवजात को बेहतर ढंग से चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु लेबर रूम में कार्यरत नर्स को प्रशिक्षित कर उनका क्षमतावर्धन किया जा रहा है। जिसमें प्रसव की जटिलतायें, संक्रमण, रेफरल की सुविधा आदि विषयों को शामिल किया गया। इन्हें मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार किया जा रहा है। ये अपने पीएचसी में शेष एएनएम को प्रशिक्षण देंगी। केयर इंडिया के दीपिका राणा और सालवी राणा के द्वारा सभी एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया। दीपिका राणा ने बताया इस प्रशिक्षण का उद्देश्य मातृत्व और नवजात शिशुओं से संबंधित समस्याओं की जानकारी देना है। महिलाओं के प्रसव के समय जानकारी रहने पर एएनएम बेहतर परामर्श और देखभाल कर सकती है। आकस्मिक समस्या आ जाने पर चिकित्सकों को सूचना और सलाह के आधार पर प्रसव कराने वाली महिला की स्थिति में सुधार लाया जा सकता है।  सदर अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत एएनएम को ट्रेंड करने के लिए केयर इंडिया  के तकनीकी सहयोग से राज्य स्वास्थ्य समिति के दिशा-निर्देश में अमानत ज्योति कार्यक्रम शुरू किया है। इस पहल से राज्य में मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी वही केयर इंडिया के सालवी राणा ने कहा  एएनएम के स्किल डेवलपमेंट के मकसद से यह ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने अमानत ज्योति कार्यक्रम की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि अमानत योजना के शुरू होने से एक महीने से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर में करीब सात फीसदी की कमी आई है।

ट्रैफिक पुलिस ने मनाया सद्भावना दिवस

सारण : छपरा ट्रैफिक पुलिस के द्वारा मंगलवार को सद्भावना दिवस मनाया गया। जिसमे शपथ लिया गया। जिसमे शहर के ट्रैफिक डीएसपी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर सहित दर्जनों ट्रैफिक पुलिस मौजूद रहे।  सभी ने इस सदभावना दिवस के अवसर पर शपथ लिया कि सभी के साथ बिना भेदभाव के चाहे वो किसी भी धर्म, जाती के क्यों न हो सभी के साथ सदभाव पूर्ण वातावरण में काम करेंगे।

25 अगस्त तक चलेगा भाजपा की सदस्यता अभियान

सारण : छपरा रिविलगंज में भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई द्वारा सदस्यता अभियान नगर अध्यक्ष अनुरंजन प्रसाद की अध्यक्षता में पहिया डाला, सेमरिया, पांच नंबर वार्ड सहित आधा दर्जन स्थानों पर कैंप लगाकर सैकड़ो लोगो को मुख्य अतिथि छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता के हाथों सदस्य बनाकर सदस्यता रसीद दिया गया। इस मौके पर डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि अब भाजपा के सदस्य बनने के लिए जनता खुद तैयार है, इससे पता चल रहा है कि देश की जनता जिस उम्मीद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता अपना मत देकर दुबारा प्रधानमंत्री बनायीं है, उनका मत देना सार्थक हो गया है। जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा के प्राथमिक सदस्य बनने की अंतिम तारीख 20 अगस्त था, जो अब 25 तारीख तक बढ़ा दिया गया है। भाजपा की सदस्यता टॉलफ्री  नंबर 8980808080 पर फोन कर भी बन सकते है। जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा का सदस्य सभी वर्गों के लोग बन रहे है खासकर युवाओं में खासा उत्साह है। सदस्यता कैंप  में रिविलगंज नगरपालिका उप चेयरमैन के प्रतिनिधि किशोर सिंह,पप्पू, वार्ड पार्षद मोहन प्रसाद,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संतोष सिंह, नगर भाजयुमो अध्यक्ष सुधीर सिंह, नगर महामंत्री सतेंद्र शर्मा आदि मैजुद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here