लड़ते-लड़ते दो साढ कुँवा में गिरे, जेसीबी से निकाला गया
मधुबनी : रूपौली हटाढ के लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास वाली कुँवा में दो साढ लड़ते-लड़ते गिर गए। ग्रामीणों ने बचाव के लिए जेसीबी को बुलाकर दोनों को निकलवाया।
स्थानीय लोगो ने बताया कि इनदिनों आवारा जानवर और खास कर कुत्ते और सांढ़ का भय बना रहता है। आज की हुई घटना में हालांकि कोई घायल नहीं हुआ पर इसकी आशंका बनी रहती है।
135 बोतल नेपाली शराब के साथ एक गिरफ्तार
मधुबनी : जयनगर के देवधा थानाक्षेत्र में 135 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहे। मौके से तीन साईकल भी जब्त की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार तस्कर इलताफ शेख का पुत्र हसन शेख बताया जाता है, जो बैरा का निवासी है। इससे पहले भी दो बार हसन शेख शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हो चूका है। मंगलवार को पुलिस ने फिर उसे शराब की तस्करी में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अग्रेतर करवाई हेतु मधुबनी भेज दिया है। यह जानकारी देवधा थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने दी है।
समाहरणालय कर्मियों ने मनाया सद्भावना दिवस
मधुबनी : समाहरणालय कर्मियों ने मंगलवार को सद्भावना दिवस मनाया। इस अवसर पर कतारबद्ध होकर समाहरणालय के सभी कर्मियों ने भारतवासियों की भावनात्मक एकता एवं सद्भावना बनाए रखने की शपथ ली।
आर्य कुमार पुस्तकालय में संगीत संध्या का आयोजन
मधुबनी : जयनगर स्थित आर्यकुमार पुस्तकालय में मोहम्मद रफी के पुण्यतिथि पर प्रति वर्ष होने वाले संगीत संध्या कार्यक्रम (एक शाम रफी के नाम) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक इन्दर साह थे।
मुख्य अतिथि में पी० दिनाकरण, सचिन सिंह, अखिलेश सिंह, डॉ० सचिदानंद नीलू, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार थे। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रोता और जयनगर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सुमित राउत