20 अप्रैल : वैशाली की मुख्य ख़बरें

0
vaishali news

पिस्टल व चार जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

वैशाली : भगवानपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर हरि गांव से एक पिस्टल व चार जिंदा कारतूस के साथ भगवानपुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये युवक महमदपुर हरि गांव निवासी राम प्रवेश पासवान के पुत्र महेन्द्र पासवान बताया गया है। थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला को गिरफ्तार युवक ने बिजली पुर गाव निवासी एक युवक का नाम बताया, पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए थाना के बिजलीपुर गाव में रामाशंकर साह के घर पर छापा मारकर बिजलीपुर गांव निवासी रामाशंकर साह के पुत्र पंकज कुमार को गिरफ्तार कर भगवानपुर थाना पर दोनों से पूछ ताछ कर रही है। थानाध्यक्ष सबी शुक्ला ने बताया कि इन दोनों के निशानदेही पर और अपराधियों को पकड़ा जयगा, इन अपराधियो से कई कांडों का उद्भेदन होने वाला है।

दो सप्ताह से बिजली आपूर्ति नहीं होने पर फूटा लोगों का गुस्सा

वैशाली : राघोपुर की फतेहपुर पंचायत के नयकीपारी गांव में पिछले दो सप्ताह से पच्चास घरों में विधुत विभाग की कुम्भकर्णी निद्रा के कारण बिजली नहीं रहने के कारण लोगों ने हंगामा किया मालूम हो कि पिछले 5 अप्रैल को नयकीपारी में आग लगने से 30 घर जल गए थे। उसी दौरान बिजली का तार भी टूट गया था। विद्युत विभाग द्वारा दो दो सप्ताह बितने के बाद भी बिजली के टूटे तार नही जोड़े गए। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। वाद में विधुत विभाग के आश्वासन पर हंगामा खत्म हुआ।फ़ोटो भी

swatva

ढील के बावजूद नहीं खुले ढाबे

वैशाली : लॉकडाउन में आज सोमवार से थोड़ी ढिल दिए जाने के बाबजूद भी हाजीपुर मुज़फ़्फ़रपुर एनएच 22 पर एक भी ढावा नहीं खुल पाया। सरकार द्वारा प्रत्येक 10 किलोमीटर पर एक ढावा को खोले जाने की घोषणा की गई थी लेकिन हाजीपुर से मुज़फ़्फ़रपुर के 55 किलोमीटर की दूरी में दर्जनों ढावा मौजूद है लेकिन एक भी ढावा आज नही खुल पाया और खुलने की भी उम्मीद नही है। होटल संचालकों के अनुसार जबतक लॉकडाउन रहेंगे तब तक ढावा को खोलना घाटे का सौदा है। करीब एक माह से लॉक डाउन में अपने कर्मियों को बैठा कर खिलाने के बाद जब दूसरी बार लॉक डाउन शुरू हुए तो होटल में काम करने बाले सभी कर्मी अपने अपने घरों को चले गए। अब ढावा को शुरू करने के लिए पहले तो प्रशासन से अनुमति लेनी होंगी उसके बाद सड़को पर गाड़ियो का परिचालन नाम मात्र का हो रहा है ऐसी स्थिति में ढावा संचालकों को 24 घंटे कोयला की भठ्ठी चलाना, रात्रि में जरनेटर से लाइटिंग पर अधिक खर्च आएंगे उसके एवज में ढाबों में बिक्री नही होने से से चालक कर्ज में डूबते चले जायेंगे उससे अच्छा है कि ढावा बंद ही रखा जाय।

हाजीपुर से निकलने के बाद दस किलोमीटर पावर सराय में करी आधा दर्जन ढावा में ललन सिंग ढावा के अकेले चार शाखाएं है सभी के सभी बंद है। उसके बाद पटेढा, बिठौली, इमादपुर, वलिसपुर,गोरौल ,चंद्रहटी, रामदयालु में दर्जनों ढावा है लेकिन कोई भी ढावा संचालक ढावा को चलाने का प्रयास भी नही कर रहे है।कुछ संचालकों ने बताया कि कब तक लॉकडौन नही हटेगा तब तक घरों में रहना है कोरोना खरनाक विमारी है।जान रहेगा तो बहुत कमाई होगा।रन बसेरा बिठौली के संचालक मंजय सिंह ने बताया कि लॉक डाउन हटने के बाद ही होटलों का संचालन सम्भव है।कोई लेवर भी होटल में काम करने आने को तैयार नही है।

लॉकडाउन में ढील के बाद शुरू हुए निर्माण कार्य

वैशाली : हाजीपुर छपरा एनएच 19 पर पिछले एक माह से बंद पड़े निर्माण कार्य सोमवार को प्रारंभ हुआ। देश में घोषित लॉकडाउन के दौरान सड़क निर्माण कार्य रोक दी गई थी। जिसे राज्य सरकार के निर्देश पर प्रशासनिक अनुमति मिलते हे निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया। हाजीपुर छपरा एनएच-19 स्थित सोनपुर के मरछीया देवी चौक के समीप नाहर पर विजय निर्माण कंपनी मैं कार्यरत मजदूर निर्माण कार्य में जुट गए। कंपनी के सेफ्टी इंचार्ज हीरालाल एवं फोरमैन राघवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में 13 की संख्या में पहले दिन मजदूरों ने निर्माण कार्य शुरू किया।

इस दौरान नाहर पर निर्माणाधीन पूल पर गाटर को लिफ्टिंग के सहारे पूल पर गटर को पहुंचाने का कार्य प्रारंभ हुआ उक्त संबंध में पूछे जाने के बाद फोरमैन श्री सिंह ने बताया कि बीते माह लॉक डाउन की घोषणा होते हैं। काफी संख्या में मजदूर अपने घर चले गए कंपनी के प्लांट में शेष बचे बंगाल के 11 एवं बिहार के 2 मजदूर की मदद से पहले दिन निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। अन्य कर्मचारियों को काम पर लौट आने की सूचना दी गई है। श्री सिंह ने बताया कि वर्तमान में विजय निर्माण कंपनी अंजानपीर चौक के समीप ओवर ब्रिज एवं गंडक पुल पर गाटर चढ़ाने का जिम्मा सड़क परिवहन मंत्रालय से मिला है इसके अलावा हाजीपुर से छपरा के बीच और फोरलेन में दर्जनों की संख्या में पुल पुलिया निर्माण करने का ठेका लिया है। दो-तीन दिन बाद स्थिति सम्मान हो जाएगी मजदूर की संख्या में वृद्धि होते हैं निर्माण कार्य में तेजी आ जाएगी वही सोनपुर थाना क्षेत्र के गोविंद चक पंचायत स्थित त्रिभुवन सिंह चौक के समीप सोनपुर छपरा एनएच-19 पर छपरा जिला प्रशासन ने गोविंद चौक मोर से बाकरपुर फोरलेन तक सड़क चौड़ीकरण का निर्माण कार्य सोमवार को प्रारंभ हो गया। जिला प्रशासन ने सड़क चौड़ीकरण का जीमा एसपी सिंगला कंपनी को दिया है। जिनके द्वारा सोनपुर छपरा रेलवे लाइन में गोविंद चौक रेलवे गुमटी से उत्तर रेलवे लाइन के ऊपर ओवर ब्रिज के साथ-साथ बजरंगी चौक तक सड़क एवं ओवर ब्रिज का ठेका सड़क परिवहन मंत्रालय के द्वारा एसपी सिंगला कंपनी को मिला है।

दिलीप कुमार सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here