Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

20 अप्रैल : सारण की मुख्य ख़बरें

34 स्वास्थ्य सूचकांकों के आधार पर 5वां स्थान पर सारण

सारण : जिले के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में बढ़ोतरी हुयी है। इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति नियमित तौर पर जिला स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा भी करती है। इसी कड़ी में राज्य स्वास्थ्य समिति ने 34 स्वास्थ्य सूचकांकों की समीक्षा कर जिलावार रैंकिंग जारी की है। जिसमें जिले ने निर्धारित सूचकांकों में प्रगति की है। यही वजह है कि राज्य भर में बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने वाले जिलों की सूची में सारण को 5वां स्थान प्राप्त हुआ है। इस साल जनवरी माह की रैंकिंग में जिले को 6वां स्थान प्राप्त हुआ था। फरवरी माह की रैंकिंग में 5 वां स्थान मिला है।

34 स्वास्थ्य सूचकांकों के आधार पर हुयी रैंकिंग :

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति ने 34 स्वास्थ्य सूचकांकों के आधार पर राज्य स्तरीय रैंकिंग जारी की है। जिसमें जिले की स्थिति पहले की तुलना में और बेहतर हुयी है। बेहतर कार्य के बदौलत 5 वां स्थान प्राप्त कर सका है. इससे जिले के समस्त स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साह वर्धन भी हुआ है. साथ ही इस रैंकिंग को बरक़रार रखने के साथ आगे बढ़ने की चुनौती भी अब बढ़ गयी है. इसके लिए जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बेहतर प्रदर्शन करने होंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में जिला टॉप 3 की सूची में शामिल हो सकेगा। इसमे डीपीएम अरविंद कुमार, जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी भानु शर्मा , डीपीसी रमेश चन्द्र प्रसाद समेत सभी स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग सराहनीय है।

इन सूचकांकों को किया गया शामिल :

34 स्वास्थ्य सूचकांकों पर रैंकिंग तैयार की गयी है. जिसके लिए 800 अंक निर्धारित किये गए थे. जिसमें गर्भवती महिलाओं का निबंधन, प्रसव पूर्व पहली तिमाही में महिलाओं का निबंधन, संस्थागत प्रसव, आधुनिक परिवार कल्याण के उपायों की दर, सिक न्यू बॉर्न केयर यूनिट में भर्ती बच्चों की संख्या एवं भर्ती रहे दिनों की संख्या , पूर्ण टीकाकरण, खून की कमी दूर करने में आयरन टैबलेट की आपूर्ति, एंबुलेंस का प्रतिदिन परिवहन की दर, पीएचसी स्तर पर प्रति लाख जनसंख्या में हर माह ओपीडी की सेवा उठाने वाले मरीजों की संख्या, लेबोरेटरी में स्वास्थ्य जाँच कराने वाले लोगों की संख्या , अल्ट्रासाउंड की उपयोगिता दर, खोजे गए नए टीबी मरीजों की संख्या, टीबी और कालाजार मरीजों के लिए दवा उपलब्धता की स्थिति , ओपीडी दवाओं की उपलब्धता, पैसे का खर्च, आशा का प्रशिक्षण, आशा का भुगतान, कन्या उत्थान योजना का भुगतान और चिकित्सकों का ओपीडी में प्रदर्शन शामिल किया गया है।

स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में हो रही बढ़ोतरी :

क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि सरकारी अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है। राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से रैंकिग जारी की गई है। जिसमें जिले को राज्य भर में 5वां स्थान प्राप्त हुआ है। यह स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में हो रही बढ़ोतरी को दर्शाता है। सभी स्वास्थ्य कर्यक्रमों का लाभ समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना जरुरी है। इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयासरत है. आने वाले समय में इससे भी बेहतर रैंकिंग की उम्मीद की जा सकती है।

बिना राशन कार्ड राशन दिए जाने के निर्देश का बोजेपी जिलाध्यक्ष ने स्वागत

सारण : भारतीय जनता पार्टी के सारण के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बिहार के एनडीए सरकार को एवं जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों एवं मीडिया कर्मियों को दिया धन्यवाद एवं प्रशस्ति पत्र भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बिहार के एनडीए सरकार नीतीश कुमार एवं सुशील कुमार मोदी को बिना राशन कार्ड वाले लोगों को राशन उपलब्ध कराने हेतु दिए गए आदेश के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया है। क्योंकि बिहार में पहली बार भारतीय जनता पार्टी छपरा के जिला अध्यक्ष ने सरकार से मांग की थी कि कि बगैर राशन कार्ड वाले को भी राशन मिलना चाहिए इसके उपरांत ही बिहार सरकार ने जिला अध्यक्ष के निवेदन पर संज्ञान लेते हुए आदेश दिया एवं नियम बनाया कि बगैर राशन कार्ड धारियों को भी राशन मिले इसके लिए भाजपा के जिलाध्यक्ष में एनडीए सरकार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी को धन्यवाद दिया इसके साथ ही जिले के सभी को रोना योद्धाओं इसमें जिले के अधिकारीयो मीडिया कर्मियों से मिलकर जिला अध्यक्ष ने वैश्विक महामारी कोरोना के युद्ध में उनके बेहतरीन कार्य कुशलता के लिए प्रशस्ति पत्र एवं धन्यवाद दिया साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी से पूरे शहर को सैनिटाइज एवं दवाइयों के छिड़काव ,सफाई कराने के लिए पर बल देने का आग्रह किया। इस क्रम में वह जिलाधिकारी से अपने आवास से पैदल ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने पदाधिकारियों के साथ जिला अधिकारी., जिला पुलिस अधीक्षक .एवं सिविल सर्जन छपरा , एवं मीडिया कर्मियों से मिले एवं उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं धन्यवाद दिया एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों वरिष्ठ नेताओं से आग्रह किया कि वह बिना राशन कार्ड वाले लोगों को चिन्हित करने का कार्य करें तथा उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराएं इस क्रम में जिला अध्यक्ष के साथ जिला महामंत्री शांतनु कुमार, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनू सिंह ,जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ,आईटी सेल के जिला संयोजक कुमार भार्गव, आदित्य अग्रवाल ,एवं निशांत राज व अन्य उपस्थित रहे।

राशन नहीं मिलने से परेशान महिलाओं ने अधिकारियों से की शिकायत

सारण : शहर मुख्यालय स्थित एसडीओ कार्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में राशन कार्ड धारी महिलाएं पहुंची जहां कार्ड होने के बावजूद भी डीलरों के द्वारा राशन नहीं दिए जाने तथा यहां से वाहन दौड़ाने से तंग आकर पीड़ित महिलाओं ने डीएम और एसडीओ के यहां अपने समस्या को लेकर पहुंची जहां एसडीओ कार्यालय परिसर में सभी का नाम पता के साथ शिकायत दर्ज कर लिया गया। वही शिकायतकर्ता का कहना था कि इस कार्यालय में भी कई बार नाम दर्ज किया गया लेकिन आज तक कोई सलूशन नहीं हुआ वही बताया जाता है कि वैश्विक महामारी करोना को लेकर पीड़ित परिवार दर दर भटक रहे है। फिर भी कोई रास्ता नहीं निकला इसको देखकर यही प्रतीत होता है कि सरकारी दावे केवल कागज पर पर ही ही दिखाई देते हैं जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है।

गर्भावस्था व प्रसव के दौरान दी जाने वाली सारी सेवाएं रहेंगी जारी

सारण : कोरोना संक्रमण के ख़िलाफ़ आज पूरा विश्व जंग लड़ रहा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण से राज्य भी अछूता नहीं है। संक्रमण के बढ़ते प्रसार ने जहाँ सरकार के लिए चुनौतियाँ खड़ी की है, वहीँ इसके कारण मातृत्व स्वास्थ्य सेवाएं भी बाधित हुयी है। गर्भवती माताओं को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की नियमितता काफ़ी जरुरी है ताकि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ रह सके। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखकर गर्भावस्था एवं प्रसव के दौरान दी जाने वाली जरुरी स्वास्थ्य सेवाओं को नियमित करने के उद्देश्य से जरुरी दिशानिर्देश दिया है। पत्र के माध्यम से प्रसव पूर्व जाँच, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाएं, गर्भावस्था के दौरान दी जाने वाली जरुरी दवाएं एवं गर्भवती महिलाओं की लाइन लिस्टिंग जैसे अन्य जरुरी मातृव स्वास्थ्य सेवाओं को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पहले की तरह नियमित करने के निर्देश दिया गया है।

अप्रैल से जून माह तक संभावित प्रसवों को चिन्हित कर दी जाएगी स्वास्थ्य सुविधा :

पत्र के माध्यम से तीन माह( अप्रैल, मई एवं जून) में जिन गर्भवती महिलाओं की एस्टीमेटेड डेलिवरी डेट(संभावित प्रसव दिन) हैं, उनके लिए स्वास्य्म संस्थानों को अनिवार्य रूप से चिन्हित कर लाइन लिस्टिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. एस्टीमेटेड डेलिवरी डेट के एक सप्ताह के पूर्व से लगातार प्रतिदिन सभी चिन्हित गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य समस्या की जानकारी एकत्रित करने एवं अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य संस्थानों पर लाकर प्रसव करना सुनिश्चित करने की बात कही गयी है. पत्र में बताया गया कि गर्भवती महिलाओं को घर से अस्पताल लाने एवं उन्हें वापस घर पहुँचाने के लिए 102 नंबर की एम्बुलेंस का उपयोग किया जाए. साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं रेफ़रल अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसूति को सभी जरुरी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाए।

उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जाँच के लिए एम्बुलेंस :

पत्र में निर्देशित गया है कि उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में प्रसव पूर्व जाँच की सुविधा प्राप्त हो. साथ ही उनके लिए एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की भी बात कही गयी है. कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए अस्पताल में आने वाली सभी गर्भवती महिलाओं को नियमित प्रसव पूर्व जाँच की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी गर्भवती माताओं को दूसरे तिमाही से 180 आयरन की गोली, 360 कैल्शियम की गोली एवं कृमि से बचाव के लिए 1 एल्बेन्डाजोल की गोली भी प्रदान करना सुनिश्चित करने की बात कही गयी है।

आशा एवं आशा फैसिलिटेटर द्वारा गृह भ्रमण:

आशा एवं आशा फैसिलिटेटर कोविड-19 में उत्पन्न विषम स्थितियों में भी गर्भवती महिलाओं के घरों का दौरा कर रही हैं. पत्र में कहा गया है कि जिन महिलाओं की संभावित प्रसव दिन नजदीक हैं, उनके घरों का दौरा करने के दौरान आशा एवं आशा फैसिलिटेटर को सामाजिक दूरी एवं अन्य कोविड-19 बचाव प्रोटोकॉल का पालन करने की जरूरत है. साथ ही आशा एवं आशा फैसिलिटेटर को गृह भ्रमण कर चिन्हित गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव के लिए योजना तैयार कर संबंधित स्वास्थ्य केंद्र को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं.

जटिल प्रसव वाली महिलाओं को मिले बेहतर स्वास्थ्य सेवा :

जटिल प्रसव वाली महिलाओं को (जैसे सीवियर एनीमिया, गर्भावस्था के दौरान मधुमेह) को एस्टीमेटेड डेलिवरी डेट के पूर्व से अस्पताल लाकर उनकी उचित देखभाल करने की बात कही गयी है. जबकि सामान्य गर्भवती महिलाओं को आशा की सहायता से एएनएम द्वाराफ़ोन पर संपर्क स्थापित कर उन्हें ससमय स्वास्थ्य संस्थान पर लाकर संस्थागत प्रसव कराने के निर्देश दिए गए हैं. कोविड-19 की गंभीरता को देखते हुए संक्रमण रोकथाम प्रोटोकॉल का अनुसरण करते हुए स्वास्थ्य संस्थानों पर मातृत्व सेवाएं प्रदान करने के निर्दश दिए गए हैं।

एसडीएम ने की पीडीएस दुकानों की जांच

सारण : जिला पदाधिकारी, सारण छपरा के निदेशानुसार सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा द्वारा बनियापुर प्रखंड अन्तर्गत सभी पंचायतो में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों की टीम बनाकर जन वितरण प्रणाली के दुकानो की जांच कराई गई, स्वयं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा भी सतुआ पंचायत के पैक्स के अन्तर्गत चल रहे दुकान की जांच की गई, जिसमे घोर अनियमितता पाई गई, इनके उपर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। अन्य पंचायतो से भी जांच प्रतिवेदन आने के बाद जिनके विरुद्ध अनियमितता पाई गई उनके उपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। एसडीओ अभीलाषा शर्मा के द्वारा कहा गया कि पुरे अनुमंडल क्षेत्र में कही से भी रासन कम मिलने या कालाबाजारी होने की सूचना मिली तो तुरंत जांच कर कार्रवाई की जायेगी, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में बाधा उत्पन्न करने वाले किसी भी पीडीएस दुकानदारो को बक्सा नही जाएगा। औचक निरिक्षण भी किया जाएगा, जनता की हकमारी करने वाले लोगो को जेल भेजने में भी प्रशासन परहेज नही करेगा तथा इनके विरुद्ध आपदा ऐक्ट में भी प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी जिसमे जमानत मिलना भी मुश्किल है। उन्होने कहा की जिले के सभी एमओ से पीडीएस दुकानो की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संपन्न हुआ निकाह

सारण : एकमा थाना क्षेत्र के हंसराजपुर टोले गोपाली निवासी समाजसेवी अहमद अली उर्फ नेता के पुत्र आसिफ सुहैल का निकाह सीवान जिले के सिसवन थाने के गयासपुर गांव निवासी नासिर अहमद की पुत्री गुलाप्सा सिद्दीकी के साथ लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए बराती व जनाती की भीड़भाड़ से इतर संपन्न हुआ। इस निकाह को दूल्हा आसिफ सुहैल व दुल्हन गुलाप्सा सिद्दीकी ने मास्क लगाकर ही संपन्न कराया।
सन्नाटे के माहौल में वधू पक्ष के घर लगभग डेढ़ घंटे में मौलवी ने सोशल डिस्टेंस बनाकर कुरान की आयतें पढ़कर निकाह संपन्न कराया। इस दौरान सेनीटाईजर का भी उपयोग कर दस्खत हुए। इसके बाद दुल्हन, दूल्हे के साथ अपने ससुराल को रुखसत हो गई। कुछ ऐसे ही अनोखे अंदाज में गयासपुर गांव के एक घर में यह निकाह संपन्न हुआ।

एकमा थाना के हंसराजपुर गोपाली निवासी अहमद अली नेता जी ने अपने पुत्र आसिफ सुहैल की शादी की तिथि लॉकडाउन से पूर्व ही तय कर रखी थी। इसके बाद उनको बरात ले जाने के लिए जिला प्रशासन सारण से मात्र दो वाहनों की अनुमति मिली। इसके बाद हल्की चौपहिया वाहन एक डिजायर व एक बोलेरो पर दूल्हा आसिफ सुहैल, दूल्हे के पिता अहमद अली, दूल्हे का छोटा भाई सैफ रजा व जीजा पप्पू अहमद सहित मात्र चार लोग ही बराती के रुप में दो वाहनों से प्रस्थान किए।

सिवान जिले के सिसवन थाने के गयासपुर गांव में नासिर अहमद की पुत्री गुलाप्सा के साथ सेहरा बांधकर पहुंचे आसिफ सुहैल के साथ सोशल डिस्टेंस बनाकर व मास्क लगाकर मौलवी ने दूल्हा-दुल्हन का निकाह पढ़ा। इस दौरान दूल्हा दुल्हन और मौलवी ने निकाह का छुहारा शक्कर खाया व निकाह की सारी रस्में अदा की गई।

इस बीच निकाह के दौरान लॉकडाउन का पूरा असर दिखाई दिया। लड़की के पिता ने पहले साबुन से दूल्हे का हाथ धुलवाया। इसके बाद कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरतते हुए सभी रस्में संपन्न कराई गई। इस बीच कब दूल्हा गांव आया और निकाह कराकर दुल्हन को लेकर चला भी गया। इसकी जानकारी सारण व सीवान जिले के वर-वधु पक्ष के दोनों गांवों में कुछ लोगों को ही हो सकी।

आज से जिले के कई कार्यालय खुले

सारण : राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार जिलाधिकारी ने आज सोमवार को जिले के लगभग सभी कार्यालय खोलने का आदेश दे दिया है पर कार्यालयों में कर्मियों की संख्या कम होंगी ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। आवश्यक कार्य से बहार निकल रहे लोगों को मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है। सभी कार्यालयों को खोलने से पहले नगर निगम के द्वारा सैनिटाइज किया गया एवं कार्यालय में उपस्थित कर्मियों को भी अपना आई कार्ड के साथ उपस्थित होने की बात कही गई। ताकि सड़कों पर लॉकडाउन का असर दिखे तथा जरूरतमंद ही लोग बाहर निकले।

अतिरिक्त चार्ज वाले अधिकारियों से चार्ज लेने की उठाई मांग

सारण : युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने आज सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कालाबाज़ारी करने वालों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश का स्वागत किया है। खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने कालाबाजारी करने वालों और जमाखोरों पर मेहरबान पदाधिकारी पर कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है। इस पहल की सराहना करते हुए जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री और जिला पदाधिकारी सारण से मांग की कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जिन्हे दो -दो प्रखंड के चार्ज मिले हुए है उन्हें अभिलंब अतिरिक्त चार्ज से हटाया जाए। ऐसे पदाधिकारी डीलरों के साथ मिल भष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है।

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उठाये गए कदम की सराहना की और अतिरिक्त चार्ज वाले अधिकारियों से चार्ज हटा कर अंचल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को चार्ज दिए जाने की मांग की। जिससे संलिप्त खत्म होगी और भ्रष्टाचार के मामलों में कमी आएगी।

रोटी बैंक ने जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया भोजन

सारण : छपरा जंक्शन परिसर में रोटी बैंक के तरफ से जरूरतमंदों के बीच सोशल डिस्पेंसिंग के साथ भोजन कराया गया जहां असहायक और बच्चों के बीच जीआरपी पुलिस तथा आरपीएफ के देखरेख में यह कार्यक्रम चलाया गया जहां सैकड़ों लोगों को भोजन पैकेट भी दिया गया और साथ ही कच्चे राशन की व्यवस्था की गई जाहा मौके पर कई जरूरतमंदों को आटा चावल तेल मसाला सब्जी दिया गया।

वज्रपात से ताड़ के पेड़ में लगी आग

सारण : शहर के साढा ढाला के समीप खेमाजी टोला में देर रात आंधी पानी के साथ हुई वज्रपात की घटना से पास के एक ताड़ के पेड़ में आग लग गई। देखते ही देखते पेड़ में आग लग गई वहीं लपटें देख स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। ताड़ का पेड़ लंबा होने तथा आंधी के साथ उड़ रहे चिंगारीयों को देखकर लोगों मे दहशत का माहौल बन गया। वही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग बुझाने में पानी खत्म हो गई, फिर दूसरी व्यवस्था कर आग पर काबू पाया गया।

सात सूत्री मांगो को ले भाकपा ने दिया धरना

सारण : बिहार के बाहर लॉकडाउन के कारण फंसे प्रवासी बिहारी मजदूरों को सुरक्षित बिहार बुलाने के लिए मुफ्त परिवहन व्यवस्था करने, बिना कार्डधारी को भी तीन माह का राशन सहित गुजारा भत्ता हेतु दस हजार रूपये देने,प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष कार्य योजना बनाने, प्रवासी मजदूरों को उनके अभी के निवास स्थान पर राशन तथा भोजन की होम डिलीवरी तथा प्रवासी मजदूरों नौकरी तथा वेतन की सुरक्षा सहित सात सूत्री मांगो को लेकर रविवार को भाकपा (माले) जिला इकाई ने पानापुर थाना क्षेत्र के रामदासपुर में एक दिवसीय भूख हड़ताल किया।

जिसमें सोशल डिसटेन्स का पूरा पूरा ख्याल रखा गया। भूख हड़ताल में शामिल सभी कार्यकर्ता हाथों में तख्ती लिए हुए थे। जिसपर उनकी मांगे लिखी हुई थी। जिला सचिव सभापति राय ने कहा कि बिहार के बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित बिहार लाने, तथा उनके नौकरी आदि की सुरक्षा की सरकार गारंटी करे भूख हड़ताल में जिला सचिव सभापति राय, नागेन्द्र कुशवाहा, शंकर राय, अमरजीत राम, रितेश कुमार, कीनु नट, लंदन नट सहित दर्जनों माले कार्यकर्ता शामिल हुए ।

गीता सुख फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई खाद्य सामग्री

सारण : लाॅकडाउन की अवधि के बढने के साथ हीं दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरों की स्थिति बिगड़ती जा रही है मजदूरों को कहीं से भी आय के स्रोत नहीं मिल पाने से परिवार को चला पाना कठिन होता जा रहा है। वहीं रविवार को भी लगातार लोगों के लिये राहत कार्य में जुटे गीता सुख फाउंडेशन ने दर्जनों गाँवों में कच्चा राशन-सब्जी का वितरण किया। अध्यक्ष अदित्या कुमार ने बताया की हजारों लोगों को कच्चा राशन-सब्जी का पैकेट उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है। मौके पर साबिर अंसारी विपिन कुमार मुकेश कुमार, रवि कुमार,चंदन कुमार, गणेश कुमार,अभय कुमार, पप्पू कुमार टिंकू कुमार, जावेद खान,अंकज कुमार, लड्डू कुमार,संदिप ठाकुर, अजित कुमार, मौजूद थे ।

सामान्य बीमारी के लिए उपलब्ध कराई गई एम्बुलेंस

सारण : कोरोना महामारी के चलते लोगों को सामान्य बीमारी के में इलाज में काफी दिक्कत हो रही थी। जिसको लेकर दरियापुर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष विनय कुमार शर्मा भाजपा नेता पंकज सिंह राजविकाश सिंह और मुखिया मुन्ना प्रसाद ने स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी से बात कर के एम्बुलेंस के लिए मांग की। जिसको सांसद राजीव प्रताप रूडी ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत अपने सांसद निजी कोष से पंचायत एम्बुलेंस देने के लिए अपने प्रतिनिधि भाजप प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश कुमार सिंह जिला महामंत्री अनिल सिंह और भाजप नेता मोनू कुमार सिंह के द्वारा दरियापुर प्रखंड के पिरारीडीह पंचायत के मुखिया मुन्ना प्रसाद को एम्बुलेंस का चाबी दिया गया।

इस मौके पर पूर्व मुखिया सुरेन्द्र प्रसाद राजेश शास्त्री वार्ड सदस्य छोटे बाबू कान्हा बाबा सुमन्त बाबा सहित आदि ग्रामीण उपस्थित थे। सभी लोगो ने सांसद राजीव प्रताप रूडी का आभार प्रकट किया और इस कार्य के लिये धन्यवाद दिया और लोगो ने बताया कि इससे अब मरीज को आने जाने में आसानी होगी लोगों ने बताया कि रुडी जी हमेसा इस प्रकार के कार्यों में लगे रहते हैं।

अबतक 52 शिक्षकों की हुई अकाल मृत्यु, कुंभकर्णी निंद्रा में सरकार

सारण : जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बड़ी दुःखद संयोग है कि पिछले दो महीने में 52 नियोजित शिक्षकों की अकाल मृत्यु हो चुकी है जिन्हें हम विनम्रतापूर्वक श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सोचने को मजबूर हो जाते हैं कि जिस व्यवस्था में हम सब हैं क्या आप लोग अपने होनहार बच्चों को भविष्य में इस व्यवस्था में हर्षित हो के लाना चाहेंगे ? इस पर गौर करके देखे तो शिक्षक ज्यादे अर्थाभाव में समुचित इलाज नही करवाने ,अपने निजी परिवार के अंधकारमय भविष्य की चिंता में जान गवाए हैं । आज जिनकी मौत हो गयी उनके परिवार को देखने वाला या एक रुपया का भी मदद करने वाला कोई नही रहा । कोई भी अंशदान जमा नहीं होने से परिवार की स्थिति भुखमरी के कगार पर है। बिहार शिक्षा के इतिहास में प्रथम बार नीतीश कुमार के आदेश पर विद्यालय में शिक्षकों की बहाली प्रतियोगिता आयोजित कर के हुई लेकिन वो भी नियोजन पर।

नीतीश सरकार में ही शिक्षक को वेतन के आधार पर शिक्षकों की योग्यता को मापा जाने लगा। सरकार की अपनी कमी है जो विद्यालय में उचित शिक्षण माहौल ना बना के मीडिया के द्वारा शिक्षकों के सम्मान हनन का माहौल बनाती है । वर्तमान सरकार में ना गौरव है ,ना सम्मान है ,ना पैसा है ,और ना ही परिवार का भविष्य सुरक्षित हैं ऐसे अंधकारमय जीवन को सुधारने के लिए पिछले दो माह से बिहार के तमाम नियोजित शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा ना ही सरकार सम्मानजनक वार्ता करके शिक्षकों के हड़ताल को समाप्त कराना चाहती है आखिर कब तक ऐसा बिहार मैं तानाशाही चलेगा । समय रहते अगर सरकार नहीं चेती तो आने वाले समय में सरकार को जनता माफ नहीं करेगी।