20 अप्रैल : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

सार्वजनिकस्थलों पर धुम्रपान किया तो लगेगा जुर्माना : डीएम

नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा जिला वासियों के लिए आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पादन अधिनियम(कोटपा) 2003 की धारा-4 के अनुसार सभी सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान प्रतिबंधित रहेगा। प्रतिबंधित स्थलों पर धूम्रपान निषेध का उल्लंघन करने पर दंड स्वरूप 200/- रू0 तक का जुर्माना लगाने का प्रावधान है।

उन्होंने कहा कि थूकना एक सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरा है और संचारी रोगों के फैलने का एक प्रमुख कारण है। तंबाकू सेवन करने वालो की प्रवृत्ति यत्र-तत्र थूकने की होती है। थूकने के कारण कई गम्भीर बीमारियों यथा कोरोना(कोविड-19), इन्सेफलाईटिस, यक्ष्मा, स्वाईन फ्लू इत्यादि के संक्रमण फैलने की संभावना प्रबल रहती है। तम्बाकू सेवन करने वाले लोग गंदगी फैलाकर वातावरण को दूषित करते हैं जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियों के फैलने के लिए उपयुक्त परिस्थति तैयार होती है।

swatva

तम्बाकू सेवन के उपरान्त उसे यत्र-तत्र थूकने को निषिध करने के साथ वातावरण को स्वच्छ रखने मे सहयोग मिलेगा। साथ ही यह कदम कोरोना (कोविड-19) जैसी महामारी से बचाने तथा स्वच्छ भारत अभियान में अहम योगदान होने के साथ ही जन-स्वास्थ्य की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करेगा।कोविड-19 को विश्व व्यापी महामारी घोषित किया जा चूका है।इससे रोकथाम एवं बचाव हेतु कई तरह के दिशा-निर्देश सरकार द्वारा जारी किए गए हैं। भारतीय दंड संहिता आई0पी0सी0 की धारा-268 या 269 के तहत कोई भी व्यक्ति यदि विधि के विरूद्ध अथवा उपेक्षापूर्ण कार्य करेगा जिससे जीवन के लिए संकटपूर्ण रोग का संक्रमण फैलना संभावित हो, उस व्यक्ति को छः माह तक का कारावास अथवा 200/-रूपये तक का जुर्माना से दंडित किया जाएगा।जन स्वास्थ्य की रक्षा के लिए नवादा जिला के सभी सरकारी/गैर सरकारी कार्यालय एवं परिसर, सभी स्वास्थ्य संस्थान एवं परिसर, सभी शैक्षणिक संस्थान एवं परिसर तथा सभी थाना एवं परिसर में किसी प्रकार का तंबाकू पदार्थ यथा- सिगरेट,तम्बाकू का सेवन करना दंडनीय अपराध है ।

जरूरतमंदों बीच किया गया राहत सामग्री का वितरण

नवादा : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर लॉकडाउन है। गरीब व बेसहारा परिवारों के समक्ष संकट का बादल मंडराना शुरू हो गया है। वैसे परिवारों के लिए नारदीगंज प्रखंड में राशन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए जीविका व प्रदान स्वयंसेवी संस्था के संयुक्त प्रयास से सोमवार को राहत सामग्री का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन पंडपा मोड़ के समीप हुआ।वीपीएम देवेन्द्र कुमार मिश्र व क्षेत्रिय समन्वयक राकेश रंजन ने जीविका से जुडी निर्धन महिलाओं को राशन उपलब्ध कराया।इस दौरान 150 महिलाओं को राशन सामग्री दिया गया।
वीपीएम श्री मिश्रा ने कहा जीविका में कार्यरत निर्धन व बेसहारा जीविका दीदी को राशन सामग्री दिया जा रहा है, 300 जीविका दीदी को राहत सामग्री दिया जायेगा। शेष बचे 150 जीविका दीदी के बीच मंगलवार को राहत सामग्री दिया जायेगा। राशन वितरण के दौरान लॉकडाउन को देखते हुए शारीरिक दूरी को बनाकर उपलब्ध कराया गया।

जीविका से जुड़े बेसहारा,गरीब जीविका दीदी को 10 किलो आटा,2 किलो दाल, 1पॉकेट नमक,1 लीटर सरसों तैल,5 मास्क,दो डिटॉल साबुन समेत अन्य जरूरत की समान प्रदान किया गया है। मौके पर जीविका के कुसुम कुमारी,रेशमा कुमारी के अलावा लाभुक रीता देवी,लालो देवी,गीता देवी,नीतू देवी समेत अन्य लाभुकों के बीच राहत सामग्री दिया गया।

सर्पदंश से कोरोना वारियर आशा कर्मी की मौत

नवादा : जिले के रोह प्रखंड क्षेत्र में कोरोना वायरस के शिकार संदिग्ध लोगों का पता लगाने के लिये स्क्रीनिंग करने के दौरान एक आशा कर्मी की मौत हो गई। सर्प दंश से मरने वाली कोरोना वारियर की पहचान आशा कर्मी इंदु देवी के रूप में हुई है। मृतका के पति कमलेश कुमार पांडेय ने बताया कि उनकी पत्नी सरकार के आदेशानुसार सुबह अपने गांव महरामा से स्क्रीनिंग करने के लिए घर से निकली थी तभी आधे घंटे के बाद वो भाग कर आई और उसने बताया कि सांप ने उनको डंस लिया है।

इलाज के दौरान हुई मौत :

आनन-फानन में परिजनों ने उनको रोह पीएचसी में दिखाया जहां से डॉक्टरों ने उनको नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। नवादा सदर अस्पताल में आशा कर्मी की मौत इलाज के दौरान हो गई। आशा कर्मी इंदु देवी नवादा के रोह पीएचसी में कार्यरत थीं। इस घटना के बाद परिवार वालों एवं गांव के जनप्रतिनिधियों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है, ताकि उनके गरीब परिवार का भरण पोषण हो सके।

डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग कर रही है सरकार :

मालूम हो कि बिहार सरकार कोरोना को रोकने के लिए डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग की मुहिम चला रही है ताकि कोरोना के संदिग्ध मरीजों की पहचान हो सके।

जूम ऐप के माध्यम से चलाया जा रहा ऑनलाइन क्लास

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली में बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के अधीन संचालित कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत जे आई एस स्किल डेवलपमेंट के द्वारा कुशल युवा केंद्र में इस लॉक डाउन में भी बच्चों को जूम एप के माध्यम से ऑनलाइन क्लास चलाया जा रहा है। जेआईएस स्किल डेवलपमेंट संस्था के बिहार प्रोजेक्ट मैनेजर रोहित कुमार एवं धीरज कुमार ने बताया कि इस विकट परिस्थिति में भी बच्चे ऑनलाइन के माध्यम से बहुत कुछ सीख रहे हैं और आगे भी सीखते रहेंगे। इस स्थिति में भी रजौली शाखा में कार्यरत कर्मचारी अभिमन्यु कुमार मनीष कुमार रामाशीष कुमार और सौम्या सिन्हा तन्मयता पूर्वक लगे हुए हैं।

राशनकार्ड से वंचित लोगों की एमो कार्यालय में भीड़

नवादा : कोरोना वायरस के चैन को तोड़ने के लिए 28 दिनों से लॉकडाउन का पालन करने वाले लोगों का सब्र सोमवार को टुट गया। ऐसा सरकार ने जब लोगों को राहत देने के लिए कई क्षेत्रों में काम करने का घोषणा कर दिया। सरकारी दफ्तर खुल गया। प्रखंड कार्यालय से लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग कार्यालय में लोगों की भीड़ बनी रही। इसी कड़ी में खाद्य आपूर्ति विभाग कार्यालय नारदीगंज में पंचायत की अब्दलपर पड़रिया निवासी मैरून खातून,खुर्शीद आलम,रूवी खातून,शहजादी खातून,शाबरा खातून,मुर्शरफ प्रवीण समेत अन्य ग्रामीण पहुंचे। उपस्थित लोगों ने कार्यालय में एमो से शिकायत किया कि हमलोगों को राशनकार्ड नहीं है,जिस कारण खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है,भूखमरी की स्थिति बनी हुई है। हम लोग निहायत गरीब है। वही पंडपा निवासी गायत्री देवी ने राशनकार्ड रहने के बाद भी डीलर द्वारा खाद्धन्नक नहीं देने की शिकायत की । उनका कहना था कार्ड पर 8 परिवार का नाम अंकित है,जबकि चार परिवार को ही गल्ला दे रहा है,जो बिल्कूल गलत है।

उपस्थित लोगों की समस्या सुनने के बाद एमो मो0 एहसान करीम ने कहा राशनकार्ड से वंचित लोगों का राशनकार्ड बनाने के लिए सर्वे किया जा रहा है,उसके बाद सभी लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा। वही उन्होंने डीलर से सम्पर्क कर लाभुक गायत्री देवी को खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

विद्युत स्पर्शाघात से महिला जख्मी

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के यदुपुर अनुसूचित टोला निवासी धर्मेन्द्र रविदास की पत्नी अंजू देवी बिजली के करंट लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। जख्मी अवस्था मे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में दाखिल कराया गया। घटना सोमवार के दोपहर के बाद घटी। प्राप्त समाचार के अनुसार धर्मेन्द्र रविदास की पत्नी अंजू देवी अपने पुराने घर में बर्तन धो रही थी,बर्तन धोने के उपरांत अपने छोटी बच्ची को गोद में लेकर नये घर मे जा रही थी। उसके माथे पर धोया हुआ वर्तन रखा हुआ था,रास्ते में विद्युत प्रवाहित 11 हजार का तार लटका हुआ था,जिसके सम्पर्क में आ गयी,फलत; बेहोश होकर गिर पड़ी। उसके गोद मे रही बच्ची छिटककर दूर फेका गयी,जिससे वह वाल वाल बच गयी। घटना की जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीण दौड़ पडे,और तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया। कार्यरत चिकित्सकों ने बताया स्थिति सामान्य हो रहा है।

वृद्ध की हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी राइफल जब्त

नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर पंचायत की मुड़लाचक गांव के अनुसूचित टोले में शुक्रवार को गोलीबारी कर एक 55 वर्षीय अधेड़ को मौत की नींद सुला देने में प्रयुक्त बीबीएल लाइसेंसी राइफल शनिवार की शाम आरोपित के घर से वारिसलीगंज पुलिस ने छापेमारी कर बरामद कर लिया। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, हत्यारोपित के घर से जब्त लाइसेंसी राइफल हत्याकांड के मुख्य आरोपित मो. इरफान के मामा मो. शकील खां के नाम से रजिस्टर्ड है।
बता दें कि शुक्रवार कि सुबह में दो पक्षों के बच्चों की लड़ाई में एक पक्ष के द्वारा गोलियों की बौछार कर अनुसूचित टोले के सात लोगों को जख्मी कर दिया था। इसमें एक 55 वर्षीय मदन रविदास की मौत इलाज के दौरान विम्स पावापुरी में हो गई थी। पीड़ित परिवार के आवेदन पर कुल 28 लोगों को आरोपित बनाया गया था है। जिसमें अबतक 11 नामजद लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

34 लोगों के विरुद्ध लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा :

शुक्रवार को दो बच्चों की लड़ाई के चलते नगर क्षेत्र के मुड़लाचक गांव में हुई मारपीट व गोलीबारी के सिलसिले में एक प्राथमिकी पुलिस द्वारा भी दर्ज कराई गई है। कुल 34 लोगों के विरुद्ध लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए नाजायज मजमा लगाने का मुकदमा वारिसलीगंज पुलिस द्वारा दर्ज कराई गई है।  पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमा में एक पक्ष के मो. इरफान, सज्जाद खान ,मंसूर कुरैशी सहित 26 लोगों और दूसरे पक्ष के राजकुमार रविदास ,जयराम दास सहित छह लोगों को आरोपित किया गया है।

जांच में बंद मिलीं तीन पीडीएस दुकानें, कार्रवाई के पूर्व मांगा गया स्पष्टीकरण

  • पीडीएस दुकानदारों में राजद विधायक के दो चचेरे भाई शामिल

नवादा : सीएम नीतीश कुमार द्वारा खाद्यान्न की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश के बाद रजौली अनुमंडल प्रशासन सख्त हो गया है। दुकानों की सघन जांच शुरू की गई है। गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई शुरू की गई है। सीएम के निर्देश के आलोक में एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने आधा दर्जन पीडीएस दुकानों की जांच की। जांच के क्रम में 3 दुकानें बंद मिलीं। जांच के बाद सभी डीलरों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण का समुचित जवाब नहीं मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ ने बताया कि रजौली पूर्वी पंचायत के बभन टोली के पीडीएस डीलर चंद्रशेखर प्रसाद सिंह की दुकान बंद मिलीं। एसडीओ ने डीलर को बुलाकर दुकान खुलवाया। जांच में 20 बोरा अर्थात 10 क्विंटल खाद्यान्न कम पाया गया। खाद्यान्न गायब रहने के बाद एसडीओ भड़क उठे।

उन्होंने डीलर को कड़ी फटकार लगाई। इसके अलावा एसडीओ ने राजद विधायक प्रकाशवीर के बड़े भाई गणेश चौधरी व उनके चचेरे भाई रविकांत चौधरी की भी दुकानों की जांच की। जांच के क्रम में सभी दुकानें बंद मिलीं। एसडीओ ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा रजौली प्रखंड के सभी पीडीएस डीलरों को 12 अप्रैल तक अनाज का उठाव करा दिया गया था। सभी को अप्रैल महीने के खाद्यान्न के साथ-साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति यूनिट 5 किलो मुफ्त चावल देने का निर्देश दिया गया था। बावजूद इसके जिला प्रशासन के कड़े निर्देश के बाद भी पीडीएस डीलरों ने खाद्यान्न वितरण में धांधली करनी शुरू कर दी।

एसडीओ ने बताया कि विगत एक सप्ताह के अंदर रजौली प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से पीडीएस डीलरों द्वारा मनमानी करने और निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न वितरण करने की जानकारी मिल रही थी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में जहां एक और लोग खाने पीने की समस्या से जूझ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर राज्य सरकार द्वारा डीलरों को अनाज उपलब्ध कराए जाने के बाद भी उसके वितरण में धांधली की जा रही है। जांच के मौके पर रजौली प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शशिकांत कुमार उपस्थित थे।

विरोधियों ने हिसुआ विधायक को निशाने पर लिया

नवादा : लॉकडाउन में कोटा से बेटे को लाने के मामले में विरोधियों ने हिसुआ विधायक अनिल सिंह को जमकर घेरा। विधायक के बहाने सरकार से ही सीधा सवाल पूछा जा रहा है। वहीं, विधायक ने भी अपनी सफाई दी है। कहा कि कुछ भी गलत नहीं किया। पूरी प्रक्रिया व नियमों का पालन किया गया है। वहीं, पास निर्गत करने वाले एसडीएम सदर अनु कुमार से काफी प्रयास के बावजूद पक्ष नहीं मिल सका है।

राजद जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि इस प्रकरण से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दोहरा चरित्र अपनाया है। सत्ताधारी दल के नेता को अपने बच्चों के लिए पास निर्गत कराया जा रहा है, वहीं आम जतना की फिक्र नहीं की जा रही है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आजमी बारी ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश जी अनिल सिंह के लिए अलग कानून है? क्या वे कोरोना लेकर नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को मजदूरों व बच्चों का ख्याल नहीं है। दूसरे प्रदेश में रह रहे गरीब मजदूर व पढ़ने वाले बच्चे परेशान हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष आभा देवी ने कहा कि सरकार की दोरंगी नीति सामने आ गई है। विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि बेटे का पिता होने का धर्म निभाने की बात करते हैं, लेकिन एक जन प्रतिनिधि होने के नाते वहां रह रहे अन्य बच्चों का भी ख्याल करना चाहिए था। समाजसेवी मसीउद्दीन ने विधायक को पास निर्गत करने वाले एसडीएम सदर अनु कुमार को ही सीधे निशाने पर ले लिया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की अवधि में वाहन अनुमति-पत्रों को निर्गत करने में व्यापक स्तर पर अनियमितता बरती गई है।

विधायक ने कहा कि कुछ भी गलत नहीं किया

बेटे को कोटा से लाने के मामले में घिरे विधायक अनिल सिंह ने कहा कि कुछ भी गलत नहीं हुआ। स्वास्थ्य कारणों से विधिवत पास लेकर कोटा गया था। सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत पास निर्गत हुआ। वैसे भी कोटा प्रकरण में सीएम नीतीश कुमार की आपत्ति के पूर्व ही यह पास निर्गत हुआ था। मुख्यमंत्री का बयान 17 अप्रैल को आया था। नवादा सदर एसडीएम से हमारा पास 15 अप्रैल को ही निर्गत हुआ था। 16 अप्रैल को विधायक कोटा के लिए प्रस्थान कर गया था ऐसे में नियमों या फिर मुख्यमंत्री के निर्देश की धज्जियां उङाने का प्रश्न ही नहीं है।

कोरोना के खिलाफ सख्ती से जंग लड़ रहे जिलावासी

नवादा : जिले में कोरोना मरीजों व संदिग्धों में लगातार कमी आ रही है। पिछले कई दिनों से न तो कोई पॉजिटव केस सामने आया है, न ही संदिग्धों की संख्या में कोई इजाफा हो रहा है। कोरोना संदिग्धों को खोजने के लिए गुरुवार से शुरू डोर-टू-डोर सर्वे में भी ऐसी कोई स्थिति सामने नहीं आ रही है कि प्रशासन की मुश्किलें बढ़े। जो आंकड़ें सामने आ रहे हैं वह काफी राहत देने वाला कहा जा सकता है। पिछले सात दिनों से एक भी सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। इसके साथ ही संदिग्धों की संख्या में भी कमी आ रही है। क्वारंटाइन में रहे लोगों को भी अवधि पूरा होने के बाद घर भेजा जा रहा है, फिर भी प्रशासन एहतियात बरत रही है। यह सब जिले के लोगों की कोरोना के खिलाफ जंग में प्रतिबद्धता का नतीजा है।

क्या है वर्तमान स्थिति

जिले में अब तक 200 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए पटना के लैब में भेजा गया। जिसमें से 190 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि तीन लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसमें एक स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं। जबकि दो को आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है। 7 संदिग्धों के सैंपल जांच की रिपोर्ट आना बाकी है।

क्वारंटाइन में रहे लोगों को भी दी जा रही छुट्टी

जिले में करीब 7 हजार लोग दूसरे देश-प्रदेश से लौटे थे। सभी को क्वारंटाइन किया गया था। कुछ होम क्वारंटाइन थे तो कुछ गांवों में सार्वजनिक स्थलों पर बनाए गए क्वारंटाइन में रखा गया था। समय बीतने के साथ ही वैसे लोगों को घर जाने की इजाजत दी जा रही है। फिलहाल ग्रामीण क्षेत्रों के क्वारंटाइन सेंटर में 114 और शहरी क्षेत्र के क्वारंटाइन सेंटर में महज 1 व्यक्ति बचे हैं।

डोर-टू-डोर सर्वे में भी नहीं मिल रहे संदिग्ध

गुरुवार से जिले में डोर-टू-डोर सर्वे हो रहा है। रविवार तक जिले के सभी 14 प्रखंडों में 1 लाख 94 हजार 612 घरों का सर्वे किया गया था। इस दौरान 10 लाख 16 हजार 172 व्यक्तियों की स्क्रीनिग की गई। सर्वे कार्य में सर्दी, खांसी, बुखार जैसे सिम्टम को देखा जा रहा है। आलम ये कि अब तक दर्जन भर लोग भी सर्दी-खांसी से पीड़ित नहीं मिले हैं।

नवादा कोरोना मीटर-19.04.20
प्रखंड-14
आइसोलेशन वार्ड- 02
आइसोलेशन वार्ड में बेड- 123
आइसोलेशन वार्ड में मरीज की सं.- 02
शहरी क्षेत्र में क्वारंटाइन सेंटर- 15
ग्रामीण क्षेत्र में क्वारंटाइन सेंटर- 206
शहरी क्षेत्र में क्वारंटाइन सेंटर की क्षमता- 281
ग्रामीण क्षेत्र में क्वारंटाइन सेंटर की क्षमता- 3270
शहरी क्षेत्र में क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोग – 01
ग्रामीण क्षेत्र में क्वारंटाइन सेंटर रह रहे लोग- 114
विदेश यात्रा करने वाले लोग-102
अंतर जिला व राज्य से आने वालों की संख्या- 6845
जिला नियंत्रण कक्ष में कॉल करने वालों की संख्या- 870
पास निर्गत-413

सर्वे टीम को दें स्वास्थ्य की सही जानकारी : डीएम

नवादा : जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने आमजनों से डोर-टू-डोर सर्वे कार्य में सहयोग करने की अपील की है।
उन्होंने कहा है कि सर्वे कर रही टीम को अपने स्वास्थ्य के संबंध में सही जानकारी दें। अपने हेल्थ पैरामीटर के बारे में पूरी सच्चाई से जानकारी दें।

अगर आपको खांसी, जुकाम, बुखार आदि की शिकायत है तो उसकी जानकारी जरूर दें। इसमें किसी प्रकार घबराने की जरूरत नहीं है। हो सकता है यह सामान्य फ्लू हो। उन्होंने कहा कि अगर आप सच्चाई से टीम को पूरी जानकारी देंगे तो आपको दवाई भी मुहैया कराएंगे। गौरतलब है कि 16 अप्रैल से जिले में घर-घर सर्वे का कार्य शुरू किया गया है। कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले और संदिग्धों के बारे में समय से पता चल जाए, इसके लिए यह अभियान शुरू किया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए सर्वे कार्य शुरू किया गया है।

आंधी बारिश से फसलों को जबर्दस्त नुकसान, वज्रपात में पशुओं की मौत

नवादा : जिले में देर रात आयी तेज रफ्तार आंधी के साथ हुई बारिश से फसलों के साथ पेङ- पौधों को जबर्दस्त नुकसान हुआ है । इस क्रम में वज्रपात होने से कई पशुओं की मौत हो गयी । रात करीब 9: 30 बजे अचानक तेज रफ्तार आंधी के साथ कङक बिजली की चमक के साथ बारिश आरंभ हो गयी । कहीं कहीं ओलाबृष्टि की भी सूचना है।

इस क्रम में खलिहान में रखे गेहूं के बोझे को तेज हवा बहा ले गया तो कई बृक्ष धराशायी हो गये। कई घरों के छप्पर तेज हवा की रफ्तार में उङ गये। रोह प्रखंड क्षेत्र के फरहेदा गांव में हुई वज्रपात की घटना में सुरेश सिंह की गाय व एक अन्य के भैंस की मौत हो गयी । नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के बुची गांव में ताङ के पेङ पर हुई वज्रपात की घटना में जलकर खाक हो गया। नुकसान की खबर लगातार प्राप्त हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here