लॉकडाउन में सरकार ने दी कुछ ढील
मधुबनी : राज्य सरकार ने आज सोमवार को लॉकडाउन के प्रावधानों में ढील दी गई है, सरकार ने आम जनों को हो रही कठिनाइयों के मद्देनजर कुछ आवश्यक गतिविधियों को प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की है। जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य, कृषि, मत्स्य, पशुपालन, निर्माण कार्य, सिंचाई मनरेगा इत्यादि क्षेत्र सम्मिलित है।
सरकार द्वारा मत्स्य विभाग के तहत मछली पकड़ने, मछली पालन, प्रोसेससिंग, पैकेजिंग, परिवहन और बिक्री की छूट दी गयी है। जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए मछली की बिक्री सुनिश्चित कराने के लिए एवं आम जनों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से मछली के होम डिलीवरी करने हेतु प्रखण्डवार मत्स्य विक्रेताओं की सूची जारी की गयी है। सभी चयनित मत्स्य विक्रेताओं को निदेशित किया गया है कि वे कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु स्वच्छता एवं साफ सफाई के साथ साथ सरकारी निदेशों का अनुपालन करें।
युवाओं ने लगातार 21वे दिन गरीबों को खिलाया खाना
मधुबनी : कोविड-19, नोवेल कोरोना वायरस महामारी को लेकर प्रधानमंत्री ने पूरे देश मे सम्पूर्ण लॉक डाउन पार्ट-02 फिर से 19 दिनों के लिए किया है। इस दौरान सबसे ज्यादा मुसीबत का पहाड़ दिहाड़ी मजदूर, भिखारियों एवं गरीब लोगों पर टूट पड़ा है। इस समय उनके सामने भूख से मरने जैसे हालात हो गए हैं।
इसी क्रम में मधुबनी जिले के जयनगर में एक सुखद दृश्य दिखाई पड़ रहा है। जहाँ स्थानीय युवाओं की मदद से कम्युनिटी किचन चालू किया है, जिसमे रोज सैकड़ों लोगों का भोजन बना कर शहर भर में खोज-खोज कर गरीबों और निर्धन लोगों को खाना खिला रहे हैं।
उनसब लोगों ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहा कि जब तक लॉक डाउन रहेगा तब इन सभी सड़क किनारे पड़े या गरीब या भिखारियों को घूम-घूम कर उनको खाना खिलाया जाता रहेगा। ये सारा कार्य हमलोग खुद से करते हैं, ओर इस पूरे दौरान साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता एवं सोशल डिस्टनसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जाता है। आज 21वे दिन भी लाॅकडाउन पार्ट-02 के कारण भूखे लोग के बीच नि:शुल्क भोजन वितरण किया गया। ये सब कुछ शशि भूषण प्रसाद(राज्य सचिव बिहार) के देख-रेख में किया जाता है।
इन कार्य मे वासुदेव गामी, मनोज महासेठ, रवि महासेठ, ओमप्रकाश महासेठ, पवन कुमार सिंह, सोनू कुमार नायक, रौशन चौधरी, राहुल मांझी, सुधिर चौधरी, सुभाष कुमार, पप्पू महासेठ, रूपेश ठाकुर, हिमांशु कुमार, गौतम कुमार, भागीरथ झा, मूरली झा अपना सहयोग दे रहे है। आज उन्होंने शहर के सभी मंदिर परिसर, नेपाली रेलवे स्टेशन परिसर, जयनगर स्टेशन क्षेत्र, कमला पूल के दोनों ओर अवस्तिथ मंदिर, काली मंदिर, शहीद चौक, वाटरवेज चौक, महावीर मंदिर चौक, भेलवा टोला इत्यादि जगहों ओर घूम-घूम कर लगभग 250 लोगों को खाना खिलाया। जानकारी देते हुए शशिभूषण साह ने बताया कि सरकार सम्पूर्ण लॉक डाउन करके बिना इन गरीबों को सोचते हुए भूख से मरने के लिए सड़क पर छोड़ दिया है। इसलिए इस विपदा की घड़ी में हम सभी लोग अपने निजी स्तर से इन सभी गरीबों और भिखारियों एवं मजदूर को खाना खिलाने के कार्य करेंगें। पूरे शहर भर में घूम कर आज उन्होंने घूम कर लगभग 250 लोगों को खाना खिलाया है।
एसडीओ ने राशन वितरण में गड़बड़ी पर कार्रवाई का दिया निर्देश
मधुबनी : बिस्फी प्रखंड में कोरोना संकट में राशन कार्ड धारियों को सरकार द्वारा घोषित अनाज मिलना आरम्भ कर दी गई हैं। जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर पहुंचकर लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खाद्यान्न का उठाव कर रहे हैं। इसको लेकर प्रशासन के द्वारा 28 पंचायतों को तीन जोनों में बांटकर सभी जोनों में एक एक पदाधिकारी पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किए गए हैं। बेनीपट्टी एसडीओ मुकेश रंजन द्वारा प्रखंडों में इसकी अलग अलग मॉनेटरिंग टीम बनाकर नियमित निरीक्षण करने का भी आदेश दे दी गई हैं।
प्रखंड क्षेत्र के परसौनी उत्तरी पंचायत के जन वितरण विक्रेता पूजा कुमारी की दुकान पर अंतोदय एवं राशन कार्ड धारियों को सरकार द्वारा निर्देशित मात्रा में खाद्यान्न दिया गया। इस मौके पर मुकेश झा ने बताया कि नियमानुसार सोशल डिस्टेंस मेंटेन किया जा रहा है, वही सैनिटाइजर के साथ जरूरी व्यवस्था भी की गई है। इस मौके पर प्रखंड एमओ दिनेश धारी सिंह ने बताया कि गोदाम में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्नों मौजूद है, डीलरो के द्वारा उठाव एवं वितरण कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि गरीबों को खाद्यान्न वितरण किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए ख्याल रखी जा रही है। वही डीलरो को सख्त निर्देश देते हुए कहा की अप्रैल माह का राशन उचित मूल्य लेकर एवं मुफ्त अनाज एक साथ देने को निर्देश दिया गया है, इसमें कोताही बरतने वाले डीलरों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
छापेमारी में लाखों रुपये का प्रतिबंधित गुटखा जब्त, दुकान सील
मधुबनी : मधेपुर बाजार के चौधरी गाछी मोहल्ला में रविवार शाम अधिकारियों ने छापेमारी में प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया। छापेमारी खाद्य संरक्षा अधिकारी दरभंगा सह मधुबनी के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में हुई। छापेमारी एडिशनल सेक्रेटरी खाद्य संरक्षा विभाग बिहार, पटना कौशल किशोर के आदेश पर की गयी थी, जो कि भाड़े का गोदाम जिसमें संचालित है। वह मकान सत्य नारायण मंडल एवं राजू महतो का है।
छापेमारी के दौरान अधिकारी व पुलिस र्किमयों ने गोदाम संचालक के एक भाई संकेत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी का नेतृत्व खाद्य संरक्षा अधिकारी दरभंगा सह मधुबनी अशोक कुमार सिन्हा कर रहे थे। जानकारी देते हुए श्री सिन्हा ने बताया कि छापेमारी में लाखों रुपए का गुटखा जब्त किया गया है। बताया कि दो भाड़े के मकान में चल रहे गोदाम के चार कमरे में सभी गुटखा को सील किया गया है। इस छापेमारी में बीसीओ गौरव कुमार, ओमप्रकाश झा, मधेपुर थानाध्यक्ष शामिल हुए थे।
अंग-वस्त्र देकर पुलिस को किया किया सम्मानित
मधुबनी : वैश्विक महामारी कोविड-19, नोवेल कोरोना वायरस से इस समय पूरा विश्व समुदाय जंग लड़ रहा है। कोरोना वायरस से हमे बचाने के लिये अपनी जान की परवाह किये बैगैर डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी एवं पुलिस द्वारा लगातार अपनी ड्यूटी निभाई जा रही है। इन्ही लोगो की बदौलत हम अपने आप को सुरक्षित महसूस कर लॉकडाऊन का पालन कर सपरिवार अपने घरो मे समय व्यतीत कर रहे है। इसी के मद्देनजर नगर थाना की पैंथर पुलिस टीम को नगर के लहेरियागंज के राम जानकी मंदिर चौक नाका के पास सोहन भगत, शिवशंकर साह, कैलाश मुंशी, पवन साह उर्फ बाबा एवं सुड़ी हाई स्कूल के बजरंगवली मंदिर के पास लाल बाबू राऊत, संजीव पूर्बे, संतोष कारक एवं समाज के कई गणमान्य लोगो के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये चंदन लगाकर माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही हमारे कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियो के सम्मान मे फूलो की वर्षा की गई। पैंथर पुलिस टीम के सदस्यो ने बताया की सामाज के द्वारा मिल रहे सम्मान से पुलिस पैंथर टीम के सदस्य अपने आप को गौरवान्वित हो रहे है, साथ ही सभी लोगो से लॉक डाऊन का पूरी तरह का पालन करने की अपील की है।
पॉकेट मनी जमा कर दोस्तों ने असहायों को कराया भोजन
मधुबनी : देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर लॉक डाउन जारी है। इस दौरान जिले में दूसरे जिला व राज्य के कई छात्र, मजदूर फसे है। लॉक डाउन के कारण इनलोगों के बीच भूखमरी कि स्थिती है। इन्हे कोई सरकारी सहायता भी नही मिल रहा है। इस बीच ऐसे लोगों के मदद के लिए इंटर व बीए के 12 छात्र आगे आकर एक कमिटी तैयार कर भोजन कराने में जुटे है। ये सभी छात्र अपने पॉकेट मनी व बैंक बैलेंस खर्च कर लोगों को भोजन करा रहें है, और लोगों की जरूरतों को पूरा कर रहें है। इस दौरान प्रतिदिन ये सभी छात्र 800 लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहा है, जिसकी प्रशंसा लोग जोड़ शोर से कर रहें है।
इंटर व बीए छात्रों ने पहले राम जानकी वेलफेयर संगठन के नाम से कमिटी बनाया और 12 सदस्य मिलकर भोजन तैयार कर लोगों के घर-घर जाकर पहुंचाना शुरू किया गया। इस कमिटी के अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि लॉक डाउन के कुछ दिनों के बाद ही कई जगहों पर गरीब व दैनिक मजदूरों को भूख से विलखते देखा, जिसे कोई सरकारी राहत व मदद करने वाला नही था। इसके बाद अपने दोस्तों के साथ बैठकर सभी को अपने स्तर से भोजन कराने का निर्णय लिया और सभी ने अपने जमा पॉकेट मनी व बैंक बैलेंस इस कार्य में देने को तैयार हुए। इसके बाद लॉक डाॅउन के प्रथम फेज में सुखा भोजन बाटना शुरू किया, जिसके बाद पता चला की कई लोगों के पास खाना पकाने में भी परेशानी है। तब सभी दोस्तों ने मिलकर बना व तैयार भोजन बॉटने का निर्णय लिया और प्रत्येक दिन दोस्तों के सहयोग से स्वयं भोजन बनाकर जरूरतमंदों के घर पहुंचाना शुरू कर दिया। कमिटी के सदस्य शशि व विरू बारी ने बताया की इस कार्य के लिए हमलोग सभी दोस्त आगे आकर अपना पॉकेट मनी व श्रमदान कर लोगों का सेवा कर रहें है।
इस कार्य में मधुबनी जिला मुख्यालय स्थित भौआड़ा कोतवाली चौक के राम जानकी वेलफेयर संगठन में के अध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में भोजन वितरण करवाया जा रहा है।
इस कार्य में छात्र ऋषिकेश, सुधीर, बिहारी, अाशूतोष, सुमन कुमार मण्डल, लक्ष्मण कुमार यादव, छोटे साह, महेश राजू सहित अन्य छात्र शामिल है, जो प्रत्येक दिन समय से भोजन तैयार कर गरीब व जरूरत मंदों के घर पहुंचा रहें है। कमिटी के सदस्य ऋषिकेश व सुधीर ने बताया की प्रत्येक दिन तैयार भोजन कोतवाली चौक क्षेत्र के अलावा अगल-बगल कई क्षेत्रों में बाटा जा रहा है। वहीं, कमिटी के अध्यक्ष मनीष ने बताया की सभी लोग अपने पॉकेट मनी व बैंक बैलेंस से खाना बाटना शुरू कर दिया, लेकिन जब एक दिन खाना बाट कर दूसरे दिन के तैयारी में लग जाते है। जब हमलोगों के पास पैसा कमने लगता है, तो सभी दोस्त अपने माता पिता से जरूरत के नाम पर रूपया का मांग कर लेते है, और उस पैसे को इस कार्य में लगते है। यह सिलसिला लॉक डाउन के प्रथम फेज से ही चल रहा है, अब दूसरे फेज में भी खाना बट रहा है। अब आसपास के लोगों का भी सहयोग मिलने लगा है। इससें हमलोगों को हौसला बढ़ता जा रहा है मनीष ने कहा कि जबतक लॉकडाउन रहेंगा नि:स्वार्थ भाव से जरूरत मंदों के घर भोजन पहुंचाया जाएगा।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कांग्रेस के नेताओं ने हालात का लिया जायजा
मधुबनी : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सम्मानित अध्यक्ष डॉ० मदन मोहन झा एवं राष्ट्रीय महासचिव बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, सह प्रभारी अजय कपूर एवं वीरेन्द्र राठौर, पार्टी के विधायक दल के नेता सदानंद सिंह के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग से सभी जिला अध्यक्ष से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से उपजे हालात की जानकारी लिए गया। साथ ही बिहार सरकार एवम केंद्र सरकार द्वारा घोषित सहायता एवं लॉक डाउन में स्वास्थ्य से सम्बंधित स्थिति ग्रामीण स्तर पर आबश्यक वस्तुओ की उपलब्धता, जनवितरण प्रणाली के माध्यम से गरीबो के बीच अनाज बितरण एवं असमायिक ओलावृष्टि, आंधी-तूफान, पानी का बौछार से हुए किसानों, गरीबो, मध्यमबर्ग के लोगो का नुकसान पर गम्भीरता से बिचार विमर्श किया गया।
इस बिषम परिस्थितियों में पार्टीजनो से आग्रह किया गया कि सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन का पालन करते हुए प्रसाशनिक स्तर पर एवं अपने स्तर पर जो भी मदद गरीबो एवं जरूरतमंदों को हो सकता है, वो करने का आग्रह किए।
इस बाबत मधुबनी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शितलाम्बर झा ने अध्यक्ष जी से आग्रह करते हुए कहा जिन लोगो को राशन कार्ड नही है, उनको भी सरकारी मदद का प्रयास होना चाहिए। मधुबनी जिला में स्वास्थ्य का दयनीय स्थिति एवं ओलावृष्टि, आंधी-तूफान से प्रभावित किसानों मजदूरों, गरीबो को मुआवजा दिलाने का आग्रह किए।
पटना से नेपाल के लिए पैदल निकले तीन लोगों का कराया जाँच
मधुबनी : वैश्विक महामारी बन चुके कोविड-19 नोबल कोरोना वायरस के मद्देनजर हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देश मे सम्पूर्ण लॉक डाउन लागू है। इस लॉक डाउन में बहुत से लोग बहुत जगह फंस भी गए हुए हैं। हालांकि इस लॉक डाउन में आवश्यक एवं इमरजेंसी सेवाओं को चोर सभी सेवाएं बंद कर दी गयी हुई हैं।
ऐसे में मधुबनी जिला के जयनगर में नेपाल के सिरहा जिला के मूल निवासी पैदल ही पटना से चलके नेपाल जाने हेतु जयनगर शहर पहुंचे। जहां पहुंचने पर कमला पुल के पास कस्टम नाके पे बने पुलिस पोस्ट के पास लगे चेक नाके पर उनको रोका गया। पूछताछ करने पर पता चला कि ये तीनो लोग नेपाल के सिरहा जिला के मूल निवासी हैं, ओर पटना से पैदल ही चल कर घर जा रहे हैं। जब हेल्थ चेकअप की बात कही, तो उन्होंने संतोषप्रद जवाब नही दिया। तुरंत ही उनको जांच हेतु अपने उच्च अधिकारियों को खबर कर भेज दिया गया। जानकारी देते हुए मौके पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनको जांच के लिए बाहर भेज दिया गया है। हालांकि जांच में कुछ नही मिलने पर इनको इनका रिपोर्ट देकर छोड़ दिया गया है।
कोरोना के प्रति चलाया जागरूकता अभियान, बांटी गई राहत सामग्री
मधुबनी : जागरूकता अभियान संस्था द्वारा लगातार कोरोना वायरस से बचाव के लिए विभिन्न विभिन्न कार्यक्रम लॉक डाउन के समय से किया जा रहा है। इस संस्था की कार्यकारिणी अमीषा कुमारी एवं स्वेता कुमारी के सहयोग से लोगों तक राशन सामग्री पहुंचाई जा रही है, एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। साथ ही साथ शुरू से ही करोणा संक्रमण से समाज को छुटकारा दिलाने के लिए गंगौर कृष्ण इंडिया निधि लिमिटेड के चेयरमैन कृष्ण कुमार भी बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं, एवं सहयोगी देवदत्त मिश्रा भी। इसी पर संस्था की संचालिका बिट्टू कुमारी मिश्रा का कहना है, कि हम लोग लॉक डाउन के समय से ही अपने टीम के माध्यम से लोगों को जागरूक कर, मास्क साबुन वितरण एवं राशन सामान वितरण कर रहे हैं।
हम लोगों का एक ही मकसद है की इस संक्रमण को हम हरा दे। अपने सकारात्मक प्रयासों से और इसीलिए हम लोग विभिन्न विभिन्न तरीकों के कार्य कर रहे हैं, जिसके माध्यम से समाज को सुविधा पहुंच रही है एवं जरूरतमंद लोग तक राशन पहुंच रही है। जिन लोगों को राशन कार्ड नहीं है, उन लोगों को भी हम लोग राशन का सामान उपलब्ध कराते हैं, एवं डीलर से भी अनुरोध करते हैं कि ऐसे लोगों की इस परिस्थिति में मदद करें। हमारा प्रयास तब तक जारी रहेगा, जब तक कि हम विपरीत परिस्थिति से जीत नहीं जाते। हम लोग डोनेशन इकट्ठा करके लोगों को राशन का सामान उपलब्ध करवा रहे हैं।
थानाध्यक्ष पर लगाया सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर उत्पीड़न का आरोप
मधुबनी : जयनगर के अपर थाना अध्यक्ष सत्यनारायण सारंग के द्वारा लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टनसिंग के आड़ में आम लोगों के साथ कर रहे हैं अमानवीय दुर्व्यवहार व मारपीट। सत्यनारायण सारंग पर कई विभागीय कांडों व हत्या के अभियुक्त होने के वाबजूद एसपी के चहेते होने के कारण वर्षों से कार्यरत है मधुबनी जिला में। क्षमता विहीन थानाध्यक्ष होने के कारण अबैध थानाध्यक्ष बन चुके सत्यनारायण सारण:-भाकपा(माले)। सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन के आरोप में लोगों को करते हैं पिटाई व खुद लगाते है जमाबड़ा और निकलते हैं जुलूस। भाकापा(माले) के जयनगर प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने सत्यनारायण सारंग अविलंब कार्रवाई कर जयनगर से हटाने की मांग मुख्यमंत्री, मानवधिकार आयोग, डीजीपी तथा आईजी को ई-मेल से किया गया है।
कोविड-19 नोवेल कोरोना वायरस पर नियंत्रण हेतु लॉक डाउन के कारण मधुबनी जिला के अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के जयनगर के अबैध थानाध्यक्ष सत्यनारायण सारंग के द्वारा आम लोगों को सहयोग करने व कमजोर वर्गों को सहायता करने के बदले अपना खौफ जमाने के ख्याल से बाजार से राशन, सब्जी, दवा तथा अन्य जरूत सामाग्री खरीददारी करने वाले आम लोगों के साथ अमानवीय तरीके से दुर्व्यवहार कर मारपीट करते है। कान पकर कर उठक-बैठक कराना, मुर्गा बनाना, सर पर खड़ा करवाना, गंदी-गंदी गली देना और लाठी-डंडा से मारपीट करते है। जिसके कारण कई लोग जख्मी हो चुके है, और डर से लोग जरूरत के सामग्री खरीददारी के लिए बाजार आना बंद कर दिए है।
इसी क्रम में भारतीय खाद निगम जयनगर में कोरोना वायरस के कारण राशन कार्डधारियों को राहत हेतु कार्य करने वाले मजदूरों को पिटाई किया गया था, जिसके कारण कई घंटो तक कार्य बंद कर विरोध जताए और स्थानीय प्रशासन के हस्तक्षेप एवं आश्वासन पर मजदूरों को समझा कर पुनः कार्य कों चालू कराया गया।
सोशल डिस्टेंस के नाम पर लोगों को पिटाई करते हैं व खुद लगते हैं जमावड़ा और निकलते हैं जुलस। ज्ञात हो की जयनगर थानाध्यक्ष राजकिशोर राम के क्षमता विहीन होने के कारण और पुलिस अधीक्षक मधुबनी के चहेता होने के कारण सत्यनारायण सारंग अपर थानाध्यक्ष होने के वाबजूद थानाध्यक्ष के रूप में थानाध्यक्ष के सभी प्रकार के कार्य करते है। जैसे प्राथमिकी दर्ज अपने हस्ताक्षर से करना। थाना के सरकारी मोबाईल अपने पास रखते हैं, जिसके कारण आम लोग उन्हीं को थानाध्यक्ष मानते है। सत्यनारायण सारंग ‘सनकी मिजाज’ के होने के कारण जयनगर में अपने कार्यकाल में विवादित हो चुके है। अनावश्यक किसी को मारपीट, गली-गलौज तथा दुर्व्यवहार करने के कारण कई बार थाना में हाथापाई और उनके खिलाफ धरना-प्रदर्शन, सड़क जाम व दर्जनों शिकायत उच्च पदाधिकारियों से पीड़ित लोगों के द्वारा किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक मधुबनी के संरक्षण प्राप्त होने के कारण किसी भी प्रकार के कार्रवाई अभी तक नहीं हो सका है, जिसके कारण सत्यनारायण सारंग का हौसला बुलंद हो चुका है। जिसके कारण उक्त प्रकार के जन-विरोधी कार्यों का अंजाम देते आ रहे हैं, और पुलिस गाइड लाईन के विरूद्ध तथा विभागीय कर्रवाई संख्या:- 82/1999, 35/2000, 05/2000, 31/2001, 37/2002, 17/2002, 50/2002, 75/2005, 106/2006 और एक हत्या के मुकदमा चल रहा है, जो सीआईडी के हवाले है।
इसके बावजूद सत्यनारायण सारंग अपने सेटिंग-गेटिंग से वर्षों से मधुबनी जिला में ही विभिन्न थाना में अभी तक कार्यरत हैं।
आवश्यक कार्रवाई कर अविलम्ब जयनगर से हटाने की मांग पुलिस महानिदेशक पटना मुख्यमंत्री बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग बिहार पटना तथा पुलिस महानिरीक्षक दरभंगा से लिखित आवेदन के माध्यम से ई-मेल से किया गया है। साथ ही जल्द करवाई की मांग किये हैं।
कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर पूर्व सैनिक ने बांटे मास्क व साबुन
मधुबनी : कोरोना वायरस के प्रति सचेत करने और स्वच्छता के लिए जागरूकता के उद्देश्य से खजौली विधानसभा के बेलही पूर्वी के लोगों के बीच फेस मास्क ओर लाइफबॉय साबुन का वितरण करते डोर-टू-डोर करते हुए समाजसेवी पूर्व सैनिक बबलू कुमार गुप्ता ने ग्रामीणों के बीच जाके उनको इस वायरस से सावधान रहने को आगाह किया।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो कहा है, और जो दिशा-निर्देश हमें सरकार के तरफ से मिले हैं, उनका पालन हम सभी को शत-प्रतिशत करना है। सोशल डिस्टेंस बनाये रखना है, ओर अधिक जरूरत नही हो तो घर से बाहर बिल्कुल नही निकलें।
हमारे देश मे कंपलीट लॉक डाउन की बात श्री मोदी जी ने कही है, उसको मानने के अलावा दूसरे कोई वैकल्पिक रास्ते भी नही है हमारे सामने, सो हमसभी को इसका पालन करना चाहिए।
उन्होंने इस मौके पर उनके बीच फेस मास्क ओर लाइफबॉय साबुन भी घर जाकर सभी को बांटा। इस मौके पर श्री गुप्ता ने ग्रामीणों को कहा कि बहुत जरूरत होने और ही घर से बाहर निकालें, ओर मास्क लगाएं एवं घर से बाहर जाने-आने के क्रम में हाथ को बढ़िया से धोएं ओर साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।
उन्होंने ग्रामीणों से उनके घर-घर जाके कहा कि ये एक महामारी बन चुका है हर जगह में, इसलिए अपने यहां भी हम इसके प्रभाव से बचने के लिए इससे बच कर रहें। क्योंकि अभी तक इसकी वैक्सीन या इससे निपटने की दवा का ईजाद नही हुआ है।
उन्होंने कहा कि जो भी आदमी ऐसे कोरोना के लक्षण में दिखे तो तुरंत उंसको नजदीकी अस्पताल भेजें अन्यथा घर में ही खुद बंद होकर दूसरों में इसको फैलने से रोकें। आपको बता दें कि बबलू गुप्ता वर्ष 2019 में झंझारपुर से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं, और 2020 में खजौली विधानसभा से भावी प्रत्याशी भी हैं।
इससे पहले वो कई खजौली विधानसभा के कई प्रखंड के गाँव में जाकर फेस मास्क ओर साबुन इत्यादि चीजों का वितरण कर चूके हैं। हालांकि इस वैश्विक महामारी से पहले वो खजौली विधानसभा के विभिन्न कई विद्यलयों एवं मदरसों में जाके स्कूल के बच्चों के बीच उनके उत्साहवर्धन के लिए कुछ कॉपी,पेंसिल, रबर,कटर एवं कलम का वितरण करते रहे हैं।
सुमित राउत