Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

20 अप्रैल : चंपारण की मुख्य ख़बरें

नेपाल में क्वारंटाइन में रहे 122 भारतीय लौटे अपने संबंधी के घर

चंपारण : मोतिहारी, नेपाल के वीरगंज स्थित ठाकुर राम बहुमुखी कॉलेज में क्वारंटाइन किये गए 122 भारतीय नागरिकों को उनके संबंधियों के घर भेज दिया गया है। ठाकुर राम कॉलेज में रह रहे 189 भारतीय नागरिको में से कुल 122 लोगों को उनके संबंधियो के यहां भेजा गया है। मेडिकल चेकअप के बाद इन सभी लोगों को भेज दिया गया। वहीं बाकी बचे 67 भारतीय नागरिको को ठाकुर राम कॉलेज से हटा कर केडिया डेन्टल कॉलेज में रखा गया है। ये सभी लोग नेपाल के अलग-अलग इलाको से लॉकडाउन होने के बाद भारत की तरफ आ रहे थे, लेकिन उन्हे भारत की सीमा पर ही रोक कर नेपाल में क्वारंटाइन कर दिया गया था।

सेंटर की देखभाल कर रहे ग्रीन सीटी के अध्यक्ष प्रकाश खेतान ने बताया कि 189 में से 122 लोगों के संबंधी वीरगंज (नेपाल) या इसके आसपास के इलाके में रहते थे। उनलोगों की जिम्मेवारी पर 122 लोगों को छोड़ा गया, ताकि लॉकडाउन खत्म होने के बाद सभी अपने घर जा सके। वहीं 69 लोगों की जिम्मेवारी किसी के द्वारा नहीं लिये जाने के बाद पुन: उन्हे कैंप में रखा गया है। बता दे नेपाल में 27 अप्रैल तक लॉकडाउन है। जिसके कारण भारत और नेपाल की सीमा पर पैसेंजर ट्रॉफिक पूरी तरह से बंद है। केवल ट्रेड से जुड़े वाहनों का आवागमन नेपाल से भारत और भारत से नेपाल में हो रहा है।

महादलित बस्ती में  चलाया जागरूकता अभियान, बांटे साबुन

चंपारण : मोतिहारी, विश्व आयुर्वेद परिषद मोतिहारी जिला ईकाई के तत्वावधान में रघुनाथपुर के वार्ड नम्बर 10 के महादलित बस्ती के सभी घरों में साबुन का वितरण किया गया एवं कोरोना महामारी से बचाव एवं सुरक्षा हेतु घर घर घूमकर लोगों को जागरूक किया गया।
विश्व आयुर्वेद परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ सच्चिदानंद पटेल, सचिव डॉ विकास कुमार, चिकित्सक प्रकोष्ठ प्रमुख डॉ दिवाकर पाण्डेय, डॉ रमेशचन्द्र सिन्हा, प्रान्त सचिव डॉ विनोद शर्मा एवं तिरहुत एवं सारण विभाग के विभाग सचिव डॉ अंकेश मिश्रा के द्वारा सरकार के आदेशानुसार सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सभी महादलितों के घर घर जाकर जन जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को हांथ कैसे धोना है, साफसफाई का कैसे पालन करना एवं इस वैश्विक महामारी से अपने को कैसे बचा कर रखना है इसके तरीके समझाए गए।

विदित हो कि विश्व आयुर्वेद परिषद आयुर्वेद के चिकित्सकों का देशव्यापी संगठन है, और आयुर्वेद के सिद्धांत “स्वस्थस्य स्वास्थ्य रक्षणं,अतुरस्य विकार प्रशमनं च” अर्थात स्वस्थ्य व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा एवं रोगी हो जाने पर उसके रोग की चिकित्सा को ध्यान में रखते हुए यह अभियान बिहार ईकाई के द्वारा पूरे बिहार में चलाया जा रहा है। और इसी कड़ी में मोतिहारी जिला ईकाई के द्वारा जनजागरण एवं साबुन वितरण का यह कार्य विगत कई दिनों से विभिन्न स्थानों पर चलाया जा रहा है जो आगे भी चलता रहेगा।

इस अभियान में रघुनाथपुर पंचायत की मुखिया अमिता राजन, पूर्व मुखिया एवं समाजसेवी विनय सिंह, वार्ड 10 के वार्ड पार्षद रितेश गिरी, समाजसेवी संतोष गिरी जी, कृषि सलाहकार मनोज दुबे, वार्ड पार्षद संतोष कुमार आदि ने सामाजिक दूरी बनवाने एवं सुरक्षित वितरण करवाने में सहयोग किया।

सफाईकर्मियों को लोगों ने किया सम्मानित

चंपारण : मोतिहारी, भारतीय जनता पार्टी,मोतिहारी जिला कार्यालय में आज नगर परिषद के सफाईकर्मियों का सम्मान किया गया। कोरोना महामारी को लेकर देशव्यापी लॉक डाउन में नगर को साफ-स्वच्छ रखने में उनकी अहम भूमिका के लिये सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष भाजपा प्रकाश आस्थाना ने कहा कि वैसे तो स्वच्छता के इन सिपाहियों की भूमिका हमेशा ही महत्वपूर्ण रही है लेकिन वर्तमान के आपातकालीन समय में इनकी भूमिका और भी अधिक हो जाती है जिसको उन्होंने साबित भी कर के दिखाया है। श्री आस्थाना ने सफाईकर्मियों को वाशेबुल मास्क,डेटोल साबुन और अंगवस्त्रम प्रदान किया। मौके पर जिला महामंत्री द्वय डॉ०लालबाबू प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह, जिला संयोजक क्रीड़ा मंच रमेश कुमार,नगर अध्यक्ष उत्तरी मंडल योगेन्द्र प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी,भाजपा गुलरेज शहजाद ने दी।

कृषि क्षेत्र में बड़ी राहत साबित होगी रिजर्ब बैंक के कदम : सांसद

चंपारण : मोतिहारी, देश की अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने जो बड़े कदम उठाए हैं, वे कृषि क्षेत्र के लिए भी बड़ी राहत साबित हो सकती है। खेती किसानी पर भी कोरोना का असर पड़ा है। रवी की कटाई का यह समय है और आने वाले दिनों में खरीफ की बुवाई का भी सीजन शुरू होने वाला है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने खेती से जुड़ी कई गतिविधियों को चालू करने की छूट देते हुए सुरक्षित दूरी के मानकों का कड़ाई से पालन करने का भी निर्देश दिया है। राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए खेती बाड़ी के विकास को प्राथमिकता देना होगा। उक्त बातें अपने द्वारा भेजे गए संदेश-पत्र में सांसद मोतिहारी,चैयरमैन रेलवे स्टैंडिंग कमिटी सह पूर्व कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहीं।

श्री सिंह ने कहा कि मेरे क्षेत्र में SFAC के माध्यम से 11 FPO कार्यरत हैं, जिसमें 10 हजार से ज्यादा किसान सदस्य हैं। आप सभी किसान उत्पादक संगठनों के पदाधिकारी एवं निर्देशक मंडल के सदस्यों की कृषि उन्नति में प्रभावी भूमिका है। सभी FPO के अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष एवं CEO को पास दी जाय ताकि वे अपनी कृषि सम्बद्ध गतिविधि तेज करें, ऐसा जिला पदाधिकारी से मेरा आग्रह है।

आज श्री सिंह द्वारा भेजा गया वाशेबुल मास्क तथा डिटॉल साबुन को जिलाध्यक्ष भाजपा प्रकाश आस्थाना ने किसान उत्पादक संगठनों के सभी पदाधिकारी एवं निदेशकगण हेतु टीम लीडर माधव बनर्जी को सुपुर्द किया।मौके पर जिला महामंत्री द्वय भाजपा डॉ०लालबाबू प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह उपस्थित थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी,भाजपा गुलरेज शहजाद ने दी।

दर्जनो खाते में आए आपदा राशि को सीएसपी संचालक ने उड़ाया

चंपारण : पीपराकोठी, पूर्वी चम्पारण, प्रखंड स्थित बापूधाम चंद्रहिया पंचायत के दर्जनों लोगों के खाते में आई आपदा की राशि सीएसपी संचालकों द्वारा गबन करने का मामला प्रकाश में आया है। इस बाब एफआईआर के लिए थाने में आवेदन दिया गया है। लाभुक कृष्णा देवी सहित अन्य ने बताया कि पेंशन अन्य आपदा की राशि जीवधारा स्थित एसबीआई सीएसपी के खाते में आई। परंतु लोगों से मशीन पर अंगूठा लगा कर संचालक द्वारा कहा गया कि आपकी राशि नही आई है। तब चंद्रहिया स्थित एचडीएफसी सीएसपी द्वारा जांच कराई गई। वहां भी मशीन पर अंगूठा लिया गया। और सैकड़ों लोगों की लाखों रुपये निकाल कर गबन कर लिया गया। जिसको लेकर सभी लोगों ने मुफस्सिल थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है।

चन्द्रहिया एसबीआई संचालक रजनीश कुमार ने बताया कि खाताधारी उनके शाखा के हैं। स्टेटमेंट निकालने के बाद पता चला कि सभी के खाते से राशि पूर्व में ही चंद्रहिया स्थित एचडीएफसी सीएसपी संचालक रविरंजन कुमार द्वारा थम स्केन नहीं लेने का बहाना बनाकर निकासी कर लिया गया है।इस सुचना के बाद ग्रामीण एचडीएफसी सीएसपी संचालक.से पुछने गये तो वह मारपीट के लिए उतारू.हो गया। इसकी सूचना अनुमण्डल पदाधिकारी सदर को दुरभाष पर.दी। उनके द्वारा एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा गया। इस करोना माहमारी मे सरकार गरिबों को सहायता के लिए राशि बैंक खाते के माध्यम से भेज रहा है । वहीं बैक के संरक्षक ही भक्षक बन गयें है।

सोम नाथ/ राजन दत्त द्विवेदी