सिविल सर्जन ने मांझी पीएचसी का किया औचक निरीक्षण
सारण : छपरा सिविल सर्जन मधेश्वर झा ने शुक्रवार को मांझी पीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा एक दन्त चिकित्सक छुट्टी पर रहने की वजह से मौजूद नही रहे। जबकि एक एएनएम बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित पाई गईं। उन्होंने लगभग एक घण्टे तक प्रत्येक वार्ड तथा कमरों की जांच की।
उन्होंने सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं को विभागीय पोर्टल पर अपडेट रखने सहित कई अन्य दिशा निर्देश भी दिया। स्वास्थ्य कर्मचारी मुन्ना राम ने महीनों से अपना वेतन भुगतान नही होने की सीएस से शिकायत की। जिस पर सीएस ने प्रधान सहायक को बुलाकर वेतन भुगतान सम्बन्धी तकनीकि समस्या दूर कर शीघ्र वेतन भुगतान कराने का निर्देश दिया। पीएचसी में पैथोलॉजी का काउंटर बन्द रखने पर उन्होंने आपत्ति जताते हुए शो कॉज किया।
मुख्यमंत्री के आगमन को ले तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा
सारण : छपरा एकमा सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी जल-जीवन-हरियाली योजना अंतर्गत कार्यक्रम को ले एकमा प्रखंड के परसापूर्वी पंचायत में प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। सीएम की यात्रा को लेकर एकमा प्रखंड के परसापूर्वी पंचायत के छपिया गांव में चल रही तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को भी जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, डीडीसी डॉ. आदित्य प्रकाश आदि अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारियों की टीम पहुंची।
इस दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन ने छपिया गांव के जलाशय के आसपास के सभी पहुंच पथों पर सड़कों की ईटींकरण कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए समय सीमा के अंदर इसे पूरा कर लेने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने वाले ग्रामीण सभी संपर्क सड़कों का पक्कीकरण भी समय सीमा के भीतर किया जाएगा।
इसके अलावा मछली पालन हेतु यहां लगाए जा रहे हेचरी प्लांट का भी डीएम ने निरीक्षण किया। अनुसार सीएम नीतीश कुमार के इस जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर डीएम के साथ पहुंचे जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दिन इस स्थल पर मेला के जैसा दृश्य नजर आएगा। सभी विभागों की ओर से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारियों को देने के लिए प्रदर्शनी के लिए स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी क्षेत्र की जनता को सरकार की योजनाओं से संबंधित जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि छपिया के इस जलाशय के चारों ओर पहुंच पथों को ईटीकरण कराया जा रहा है। पौधरोपण भी किया गया मुख्य सड़क से कार्यक्रम स्थल तक जितने भी गांवों से होकर सड़क पहुंच रही हैं, उन सभी सड़कों को पक्कीकरण किया जाएगा। 22 दिसंबर को सारण के इस धरती पर जल-जीवन-हरियाली यात्रा के तहत आ सकते हैं।
जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के अनुसार पौधरोपण भी किया जाएगा। आसपास की खाली जगहों की तलाश कर संबंधित भूमि मालिकों से समन्वय बनाकर पौधरोपण हेतु प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर डीएम सेन के अलावा उप विकास आयुक्त डॉ आदित्य प्रकाश, जिला प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. कुंदन, डीपीआरओ ज्ञान प्रकाश, स्थानीय मुखिया राय, सीओ सुशील मिश्रा व अन्य मौजूद रहे।
डीएम ने जल-जीवन-हरियाली जागरूकता रथ किया रवाना
सारण : छपरा बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल-जीवन-हरियाली को लेकर आम लोगों के बीच जागरूकता के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ तथा कला जत्था टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
19 जनवरी 2020 को मानव श्रृंखला की लंबाई 577 किलोमीटर की होगी। जिसमें लगभग 15 लाख लोग शामिल होंगे, जो जिले के पश्चिमी छोर से लेकर पूर्वी छोर तक लगा रहेगा। जिसमें जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे, कालेज के छात्र, स्वयंसेवी संस्थाएं, सरकारी ऑफिस के कर्मचारी जैसे लोग शामिल होंगे। वहीं जगरूकता जत्था टीम को रवाना करने के अवसर पर जिलाधिकारी, डीपीओ साक्षरता सुनील कुमार गुप्ता, जिला जन.संपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश सहित कई अन्य कलाकार उपस्थित रहे।
क्रिसमस मिलन समारोह का हुआ आयोजन
सारण : छपरा होली क्रॉस स्कूल में रोटरी क्लब छपरा द्वारा क्रिसमस मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने जमकर मस्ती की। बच्चों ने सांता क्लॉज से उपहार पाकर जमकर खुशियां मनाई और क्रिसमस केरोल्स पर झूमते नजर आए। होली क्रॉस में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी के अध्यक्ष डॉ बीके सिन्हा और सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे। जिन्होंने बच्चों के बीच मिठाइयां बांटकर क्रिसमस की खुशी जाहिर किया।
इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल नीरा इस्माइल, प्रबंध निदेशक जीनत जरीन मसीह, प्रोफेसर एडी मसीह, पॉल इस्माइल, रोटेरियन मृदुल शरण, रोटेरियन सुरेश प्रसाद सिंह,रोटेरियन हरेंद्र कुमार बर्मा, रोटेरियन हिमांशु, कबड्डी संघ के सचिव पंकज सिंह, रोट्रैक्टर आजाद और सभापति बैठा भी मौजूद रहे।
मजहरुल हक़ जयंती पर मुशायरा का नहीं होगा आयोजन
सारण : छपरा महान स्वतंत्रता सेनानी व हिन्दू-मुस्लिम एकता के अलमबरदार मौलाना मजहरुल हक की जयंती पर अखिल भारतीय मुशायरा इस वर्ष आयोजित नहीं किया जाएगा। उक्त जानकारी मजहरूल हक मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष व बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त निर्णय जिला प्रशासन द्वारा एकता भवन को ट्रस्ट के हस्तगत नहीं कराए जाने के कारण लिया गया है।
उन्होंने बताया कि एकता भवन की स्थापना प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की ईच्छा और आदेश के बाद अधिवक्ता शिवाजी राव आयदे के प्रयासों से हुआ था। एकता भवन की भूमि विधिवत स्मारक ट्रस्ट के नाम से निबंधित है और ट्रस्ट भी ऐक्ट के अनुसार पंजीकृत है। भवन पर ट्रस्ट का पूर्ण कानूनी स्वामित्व है। भवन की बुकिंग या व्यवस्था के सभी कार्य ट्रस्ट देखता रहा है। यहां तक कि जिला प्रशासन को आवश्यकता पड़ने पर वह ट्रस्ट से ही संपर्क करता और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर भवन उपलब्ध कराया जाता था।
इधर जिला प्रशासन ने ट्रस्ट के बिना सहमति नव निर्माण कार्य कराया और तभी से उसे अपने अधिकार में रखा है। बुकिंग भी प्रशासन के द्वारा ही की जा रही है। भवन को हस्तगत करने के सम्बन्ध में ट्रस्ट व प्रशासन के मध्य लंबा पत्राचार चला और प्रशासन को सभी वांछित कागजात उपलब्ध कराया जा चुका है। परन्तु अंत में मामले को लंबित रखने के उद्देश्य से प्रशासन ने बिहार सरकार के विकास विभाग से मार्गदर्शन की मांग की। उसने भी ट्रस्ट के स्वामित्व के आधार पर मार्गदर्शन का औचित्य नहीं होने का जवाब दिया जो प्रशासन को प्राप्त हो चुका है।
परवेज ने बताया कि परंपरा के अनुसार 22 दिसम्बर को जयंती के अवसर पर कौमी एकता को समर्पित ऑल इंडिया मुशायरा को विरोध स्वरुप स्थगित रखने का निर्णय ट्रस्ट की बैठक में लिया गया। बैठक में अधिवक्ता मंजूर अहमद, अब्दुल रहीम राईन, अरशद परवेज मुन्नी, मुरारी सिंह, हरि प्रसाद गोकुल, बबलू, खुर्शीद साहिल, अधिवक्ता शिशिर कुमार, शाहिद जमाल आदि उपस्थित थे।
2020 में मैट्रिक परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए क्रैस कोर्स
सारण : छपरा पानापुर मैट्रिक परीक्षा 2020 में सम्मिलित होनेवाले छात्र-छात्राओं के लिए विशेष क्रैश कोर्स का शुभारंभ शुक्रवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंध भगवानपुर में हुआ। पांच सप्ताह तक चलनेवाले इस विशेष कोर्स का उद्घाटन विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रामाशंकर प्रसाद ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दसवीं को बोर्ड परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों के बेहतर तैयारी के लिए यह कोर्स मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने क्रैश कोर्स कैरियर पोटल की जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड द्वारा तैयार सभी पांच विषयो के ईकांटेट की सही जानकारी प्राप्त कर छात्र बेहतर तैयारी कर सकेंगे।
वही विद्यालय की छात्राएं सुरभि कुमारी, अनिशा कुमारी, खुशी कुमारी आदि ने कहा कि क्रैश कोर्स के द्वारा परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से हो सकेगी। इस मौके पर राजशेखर तिवारी, गुड़िया कुमारी, मिथिलेश ठाकुर, सुबोध कुमार सिंह, मनोज कुमार वर्णवाल, वीरेंद्र कुमार सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
अटल टिंकरिंग लैब के लिए चयनित हुआ सेंट्रल पब्लिक स्कूल
सारण : छपरा स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा को भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा अटल टिंकरिंग लैब के चयनित किया गया है। आने वाले समय में भारत सरकार के द्वारा विद्यालय परिसर के एक भव्य विज्ञान प्रयोगशाला के साथ-साथ रोबोटिक्स लैब का स्थापना किया जाएगा।
विगत वर्षों में सीपीएस के छत्रों ने साइंस और प्रद्योगिकी के क्षेत्र में जिले और राज्य का नाम रौशन किया है। अटल टिंकरिंग लैब के द्वारा स्कूली बच्चे रोबोटिक्स तथा इलेक्ट्रॉनिक्स विषय मे अपने विचार के मुताबिक प्रोटोटाइप मॉडल का निर्माण कर सकेंगे।
सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेंद्र सिंह ने विद्यालय के चयन के लिए नीति आयोग का धन्यवाद किया और बच्चों से आह्वान किया कि अटल टिंकरिंग लैब के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा इनोवेशन करें और साइंस और प्रद्योगिकी के माध्यम से समाज के सेवा करें।
रामदयाल शर्मा को भाजपा जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर लायंस क्लब में ख़ुशी
सारण : छपरा विश्वप्रसिद्ध अंतराष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब के सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के बेहद अनुभवी नेता लायन रामदयाल शर्मा को भारतीय जनता पार्टी सारण जिले का नया जिलाध्यक्ष निर्वाचित हुए है। रामदयाल शर्मा सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था लायंस क्लब से भी जुड़े हैं। इस वजह से लायंस क्लब छपरा सिटी के सदस्यों में ख़ुशी एवं हर्ष का माहौल व्यापत है।
इसी कड़ी में ख़ुशी का इज़हार करते हुए लायंस क्लब छपरा सिटी के पदाधिकारियों द्वारा लायन रामदयाल शर्मा को सम्मानित करने का भी कार्य किया गया है। सर्वप्रथम लायंस क्लब छपरा सिटी के अध्यक्ष लायन आदित्य अग्रवाल और रामदयाल शर्मा ने एकदूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशियां जाहिर की। तत्पश्चात लायंस सदस्यों द्वारा उन्हें फूल मालाओं से पहनाकर क्लब के सभी सदस्यों द्वारा उनका अभिनंदन किया गया।
रामदयाल शर्मा को लायंस परिवार द्वारा फूलों से भरा गुलदस्ता, प्रशस्ति एवं अभिनंदन पत्र भेंट स्वरुप प्रदान किये गए, इसके उपरांत लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन आदित्य अग्रवाल और क्लब के कोषाध्यक्ष व अमनौर से भाजपा विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा ने अंगवस्त्र पहनाकर उन्हें सम्मान प्रदान किया।
उक्त मौके पर लायन रामदयाल शर्मा ने कहा कि लायंस क्लब उनके घर और परिवार की तरह है और आज अपने ही लोगों से घर में सम्मानित होकर बेहद वह बेहद खुशी की अनुभूति कर रहा है, साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि समाज को नयी गति और दिशा देने के लिए पहले की ही तरह आगे भी लायंस क्लब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जन कल्याण के हित में कार्य करते रहेंगे और समाज कल्याण के लिए खुले भावना के साथ सदैव तत्पर रहेंगे।
लायंस क्लब छपरा सिटी के कोषाध्यक्ष व अमनौर से भाजपा विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा ने कहा कि जिस पल उन्हें ज्ञात हुआ की रामदयाल शर्मा भाजपा सारण के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं उन्हें इतनी ख़ुशी हुई जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता, अध्यक्ष लायन आदित्य अग्रवाल ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि वे खुशनसीब हैं और इस बात से बेहद खुश हैं की उनके क्लब में विद्यायक और जिलाध्यक्ष जैसे जन प्रतिनिधि निःस्वार्थ भाव से जनसेवा करते आ रहे हैं। यह लायंस क्लब के लिए गर्व की बात है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से लायंस के अध्यक्ष लायन आदित्य अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा,जनसंपर्क पदाधिकारी लायन मनोरंजन पाठक, मुखिया लायन वीरेंद्र साह, लायन डॉ हरिओम प्रसाद, लायन कृष्ण कुमार, लायन राजेश डाबर, लायन रवि ब्याहुत सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
डॉ अजय कुमार शर्मा बने प्रतिरक्षा पदाधिकारी
सारण : छपरा सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ अजय कुमार शर्मा को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी नियुक्त किया गया है और डॉक्टर चंदेश्वर प्रसाद को जिला यक्ष्मा पदाधिकारी पद पर नियुक्त किया गया है, जो इससे पूर्व सिवान जिला सदर अस्पताल में पोस्टेड थे।
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रत्नेश्वर प्रसाद सिंह को सदर अस्पताल में नियुक्त किया गया है। बताया जाता है कि जिला यक्ष्मा पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित डॉक्टर चंदेश्वर प्रसाद सदर अस्पताल के एसीएमओ सरोज कुमार के पति हैं। इस बात की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि सभी लोगों को नव पदस्थापित स्थान पर योगदान देना है।
लावारिस बैग से जीआरपी ने 177 बोतल शराब किया बरामद
सारण : छपरा जंक्शन पर बलिया-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से जांच के दौरान लावारिस स्थिति में एक बैग बरामद किया गया। बैग से 177 छोटी बोतल अंग्रेजी शराब निकला जीआरपी प्रभारी सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि बलिया-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन की तलाशी के दौरान लावारिस स्थिति में एक बैग से 177 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है।