दो वाहनों से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, चार गिरफ्तार

0

नवादा : नवादा में उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने दो वाहनों पर छापामारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। इस क्रम में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। शराब की बङी खेप झारखंड राज्य के कोडरमा से बिहारशरीफ ले जायी जा रही थी। चारों तस्करों को जेल भेजा गया है ।
उत्पाद निरीक्षक विनोद खलिफा के अनुसार राजमार्ग संख्या 31पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरेव मोङ के पास रजौली- नवादा पथ पर वाहन जांच के क्रम में टाटा सूमो व खाली बोरा के अंदर लदे अबैध शराब को मैजिक वाहन से जब्त किया गया है । दोनों वाहनों से 5 कार्टन 20 बोतल विदेशी शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तस्करों को जेल भेजा गया है ।
बता दें उत्पाद व पुलिस विभाग की लाख सख्ती के बावजूद अबैध महुआ शराब निर्माण व बिक्री के साथ देशी विदेशी शराब की तस्करी व बिक्री का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है । दो दिन पूर्व जीविका दीदियों ने रजौली थाना क्षेत्र के रामदासी गांव में महुआ शराब के अड्डों पर धावा बोल हजारों लीटर महुआ शराब को नष्ट कर शराब बनाने वाले उपकरणों को आग के हवाले कर दिया था। बावजूद धंधा थमने के बजाय दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है । ऐसे में शराब बंदी पर सवालिया निशान लगना शुरू हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here