नवादा : बिहार में बहार है, नीतीश जी की सरकार है, लेकिन दारूबंदी के बाद भी शराब की भरमार है। यही नहीं, नशेड़ियों और धंधेबाजों की जीवटता के आगे नवादा प्रशासन पूरी तरह लाचार है। नवादा में यह कोई जुमला नहीं, बल्कि हकीकत है। नवादा शहर के हर गली—मुहल्ले में शराब की होम डिलीवरी से लेकर शराब की बिक्री तक खुलेआम हो रही है। और तो और शराब पीकर शराबी झूमते हुए कहीं भी आसानी से दिखाई पङने लगे हैं।
कुछ इसी प्रकार की स्थिति आज नगर में देखने को मिली जिसमें दो शराबी दोस्तों की हरकत को वीडियो में कैद कर लिया गया। आश्चर्य तो यह कि वीडियो बनाये जाने की उन्हें भनक तक नहीं लगी। जमाना सोशल मीडिया का है सो उसे तत्काल वायरल कर दिया गया। अब इसे झुठलाना नामुमकिन है।
इस प्रकार की स्थिति सिर्फ नगर में ही नहीं है। पूरे जिले के हालात लगभग यही है। अब तो पुलिस को सूचना देना भी बेकार होने लगा है। सूचना के बाद भी शराबी को पुलिस पकड़ पाएगी ऐसा संभव प्रतीत नहीं होता। शराब के नशे में धुत्त होकर हंगामा खड़ा करते देखकर भी गश्ती पुलिस आगे बढ जाती है। बावजूद बिहार में पूर्ण शराबबंदी का दावा सरकार कर रही है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity