Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

2 सितंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

कुपोषण में सुधर लाने के लिए कृत संकल्पित सरकार

सारण : वर्ष 2022 तक देश में कुपोषण की दर में सुधार लाने के लिए सरकार कृत संकल्पित है। इसी क्रम में सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। पिछले वर्ष की तरह 1 से 30 सितंबर तक पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। पोषण माह के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी कई गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र लिखकर सभी जिला पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। साथ ही पोषण माह के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले गतिविधियों का कैलेंडर जारी किया गया है।

इन कार्यक्रमों पर गतिविधियों का होगा आयोजन:

•अति गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान रेफरल एवं प्रबंधन
• स्तनपान को बढ़ावा
• गृह आधारित नवजात की देखभाल
• सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा
• राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम
• विटामिन ए की खुराक अभियान
• आयरन फोलिक एसिड गोली का वितरण
• टीकाकरण
• वीएचएसएनडी

अतिगंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान, रेफरल एवं प्रबंधन:

पत्र में बताया गया है अतिगंभीर कुपोषित बच्चों में सामान्य बच्चों की तुलना में 9 से 11 गुना मृत्यु का खतरा अधिक होता है तथा 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की लगभग 45% मृत्यु में अति गंभीर कुपोषण एक अंतर्निहित कारक होता है। इसलिए पोषण माह 2020 के अंतर्गत सभी अति गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान रेफरल एवं प्रबंधन का लक्ष्य रखा गया है।

समुदाय स्तर पर गतिविधियों का आयोजन:

समुदाय स्तर पर आशा द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से समन्वय स्थापित कर लंबाई ऊंचाई के अनुसार 3SD से कम वजन वाले बच्चों की लाइनलिस्टिंग तैयार कर आरोग्य दिवस पर एएनएम से जांच करवाना, स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करवाना सुनिश्चित किया जाएगा। आशा द्वारा बीमार, सुस्त दिखाई देने वाले दुबलेपन, स्तनपान व भूख में कमी एवं दोनों पैरों से सूजन वाले बच्चों की लाइन लिस्ट तैयार कर आरोग्य दिवस पर उनकी जांच सुनिश्चित की जाएगी. उक्त बच्चो में सांस का तेज चलना, छाती का धंसना, फरका आना एवं लगातार उल्टी दस्त होना इत्यादि लक्षण पाए जाने पर आशा द्वारा उन्हें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या पोषण पुर्नवास केंद्र पर रेफर किया जाएगा। अतिकुपोषित बच्चे जिन्हें चिकित्सकीय जटिलता नहीं है एवं मध्यम गंभीर कुपोषित बच्चे की माताओं को एएनएम एमसीपी कार्ड में पोषण संबंधित दिए गए परामर्श देंगी। इन बच्चों के माता-पिता अभिभावक को नियमित आईएफए, अनुपूरक, छमाही विटामिन-ए सिरप एवं एल्बेंडाजोल टेबलेट के बारे में परामर्श दिया जाएगा।

स्वास्थ्य संस्थान स्तर पर गतिविधियां:

स्वास्थ्य संस्थानों के ओपीडी आईपीडी अथवा टीकाकरण के लिए आए 0 से 5 वर्ष तक के दिखाई देने वाले दुबलेपन आशा/आंगनबाड़ी एवं द्वारा रेफर किए गए कुपोषित बच्चों की लंबाई /ऊंचाई के अनुपात में वजन का आकलन सुनिश्चित किया जाएगा । डब्ल्यूएचओ के संदर्भ सारणी (एमसीपी कार्ड ग्रोथ चार्ट) के अनुसार 3SD से कम वजन वाले बच्चों में खतरे के लक्षण जैसे ( चमकी आना, दोनों पैरों में सूजन, सांस तेज चलना, छाती का धसना, लगातार उल्टी दस्त होना, तेज बुखार या शरीर का ठंडा पड़ना, भूख में कमी, खून की कमी होना, त्वचा पर घाव एवं विटामिन ए की कमी से आंख में होने वाली बीमारी को पोषण पुनर्वास केंद्र के लिए रेफर करना सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य संस्थानों में आने वाले अभिभावकों को पोषण संबंधित परामर्श दिया जाएगा पोषण स्तर के आकलन के लिए स्वास्थ्य संस्थानों पर डिजिटल वेट मशीन, इन्फेंटोमीटर, स्टेडियोमीटर, एमयूएसी टेप, एमसीपी कार्ड की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

पोषण पुर्नवास केंद्र में मिलेगी गुणवत्तापूर्ण उपचार की सुविधा:

पोषण माह के दौरान सभी पोषण पुर्नवास केंद्र क्रियाशील रहेंगे तथा कोविड-19 प्रोटेक्शन प्रोटोकॉल अपनाते हुए चिकित्सकीय जटिलता युक्त अति गंभीर कुपोषित बच्चों का गुणवत्तापूर्ण उपचार सुनिश्चित की जाएगी. उपचार के उपरांत डिस्चार्ज हुए बच्चों का दूरभाष के माध्यम से फॉलोअप कार्य नवनियुक्त सीबीसीई से करवाना सुनिश्चित किया जाएगा एवं डिस्चार्ज हुए बच्चों की सूचना संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सीडीपीओ आशा फैसिलिटेटर एवं आशा को उपलब्ध कराया जाएगा।

स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा जागरूक:

संस्थागत एवं घर पर जन्म लेने वाले सभी नवजातो को जन्म के 1 घंटे के अंदर स्तनपान शुरू कराना सुनिश्चित किया जाएगा। संस्थान में स्वास्थ्य कर्मी तथा समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य कर्मी आशा इस कार्य को सुनिश्चित करेंगे.स्वास्थ्य संस्थानों में एएनसी टीकाकरण के दौरान आने वाली गर्भवती एवं धात्री माताओं को गर्भावस्था के अनुसार तथा बच्चों के उम्र के अनुसार स्तनपान एवं पोषण संबंधित परामर्श दिया जाएगा। समुदाय स्तर पर आशा मां कार्यक्रम के अंतर्गत 3 माह से ऊपर के गर्भवती एवं धात्री माताओं को गृह भ्रमण के दौरान जन्म के 1 घंटे के भीतर स्तनपान शुरू कराना, 6 माह तक सिर्फ स्तनपान कराना, 6 माह पूर्ण होने पर पूरक आहार शुरू करने के साथ स्तनपान को कम से कम 2 वर्ष तक जारी रखने एवं इनके लाभ के बारे में चर्चा करेंगी। कोविड-19 को देखते हुए बैठक के स्थान पर लाभार्थी से चर्चा करेंगे.

गृह आधारित नवजात की देखभाल:

पोषण माह के दौरान आशा द्वारा होम बेस्ड न्यू बोर्न केयर कार्यक्रम के अंतर्गत अपने संबंधित क्षेत्र में शत-प्रतिशत नवजात के घर पर भ्रमण कर शिशु एवं माता के जांच तथा पोषण संबंधित सलाह देंगी। आयरन फोलिक एसिड गोली: 6 से 59 माह तथा 5 से 10 वर्ष के बच्चों किशोर किशोरियों तथा गर्भवती महिलाओं में एनीमिया के रोकथाम के लिए आईएफ़ए सिरप, आईएफए गुलाबी गोली, आईएफ़ए की नीली गोली एवं आईएफ़ए लाल गोली की उपलब्धता लाभार्थियों तक सुनिश्चित की जाएगी।

आरोग्य दिवस:

नियमित टीकाकरण के साथ आशा आंगनबाड़ी, सेविका, एएनएम, स्वयं सहायता समूह, महिला मंडल एवं पंचायती राज के प्रतिनिधि कुपोषण एनीमिया स्वच्छता आदि विषय पर चर्चा करेंगे। ऐसे सत्रों की फोटो खींचकर पोषण अभियान की डैशबोर्ड पर अपलोड करना होगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक आरोग्य दिवस पर स्वास्थ्य पोषण विकास एवं स्वच्छता से संबंधित सेवाएं एवं जानकारियां वंचित तथा उपेक्षित वर्ग के लोगों को अवश्य दी जा रही हो एवं ऐसे प्रयासों की फोटो भी प्रतिवेदित की जाएगी।

दांगी समाज लोगों के साथ शैलेन्द्र सेंगर के बैठक कर सुनी समस्या

सारण : विधानसभा के सदर पश्चिमी मंडल के मौना और तेनुआ पंचायत के दांगी समाज के लोगों के साथ भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने बैठक कर उनकी समस्याओं को समझा. छपरा विधानसभा में हजारों परिवार इस समाज से आते हैं लेकिन प्रशासनिक लापरवाही से इस समाज के लोग दो भागों में बंट गये हैं. पूरे बिहार में इस जाति को अति पिछड़ा वर्ग में रखा गया है और सारण जिले में भी इनको अति पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र दिया जाता है।

समस्या यह है कि यह प्रमाण पत्र उन्हें ही दिया जाता है जो अपने जमीन का कागज दिखला कर यह साबित कर सकते हैं. यानि भूमि विहीन गरीब परिवार इस सुविधा से वंचित हैं. ऐसे लोगों को कोयरी (कुशवाहा) का जाति प्रमाण पत्र दे दिया जाता है। दांगी जाति कुशवाहा से अलग जाति है और इनका आपस में रोटी- बेटी का संबंध भी नहीं है. बिहार सरकार के गजट नोटिफिकेशन में यह जाति अति पिछड़ा वर्ग में है लेकिन इसकी सुविधाओं से ये लगातार वंचित किये जा रहे हैं।

श्री सेंगर ने वहां उपस्थित लोगों को भरोसा दिलाया कि वे उनकी इस लड़ाई को पुरजोर तरीके से लड़ेंगे. श्री सेंगर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ- सबका विकास की नीति पर चल रही है और इसी के कारण हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सबका विश्वास के वाहक बने हुए हैं. इस अवसर पर तेनुआ पंचायत के महतो मुसहरी से उमेश सिंह दांगी,सुरेश सिंह दांगी, गौरी शंकर सिंह दांगी, दीनानाथ सिंह दांगी,अमर सिंह दांगी, जीतन सिंह दांगी, रविंद्र सिंह दांगी, भूषण सिंह दांगी, सुरेश सिंह दांगी,जीउत सिंह दांगी, मौना पंचायत के जमुना गांव के जोगिंदर सिंह दांगी, बैजनाथ सिंह दांगी, मनोज कुमार सिंह दांगी, विद्यार्थी दांगी, चंद्रशेखर सिंह दांगी, लालबाबू सिंह दांगी, कामेश्वर सिंह दांगी, सुमेश्वर सिंह दांगी ,नवल सिंह दांगी, वीरचंद्र सिंह दांगी, विपिन सिंह दांगी,रामबाबू सिंह दांगी, नागेश्वर सिंह दांगी,सुधीश सिंह दांगी आदि सैकड़ों दांगी समाज के लोग मौजूद रहे।

रोट्रेक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी ने मास्क का किया वितरण

सारण : रोट्रेक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी के तत्वावधान में छपरा शहर के थाना चौक पर मुख्य अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने मास्क का वितरण किया। मास्क वितरण करते हुए मुख्य अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कोरोना महामारी के बचाव के लिए मास्क का उपयोग नितांत आवश्यक हैं। कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क तीन गज की दूरी तथा सैनिटाइजर का उपयोग नितांत आवश्यक हैं।

इन सब के उपयोग से कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त की जा सकती हैं। रोट्रेक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी द्वारा मास्क वितरण एक सराहनीय कार्य हैं। इस अवसर पर अध्य्क्ष मो0 इरशाद सचिव अभिषेक श्रीवास्तव, निशान्त कुमार पाण्डेय, आलोक कुमार सिंह, अवध बिहारी, अनिल कुमार आदि ने सराहनीय सहयोग किया।

मांझी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर बताई मोदी सरकार की उपलब्धी

सारण : माँझी विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं भाजपा के कर्मठ युवा नेता राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह ने माँझी विधानसभा क्षेत्र जलालपुर में जनसंपर्क अभियान के तहत घर-घर पहुंचकर ग्रामीणों को मोदी सरकार के पिछले 6 वर्षों के कार्यों की चर्चा किया साथ ही श्री सिंह ने इस जनसंपर्क अभियान के दौरान भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कार्य कर रही केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना जागरूकता गाइड लाइन से अवगत कराया एवं वर्तमान परिवेश में कोरोना महामारी से अपने को बचाते हुए रोजगार सृजन हेतु आत्मनिर्भर भारत के ओर अग्रसर होने के लिये प्रेरित किया।

साथ ही साथ ई कोरोना महामारी के दौरान सरकार के तरफ से गरीब परिवार को मुफ्त में मिलने वाले एलपीजी सिलेंडर, प्रत्येक कार्डधारियों की अतिरिक्त राशन,दाल, महिलाओं के जनधन खातों में मदद के रूप में भेजे जा रहे है सहायता राशि और अन्य सभी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर अपने हक के लिये जागरूक किया एवं साथ ही विगत कई महीनों से गांव आये प्रवासी मजदूरों से मिल कर उनके स्किल के बारे में चर्चा किया और उन्हें भोरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों मे मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि आप सभी को छपरा में ही रोजगार करने का अवसर मिले।

डब्लू सिंह द्वारा बताये जा रहे सरकार के उपलब्धियों को सुनकर ग्रामीणों ने सरकार के प्रति काफी खुशी जताई एवं युवा नेता के प्रति ग्रामीणों ने अपना आभार प्रकट कर किया। भाजपा के नीतियों से प्रेरित होकर ग्रामीणों ने विश्वास दिलाया कि विधानसभा चुनाव में भी हम एकजुकटता के साथ भाजपा के सहयोगी बने रहेंगे। इस मौके पर स्थानीय कार्यकर्ता निशांत जी,नीरज बाबा, अनूप,लखन जी,संतोष जी उपस्थिति थे।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने सभी मंच- मोर्चा के पदाधिकारियों संग की बैठक

सारण : बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के प्रदेश, जिला स्तर के पदाधिकारी, चारो मंडल के पदाधिकारी, शक्ति केंद्र प्रभारी, मंच- मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक सारण भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री रामदयाल शर्मा की अध्यक्षता में डीएवी पब्लिक स्कूल के मैदान में सम्पन हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष श्री शर्मा ने बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के चारो मंडल में चल रहे सांगठनिक गतिविधियों के साथ – साथ वैश्विक महामारी कोरोना एवं बाढ़ के चलाये गए राहत कार्यों का जायजा लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए महाराजगंज के सांसद श्री जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा की कोरोना संकट के इस दौर में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अभी तक जिस जीवटता और जनता के प्रति समर्पण का परिचय दिया है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाय कम होगी। भविष्य में जब इस दौर की चर्चा होगी तो लोग भाजपा को याद करते हुए अवश्य कहेंगे की एक राजनीतिक दल था, जिसके कार्यकर्ता अपने प्राणों की परवाह किये बिना जरूरतमंदों तक राशन, मास्क व सैनिटाइजर किट पहुँचा रहे थे।

इस बैठक को लेकर बनियापुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. बैठक की खबर सुन कर बनियापुर, मशरक से सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता अपने नेताओं से मिलने के लिए पहुँचने लगें. लोगों की बढती भीड़ देख खुद भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह को मोर्चा संभालना पड़ा. उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का हवाला देकर सभी से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बैठने की अपील की। इस मौके पर कार्यकर्ताओं के जोश से गदगद श्री सिंह ने बनियापुर में भाजपा को तूफानी जनसमर्थन मिलने का दावा किया।

उन्होंने कहा “ भाजपा कार्यकर्ताओं के बलबूते आगामी विधानसभा चुनाव में सारण जिले की दसों सीट पर एनडीए उम्मीदवार अभूतपूर्व प्रदर्शन करने वाले हैं। हमारे कार्यकर्ता पूरी तरह एकजुट है और निश्चय ही अपार बहुमत से जिले की दसों विधानसभा सीटें अपने प्रत्याशियों के नाम करेंगे. हमारी सरकार ने बिहार में जिस विकास रथ को बढ़ाया है, भाजपा किसी भी कीमत पर उसकी गति रुकने नहीं देगी.उन्होंने कहा पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए को तकरीबन 54ः वोट मिले थे और अब हमारा लक्ष्य अपनी सफलता के दायरे को और बढ़ाना है. आगामी विधानसभा चुनावों में हमारी पार्टी और गठबंधन को ज्यादा से ज्यादा बहुमत प्राप्त हो, इसके लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को कोई कसर नहीं छोडनी चाहिए. पिछले लोकसभा चुनावों में यहाँ के कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लायी थी और कार्यकर्ताओं की मेहनत को देखते हुए निश्चय ही आगामी चुनाव में हम नया कीर्तिमान बनाएंगे।

श्री सिंह ने कहा कि बनियापुर विधानसभा में राजद का कोई भी प्रपंच चलने वाला नहीं है. बनियापुर के लोग राजद और राजद विधायक के परिजनों की असलियत अच्छे से जानते हैं। उन्हें पता है कि इन दलों को जनता से कोई मतलब नहीं है। इनकी राजनीति का सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि किसी तरह से अपने युवराजों को राजनीति में सेट कर सकें. इनके प्रत्याशियों को सारण जिले में जीत मिलनी तो दूर ढंग से वोट भी नहीं मिलने वाले। मौके पर बनियापुर विधानसभा के भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता से इस चुनावी संग्राम में तन-मन से जुट जाने की अपील करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा “ आगामी चुनाव को लेकर पार्टी दिन-रात काम कर रही है. इस चुनाव में हमें सिर्फ न केवल अपने लिए बल्कि सहयोगी दलों की जीत सुनिश्चित करने के लिए भी मेहनत करनी है। जिस प्रकार हमारे कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन के समय जनता की सेवा की है, उससे लोगों का भरोसा और बढ़ा है। लोगों के यही भरोसा आगामी चुनाव में हमारी जीत सुनिश्चित करेगा। बैठक में मुख्य रूप से सारण भाजपा के जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, बनियापुर विधानसभा के प्रभारी सुदामा तिवारी, जिला उपाध्यक्ष रंजीत सिंह, बृजमोहन सिंह, जिला महामंत्री रामाशंकर मिश्र , शांतनु सिंह,जिला मंत्री विजय पांडेय, सुपन राय बनियापुर उत्तरी के मंडल अध्यक्ष विश्वजीत ओझा, मशरक दक्षिणी के मंडल अध्यक्ष जमादार यादव , राममनोहर सिंह उर्फ लडू सिंह, आनंद शंकर, रणवीर राज सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जदयू युवा जिलाध्यक्ष ने बाढ़ राहत शिविरों का किया दौरा

सारण : अमनौर प्रखण्ड क्षेत्र में युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष गुड्डू सिंह के द्वारा कई राहत शिविरों के साथ बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया गया।। जिसमें मुख्य रुप से अमनौर हाईस्कूल कन्या मध्य विद्यालय धर्मपुर जफर ,अमनौर सहादी, शेखपुरा ,पिपरा के साथ मकेर प्रखण्ड के भी दर्जनों गांव का दौरा किया गया।जहाँ महिलाओं को आवश्यकता का सामान एनर्जी ड्रिंक चावल- दाल व तिरपाल के साथ अन्य सामग्री का वितरण किया गया। इसके साथ ही गरीब व असहाय लोगों को वस्त्र भी दिया गया।

जदयू नेता ने बताया कि 2005 के पहले युवाओं की स्थिति बहुत ही बदतर थी लेकिन 2005 में जब बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री ने सत्ता संभाला तो रोजगार के नए अवसर सृजित किए।निशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग के साथ बेरोजगार युवकों को कौशल विकास का ट्रेनिंग दिया गया । इस बार लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की शानदार जीत होगी। नीतीश कुमार के प्रचंड वेग से बढ़ने के कारण विपक्ष धारा शाही हो जाएगा।आज राजद को उन 22 सीट को बचाना मुमकिन नहीं प्रतीत होता है।इस मौके पर जितेंद्र कुमार ,अर्जुन राम, कुबेर प्रसाद अनिल शाह, बुनकर प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अली इमाम अंसारी, नंदलाल सिंह मनीष कुमार, सुजीत कुमार सत्येंद्र दुबे, सनी कुमार आदि मौजूद थे।