सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में क्रासवर्ड प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सारण : छपरा शहर के स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में एक्स्ट्रा सी, पटना की ओर से क्रासवर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सारण जिला से आये हुए कुल 17 विद्यालयों की टिमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के विजेता नवोदय विद्यालय, देवती सारण विकास कुमार और अमन कुमार बने वंही उप विजेता सीपीएस के अभिनंदन कुमार और मयंक कुमार द्विवेदी बने। विनर और रनर विद्यालयों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता भारत के 51 शहरों में आयोजित किया जा रहा है जिसका शुभारम्भ गत वर्ष 26 जुलाई 2019 को केन्द्रीय विद्यालय, दिल्ली कैन्ट से किया गया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को वर्ष के अन्त में होने वाले नेशनल फिनाले में बुलाया जायेगा। उक्त प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रशिक्षु आईएएस श्री वैभव श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्वशिक्षा श्री अमरेंद्र कुमार गोंड, बीओ राजन कुमार गिरी के साथ विभिन्न विद्यालयों से आये मेंटर शिक्षक मौजुद थे। साथ ही इस मौके पर मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को कड़ी मेहनत और लगन से तैयारी करने को कहा एवं प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए सीपीएस परिवार को ध्यानवाद दिया और अगले वर्ष प्रतियोगिता को और बड़े अस्तर पर करने की वकालत की। सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन ने आगत अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया और एक्स्ट्रा-सी के प्रतिनिधि श्री अनुराग सिन्हा आयोजन स्थल के रूप में सीपीएस का चुनाव करने के लिए धन्यवाद दिया। प्राचार्य मुरारी सिंह ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में सभी प्रतिभागियों को जीवन मे और सफल होने की शुभकामनाएं दी तथा मंच संचालन विद्यालय प्रबंधक श्री विकास कुमार सिंह ने किया।
विधायक ने पीसीसी सड़क का किया शिलान्याश
सारण : छपरा मढौरा मढौरा विधानसभा के सभी पंचायतों को बारहमासी सड़क से जोड़ा जायेगा। सभी पुरानी सड़को का भी जल्द मरम्मत करा दिया जायेगा उक्त बाते मढौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने सलीमापुर में जीटीएसएनवाई सड़क असाव सलिमापुर पीएमजीएसवाई सड़क से बच्चू जी के घर से पोखरा तक पीसीसी सड़क जिसकी लागत लगभग पचपन लाख होगी के शिलान्यास के अवसर पर कही। उन्होने कहा कि मढौरा के विकास के प्रति अगर कोई अधिकारी आनकानी करेंगे वे अब संभल जाये लापरवाही बरदास्त नही की जायेगी। सभी सड़कों का निर्माण तय समय में पुरा कर लिया जायेगा अगर कोई संवेदक समय पर कार्य नही पुरा करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। विधायक ने कहा की आने वाले समय में मढौरा पुरे राज्य में विकास के मामले में अव्वल होगा। उन्होने भेल्दी शिवगंज सलिमापुर भिठी का जिक्र करते हुए कहा की हमारे नेता पुर्व उपमुख्यमंत्री तेजश्वी यादव का देन है की आज सड़क चकाचक है। उन्होने कहा की तेजश्वी यादव ने अपने कार्यकाल में मढौरा में 200 करोड़ की राशि दिये जिससे आज मढौरा सड़कों के मामले में आगे है। शिलान्यास के बाद विधायक से ग्रामीणो ने कई समस्याओं को रखा जिसका वे त्वरित समाधान कराए। इस अवसर पर सरपंच सन्तोष राय, मुखिया मुन्ना राय, अरुण कुमार, अनिल यादव, लक्ष्मी राय, कामेश्वर नागेन्द्र सिंह, दुधनाथ साह, वीर बहादुर भगत, देवकुमार गिरि, विरेन्द्र गिरि सहित सैकड़ो मौजुद थे।
सीएम का नया स्लोगन निराधार
सारण : छपरा युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्लोगन में कहा था कि बिहार में बहार है नीतीश कुमार की सरकार है। बाहर तो ऐसी आई कि जिस चीज पर नीतीश सरकार ने पाबंदी लगाया वह चीज सोना हो गया है, बालू, दारू, अब गुटका अब अफसर की पॉकेट भरने की सरकार भरपूर व्यवस्था कर रही है। प्रतिबंधित सभी चीज खुलेआम पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे होम डिलीवरी हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार पूंजीपतियों एवं माफियाओं की सरकार है। अब नया स्लोगन नितीश सरकार ने निकाली है क्यों करें विचार ठीक तो है नीतीश कुमार, तो मैं कहता हूं क्यों न करें विचार जब बिहार में ना है रोजगार, जब चारों तरफ हो अपराध, जब शिक्षा का हुआ बंटाधार, जब स्वास्थ्य सेवा है बदहाल, अपराधी है बेलगाम। नहीं चलेगी अब आपकी चापलूसी की दुकान।
डीएम ने 55 लेखापाल, सहायक आईटी सहायकों को दिया नियोजन पत्र
सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा जिले के 55 लेखापाल, सहायक आईटी सहायकों को डीआरडीए सभागार में नियोजन पत्र प्रदान किया। नियोजन पत्र प्राप्ति के बाद अभ्यर्थियों में काफी खुशी देखी गई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि विभाग के दिशा निर्देश का पालन तथा अच्छी तरह से कार्य करने को कहा। बताया जाता है कि कुल 81 रिक्त पदों में से 62 अभ्यर्थियों का सत्यापन प्रतिवेदन प्राप्त हुआ। जिसके आलोक में 55 अभ्यार्थियों को नियोजन पत्र दिया गया। इस अवसर पर डीआरडीए के निर्देशक सुनील कुमार पांडे, पंचायती राज पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा, डीपीआरओ ज्ञानेश्वर प्रकाश सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मंडल करा में डेढ़ घंटे की छापेमारी में चाकू व खैनी बरामद
सारण : छपरा जिला प्रशासन की टीम द्वारा रविवार को मंडल कारा में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान मंडल कारा के 12 वार्डों की सघन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पुलिस के हाथ एक चाकू एवं खैनी की कुछ पुड़िया लगी है। पुलिस ने मंडल कारा में करीब डेढ़ घंटा तक छापेमारी की। जिला प्रशासन की टीम ने मंडल कारा में प्रवेश किया और छापेमारी से निवृत्त होकर बाहर निकले। अचानक जेल में छापेमारी के कारण कैदियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान वार्ड के साथ-साथ सभी कैदियों के लिए तलाशी ली गई। छापेमारी में सदर एसडीओ, एसपी, डीएसपी, नगर थानाध्यक्ष, भगवान बाजार थानाध्यक्ष सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। छापेमारी के उपरांत एसपी हर किशोर राय ने बताया कि मंडल कारा के 12 वार्डों की सघन तलाशी ली गई है। छापेमारी के दौरान जेल से छोटा चाकू एवं खैनी की कुछ पुड़िया बरामद की गई है। जेल में मोबाइल एवं चार्जर नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि रूटीन वर्क के तहत जेल में छापेमारी की गई है। क्योंकि, जेल में मोबाइल पहुंचने की भी सूचना मिल रही थी।
हथियारबंद अपराधियों ने बाइक, नगदी व मोबाइल लूटे
सारण : छपरा तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत उसरी मुख्य सड़क पर डूंगरी चौरा के समीप हथियारबंद अपराधियों ने लोवा गांव निवासी चंदन कुमार यादव से अपाची मोटरसाइकिल, बैग, मोबाइल व नगद 15,000 हजार रुपए लूट लिए। जिसके बाद पीड़ित ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जहां पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं पीड़ित ने बताया कि तीन बाइक सवार छह अपराधियों ने मिलकर घटना को अंजाम देते हुए चक्कू और पिस्टल के बल पर लूट को अंजाम दिया। जिसमें मोटरसाइकिल, पैसा, पासबुक, एटीएम तथा कई अन्य सामान थे।
21-22 सितंबर को होगा तीसरी राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव
सारण : छपरा तीसरा राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के लिए बैठक सीपीएस चांदमारी रोड छपरा में डॉक्टर हरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 21 और 22 सितंबर को होने वाले तीसरे राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के आयोजन के संदर्भ में तैयारियों की समीक्षा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि मैथिली ठाकुर को भोजपुरी महोत्सव के आयोजन में आमंत्रित किया जाएगा। साथी यह भी निर्णय लिया गया कि हमारे समाज के कवि जमदार जी, रघुनाथ सिंह विशारद,वैदेही जी, लेखक साहित्यकार बच्चु पाण्डेय जी, एवं गीतकार जवाहर राय सहित अन्य के नाम पर सम्मान महोत्सव समिति इस वर्ष नामों पर सम्मान शुरू करेगा। बैठक में तय किया गया कि राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव का तीसरा आयोजन सेंट्रल पब्लिक स्कूल चमारी रोड छपरा में होगा। इस अवसर पर प्रदेश के कई मंत्री और प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। तैयारियों की समीक्षा करते हुए संयोजक डॉ उमाशंकर साहू ने बताया कि इस बार ग्रामीण क्षेत्र से भी बहुत लोग इस आयोजन से जुड़ रहे हैं। साथ ही यह भी बताया गया कि मध्य एवं उच्च विद्यालय स्तर पर भोजपुरी लेख प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा और उस में चयनित छात्रों को इस महोत्सव में सम्मानित किया जाएगा। इस मुद्दे पर भी विचार किया गया कि भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए साहित्य के दृष्टिकोण से प्रकाशित होने वाले महोत्सव पत्रिका रूप रंग का भी प्रकाशन इस बार भोजपुरी प्रदेश के संत साहित्य विषय पर होगा। बैठक को संबोधित करते हुए डॉक्टर हरेंद्र सिंह ने कहा इस बार छपरा में आने वाले अतिथियों का स्वागत बहुत ही जोश खरोश से किया जाएगा। वहीं सचिव अजीत सिंह ने भोजपुरी को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न सुझाव दिए संयुक्त सचिव कृष्णो मोहन सिंह ने अपने विचार को रखते हुए शुद्ध और स्वच्छ वातावरण में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर बल दिया। बैठक में मुख्य रूप से मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल सभापति बैठा शेख नौशाद पवन गुप्ता मोहम्मद अली गोविंद आर्य सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
व्यवसायियों ने की एसएसबी कैंप की स्थापित की मांग
सारण : छपरा तरैया रेफरल अस्पताल के बगल में वर्षो से स्थापित एसएसबी कैंप हटते ही जिला समेत क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो गई है। एसएसबी कैंप के रहने से क्षेत्र में अमन चैन व अपराधियों में दहशत कायम था। एसएसबी द्वारा समय-समय पर दियारा समेत अन्य क्षेत्रों में फ़्लैग मार्च करने से अपराधियों का मनोबल ध्वस्त हो जाता था। नक्सल प्रभावित क्षेत्र तरैया, पानापुर, अमनौर, मकेर समेत जिले के अन्य क्षेत्र के लोग अपने को सुरक्षित महसूस करते थे। जरूरत पड़ने पर एसएसबी के जवान उन क्षेत्रों में भी जाकर फ्लैग मार्च करते थे व समय-समय पर अपराधियों की धर पकड़ करते थे। लोगों का कहना है कि तरैया से एसएसबी कैंप हटते ही क्षेत्र से अमन चैन छीन गया और लगातार हो रही घटनाओं से लोग डरे-सहमे है। बताते चले कि विगत मार्च 2019 में केंद्र व राज्य सरकार तथा स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा तरैया से एसएसबी कैंप को हटा दिया गया। एसएसबी कैंप हटते ही अपराधियों के मनोबल बढ़ गये तथा क्षेत्र में अपराध का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ गया है। तरैया के जनप्रतिनिधि, ग्रामीण समेत व्यवसायियों ने तरैया में अमन चैन के लिए पुनः एसएसबी कैंप स्थापित करने की मांग प्रशासन से की है।
विधायक ने किया नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन
सारण : छपरा वार्ड-29 में बजरंगबली पाण्डेय के घर से केशव के घर तक विधायक निधि से नवनिर्मित पीसीसी सड़क एवं नाला का विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने उद्धघाटन किया। विधायक ने कहा की उनका शुरू से ही प्राथिमिकता के आधार पर उन सड़कों का निर्माण करना है, जो अत्यंत ही आवश्यक है और वर्षों से उपेक्षित है। उनका प्रयास काफी हद तक सफल है और आगे भी जारी रहेगा। विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि ये सड़क वर्षों से जर्जर थी जिससे इसका निर्माण अत्यंत ही आवश्यक था। प्रत्येक वार्ड में जनसमस्या निवारण का प्रयास उनका चरणबद्ध तरीके से जारी है। इस दौरान भाजपा के नगर महामंत्री जीतू सिंह, गुड्डू सिंह, धन्नंजय कुमार, अमरेंद्र कुमार, देवकुमार समेत स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
मनाई गई पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की जयंती
सारण : छपरा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय दरोगा राय प्रसाद की जयंती शहर के जेल के समीप स्थित दरोगा राय चौक पर लगी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई। वही इस अवसर पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री मंगल पांडे, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, स्थानीय विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता, मेयर प्रिया सिंह, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रमेश प्रसाद, पूर्व मंत्री उदित राय, स्थानीय नेता राम दयाल शर्मा, पूर्व विधायक ज्ञान शर्मा, समाजसेवी श्याम बिहारी अग्रवाल, जदयू नेता बैजनाथ सिंह विकल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए तथा माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर जयंती मनाई। वही इस अवसर पर स्थानीय जिला स्कूल के शिक्षक वह बच्चियों द्वारा श्रद्धांजलि गीत प्रस्तुत किया गया।
कई इलाकों में पुलिस ने छापेमारी कर किया भठियों को ध्वस्त
सारण : छपरा पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय के निर्देश के आलोक में जिले के जनता बाजार, परसा थाना क्षेत्र तथा शहर के नजदीक वाली दियारे क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने दर्जन से अधिक भठियों को ध्वस्त किया तथा 1,000 हजार से अधिक लीटर अर्ध निर्मित शराब वह महुआ जावा तथा कई उपकरण जब्त किया गया। वही बताया जाता है वही पुलिस की भनक मिलते ही धंधेबाज भागने में सफल रहे। इस छापेमारी के दौरान सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।
पोषण माह शुरू, सभी प्रखंडो में निकाली गई प्रभात फेरी
सारण : छपरा राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत हो गई है। इसको लेकर जिले के सभी प्रखंडो के आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। सोमवार को जिले के सभी प्रखंडो में प्रभातफेरी निकाली गयी। इस दौरान सभी आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं को शपथ भी दिलाई गई प्रभात फ़ेरी से पोषण पर संदेश जिले के सभी प्रखंडों के आँगनवाड़ी केन्द्रों पर प्रभात फ़ेरी निकाली गयी। जिसमें आँगनवाड़ी सेविका, सहायिका, गाँव की महिलाओं के साथ बच्चों भी शामिल हुए। प्रभात फ़ेरी के माध्यम से पोषण पर संदेश दिया गया। 6 माह के बाद ऊपरी आहार शुरुआत करने की जरूरत के बारे में आस-पास की महिलाओं को जागरूक किया गया। सेविका-सहायिकाओं को दिलाई गई शपथ: ‘‘मैं भारत के बच्चों, किशोरों व महिलाओं को कुपोषण मुक्त स्वस्थ व मजबूत करने का वचन देती हूं/देता हूँ। राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के तहत घर घर सही पोषण का संदेश पहुंचाने का काम करूंगी’’। इन बातों के साथ सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं को शपथ दिलाई गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस वंदना पांडेय ने बताया पिछले वर्ष प्रधानमंत्री द्वारा पोषण अभियान की शुरुआत की गयी थी एवं सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया गया था। इसी क्रम में इस वर्ष भी सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसे सफल बनाने के लिए कुल 9 विभागों द्वारा योगदान दिया जा रहा है। 6 माह के बाद बच्चों को ऊपरी आहार की जरूरत होती है। इससे बच्चों में सम्पूर्ण मानसिक एवं शारीरिक विकास हो पता है। इसको ध्यान में रखते हुए ‘ऊपरी आहार’ को इस पोषण माह का थीम बनाया गया है। पूरे माह आयोजित होने वाली गतिविधियों का कैलेंडर भी जारी किया गया है।
बीडीओ ने 19 दिव्यंगो को दिए ट्राई साइकिल
सारण : छपरा सोनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड भर के विभिन्न पंचायत से आए चयनित 19 दिव्यांग जनों को दिव्यांग का प्रमाण पत्र व उनकी उपस्थिति और दिव्यांग की परिस्थिति को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार दीक्षित ने सभी उपस्थित 19 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरण की। वितरण करने के बाद सभी दिव्यांग ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार दीक्षित को धन्यवाद दी वहीं दीक्षित ने कहा कि समाज की सेवा सबसे बड़ी सेवा होती है आज मुझे सौभाग्य है कि मैं इस दिव्यांग जनों को मैं अपने हाथों से 19 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल दे रहे हैं जो अपने लचर स्थिति में प्रखंड कार्यालय अन्य जगहों पर आने जाने में कठिनाई महसूस करते हैं लेकिन अब उन्हें ट्राई साईकिल मिल जाने से कठिनाई महसूस नही करेगे मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आज मुझे दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल वितरण करने का सौभाग्य मिला है। इस अवसर पर अनील कुमार, नीरज कुमार मुज्जिम, शैलेश कुमार, नवीन कुमार, सुधीर कुमार, अवधेश कुमार के साथ प्रखंड भर के पदाधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।