सड़क किनारे अज्ञात युवक का शव बरामद
आरा : भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के गौराडीह गांव की सड़क किनारे से मंगलवार की रात एक अज्ञात 40 वर्षीय युवक का हत्या कर फेंका गया शव बरामद हुआ। शव मिलते ही गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंचा और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया। इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
पुलिस की प्रथम दृष्टया माने तो मृतक की मौत धारदार हथियार हथियार से मारने के कारण होना प्रतीत होता है। हालांकि खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
भाड़े पर हथियार देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने कई सप्लायरों को दबोचा
आरा : बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही हैं. इन घटनाओं पर नकेल कसने के लिए राज्य की पुलिस कड़ी मशक्कत कर रही है. इसी कड़ी में भोजपुर पुलिस बल की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कुछ अपराधियों को हथियारों के जखीरे के साथ धर दबोचा है, जो हथियार की सप्लाई करने के साथ-साथ क्रिमिनलों को भाड़े पर भी हथियार मुहैया कराते थे.
भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने पुलिस को मिली इस बड़ी कामयाबी की जानकारी दी है. पुलिस कप्तान ने बताया कि कई दिनों से जिले में हथियार तस्करी की बात सामने आ रही थी. पुलिस इस दिशा में लगातार कार्रवाई में जुटी हुई थी. इसी बीच पुलिस टीम को जानकारी मिली कि कुछ हथियार सप्लायर चंदवा सूर्य मंदिर के पास शाम 7 बजे हथियार की बड़ी डील करने वाले हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर एसपी ने आरा-नवादा थाना और डीआईयू टीम का एक विशेष छापेमारी दल बनाया. इस टीम ने फौरन छापेमारी करते हुए मौके से 3 अपराधियों को धर दबोचा. इन अपराधियों के पास से 5 पिस्टल, 3 मैगजीन, 24 जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल और 2 बाइक भी जब्त किए गए. उन्होंने ये भी बताया कि 5 अपराधी पहुंचे थे, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए उनमें से 2 अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. उनकी भी जल्द गिरफ्तारी हो जाएगी. उनकी गिरफ़्तारी के लिए कई इलाकों में पुलिस रेड कर रही है.
एसपी ने बताया कि जिन अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है, उनमें से एक अपराधी का क्रिमिनल बैकग्राउंड रहा है. उसके खिलाफ पहले भी मामले सामने आ चुके हैं. ये बदमाश जिले में हथियार बेचते तो थे ही इसके साथ-साथ गुंडों को भाड़े पर भी हथियार उपलब्ध कराते थे. पकड़े गए हथियार तस्करों की पहचान अर्जुन कुमार सिंह, छोटू सिंह और रोहित कुमार के रूप में की गई है. इनसे पूछताछ कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. इनके अन्य कनेक्शन के बारे में पूछताछ कर पूरे रैकेट का पता लगाया जा रहा है. हालांकि पुलिस को अभी ये पता नहीं चला है कि ये कहां से हथियार लाकर बेचते थे.
एसपी के अनुसार आरा मुफस्सिल थाना के मरवटिया गांव निवासी शिब्बू सिंह उर्फ अर्जुन कुमार सिंह को पीठू बैग में रखे तीन पिस्टल, 24 गोली, तीन खाली मैग्जीन , एक बाइक, महुली गांव निवासी छोटू सिंह को एक सिल्वर रंग के पिस्टल, काले रंग की एक स्पलेंडर बाइक, दो मोबाइल तथा आरा नवादा थाना के रामनगर, चंदवा निवासी रोहित कुमार को एक पिस्टल व एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
इस घटना के संबंध में शस्त्र अधिनियम के तहत पांच के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। बरामद पिस्टल व कारतूस 7.65, .385 व .380 एमएम का है। शिब्बू मुख्य मास्टर माइंड है। गिरोह का कनेक्शन मुफस्सिल के महुली गांव एवं गड़हनी के पोसवां से भी जुड़ा है।
एसपी ने बताया कि बरामद सभी हथियार कंट्री मेड है। उपरोक्त हथियारों पर मेड इन यूएसए अंकित लिखा पाया गया है। पकड़े गए सदस्य उपरोक्त हथियारों की खरीद -बिक्री करने के साथ-साथ किसी भी घटना को कारित करने के लिए पैसा लेकर अपराधियों को आपूर्ति करते है। इसके एवज में दो से तीन हजार रुपये लेते थे। पूछताछ के दौरान भागने वाले दो और सदस्यों के नाम का खुलासा हो गया हैं जिनकी गिरफ्तारी को छापेमारी जारी है।
सूत्रों की मानें तो पकड़े गए गिरोह के सदस्यों का कनेक्शन आरा जेल में बंद कुछ दुर्दांत अपराधियों से भी जुड़ा है। पूछताछ के दौरान पुलिस को जेल में बंद एक अपराधी से भी कनेक्शन जुड़े होने की बात सामने आई है। पुलिस इस बिदु पर भी अलग से छानबीन कर रही है।
चुनाव लड़ने के लिए पैसा नहीं देने पर आलू व्यवसायी को मारी गोली
आरा : शाहपुर के आलू व्यवसायी पिकू गुप्ता के भाई भरत गुप्ता को गोली मारकर घायल करने के मामले ने अब नया मोड़ आ गया है। व्यवसायी पिकू गुप्ता के मोबाइल पर घटना के करीब 11 घंटे बाद वारदात को अंजाम देने वालों द्वारा फोन कर धमकाया गया हैं कि क्यों दर्द का एहसास हो रहा है न..। भईया चुनाव लड़ने वाले हैं, सात लाख रुपये दे दो वर्ना अंजाम बुरा होगा..। इसके बाद से व्यवसायी का पूरा परिवार दहशत में है। इधर, बदमाशों द्वारा लगातार फोनकर डिमांड पूरा करने का दबाव भी बनाया जा रहा है।
बदमाशों ने कहा कि यदि चालाकी हुई और डिमांड पूरी नहीं हुयी तो कांड फिर दुहराया जाएगा। इसलिए शाहपुर में रहना है और परिवार को आगे बढ़ाना चाहते हो तो डिमांड पूरा करो। शातिर बदमाशों द्वारा फोन नंबर बदल- बदलकर व्यवसायी को धमकाया जा रहा है।। स्थानीय पुलिस मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर जांच कर रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।
एसपी हर किशोर राय ने बताया कि पुलिस को वारदात की सूचना विलंब से दी गई थी। छानबीन चल रही है। विदित हो कि सोमवार को शाहपुर के आलू व्यवसायी पिकू गुप्ता के छोटे भाई भरत गुप्ता को दुकान पर सोते समय अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया था। जिसका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। मौके से पिस्टल का खोखा भी मिला था।
उपमुखिया के पति की मौत के बाद हंगामा और आगजनी, थानेदार का सिर फोड़ा
आरा : चांदी थाना क्षेत्र में नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाइवे पर चांदी चौक के समीप तेज रफ्तार ट्रक के रौंदने से बाइक चला रहे उपमुखिया के पति की मौत हो गयी। बाइक पर पीछे बैठीं सकड्डी पंचायत की उपमुखिया शोभा देवी ठोकर के बाद बाइक से छिटक कर सड़क किनारे गिर गईं और बाल-बाल बच गयीं। मृतक हरेंद्र सिंह चांदी थाना क्षेत्र के नरही निवासी स्व देवनन्दन सिंह के 55 वर्षीय पुत्र थे। इस घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने पास से गुजर रही पुलिस लिखी स्कार्पियो वाहन का शीशा तोड़ दिया। उसमें बैठे पुलिसकर्मियों को खदेड़ दिया।
जानकारी के अनुसार चांदी थाना क्षेत्र के नरही निवासी हरेंद्र कुमार सिंह अपनी पत्नी शोभा देवी के साथ चांदी चौक से पूजा का सामान खरीद बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में पीछे से धक्का मार दिया। जिससे बाइक चला रहे हरेंद्र ट्रक के चक्के के नीचे आ गये, शोभा देवी बायें तरफ गिर गयी। इस क्रम में ट्रक के नीचे हरेंद्र फंस गये। ट्रक उनको रौंदते हुए पन्द्रह फीट दूर तक रगड़ते चला गया। जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। ट्रक पर सीमेंट लोड था। घटना के बाद भीड़ चांदी चौक पर जुट गयी।स्कार्पियो में बैठे चांदी थाने के पुलिसकर्मियों के पास पहुंच हंगामा मचाने लगे। आक्रोशित लोगों ने पुलिस को खदेड़ दिया। जिसके बाद पुलिसकर्मी भीड़ से बचते हुए भाग गये। इधर, सड़क दुर्घटना में मौत के बाद लोगों ने चांदी चौक को जाम कर आगजनी कर दी। जिससे यातायात ठप हो गया। घटना की सूचना मिलने पर चांदी के थानाध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस- बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण बैरंग वापस लौटना पड़ा।
ग्रामीणों ने एसडीपीओ को बताया कि चांदी पुलिस की गश्ती वाहन सकड्डी-नासरीगंज स्टेट हाइवे पर दिन रात बालू लोड ट्रकों से अवैध वसूली में व्यस्त रहती है। जिस कारण उक्त पथ पर अक्सर ही बालू लोड ट्रकों की लंबी कतार लगी रहती है। जिससे आये दिन सड़क दुर्घटना में किसी ना किसी की जान जाती है। वहीं चांदी चौक पर सब्जी बेचने वाले अवैध तरीके से सड़क पर दुकान लगाते हैं। इससे लोगों को काफी परेशानी होती है। इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से करने पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। उल्टे वसूली में व्यस्त रहती है। ग्रामीणों की बात सुनने के बाद एसडीपीओ से उचित कार्रवाई के आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने जाम हटाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेजा।
सड़क दुर्घटना में मौके पर हरेंद्र सिंह की मौत के बाद ग्रामीणों ने चांदी चौक के सारे दुकानों को बंद करा दिया। लगभग तीन घंटा तक आवगमन ठप कर दिया। इस दौरान राहगीरों व पुलिस को आक्रोशित लोगों का विरोध का सामना करना पड़ा। सड़क पर आगजनी कर जाम करने के कारण सकड्डी-नासरीगंज स्टेट हाइवे पर तीन घंटों तक ट्रकों की लंबी कतार लग गयी।
हादसे में किशोर की मौत
आरा : आरा-बड़हरा मार्ग पर बड़हरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर करजा गांव के समीप मंगलवार की देर शाम सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही।
जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव निवासी विजय कुमार सिंह का 16 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार है। परिजनों ने बताया कि दोपहर अपनी बुआ को पहुंचाने के लिए बड़हरा थाना क्षेत्र के केशोपुर गया था। जब वह वापस अपने बाइक से घर लौट रहा था उसी बीच मोहनपुर करजा गांव के समीप एकाएक ब्रेकर आने से उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे वह बाइक से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
रास्ते से गुजर रही बड़हरा थाना की गश्ती पुलिस उसे उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल ला रही थी तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।हालांकि पुलिस उसे सदर अस्पताल ले आई। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। हादसे के बाद मृतक के मां एवं भाई-बहनों का रो- रोकर बुरा हाल था। नाते रिश्तेदार से आई महिलाएं मृतक की मां को ढांढस बांधते हुए नियति को कोस रही थी।
सरकारी राशन पर शाहपुर एजीएम की मनमानी है हावी
आरा : सरकारी राशन पर पदाधिकारी हावी है। ताजा मामला भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के एसएफसी गोदाम पर तैनात महिला एजीएम की मनमानी का है। जिसके कारण एसएफसी गोदाम पर गोलमाल कई स्तरों पर जारी है। इस व्यवस्था की पड़ताल शाहपुर एसएफसी गोदाम पर की तो कई जगह झोल नजर आए। और अंत मे कहे तो इसका नुकसान गरीबों को उठाना पड़ रहा है राशन डीलरों द्वारा दुत्कार भी गरीबों को झेलनी पड़ती है इसके बावजूद अधिकारी एक-दूसरे की जिम्मेदारी बताकर पल्ला झाड़ रहे है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोदाम तक पंहुचते-पंहुचते गेंहू एवं चावल घटक जाता है सरकार ने डीलरों को राशन देने से पहले तुलाई की व्यवस्था गोदामों पर कर रखी है। बावजूद भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के एसएफसी गोदाम पर तैनात महिला एजीएम की मनमानी के कारण गोदाम में रखें बिना अनाज की बोरी सीधे ट्रकों से डीलरों को भेजी जा रही है। पीडीएस खाद्यान्न की इस प्रकार मनमानी को ले एजीएम से पूछे जाने पर कहा की अधिकारियों के निर्देश पर ऐसा हो रहा है। इस संबंध में जगदीशपुर अनुमंडल पदाधिकारी से बात की गई तो एसडीएम जगदीशपुर सीमा कुमारी ने फोन पर कहा की मेरे स्तर से ऐसा कोई आदेश नही दिया गया है।
जदयू नेता ने यूनिवर्सिटी में घुसकर की प्रोफेसर की पिटाई
आरा : भोजपुर जिले में जेडीयू नेता की गुंडागर्दी देखने को मिली, जहां राजनीतिक हनक दिखाते हुए उन्होंने वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी में घुसकर एक प्रोफेसर की जमकर पिटाई कर दी. वहीं, जब इस मामले में उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ तो वो फरार हो गए. फिलहाल, भोजपुर एसपी हरकिशोर राय उनकी तलाश में जुटे हुए हैं. उन्होंने जल्द ही आरोपी जेडीयू नेता के गिराफ्तारी की बात कही है.
बता दें कि मामला आरा-नवादा थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी कैंपस का है, जहां जेडीयू के कला, संस्कृति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र पांडेय ने दिनदहाड़े कैंपस में घुसकर एक प्रोफेसर की पिटाई की है. इस संबंध में पीड़ित प्रोफेसर डॉ.अमरेंद्र नारायण ने बताया कि 13 अगस्त को करीब साढ़े तीन बजे वह विज्ञान भवन से प्रशासनिक भवन जा रहे थे. इस दौरान जेडीयू नेता जितेंद्र पांडेय ने उनके ऊपर हमला कर दिया. उन्होंने बताया, ” जेडीयू नेता ने मेरे साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करते हुए मुझे जोरदार थप्पड़ मार दिया, जिससे मेरा चश्मा भी टूट गया.”
इस घटना के बाद ये बात सामने निकल कर आई कि डॉ.अमरेन्द्र नारायण से विश्वविद्यालय के अंदर के कई पुराने लोग नाराज चल रहे थे. डॉ.नारायण ने बतौर कंप्यूटर निदेशक रहते यूनिवर्सिटी के अंदर चल रही धांधली पर नकेल कस दी थी. दूसरी ओर विश्वविद्यालय में परीक्षा विभाग के रिजल्ट को तैयार के लिए निजी कंपनी को ठेका दिया जाता था. जानकर बताते हैं कि इसमें लाखों की कमीशन उगाही जाती थी. जिसपर डॉ. अमरेन्द्र नारायण के काम के कारण रोक लगाने में सफलता हासिल हुई थी.
जब डॉ. अमरेन्द्र नारायण के साथ यूनिवर्सिटी के कैंपस में इस प्रकार की घटना हुई तो किसी ने भी उनका साथ नहीं दिया. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी उन्होंने फ़ौरन कुलपति को दी. लेकिन एफआइआर दर्ज करने में पांच दिनों का समय गुजर गया. इस गंभीर मामले को रफा-दफा करने और कानूनी कार्रवाई नहीं करने को लेकर उनके ऊपर दबाव भी बनाये गए. उल्टे हमलावर कानून से बचने के लिए एक अनजान लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में पीड़ित प्रोफेसर के खिलाफ ही थाने में मामला दर्ज करा दिया.
पीड़ित प्रोफेसर डॉ. अमरेन्द्र नारायण वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी में काफी तेज तर्रार और विद्वान शिक्षक माने जाते हैं. विदेश में अपना बेहतर कैरियर छोड़कर बिहार की सेवा के लिए उन्होंने वीर कुंवर सिंह विवि में योगदान किया है. वह मूल रूप से भोजपुर जिले के बड़हरा गांव के रहने वाले हैं. जिन्होंने अमेरिका के वर्जिनिया में न्यूक्लियर साइंस में शोध किया है. मुंबई आइआइटी से लेकर रांची यूनिवर्सिटी तक कई जगहों से ऑफर आए, लेकिन उन्होंने कहीं और न जाकर अपनी जन्मसभूमि की सेवा करने का डिसीजन लिया.
फिजिक्स के प्रोफेसर और कंप्यूटर सेंटर इंचार्ज अमरेंद्र नारायण को न्याय दिलाने के लिए ऑनलाइन पिटिशन पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. अब तक कई लोगों ने उनके समर्थन में ऑनलाइन पिटिशन पर समर्थन जाहिर किया है. बिहार के कई यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले प्रोफेसरों ने इस घटना की निंदा सोशल मीडिया पर की है. साथ ही भोजपुर के एसपी हरकिशोर राय से भी अमरेंद्र नारायण ने मुलाकात कर दोषी पर कार्रवाई की मांग की है
सीनियर सिटीजन के टिकट पर यात्रा करते पकड़े गये दर्जन भर यात्री
आरा : सीनियर सिटीजन के टिकट पर ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को पकड़ा गया है। मंगलवार की शाम आरा स्टेशन पर ट्रेन से इन यात्रियों को उतारा गया। इन यात्रियों की उम्र 24 से 45 के बीच है। इनमें छह दरभंगा, दो अरवल, दो गया, एक नालंदा और एक औरंगाबाद के रहने वाले हैं। सूरत के व्यवसायी द्वारा इनके लिये टिकट भेजा गया था। हालांकि मजदूरों के पास से मिले टिकट पर सही उम्र अंकित था। सभी को व्हाटसएप से ई-टिकट भेजे गये थे।
आरपीएफ इंस्पेक्टर शंभूनाथ राम के अनुसार सूचना मिली कि मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद ट्रेन से कुछ कम उम्र के लोग सीनियर सिटीजन कोटा के टिकट पर सफर कर रहे हैं। इस आधार पर ट्रेन आरा पहुंची, तो चेकिंग की गयी। इस दौरान कोच एस-11 व एस-12 से 12 यात्रियों को पकड़ा गया। जांच करने के बाद सभी को उतार दिया गया।
इंस्पेक्टर ने बताया कि इन मजदूरों के पास से मिले टिकट पर सही उम्र अंकित थे। उन्होंने बताया कि सूरत से ही टिकट कटा कर भेजा गया था। सीनियर सिटीजन के कोटा पर टिकट बुक करने के बाद ई-टिकट बनाने वाले एजेंट ने उम्र बदल कर टिकट प्रिंट कर मजदूरों को भेज दिया है। इस पूरे मामले में सूरत के एक व्यवसायी की भूमिका है।
व्यवसायी की इस करतूत से रेलवे के राजस्व को चूना लगा है। इस संबंध में सूरत के आरपीएफ से संपर्क कर पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है। सूरत की आरपीएफ टीम इस मामले की जांच करेगी। व्यवसायी व जालसाजी कर सीनियर सिटीजन के कोटा पर कम उम्र के लोगों के टिकट बनाने वाले गिरोह का खुलासा किया जायेगा।
नदी में गिरने से महिला की मौत, आत्महत्या की आशंका
आरा : भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव स्थित नदी में गिरने से एक महिला की मौत हो गयी। घटना बुधवार की सुबह की है। एसडीआरएफ की टीम ने दोपहर को शव को नदी से निकाला। मृत महिला मटुकपुर गांव निवासी सुदामा चौधरी की पत्नी किरण देवी है। उसका पति पान की दुकान चलाता है। गांव में महिला द्वारा आत्महत्या किये जाने की भी चर्चा है। बताया जा रहा है कि घरेलू कलह से तंग आकर उसने पुल से नदी में छलांग लगा दी। सूत्रों की मानें तो मंगलवार की शाम पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसके बाद बुधवार की सुबह उसने नदी मे कूद कर जान दे दी। हालांकि खुदकुशी किये जाने की पुष्टि नहीं हो सकी है।
जानकारी के अनुसार किरण देवी बुधवार की सुबह शौच करने जाने की बात कह घर से निकली थी। काफी देर तक वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। लेकिन कहीं पता नहीं चला। उसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी।
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। इस क्रम में केशोपुर पुल पर महिला की एक चप्पल मिली। उसके बाद नदी में तलाश शुरू कर दी गयी। बाद में पुलिस व सीओ की पहल पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया गया। घंटों चले सर्च अभियान के बाद शाम को महिला का शव बरामद किया गया।
चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तार
आरा : बिहिया थाना क्षेत्र के जमुआ गांव से बुधवार की सुबह में एक घर में घुसकर चोरी कर भागने के दौरान लोगों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये आरोपित युवक का नाम खूंटी यादव है जो कि धरहरा गांव निवासी है. जानकारी के अनुसार उक्त युवक बुधवार की सुबह में जमुआ गांव निवासी राजेन्द्र यादव के घर में घुसकर घर में रखे 15 हजार रूपये की चोरी करके मौके से भाग रहा था. इसी दौरान घर के लोगों व ग्रामीणों ने युवक का पीछा कर उसे पकड़ लिया. बताया जाता है कि चोरी किये गये रूपये के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपित युवक ने बताया कि घर से उठाये गये रूपये को उसने एक खेत में फेंक दिया है जहां लोगों द्वारा खोजबीन करने पर 2200 रूपया बरामद किया गया. ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
अपराधियो ने सीएसपी संचालक से 50 हजार रुपये लूटे, पिकअप वैन को भी लूटा
आरा : भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत सरफोरा गांव के समीप मंगलवार की शाम हथियार बंद अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर एक सीएसपी संचालक के पास से 50 हजार रुपये छीन लिए। बाइक सवार अपराधी की तीन संख्या में थे जो वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। इसे लेकर संबंधित थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक महीने के अंदर सीएसपी संचालक से लूट की यह दूसरी घटना है।
बताया जा रहा कि धमना गांव निवासी सीएसपी सुनील कुमार बैंक से पचास हजार रुपये निकालकर लौट रहा था कि इसी दौरान अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर सीएसपी संचालक को अपने कब्जे में ले लिया तथा उसके पास से बैग समेत सारा पैसा लूटकर चलते बने। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आई। तीस हजार रुपये बैंक से निकाला था तथा बीस हजार रुपये कलेक्शन का था।
मालूम हो कि एक महीना पूर्व भी तरारी थाना क्षेत्र के सरफोरा फॉल के समीप हथियारबंद लुटेरों ने सीएसपी संचालक से एक लाख 70 हजार रुपया लूट लिया था। बताया जाता है कि धमना गांव निवासी स्टेट बैंक के सीएसपी का संचालक प्रयाग कुमार घटना के दिन हसन बाजार स्टेट बैंक से पैसा लेकर अपने गांव बाइक से जा रहे थे कि इसी बीच सरफोरा फॉल के समीप बाइक सवार हथियारबंद दो लुटेरों ने पिस्टल भिड़ाकर बैग में रखा हुआ एक लाख सत्तर हजार रुपया तथा मोबाईल फोन लूट लिया था। इस दौरान बाइक का चाभी बगल में पानी मे फेंक फरार हो गए थे। इससे पूर्व तरारी के समीप से ही बिहटा के सीएसपी संचालक का पैसा लूटा गया था।
तरारी में हथियार बंद अपराधियों ने चालक को बंधक बनाकर एक पिकअप वैन लूट लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इसे लेकर संबंधित थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों को चिह्नित करने के प्रयास में लगी हुई है। हालांकि, शुरूआती जांच में पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है। इससे पूर्व पुलिस ने करथ-सकला पथ पर नदी के समीप तीन बदमाशों को हथियार के साथ पकड़ा था जो वाहनों से लूटपाट करने की कोशिश में लगे थे।
तरारी में चाकू गोदकर युवक की हत्या
आरा : भोजपुर जिले के तरारी थाना इलाके में मंगलवार की देर शाम चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी शव को पइन के पास फेंक कर फरार हो गए। रात्रि पहर नौ बजे डारीडीह गांव के समीप पइन व झाड़ी से शव बरामद किया गया। पुलिस मारे गए युवक की शिनाख्त एवं अपराधियों को चिह्नित करने के प्रयास में लगी हुई है। मारे गए युवक की उम्र करीब 28 वर्ष के आसपास की है। मृतक के पीठ, पेट एवं सिर के भाग में चाकू के जख्म का निशान पाया गया है। शव बरामदगी को लेकर भीड़ लगी रही। इस दौरान पीरो डीएसपी अशोक कुमार आजाद ने वहां पहुंचकर छानबीन की।
बताया जा रहा कि तरारी पुलिस को सूचना मिली कि डारीडीह गांव के समीप नहर के पास हत्या कर एक युवक का शव फेंक हुआ है। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अरविद कुमार सशस्त्र बल के साथ वहां पहुंच गए। जिसके बाद मौके से शव बरामद किया गया। संभावना जतायी जा रही कि किसी गुप्त स्थान पर हत्या कर शव को फेंका गया है। मृक युवक के शरीर से जींस पैट, टी शर्ट व शर्ट मिला है। कोई पहचान पत्र हाथ नहीं लग सका है। जिसकी मदद से क्लू पाने की कोशिश की जा रही है।
बताते चलें कि तरारी थाना का सीमा रोहतास जिले के बिक्रमगंज एवं कच्छवां इलाके से भी सटे है। ऐसे में अपराधी आसानी से वारदात को अंजाम देकर एक से दूसरे जिले में फरार हो जाते है। वारदात को लेकर पुलिस रात तक इलाके में कैंप कर रही थी।
पेट्रोल पंप लूटकांड व ट्रक चालक को गोली मारने का वांटेड गिरफ्तार
आरा : अपराधियों की धरपकड़ में जुटी भोजपुर पुलिस को एक बार फिर सफलता हाथ लगी है। मंगलवार को पुलिस ने पेट्रोल पंप लूटकांड व ट्रक चालक को गोली मार पैसे लूटने सहित तीन मामलों में एक कुख्यात वांटेड को गिरफ्तार किया है।वह कोईलवर थाना क्षेत्र के मटियारा गांव निवासी छोटू सिंह उर्फ मनीष सिंह है। उसके पास से एक देसी कट्टा और 315 बोर की दो गोली बरामद की गयी। उसे कोईलवर स्थित मनभावन होटल के पास से गिरफ्तार (पुलिस ने पेट्रोल पंप लूटकांड व ट्रक चालक को गोली मार पैसे लूटने सहित तीन मामलों में एक कुख्यात वांटेड को गिरफ्तार किया गया।
भोजपुर एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि सूचना मिली कि छोटू उर्फ मनीष मनभावन होटल के पास हथियार के साथ पहुंचा है। उस आधार पर कोईलवर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गयी और घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा व दो गोलियां बरामद की गयी।
एसपी के अनुसार छोटू उर्फ मनीष सिंह पिछले साल 19 दिसंबर को कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा स्थित पेट्रोल पंप लूट कांड मामले में आरोपी था। इसके अलावे इस वर्ष मार्च में कोईलवर इलाके में ट्रक चालक को गोली मारने और 4 मई को कायमनगर पुल के पास एक ट्रक चालक से लूटपाट करने में भी वांछित था।
राजीव एन अग्रवाल