नवादा : नवादा के पकरीबरांवा में दो पीडीएस डीलरों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। पकरीबरांवा प्रखंड में जनवितरण प्रणाली में व्याप्त अनियमितता को ले उपभोक्ताओं ने प्रखंड आपूर्ति अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक लिखित शिकायत की थी। नन्दपुर पंचायत के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त शिकायत पत्र भेजा था। ग्रामीणों ने यह शिकायत सितम्बर माह में लिखित रूप से पंचायत मुखिया राजेश कुमार को पहले किया। इस बाबत मुखिया ने पंचायत के सभी चारों डीलरों से नियमित वितरण कराने की अपील की। बावजूद किसी ने नोटिस लेना उचित नहीं समझा। तब मामला सदर एसडीओ अनु कुमार के पास गया।
जांच के क्रम में ग्रामीणों ने डीलरों से निर्धारित राशि से अधिक राशि लिये जाने, उपभोक्ताओं से अभद्र व्यवहार करने, राशन कार्ड को फाड़ने व अपने कब्जे में सैकड़ों कार्ड रखने का आरोप डीलर पर लगाया था। इसकी जांच सदर एसडीओ ने दुकान पर जाकर किया। इस जांच के बाद प्रखंड में अपना पैर पसारे बिचौलियों ने पैरवी करना प्रारम्भ कर दिया। जिसकी भनक लगते ही ग्रामीणों ने मुखिया से सहयोग लेकर मुख्यमंत्री से लेकर सम्बंधित विभाग के मंत्री, सचिव आदि से लिखित आवेदन देकर शिकायत किया। इसके बाद जिले की एक कमिटी बनाई गई। और जांच में पारदर्शिता बरती गई। तब जाकर थालपोष के रामचंद्र प्रसाद तथा उसरी के अजित कुमार के लाइसेंस को सदर एसडीओ के निर्देश पर रद्द किया गयाहै। इसकी जानकारी एमओ ने दिया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity