इनरविल क्लब ने गाँधी जयंती पर कपड़े की थैले का किया वितरण
सारण : छपरा आज महात्मा गांधी के 150वे जन्मदिवस के अवसर पर एवं स्वच्छ भारत अभियान और प्लास्टिक का बहिष्कार पर स्थानीय भरत मिलाप चौक साहेबगंज पर इनरविल क्लब सारण द्वारा कपड़े का लगभग 100थैले का वितरण किया गया।
इनरविल सारण की अध्यक्ष अनु जायसवाल ने भरत मिलाप चौक सब्जी मंडी मे सब्जी खरीदने वाले पुरुषो और महिलाओ को प्लास्टिक के झोले को इस्तेमाल नही करने के लिऐ जागरूक किया और उन्हें झोला दिया। वही क्लब की सचिव अनीता राज ने भी सभी दुकानदार भाईयो को प्लास्टिक के थैले इस्तेमाल नही करने का निवेदन किया। सिंगल यूज प्लास्टिक हटाओ और पर्यावरण बचाओ जागरूकता अभियान मे क्लब की उपाध्यक्ष रूपा गुप्ता, सदस्य गुड्डी जायसवाल, ममता अग्रवाल, कामिनी जायसवाल, मीना जायसवाल सदस्यों ने पूरा सहयोग किया और झोले बाटे
गाँधी का नाम लेना आसान पर आदर्शो पर चलना कठिन
सारण : छपरा भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जन्म शताब्दी के अवसर पर सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा, छपरा की एक बैठक ब्याहुत धर्मशाला, मौना कश्मीरी हाता, छपरा में संपन्न हुई। जिसमें सारण जिला के प्रबुद्ध वैश्य जनों ने हिस्सा लिया। मौके पर महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया, सचिव छठी लाल प्रसाद, डॉ हरिओम प्रसाद, कृष्णा कुमार वैष्णवी, विद्यासागर विद्यार्थी, चंदन प्रसाद, गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता, दीनदयाल प्रसाद अधिवक्ता, आदित्य अग्रवाल, अमोल कुमार, संतोष कुमार ब्याहुत, इं. शंभू नाथ प्रसाद, सुग्रीव प्रसाद गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, सिद्धेश्वर प्रसाद, राजेंद्र कुमार गुप्ता, अशोक कुमार, जयचंद प्रसाद, रमेश प्रसाद, रत्नेश प्रसाद ब्याहुत, श्री भगवान गुप्ता,अमरेंद्र प्रसाद, विष्णुदेव प्रसाद, प्रेम प्रकाश, शशि भूषण गुप्ता, गौतम प्रसाद, गजेंद्र कुमार ब्याहुत, सुनील कुमार ब्याहुत, कन्हैया कुमार, सनी कुमार, राजेश कुमार डाबर आदि उपस्थित थे। सभा में उपस्थित सभी लोग जुलूस की शक्ल में कतार बद्ध होकर, “गांधी जी अमर रहें”, “सत्य, अहिंसा और बलिदान नहीं भूलेगा हिंदुस्तान” आदि नारे लगाते हुए, हाथों में माला लिए, गांधी चौक, छपरा स्थित गांधी जी की आदम कद मूर्ति पर माल्यार्पण किए। सबने उन्हें शत-शत नमन करते हुए अपनी-अपनी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात एक गोष्ठी का भी आयोजन हुआ।
बैठक की अध्यक्षता वीरेंद्र साह मुखिया एवं संचालन सचिव छठी लाल प्रसाद ने किया। वक्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेकर एक स्वस्थ, सुन्दर शिक्षित, शोषण मुक्त, ‘सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय’ की मूल भावना से समाज की रचना का संकल्प लिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत बतलाई। सत्य अहिंसा, प्रेम और त्याग के मार्ग पर चलकर गांधी जी ने जिस प्रकार भारत को ‘बिना खड़ग बिना ढाल’ के आजादी दिलाने में अपनी महती भूमिका अदा की उसका स्मरण किया। सब ने स्वीकार किया कि भारतीय स्वाधीनता आंदोलन में जो उनकी अग्रणी भूमिका थी उसको भारत सदैव याद रखेगा।
गांधी जी का नाम लेना तो सहज है परंतु उनके आदर्शों और सिद्धांतों पर चलना बहुत कठिन है। फिर भी हमें चलने की जरूरत है। अपने संबोधन में अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया ने कहा कि गांधी जी को आज एक व्यक्ति मानकर नहीं एक विचारधारा मानकर स्मरण करने का दिन है। सत्य,अहिंसा, प्रेम और त्याग के मार्ग पर चल कर जिसने हमें आजादी दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की वे अविस्मरणीय हैं, पूज्य हैं, व आदरणीय हैं । हम सभी को उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है। अपने उद्बोधन में डॉ हरिओम प्रसाद ने कहा कि महात्मा गांधी एक महामानव, राजनेता, दार्शनिक, सिद्धांतवेत्ता व संत थे। जिन्होंने अपने आदर्शो ,मानवीय मूल्यों, नैतिक मान्यताओं के साथ एक सादगी पूर्ण शाकाहारी जीवन जीकर, विश्व बंधुत्व की भावना को अंगीकार करते हुए न केवल भारत को सैकड़ों सालों की गुलामी से हमें आजादी दिलाई वरन विश्व के अनेकों देशों में अपने सिद्धांतों ,आदर्शों ,मानवीय मूल्यों और नैतिकता के बल पर जीवन जीने वाले अनुसरणकर्ता भी बनाए। हमें उन्हें भारतीय कहने में गर्व की अनुभूति होती है। ब्रह्मदेव नारायण ज्ञानी ने कहा कि गांधी जी ने माननीय सामाजिक जीवन के छुआछूत, सांप्रदायिकता, गरीबी, बेरोजगारी, स्वच्छता, पर्यावरण आदि पर जो अपने विचार प्रकट किए हैं वे आज भारतीय इतिहास में गांधीवाद या गांधीईज्म के नाम से जाना जाता। उसे हम लोगों को अवश्य पढ़ना चाहिए। कृष्णा कुमार वैष्णवी ने कहा कि किसानों, महिलाओं व युवावों में शिक्षा, स्वास्थ्य , स्वच्छता के प्रति जो उनके विचार उस समय थे वो आज भी प्रासंगिक हैं। सबका साथ लेकर ही सबका विकास संभव है। गांधी जी का जीवन जन कल्याण को समर्पित था। उनके मन में प्रत्येक मानव मात्र की चिंता थी। देश, काल परिस्थिति, राजनीति आदि से परे भी उनका एक विशिष्ट चिंतन क्षितिज। गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता ने कहा कि आज की राजनीति में जो सुचिता और नैतिकता आदि का ह्रास हुआ है उससे हमारा राजनैतिक जीवन गांधीजी के सिद्धांतों के प्रतिकूल हो गया है। हमें इसे सही दिशा में ले जाना होगा। तभी भारत का एवं विश्व का विकास होगा। धन्यवाद ज्ञापन विद्यासागर विद्यार्थी ने किया।
गाँधी जयंती पर निकाली गई स्वच्छता अभियान जागरूकता रैली
सारण : छपरा महात्मा गांधी की जयंती पर रोटरी क्लब छपरा द्वारा स्वच्छता अभियान जागरूकता रैली निकाली गई। जगरूकता रैली में रोटरी क्लब छपरा के साथ रोटरेक्ट क्लब, इनरव्हील क्लब, रेड क्रॉस सोसाइटी और भारत स्काउट गाइड के सदस्यों ने स्वच्छता अभियान को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया।
रैली में रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ बीके सिन्हा और सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह और रेड क्रॉस सोसायटी की सचिव जीनत जरीन मसीह भी शामिल हुई। रैली के दौरान लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त समाज को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया गया। इस मौके पर रोटरेक्ट क्लब के सदस्यों ने रोटरी क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर रोटरी भवन की सफाई की और शाह बनवारी पोखरा के आस-पास स्वच्छता अभियान चलाया। बाद में शहर में रैली निकाली गई जिसके जरिये विभिन्न चौक चौराहों से घूमते हुए लोगों से स्वच्छता अपनाने की अपील की गई।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा
सारण : छपरा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाढ़ प्रभावित रिविलगंज प्रखंड के सिताब दियारा, प्रभुनाथ नगर पंचायतों के विभिन्न गांव का बुधवार को दौरा किया तथा बाढ़ का पानी जिन इलाकों से निकल गया है। वहां संक्रमण रोकने के लिए ब्लीचिंग पाउडर तथा चूने का छिड़काव का कार्य शुरू कराया गया।
जिला स्वास्थ समिति के डीपीसी रमेश चंद्र कुमार तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के समन्वयक डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह जिला मूल्यांकन सह अनुश्रवण पदाधिकारी भानु शर्मा, स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार समेत अन्य चिकित्सा कर्मी मौजूद थे। जिला मूल्यांकन सह अनुश्रवण पदाधिकारी भानु शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संक्रमण रोकने का कार्य शुरू कर दिया गया है। सिताब दियारा के इलाके में भी संक्रमण रोकने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि जिन गांवों से बाढ़ का पानी हट गया है, वहां पर ब्लीचिंग पाउडर तथा चुना का छिड़काव कराया जा रहा है। बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों के बीच वाले ओआरएस पाउडर, हैलोजन की गोली, खुजली से बचाव के लिए लोशन का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस इलाके में स्थिति सामान्य है।
प्लास्टिक मुक्त इंडिया का बच्चों ने दिया संदेश
सारण : छपरा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा आईडियल स्कॉलर पब्लिक स्कूल छपरा के प्रांगण में लिभ विथ बापु कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के बीच पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका थीम “प्लास्टिक मुक्त इंडिया” था। जिस पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक पोस्टर बनाया और अपनी रचनात्मक कला से लोगों में प्लास्टिक मुक्त इंडिया बनाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने बापू के विचारों को सबके सामने रखा एवं उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया इस अवसर पर निर्णायक मंडल द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में उजाला कुमारी एवं राजनंदिनी को प्रथम प्रियांशु कुमारी को द्वितीय व रिया कुमारी को तृतीय और सांत्वना में नंदनी कुमारी राजवीर व ऋषभ को विजेता घोषित किया गया वहीं भाषण प्रतियोगिता में शिवानी को प्रथम आर्यन को द्वितीय एवं आकांक्षा को तृतीय विजेता घोषित किया गया इस अवसर पर आईडियल स्कॉलर पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डॉ. अंजली सिंह ,फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव संजीव चौधरी महावीर कुमार रचना पर्वत सत्यानंद यादव राहुल कुमार गौरी कुमारी मनीष कुमार सिंह राहुल तिवारी सीमा सिंह संगीता मैम पायल मैम प्रतिमा मैम मैम राजेश कुमार पशुपति जितेंद्र सोनी सोनाली अमृता एवं प्रिया रानी आदि उपस्थित रहे।
गाँधी के संदेश बोर्ड का हुआ अनावरण
सारण : छपरा गाँधी जी के 150 वी जयंती पर रोट्रैक्ट सारण सिटी के संदेश बोर्ड का जिलाधिकारी ने किया उद्धघाटन करते हुए कहा कि युवा देश के उन्नति में सहायक बन सकते है वो भी गाँधी जी के विचारों और आदर्शो को अपना कर, उक्त बाते कही छपरा के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने शहर के अग्रणी समाजसेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी द्वारा चिल्ड्रेन पार्क के पास महात्मा गाँधी के संदेश बोर्ड के अनावरण के अवशर पर कही।
इस दौरान आरक्षी अधीक्षक हरकिशोर राय ने कहा की रोट्रैक्ट सारण सिटी का कार्य काफी प्रशंसनिय है ये लगातार अच्छे कार्य करके समाज को लाभ पहुंचा रहे है। रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने कहा की रोट्रेक्ट सारण सिटी हर जगह गाँधी जी के आदर्शो को ध्यान मे रख कर कार्य आगे भी करता रहेगा। प्रोजेक्ट चेयरमैन महताब तथा उज्जवल रमन ने बताया की जयप्रकाश यूनिवर्सिटी के कैंटीन मे भी गाँधी जी के सन्देश युक्त मेनू कार्ड दिया गया। इस दौरान डीडीसी आदित्य प्रकाश, पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल, जेडआरएस निकुंज कुमार, रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, सचिव सैनिक कुमार, सुधांशु कुमार कश्यप, नीरव कुमार, अभिषेक कुमार, अवध बिहारी प्रसाद, उज्जवल रमन, महताब आलम, निशांत कुमार पाण्डेय, रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष पंकज कुमार उपस्थित रहे।
फ़रार दुल्हन ने प्रेमी संग रचाई शादी
सारण : छपरा शादी के पन्द्रह दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन अपने ससुराल दाउदपुर से फरार हो गयी थी। जो तीन माह बाद अपने प्रेमी संग शादी रचा कर तरैया थाने में मंगलवार को आत्म समर्पण किया है। दोनों तरैया थाना के भागवतपुर गांव के ही है। युवती ने बताया कि शादी के पूर्व से ही उसका गांव के ही एक युवक के साथ लव अफेयर्स चलता था।
उसकी शादी जून 2019 में दाउदपुर हो गयी लेकिन वह अपने प्रेमी के यहां गुजरात भाग गयी थी। जहां दोनों ने शादी रचाया फिर दोनों ने तरैया थाने में आत्मसमर्पण किया है।
जदयू कार्यालय में गाँधी जयंती का हुआ आयोजन
सारण : साधनापुरी छपरा में स्थित जदयू कार्यालय में सारण जिला जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजु की अध्यक्षता में गांधी जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजु ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य, अहिंसा, परमो धर्म के सिद्धांत पर चलते थे। तथा सच्चाई के मार्ग को प्रशस्त किए। महात्मा गांधी का नाम अपने आप में एक दर्शन के तरह है।
गांधी जी एक सुर्य की किरण की तरह थे। राजु ने लोगों से सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए कहा। आलम ने समाज में व्याप्त कुरीतियों पर भी प्रकाश डाला तथा दहेज प्रथा, बाल विवाह, दहेज उन्मूलन को जड़ से खत्म करने हेतु लोगों से आह्वान भी किया।श्री अल्ताफ आलम राजु एवं समारोह में उपस्थित सभी जदयू के पदाधिकारीगण ने समाज में व्याप्त सभी प्रकार के कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने का संकल्प लिया। इस समारोह में अरशद परवेज, बाल्मिकी पाठक, जय प्रकाश यादव, मनोज पटेल, सत्य नारायण सिंह, कुसुम रानी, लाल मुनी देवी, निरज राम, इश्वर राम, अधिवक्ता रवीन्द्र कुमार सिंह, नासीर हैदर, शंभु मांझी, मैनेजर सिंह, कमाल अशरफ, अशफाक आलम, राशीद अल्ताफ, शाहिद, राकेश, हिमांशु, मुन्ना, जदयू मिडिया सेल के जिला संयोजक मो० फिरोज आदि उपस्थित थे।
गाँधी जयंती पर निकाली गई संकल्प यात्रा
सारण : छपरा भारतीय जनता पार्टी के द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर शहर के गांधी चौक पर लगी प्रतिमा पर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पिण के बाद गांधी संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया तथा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद की अध्यक्षता में गांधी चौक से पैदल यात्रा करते हुए नगर पालिका चौक तक निकाला गया।
यात्रा के दौरान भारत माता की जय, गांधी जी अमर रहे जैसे देशभक्ति नारो के उच्चारण के साथ नगरपालिका चौक पर पहुंचकर राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माला पहना कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, पूर्व विधायक जनक सिंह, ज्ञानचंद मांझी, तारकेश्वर सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, वेद प्रकाश उपाध्याय, बंशीधर तिवारी, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर, रामदयाल शर्मा, धर्मेंद्र कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नू सिंह, रमाकांत सिंह, सोलंकी डॉ विजय रानी, डॉ राजीव कुमार, राहुल राज, प्रोफ़ेसर देवेंद्र सिंह, जयंत सिंह, अनिल सिंह, राजेश फैशन, शांतनु कुमार, सुनील कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, सरिता गुप्ता, निशान, सुशील गुप्ता, बलवंत सिंह, बबलू मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे।
गाँधी जयंती पर सर्व धर्म सभा का हुआ आयोजन
सारण : छपरा स्थानीय जिला प्रशासन के द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया। जहां विभिन्न धर्मों के अनुयायियों ने गांधी जी द्वारा दिए गए वचनों का पुनरावृति कर समाज में अमन चैन की कामना की।
इस अवसर पर धर्मनाथ मंदिर के पुजारी विंदेश्वरी पर्वत तथा सिक धर्मगुरु मसी साहब, मुस्लिम धर्मगुरु रोशन अली साहब ने अमन और शांति की कामना की। वही मौके पर गांधी जी द्वारा समाज में सुधार व व्यवसाय के तौर पर चरखा द्वारा उद्योग स्थापित कर स्वदेशी जागरण का जो कार्य प्रारंभ किया गया था। उसकी झलक चरखा द्वारा शुत बनाते हुए महिला का भी जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन पुलिस अधीक्षक आहार किशोर राय, डीडीसी, एसडीओ, एडीएम सहित तमाम अधिकारियों ने लोकार्पण किया जबकि इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में राजनेता व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सांसद ने किया दौरा
सारण : छपरा महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर के सहाजितपुर के मेढूका बांध के टूटने के बाद गांव का दौरा किया तथा नष्ट हुए फसलों को और प्रभावित लोगों को सहायता के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया।
बताया जाता है कि मेढूका बांध टूटने से कई दर्जनों गांव प्रभावित हो गए हैं तथा फसल नष्ट हो गया है वही इस अवसर पर जदयू नेता वीरेंद्र ओझा विनायक ओझा अजीत सिंह शशि भूषण सिंह कैलाशपति सिंह योगेंद्र ठाकुर सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गाँधी जयंती पर अधिकारियों ने की माल्यार्पण
सारण : छपरा 2 अक्टूबर गांधी जयंती को लेकर जिला प्रशासन ने शहर के गांधी चौक पर स्थित गांधी जी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जहां मौके पर सारण कमिश्नर, डीआईजी, डीएम, एसपी एसडीओ, नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह, पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, सामाजिक कार्यकर्ता, उमाशंकर साहू सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र तथा अधिकारी तथा नेता गण मौजूद रहे।
नव अनुमंडल में एसडीओ की हुई प्रतिनियुक्ति
सारण : छपरा राज्य सरकार द्वारा बिहार में नव अनुमंडल में नये एसडीओ पद पर आईएएस अधिकारियों को तैनात किया गया। सारण सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा की प्रतिनियुक्ति की गई।
पानी में डूबने से एक की मौत
सारण : छपरा परसा थाना क्षेत्र के सगुनी नहर में भैस को चराने की क्रम में स्थानीय निवासी गोपाल राय की पानी में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि जब देर शाम तक घर नहीं पहुंचे तब परिजनों ने खोजबीन की जिसके बाद नहर में पड़ी लाश पाया गया।
गैस सिलेंडर फटने से महिला गंभीर रूप से घायल
सारण : छपरा एकमा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-3 के निवासी स्वर्गीय चंदेश्वर ठाकुर की पत्नी फूल पति देवी खाना बनाने के क्रम में छोटा गैस सिलेंडर के फटने से गंभीर रूप से घायल हो गई। जहां परिजनों द्वारा छपरा सदर अस्पताल लाया गया डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया।
अपराध की योजना बना रहे दो कट्टे के साथ चार गिरफ्तार
सारण : छपरा रसूलपुर थाना क्षेत्र के चपरैठी बांध से अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने दो कट्टा, चार जिंदा कारतूस और लूट की 77,000 राशि के साथ गिरफ्तार कर लीया। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक हर किशोर ने अपने कार्यालय से दी और उन्होंने बताया कि अपराधियों में एकमा थाना क्षेत्र के हुसेपुर गांव निवासी रोशन कुमार ओझा रसूलपुर थाना क्षेत्र के जोगिया गांव निवासी मिन्टू कुमार, मांझी थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी हरि भजन चौधरी तथा इसुआपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी अनुज कुमार शामिल है। जहां रसूलपुर में सीपीएस संचालक से 50,000 हजार की लूट में अनुज कुमार का हाथ था वही अन्य मामलो मे पुलिस जांच में जुटी।