2 अक्टूबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

खादी वस्त्र प्रदर्शनी व खादी वस्त्र बिक्री मेला का हुआ उद्घाटन

नवादा : गांधी जयंती के अवसर पर वारिसलीगंज स्थित खादी ग्रामोद्योग समिति द्वारा आयोजित खादी बस्त्र प्रदर्शनी सह बिक्री मेला का उदघाटन पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह ने बुधवार को किया।

मौके पर खादी ग्रामोद्योग द्वारा निर्मित खादी, ऊनी, सूती तथा कुकुन से तैयार तसर बस्त्रो की प्रदर्शनी का स्टॉल लगाकर बिक्री शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन वयोवृद्ध समाजसेवी अजय कुमार तिवारी ने किया।

swatva

इस दौरान वक्ताओं ने गांघी जी के स्वदेशी आंदोलन और खादी सूती बस्त्रो का प्रेम की चर्चा किया। कहा गया कि गांधी जी ने शांति और सद्भाव के प्रतिमूर्ति थे। बापू के चरखा को भारतीयता की पहचान बताया गया।

मौके पर युवा जिला पार्षद अंजनी कुमार, भाजपा के आल्हा बहादुर सिंह, प्रखंड भाजपाध्यक्ष श्रीकांत बमबम, अनिल सिंह, प्रियरंजन श्रीनिवास, शैलेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

गांधीजी के जन्मदिवस पर निरंकारी मिशन ने चलाया स्वच्छता अभियान

नवादा : स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग करते हुए निरंकारी मिशन द्वारा नवादा रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके संत निरंकारी मिशन के सेवादल द्वारा नवादा रेलवे स्टेशन परिसर क़ो न सिर्फ झाडू देकर साफ किया बल्कि शौचालय से लेकर पुरे प्लेटफार्म और पटरी भी साफ-सफाई कर चकाचक कर दिया।मौके पर झारखंड के झुमरी तिलैया से चलकर आए

क्षेत्रीय संचालक सुनील कुमार ने कहा नवादा के संयोजक के अगुआई में सेवादल के सदस्यों द्वारा साफ-सफाई अभियान क़ो चलाकर गांधीजी जी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। उन्होंने कहा कि पुरे भारत में आज 350 से अधिक रेलवे स्टेशन पर हमारे सेवादल द्वारा साफ-सफाई अभियान चलाया गया है।

उन्होंने कहा स्टेशन परिसर पर साफ-सफाई के लिए स्टेशन मास्टर से आदेश लेकर सैकड़ों की संख्या में हमारे सेवादल के महिला-पुरुष सफाई अभियान में लग गए। जगह-जगह डीडीटी का छिड़काव एवं फिनाईल से स्टेशन परिसर क़ो स्वच्छ किया ग्या। निरंकारी सदस्यों के इस पहल क़ो आम यात्रियों समेत स्थानीय लोगों ने काफी प्रशंसा किया है।

शराब के नशे में दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के गोविंदपुर थानाक्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से मंगलवार की देर शाम गश्ती के दौरान एएसआई प्रमोद पासवान ने दो युवक को शराब के नशे में गिरफ्तार कर थाने लाया है ।

थानाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गोविंदपुर डीह पर से मनोज चौधरी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। दूसरी ओर लखपत विगहा से कौशल यादव को शराब के नशे में एएसआई प्रमोद पासवान ने  गिरफ्तार कर थाने लाया।

दोनों युवक को जांच में शराब पीने की पुष्टि किया गया। एक शराब कारोबारी पुलिस को देख बीच सड़क पर 6 लीटर महुआ शराब क़ो छोड़कर भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि दोनों गिरफ्तार युवक पर शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

जापानियों ने की गांव की सफाई

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के पिरौटा गांव में जापान से आये पर्यटकों ने गांधी जयंती के अवसर पर बुधवार को गांव की गलियों से लेकर मंदिरों व विद्यालयों में सफाई अभियान चलाया। मौके पर ग्रामीणों को प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने का संकल्प दिलाया।

जापान से बोधगया आये हिडाका सिटी के कांउसलर मथाको मतसूर्या,खजूरिया मतसूर्या व सुजिरीयो टोडा के नेतृत्व में ग्रामीणों के सहयोग से देवी मंदिर, सूर्य मंदिर, शिव मंदिर के साथ ही विद्यालय की सफाई की। इसके साथ ही ग्रामीणों को प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने का संकल्प दिलाया।

उन्होंने बताया कि गंदगी के कारण कई रोगों का प्रकोप होता है। स्वस्थ्य रहने के लिए हर घर के साथ नली गली की सफाई आवश्यक है। फिलहाल बारिश थमी है तो वायरल रोगों का प्रकोप होना तय है। इसे साफ सफाई से रोका जा सकता है। महात्मा गांधी ने सफाई के महत्व को समझा था। आज इनकी जयंती है। उन्हें श्रद्धांजलि सफाई देकर ही किया जा सकता है।

मौके पर तवी जुडी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक रंजन कुमार, सुनील कुमार, रोहित कुमार, चम्पु सिंह, उमेश सिंह, जितेन्द्र सिंह, बंटी, गुंजन समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

मंडल कारा में मनाई गई महात्मा गाँधी की जयंती, दो कैदी मुक्त

नवादा : मंडल कारा नवादा में बुधवार को काफी धूम-धाम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती धूम-धाम के साथ मनाई गई। मौके पर मंडल कारा में अनेक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सर्वप्रथम जेल अधीक्षक महेश रजक,जेल उपाधीक्षक रामविलास दास के द्वारा बापू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। वही कारा लिपिक राजीव कुमार दुबे,चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिषेक गौरव,प्रोग्रामर अनंत कुमार के साथ-साथ अनेक कैदियों ने राष्ट्रपिता के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित किया।

जेल अधीक्षक ने बताया की विधि विभाग एवं गृह कारा विभाग के निर्देशानुसार गांधी जी के 150वीं जयंती के अवसर पर मंडल कारा नवादा से दो कैदी राजेश चौधरी तथा दूसरा राजबल्लभ चौधरी को जेल प्रशासन नवादा के द्वारा दोनों कैदियों को पुष्प माला पहनाकर दोनों को गांधीजी के एक एक पुस्तक उपहार स्वरूप देकर मुक्त किया गया।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे संगीत शिक्षक विजय शंकर पाठक द्वारा बापू का प्यारा भजन रघुपति राघव राजा राम गाते हुए उन दोनों कैदियों को गेट तक लाकर उन्हें मुक्त किया गया। संगीत शिक्षक विजय शंकर पाठक ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर संगीत सीख रहे कैदियों ने बापू के अनेक भजन गाकर जयंती को उत्साह पूर्वक मनाया।

वैष्णव जन तो तेने कहिए,पीर पराई जाने रे बाबू का प्यारा भजन के साथ-साथ भक्ति गीत राम का भक्त हनुमान बड़ा प्यारा है गाकर सभी कैदियों को तालियां बजाने पर विवश कर दिया।

समय-समय पर सभी कैदियों ने भी साथ में जाकर कार्यक्रम को काफी उत्साह पूर्वक मनाया और उनके मार्गदर्शन में चलने का  संकल्प लिया। मौके पर सृजन आर्ट्स नवादा के निदेशक के.के.पाठक उपस्थित थे।

भाजपा ने शहर में निकाला गाँधी संकल्प यात्रा

नवादा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को महात्मा गांधी  के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर “मन में गांधी” “गाँधी संकल्प यात्रा”का शुभारंभ किया जो  पूरे महीने जिले के सभी गाँव में जाएगा। संकल्प यात्रा का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष शशिभूषण कुमार बब्लू ने किया।

यह संकल्प यात्रा गांधी हाई स्कूल से निकाला गया। जो मुख्यालय का भ्रमण कर लोगों को कई संदेश दिया। इस संकल्प यात्रा में गांधी जी के प्रचार रथ के साथ-हाथ में तिरंगा एवं भाजपा का झंडा  हाथों में था जिसका नेतृत्व करते हुए जिला अध्यक्ष शशि भूषण कुमार बबलू ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भारत एवं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं अध्यात्मिक गुरु  थे।

 नवोदय विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई गांधी व शास्त्री की जयंती

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई।

सर्वप्रथम प्राचार्य टीएन शर्मा ,सीसीए प्रभारी अरुण कुमार साह, प्रमोद कुमार, हरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, चाँद आलम, कौसल्या कुमारी, प्रशांत कुमार, मुकेश कुमार, भरत कुमार, नीरज पांडे, नरेन्द्र कुमार, विनय बनर्जी,जयदीप अधिकारी,काकोली हांसदा अखिलेश्र्वर राय आदि शिक्षकों के नेतृत्व में फिट इंडिया अभियान के तहत पलॉगिंग रन का आयोजन किया गया जिसे प्राचार्य टी एन शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।सभी बच्चे एवं शिक्षकों ने फिट इंडिया अभियान के तहत रंनिंग और जॉगिंग करते हुए पूरे विद्यालय कैंपस की सफाई किया।

प्राचार्य टी एन शर्मा, सीसीए प्रभारी अरुण कुमार साह, वरीय शिक्षक प्रमोद कुमार सहित सभी शिक्षकों और सदन नायकों ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री  के तैलीय पिक्चर पर पुष्प अर्पित कर देश के दो महान सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित किए।

प्राचार्य ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन और उनके उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा उनके पद्चिन्हों पर चलने का अपील किया।

शिक्षक हरेंद्र कुमार व अरुण कुमार साह तथा कक्षा एकादश की छात्रा शरदा कुमारी  ने भी इन दोनों महापुरुषों के जीवन व उनके उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया।

जूनियर सदन के अभिषेक,राहुल,आर्यन,सन्नी,शान एवं आदर्श ने गांधीजी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम गाकर सभी श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।

इस राष्ट्रीय पर्व को विद्यालय में स्वच्छता दिवस,पलॉगिंग रण डे एवं फिट इंडिया मूवमेंट के रूप में मनाते हुए वरीय एवं कनीय सदनों के बीच बालक और बालिकाओं के अलग अलग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के अंत मे अंग्रेजी शिक्षक व समस्त कार्यक्रमों के प्रभारी अरुण कुमार साह ने धन्यबाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।मौके पर सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।

आहर में डूबने से अधेङ की मौत

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के माखर गांव में बुधवार की सुवह आहर में डूबने अधेङ की मौत हो गयी। मृतक की पहचान माखर गांव के 56 वर्षीय अर्जुन मांझी पिता स्व दाहू मांझी के रूप में की गयी है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक शौच के बाद आहर में प्रक्षालन के लिए गया था। पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में डूब गया। तैरने में सक्षम नहीं रहने के कारण उसकी मौत हो गयी। सुबह दस बजे शव के पानी के उपर आने पर ग्रामीणों की सूचना पर शव को बरामद किया गया। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

राजगीर सामूहिक दुष्कर्म कांड के विरोध में कैंडल मार्च

नवादा : बिहार के राजगीर में हुई सामूहिक दुष्कर्म कांड की घटना में सरकार की चुप्पी को ले नगर में कैंडल मार्च निकाला गया। डॉ श्रीकृष्ण सिंह स्मारक से निकाला गया कैंडल मार्च नगर के विभिन्न पथों का भ्रमण कर प्रजातंत्र चौक के पास आकर समाप्त हुआ।

अखिल भारतीय सामान्य जाति संघर्ष मोर्चा के संयोजक राजेश कुमार उर्फ श्री बावू के नेतृत्व में निकाले गये कैंडल मार्च में मौजूद लोग पीङित परिजनों को सुरक्षा, आर्थिक सहायता, दोषियों की गिरफ्तारी समेत अन्य मांग कर रहे थे।

घटना को सामान्य जाति के युवकों में रोष है तो सरकार की चुप्पी पर भारी असंतोष देखा जा रहा है। आग की भङक रही चिंगारी कहीं शोला का रूप ले ले तो आश्चर्य नहीं।

बच्चों ने डांडिया प्रस्तुत कर लोगों को किया मंत्र मुग्ध

नवादा : नवरात्रि के मौके पर जिला मुख्यालय में डांडिया की धूम मची हुई है। वर्णवाल समिति की महिलाओं की डांडिया अभी खत्म नहीं हुई कि नगर के विजय बाजार स्थित सृजन शकुंतला मेमोरियल कॉलेज के कलाकारों ने मिलन होटल के प्रांगण में भव्य डांडिया उत्सव का आयोजन किया।

डांडिया उत्सव में सैकड़ों कलाकारों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। सभी ने माता का प्यारा नृत्य डांडिया प्रस्तुत कर उत्सव को सफल बनाया। करीब दो घंटे तक चले इस कार्यक्रम में बच्चों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मौके पर संस्था निदेशक विजय शंकर पाठक समेत भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे। फिलहाल यह कार्यक्रम नगर तक सिमित है लेकिन जल्द ही प्रखंड मुख्यालय से लेकर कस्बों तक फैलना लगभग तय माना जा रहा है।

प्रभारी मंत्री ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा

नवादा : बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री-सह नवादा जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने मंगलवार को वारिसलीगंज के बाढ़ से पीड़ित गांव पैंगरी पंचायत के अनुसूचित टोला रामोतार नगर का भ्रमण कर बाढ़ पीड़ितों का हाल लिया। बाढ़ पीड़ितो से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि नदी में बस जाने के कारण घरों में पानी घुसा है। फिर भी समस्याओं का निदान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा नदी में तटबंध बनाने की मांग की गई है ।परन्तु पास में तटबन्ध बने रहने के कारण गाइडवाल निर्माण को लेकर एक्सपर्ट कमिटी को जांच के लिए निर्देशित किया गया है। जांच प्रतिवेदन आने के बाद इस दिशा में कार्य कराये जाने का आश्वासन दिया गया।मंत्री ने कहा कि गांव से बाढ़ का पानी स्वतः निकल गया है जिससे लोग सुरक्षित है।

इसी क्रम में मंत्री ने टोला स्थित आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर वहां बच्चो की कम उपस्थिति पर ग्रामीणों को नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि केंद्र में सभी लोग अपने-अपने बच्चो को भेजें। वहां सिर्फ भोजन करने का स्थान नहीं है। बच्चे जब केंद्र में पढ़ाई करेंगे तभी आगे के स्कूल में नामांकन होगा।

टोला के गनोर मांझी तथा बेदमिया देवी समेत दर्जनों लोगो ने वृद्धा पेंशन नहीं मिलने की शिकायत पर मंत्री ने वहां मौजूद बीडीओ को तत्काल पंचायत सचिव को टोला में कैंप कर छूटे हुए लोगो को योजना का लाभ दिलाने का निर्देश दिया।

मौके पर बीडीओ सत्यनारायण पण्डित, सीओ उदय प्रसाद, जदयू के जिला प्रवक्ता संजय यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सहदेव यादव, पंचायत के मुखिया सुरेन्द्र रविदास, राजेश कुमार, पप्पू चैधरी रविन्द्र साव तथा मुखिया प्रतिनिधि कुंदन कुमार के अलावा स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारी  मौजूद थे।

आपदा प्रबंधन के जिला प्रबंधक ने गोविंदपुर का लिया जायजा

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को नवादा जिला से आए राज्य खाद्य निगम आपदा जिला प्रबंधक सुनील कुमार सिन्हा बाढ़ को लेकर मुआयना करने पहुंचे।

प्रबंधक, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंज बिहारी सिंह और अंचलाधिकारी शैलेंद्र कुमार के साथ बैठक करने के बाद प्रखंड के सभी क्षेत्रों का जानकारी लिया।

4 दिनों की लगातार भीषण बारिश को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी ने गोविंदपुर के सभी गांव के बारे में जानकारी देते हुए अवगत कराया। उन्होंने करहरी, बुधवारा ,बिनोवा नगर, सरकंडा में मूसलाधार बारिश में कई गरीब गुरबा के घर गिर जाने के लेकर आपदा प्रबंधक सुनील कुमार सिन्हा को जानकारी दिया गया।

सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि भीषण बारिश में क्षतिग्रस्त हुए मकान और बरसात से गिरे हुए मकान की जानकारी लेने के बाद उच्च पदाधिकारी के पास भेजा जाएगा ताकि सरकार के तरफ से सहायता राशि प्राप्त हो सके।

अलग अलग घटनाओं में वार्ड सदस्य समेत तीन की मौत

नवादा : जिले में पानी में डूब कर मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक सप्ताह के अंदर आठ लोगों की मौत पापी में डूबने से हो गयी।

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झुनाठी गांव के धर्मेन्द्र साव के 15 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार की मौत धनार्जय नदी के पानी में डूबने से हो गयी। मृतक नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के कहुआरा हाट सामान लाने जा रहा था। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।

रजौली प्रखंड क्षेत्र के समरसपुर पत्थर खदान में नहाने के क्रम में रजौली पूर्व पंचायत वार्ड नम्बर 02 के सदस्य रामपुर गांव के जागेश्वर राजवंशी की मौत हो गयी।

मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के सिरसा गांव देवी मंदिर के कुएं से पुलिस ने अज्ञात अधेङ का शव बरामद किया है। पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिये शव को सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है।

यहां मिट्टी की दीवारें सुना रहीं बापू की कहानी

नवादा : मिट्टी की ये दीवारें जर्जर हो चुकी हैं, लेकिन इनसे मुखातिब होइए तो आपको बापू की कहानी सुनाएंगी। खिलाफत आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी इस घर में भी ठहरे थे।

नवादा जिलान्तर्गत नरहट प्रखंड के कोनीवर गांव में यह काजी साहब का घर है। काजी साहब भी दुनिया से रुखसत हो चुके हैं। खिलाफत आंदोलन सन् 1920-21 के दौरान हुआ। तब नवादा जिला का कोई वजूद नहीं था। वह गया का अंग था। सन् 1973 में गया के गर्भ से नवादा की पैदाइश हुई। यानी कि गांधीजी के आगमन के समय काजी साहब गया जिला के वाशिंदे थे।  माली हैसियत इतनी कि दस-बीस अतिथियों के आदर-सत्कार में कभी कमी नहीं आई।

काजी साहब तो वैसे भी बापू के अनुयायियों में थे। खिलाफत आंदोलन के दौरान मगध परिक्षेत्र के नामचीन चेहरा। बापू आए तो उन्हीं के घर ठहरे। साथ में डॉ. राजेंद्र प्रसाद और खान अब्दुल गफ्फूर खान भी थे।

तकरीबन सौ साल पुरानी बात हुई। जाहिर है कि कोई आंखों देखी कहानी नहीं सुनाएगा। बुजुर्गवार अपने पूर्वजों से सुनी बातें बताते हैं। सबूत बापू की डायरी है, जिसमें उनकी इस यात्रा का पूरा वृतांत है।

प्रो. मो. इलियासउद्दीन बताते हैं कि गांधीजी आए तो उन्हें देखने-सुनने के लिए एक मजमा लग गया था। इलियासउद्दीन नवादा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं।

काजी साहब तब मिट्टी के घर में रहते थे, लेकिन शान-ओ-शौकत में कोई कमी नहीं थी। उस दौर में पक्की हवेलियां गिनती की थीं। मिट्टी का वह घर आज ध्वस्त होने की स्थिति में है।

काजी साहब के तीन बेटे हुए, जिन्होंने गांव में ही पक्का मकान खड़ा कर दिया है। बड़े सैय्यद शहीद अहमद और छोटे सैय्यद खलील अहमद अमेरिका में नौकरी करते हैं। नवादा में उनकी जमीन-जायदाद की देखरेख करने वाले मुंशी कासिम मंसूरी ने अब तक मिट्टी के इस घर को बड़ी जतन से बचाए रखा है। कोनिवर गांव के वाशिंदों की इच्छा है कि इसे स्मारक बना दिया जाए।

जब पहुंचे थे अनुसूचित जाति की बस्ती में ढांढस बंधाने :

सन् 1930 में रजौली में अनुसूचित जाति के परिवार में भी गांधीजी का आगमन हुआ था। उस परिवार के मुख्य सदस्य की गया जेल में मृत्यु हो गई थी। उन्हीं पर परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी थी और वे गांधीजी के आंदोलन में शामिल होकर जेल गए थे। बताते हैं कि गांधीजी को अपने करीब पाकर उनके परिजन भाव-विह्वल हो गए थे।

गांधीजी के साथ हजारीबाग की ओर बढ़ गया था काफिला :

प्रो. इलियासउद्दीन बताते हैं कि गांधी जी अपने सत्याग्रहियों के काफिले के साथ रजौली-कोडरमा के रास्ते हजारीबाग तक गए थे। जिला के अनेक अनुयायी भी उनके साथ चल दिए थे। तब गांधीजी के एक संदेश पर लोग तत्पर हो उठते थे। राष्ट्र के लिए सर्वस्व न्योछावर कर देने की होड़-सी थी। आंदोलन में शरीक हुए थे इलाके के तमाम लोग।

अकबरपुर प्रखंड के भनैल गांव के कांग्रेसी बंगाली पासवान बताते हैं कि इस इलाके के कई लोग गांधीजी के आंदोलन में सक्रिय रहे। फूलडीह गांव के लूटन महतो, रोह महरांवा के द्वारिकादत्त शास्त्री, सिमरी के किशुन सिंह, डेलुआ पिपरा के चेतु राम, सिहीन के बद्रीनारायण सिंह आदि उनमें शामिल हैं।

नवरात्र को लेकर भक्तिमय हुआ जिले का वातावरण

नवादा : नवरात्र को लेकर शहर का वातावरण भक्ति मय बना हुआ है। शहर के पूजा पंडालों और घरों में हो रहे दुर्गा सप्तशती के पाठ की गूंज से शहर की गलियां गूंज रही है। चौथे दिन माता के कूष्माण्डा स्वरूप की पूजा-अर्चना की गई।

नवरात्रि के चौथे  दिन का काफी महत्व है लिहाजा भक्तों ने देवी के चौथे  स्वरूप कूष्माण्डा  का उत्साह और नियम के साथ पूजन किया। बुधवार को जिले भर में देवी कूष्माण्डा  की अराधना कर भय से मुक्ति की कामना की गई। कई जगहों पर रात में जागरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां श्रद्धालु भक्ति गानों पर झूमते रहे।

शहर के अस्पताल रोड स्थित अगिया बैताल पूजा समिति के द्वारा भव्य जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां बाहर से आए कलाकारों ने अपने गीत और नृत्य से सबको झुमा दिया। गायकों ने मां देवी के एक से एक गीत व भजन सुनाया। भक्ति गीतों की धुन पर श्रोता डूबते रहे। बीच बीच में मां शेरावाली के जयकारे भी लग रहे थे। देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। सारी रात भक्ति गीतों पर लोग नाचते झूमते नजर आए।

आज मां दुर्गा के कूष्मांडा स्वरूप की पूजा-अर्चना की जा रही है। पंडित विद्याधर शास्त्री ने बताया कि दुर्गा पूजा के चौथे दिन माता कूष्मांडा की पूजा सच्चे मन से करना चाहिए। पंडित शास्त्री ने पूजा विधि बताते हुए कहा कि सबसे पहले सभी कलश में विराजमान देवी-देवता की पूजा करें फिर मां कूष्मांडा की पूजा करें।

सडा गला शव बरामद

नवादा : जिले के नारदीगंज थानाक्षेत्र के सभड़ी गांव के पास धनार्जय नदी से सड़ी गली अवस्था एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शव कहीं दूर से नदी की तेज धार में बहकर आया है जो पानी में काफी दिनों तक रहने के कारण सङ गल गया। शव की पहचान करना काफी मुश्किल है। थानाध्यक्ष दीपक राव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिये सदर अस्पताल में रखा गया है। बाद में इसे लावारिश दाह संस्कार समिति को सौंपा जाएगा।

समज सेवी ने ग़रीब असहायों के बीच बांटा भोजन

नवादा : नगर के समाजसेवी राकेश कुमार उर्फ़ राजू यादव व उनके सहयोगियों द्वारा गांधी जयंती के शुभ अवसर पर नवादा स्टेशन पर ग़रीब असहायों के बीच भोजन वितरण किया गया । समाजसेवी राकेश उर्फ़ राजू यादव कहते हैं कि भूखे को भोजन, प्यासे को पानी नहीं दिया तो छप्पन भोग बेकार है।

इस दौरान यादव  के सौजन्य से 120 गरीबों के बीच पुड़ी-सब्जी एवं जलेबी का वितरण किया गया। इस नेक कार्य में सहयोग करने वालों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सबों के सहयोग से आगे भी गरीबों के बीच भोजन का वितरण होता रहेगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी राकेश कुमार उर्फ़ राजू यादव, रंजन कुमार, मनीष कुमार, रवी कुमार, बिट्टू कुमार, अमित कुमार व नीरज कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।

उनके इस प्रकार के कार्यक्रम की बुद्धिजीवियों ने सराहना करते हुए शेष लोगों से भी इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करने का अनुरोध किया है।

जर्जर मकान को किया ध्वस्त,लोगों ने ली राहत की सांस

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय मुख्य पथ बाजार चौक स्थित क्षतिग्रस्त मकान को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। उक्त मकान साफ तौर से मौत को दावत दे रहा था।

अकबरपुर अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत प्रखंड विकास पदाधिकारी नौशाद आलम सिद्दकी तथा थाना प्रभारी मुन्ना कुमार वर्मा ने संयुक्त कारवाई करते हुए जर्जर मकान को ध्वस्त किया, यह मकान कई वर्षों से जर्जर हालत में था जो कभी भी गिर सकता था और यह मकान अकबरपुर के मेन रोड स्थित चौक के पास था, जर्जर मकान के गिरने से कभी भी अप्रिय घटना घट सकती थी मकान जमींदारी प्रथा के तहत बनाया गया था। उक्त मकान सह दुकान में फिलहाल गैनू रंगरेज़ का कब्जा था। मरम्मति के अभाव में इतना जर्जर हो चुका था कि कब किसकी जान ले ले कहना मुश्किल था। प्रशासन के इस प्रयास का बुद्धिजीवियों ने स्वागत किया है।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री की मनाई गई 150 वीं जयंती

नवादा : जिले में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की 150वी व लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती समारोह आयोजित कर मनाया गया।

जिला मुख्यालय स्थित गांधी इंटर विद्यालय के प्रांगण में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह नवादा जिला प्रभारी मंत्री श्रवण  कुमार ने बापू के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन् किया।

मंत्री श्री कुमार ने कहा कि मै महात्मा गांधी के साथ साथ महा पुरूष लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती पर उन्हें शत शत नमन करता हूँ, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी दी है। मंत्री ने कहा कि आज पूरे देश बापू व शास्त्री की जयन्ती मना रही है। उन्होंने कहा कि बापू के द्वारा दिए गए मंत्र से ही देश सशक्त, और मजबूत हो सकता है।

मौके पर डीएम कौशल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी और विद्यालय परिवार मौजूद थे। दोनों महापुरुषों की जयंती पूरे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मनाया जा रहा है। इस क्रम में विद्यालय के छात्रों ने प्रभात फेरी निकाली जबकि बापू कथावाचन का आयोजन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here