2 अक्टूबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

गांधी जयंती पर मॉर्निंग वॉक ग्रुप के युवाओं ने किया पौधारोपण

मधुबनी : जयनगर में सुबह स्वास्थ्य के ख्याल से टहलने वाले युवाओं ने एक बहुत ही अच्छी पहल की है, जो काबिले तारीफ है। ऐसे युवको ने मिलकर एक मॉर्निंग वॉक ग्रुप बनाया, फिर इन युवाओं ने कुछ अच्छा करने की ठानी।

ग्रुप के सदस्यों ने मिलकर प्रकृति की रक्षा के लिए वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया। इन युवाओं ने चौदहवें सप्ताह से इस पुनीत कार्य को करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में जयनगर के बेल्ही दक्षिणी पंचायत में स्थित पर्ण कुटी मन्दिर कमलापुल के प्रांगण में मॉर्निंग वॉक ग्रुप के युवाओं ने मॉर्निंग वॉक के दौरान चौदहवें सप्ताह में भी पेड़ लगाने का कार्यक्रम किया।

swatva

आज जिस तरह से तापमान में बेतहाशा वृद्धि हो रही है उसी के अनुरूप पर्यावरण को बचाने हेतु पेड़ लगाओ अभियान के तहत इसकी शुरूआत किया गया था। पेड़ लगाओ अभियान के तहत समाज के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक रविवार को जयनगर के विभिन्न जगहों पर पेड़ लगाया जा रहा है, लेकिन युवा ने इस कार्यक्रम को इस बार बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर किया और इस कार्य को निरन्तर जारी रखा जायेगा।

इस अवसर पर मॉर्निंग वॉक के सभी सदस्यों ने संयुक्त रूप से कहा कि पेड़-पौधे जलवायु को संतुलित रखते हैं। वृक्ष लगाने से पर्यावरण दूषित होने से बचेंगे। मनुष्य द्वारा निकाली गयी जहरीली कार्बनडाइ ऑक्साइड को वृक्ष स्वयं शोषित कर जीवन दायी ऑक्सीजन देते हैं। इसलिए वृक्षों की रक्षा करना, पौधों को लगाना महत्वपूर्ण कार्य हैं।

इस अवसर पर पप्पू पूर्वे, संतोष कुमार ,पप्पू कुमार राय ,नबल किशोर कुमार, सुधांशु कुमार ,अर्जुन ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

मॉर्निंग वॉक ग्रुप, जयनगर के इस नेक कार्य की चर्चा चारों तरफ सुनने को मिल रही है। हमें इस मुहिम से सिख लेकर अन्य क्षेत्रों में भी प्रयास कर अमल में लाना चाहिए।

प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए एसडीओ ने की अपील

मधुबनी : जयनगर में आज बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर सफाई अभियान चला कर स्वच्छ रहने का नारा दिया गया। यह कार्यक्रम जयनगर अनुमंडलाधिकारी और नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के नेतृत्व में किया गया। अभियान स्थानीय लोगों, नगर पंचायत के कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से चलाया। इस मौके पर सभी लोगों ने शहीद चौक, मेन रोड, थाना परिसर के आसपास और के जगहों पर सफाई की गई।

आज इस मौके पर जयनगर एसडीओ शंकर शरण ओमी ने प्लास्टिक मुक्त वातावरण के लिए लोगों से अपील किया गया कि प्लास्टिक मुक्त बने और कपड़े का या जुट का अन्य किसी चीज का बैग यूज करें।

इस मौके पर मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, उप-मुख्य पार्षद दुर्गा देवी, जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह, विनोद शर्मा, अनुराग गुप्ता, विवेक कुमार ठाकुर एवं अन्य कई लोग थे।

जीआरपी ने इन्टरसिटी ट्रेन से 06 माह की बच्ची को किया बरामद

मधुबनी : जयनगर जीआरपी ने 13225 इंटरसिटी ट्रेन के एक बॉगी से लावारिस अवस्था में छह माह की बच्ची को ट्रैन चेकिंग के दौरान ज्योति कुमारी ने बरामद किया।

जीआरपी थानाध्यक्ष बिनोद राम ने बताया कि बच्ची ट्रेन के बॉगी में लावारिस अवस्था में मिली है, जिसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है तथा चाईल्ड लाईन के हवाले किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इससे पुर्व रेलवे स्टेशन के माइकिंग से भी सुचना विस्तारित किया गया की बच्ची की मां व बाप आकर ले जाये। पर बच्ची का माता पिता का पता नही चला है।

इस बाबत जयनगर चाइल्ड लाइन सब सेन्टर की कर्मी साबित देवी जानकारी मिलते ही जी०आर०पी० कक्ष पर आयी और उक्त बच्ची को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित मधुबनी चाइल्ड लाइन सेन्टर पहुंचाई।

गाँधी जयंती पर स्वच्छता का दिया संदेश

मधुबनी : देवधा में आज बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर सफाई अभियान चला कर स्वच्छ रहने का नारा दिया गया। यह अभियान स्थानीय ग्रामीण, देवधा पुलिस एवं एसएसबी ने संयुक्त रूप से चलाया। इस मौके पर सभी ने पूरे देवधा के मेन रोड, भगवती चौक, थाना परिसर के आसपास और के जगहों पर सफाई की गई।

आज इस मौके पर प्लास्टिक मुक्त वातावरण के लिए लोगों के बीच कपड़े का बैग भी बांटा गया और लोगों को यह संदेश दिया गया कि प्लास्टिक मुक्त बने और कपड़े का या जुट का अन्य किसी चीज का बैग यूज करें।

आंगनबाड़ी सेविका करेगी स्मार्ट मोबाइल से सर्वेक्षण

मधुबनी : कृषि भवन के सभागार में मंगलवार से 12 दिवसीय प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविकाओं को मोबाइल प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुयी।

मोबाइल प्रशिक्षण चार चरण में होगा। जिसमें विभाग द्वारा सभी आंगनवाड़ी सेविकाओं को एंड्रॉयड मोबाइल सेट उपलब्ध कराया गया। जिसके चलाने तथा मोबाइल से सर्वेक्षण करने, डाटा कलेक्शन करने, तथा डाटा के सेव करने के अलावे उसको संबंधित अधिकारियों के पास भेजने के गुर सिखाये जा रहे है।

जानकती देते हुए मुख्य प्रशिक्षक सीडीपीओ सरिका कुमारी ने बताया कि मोनेटरिंग में प्रशिक्षक के रूप में प्रर्यवेक्षिका पुनम कुमारी, प्रीति कुमारी, सेविका ममता कुमारी, किरण कुमारी को प्रतिनियुक्त किया गया है।

डीएम ने संकेत पट्ट पर हिंदी व उर्दू में लिखने का दिया निर्देश

मधुबनी : जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ प्राधिकरण, जयनगर, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, मधुबनी को राष्ट्रीय/राजकीय पथों के संकेत पट्ट पर हिंदी के साथ-साथ उर्दू में प्रदर्शित कराने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने प्रधान सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय, उदू निदेशालय के पत्र के आलोक में बताया गया है कि उर्दू बिहार की दूसरी राजभाषा है। बिहार राजभाषा (संशोधन) अधिनियम 1980 (बिहार अधिनियम 2, 1981) की धारा 3 के आलोक में सरकारी भवनो के नाम, कार्यालयों के साईन बोर्ड, पदाधिकारियो के नाम पट्ट तथा राष्ट्रीय/राजकीय पथों के संकेत पट्ट पर हिन्दी के साथ-साथ उर्दू में प्रदर्शित किया जाना है।

मधुबनी जिला अन्तर्गत सभी राष्ट्रीय/राजकीय पथों के संकेत पट्ट पर हिन्दी के साथ-साथ उर्दू में प्रदर्शित करवाने की दिशा में अपने स्तर से अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है, साथ ही कृत कार्रवाई से उन्हें भी अवगत कराने का निर्देश दिया गया।

पोषण मेला का हुआ आयोजन

मधुबनी : बिस्फी स्थित विद्यापति स्मारक भवन में पोषण मेला का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रखंड वाल विकास परियोजना बिस्फी के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ अहमद अब्दाली, सीओ प्रभात कुमार, उप प्रमुख चांद उस्मानी, सीडीपीओ प्रीति कुमारी ने संयुक्त रूप से किया।

इस कार्यक्रम बहुत ही बेहतरीन एवं भब्य तरीके एवं अनोखा दृश्य के साथ धूमधाम से किया गया। मेले में स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, मनरेगा, कृषि अंचल व प्रखंड कार्यालय से जुड़े अधिकारियों ने भाग लिया। आगत अतिथि का स्वागत मनोरमा कुमारी, श्यामा मिश्र और अनोखा देवी ने स्वागतगान से किया।

बीडीओ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी के जीवन में पोषण का काफी महत्व है। अच्छा पौष्टिक आहार लेने से हमारा मानसिक विकास होता है। कहा भी गया है, कि जैसा खाये अन्न वैसा ही बनेगा मन। कुपोषण से मुक्ति के लिए आम आदमी का भी सहयोग आवश्यक है।

वहीं, सीओ प्रभात कुमार ने कहा कि अगर हमारी माताएं एवं बच्चे स्वस्थ और कुपोषण से मुक्त होगें तो देश भी स्वस्थ और वौद्धिक रूप से आगे बढेगा।

वहीं, सीडीपीओ प्रीति कुमारी ने कही कि सितम्बर माह कुपोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस कार्य को सफल कार्यान्वयन के लिए आंगनबाड़ी सेविका का काफी बड़ा दायित्व है। पोषण मेला में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मिथिला पेंटिंग, रंगोली और अन्य आकर्षिक चित्र भी बनाये। इस अवसर पर डॉ० रेयाज, मुकेश कुमार, डॉ० रिजवान बदर, कमाल अहमद, सुनील कुमार मिश्र सहित कई आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थी।

3669 बोतल शराब, 13 बाइक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

मधुबनी : बासोपट्टी थाना पुलिस ने सोमवार की रात अलग-अलग जगहों पर छापामारी कर 3669 बोतल नेपाली शराब एवं तेरह बाइक समेत तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष इंदल यादव के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के द्वारा क्षेत्र के महथौर गाँव के निकट घात लगाया गया जहां नेपाल से बाइक पर शराब की बोरी लाते भारी संख्या में तस्करों को देखा गया। तस्करो को आते देख पुलिस हरकत में आ गयी और त्वरित कार्रवाई करते हुए तेरह बाइक पर करीब 3570 बोतल शराब जब्त किया  और दो तस्कर को खदेड़ कर धर दबोचा।

पकड़े गये तस्कर की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के बैरा गांव निवासी शिव शंकर यादव एवं स्थानीय थाना क्षेत्र के मढिया गाँव निवासी आनंद कुमार यादव के रूप में किया गया है।

हालांकि अन्य तस्कर अंधेरा का फायदा उठाते हुए भागने में सफल हो गया। इस दौरान थाना प्रभारी इंदल यादव के नेतृव्य में एसआइ सुनील कुमार, एएसआइ सुरेन्द्र यादव सहित अन्य ने कई जगहों पर टीम बनाकर अलग अलग जगहों पर करवाई किया, जहां दूसरी कारवाई में पुलिस ने छतौनी चौक के निकट 99 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ा हैं। पकड़े गए तस्कर की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के सिराही गाँव निवासी मो इस्माइल के रूप में किया गया हैं।

बासोपट्टी थाना पुलिस के बड़ी करवाई के बाद जयनगर डीएसपी सुमित कुमार ने थाना पहुंच कर प्रेसवार्ता किया। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि हर हाल में शराब कारोबारी को बख्शा नही जायेगा।

डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष के नेतृत्व में भारी मात्रा में शराब जब्त कर बढिया करवाई किया है। उनको पुरस्कृत करने के लिये अनुशंसा किया जायेगा। इधर बासोपट्टी थाना पुलिस की लगातार हो रही शख्त कारवाई से शराब तस्कर व पियक्कड़ में हड़कंप मचा हुआ है।

आपको बता दे कि मद्द निषेध कानुन के तहत बिहार में शराब पीना व बेचना कानुनी अपराध है। इसके बावजूद शराब तस्कर खुले बोर्डर का फायदा उठाते हुए शराब की धंधा में मशगूल है।

वहीं थानाध्यक्ष इंदल यादव ने बताया कि गिरफ्तार सभी तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, और शराब कारोबारी को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।

पथ संचलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मधुबनी : राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ, मधुबनी एवं झंझारपुर के तत्वाधान में पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन नगर के जेएन कालेज मधुबनी के प्रांगण मे किया गया। पथ संचलन कार्यक्रम कालेज से प्रारंभ होकर पुरे शहर के विभिन्न मार्गो से पुनः कालेज पहुँच कर सम्पन्न हुआ।

मधुबनी एवं झंझारपुर के प्रत्येक खंड से पूर्ण गणवेश मे हजारो की संख्या मे एकत्रित हुये स्वंयसेवको ने इस पथ संचालन मे भाग लिया। घोष बैंड राष्ट्र भक्ति की धुन बजाते हुये चल रहे थे एवं स्वंयसेवक हाथो मे दंड लेकर चल रहे थे। इसी क्रम मे कार्यक्रम के दौरान ध्वज वंदन, प्रार्थना व बौदधिक हुआ।

आरएसएस के विभाग प्रचारक मास्टर राजा राम ने ने मुख्य वक्ता के रूप मे अपने बौदधिक से स्वंयसेवकों का मार्गदर्शन किया। उन्होने उदहत  किया कि 95 वर्षो की साधना और समर्पण के कारण आज भारत एवं आरएसएस  एक दूसरे के पर्यायवाची बन गये है। अनेको कार्यकर्ताओं के त्याग व तपस्या का ही फल है कि विश्व पटल पर भारत के विश्वगुरु होने के प्रामाणिकता को उत्कृष्ठता एवं प्रतिष्ठा प्राप्त हो रही है।

शक के घेरे में मधुबनी पेंटिंग को मिला गोल्डेन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स

मधुबनी : स्टेशन पर बनें मिथिला पेंटिंग को ‘गोल्डेन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स’ मिलना शक के घेरे में आ गया है। आयोजकों ने वैसे लोगो को भी प्रसाद की तरह सर्टिफिकेट बांटे जिसने कभी भी मधुबनी स्टेशन पर पेंटिंग नही किया। वैसे कूछ लोगो को सर्टिफिकेट दिया गया जिसका नगर भवन में  आयोजित कार्यक्रम में कूछ ना कूछ सहयोग था।

इंदौर में भी चल रहा है विवाद

देशभर में प्रमाण पत्र बांट रही गोल्डन बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्डस को लेकर कुछ दिनों पूर्व क्राइम ब्रांच की जॉंच में खुलासा हो चुका है वही इस मामले को लेकर शिकायत कर्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेशसिंह यादव ने इस गोल्डन बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड के खिलाफ जमकर आरोप उठाया था जिसमें जाँच रिपोर्ट आने के बाद राकेशसिंह यादव ने क्राइम ब्रांच की कार्यप्रणाली व जाॅच अधिकारियों पर गोल्डन बुक ऑफ़ रिकार्ड के कर्ताधता मनीष विश्नोई को बचाने का आरोप लगा चुके है इसके लिए उन्होनें मुख्यमंत्री कमलनाथ को अधूरी जाँच करने वाले अधिकारियो को कार्रवाई की भी मांग उठा चूके है। लेकिन अभी तक न तो कर्ताधर्ता विश्नोई पर केस दर्ज हुआ है न ही प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अभी जाँच के आदेश की कोई खबर है।

लेकिन क्राइम ब्रांच ने जाँच रिपोर्ट में यह स्पष्ट क्या हुआ है कि शिकायतकर्ता ने क्राइम ब्रांच पर सवाल खड़़े किए है तो जानिए-

फर्जी गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड के मास्टरमाइंड मनीष विश्नोई की पुलिस जॉंच रिपोर्ट में गुमराह किया गया है इन बिन्दुओ पर ये उठते सवाल हैं।

मनीष विश्नोई ने ही इस फर्म को साज़िश रचकर बनाया हैं। ये कैसे संभव हैं की अमेरिका की संस्था का मालिक अपना मालिकाना हक़ बिना जाने पहचाने फोन पर कैसे दे सकता है। 2012 मे फाउन्डर एम.वी.डी शेर नामक नाम फर्जी है। मनीष विश्नोई की साज़िश हैं।

जाँच में कहा गया है कि एक अधिकार पत्र 2012 मे भेजा था। यह अधिकार पत्र मनीष विश्नोई ने नही बताया क्योंकि ऐसा पत्र हैं ही नही। यह बताया गया एम वी डी शेरा से फरवरी मे बात होती थी लेकिन किस मोबाइल नंबर से बात होती थी ये भी नही पता हैं मनीष विश्नोई को तो चर्चा कैसे हो गई न मुलाकात हुई न ही संस्था का पंजीयन है और जब संस्था होगी तो सदस्य भी होगे लेकिन जाँच में U.S.A.अमेरिका में इसके अलावा अन्य व्यक्ति को नही पहचान पाना एक फर्जी कहानी हैं।

भारत में USA की गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड संस्था गुमास्ता लाइसेंस से कैसे चल सकती है । विदेश मंत्रालय की बिना अनुमति एंव ट्रेड मार्क व जीएसटी से यह कैसे वल्ड अवॉर्ड बॉंट सकते हैं। गुमास्ता लाइसेन्स व्यापार व दुकान के लिए होता ना ही किसी सामाजिक संस्था के लिए जो सर्टिफिकेट व सम्मान करते हों।

जब खुद ने वेबसाइड बनाई पते भी फर्जी डाले ,इसका प्रमाण भी नही है की एम वी डी शेर द्वारा चार देशो के पते दिए थे वो फर्जी हैं। ये मनीष विश्नोई के दोषी साबित करता हैं।

गिनिज बुक हो या लिम्का बुक आदि संस्थाए ट्रस्ट,एनजीओ और इंडिया कंपनी एक्ट 1956 के अंतगर्त सन्चालित हो रही है। प्रोपराइटर फ़र्म ये कार्य नही कर सकती हैं। जब 2013 में संस्थापक का निधन हो गया था तो फिर शेरा के फर्जी हस्ताक्षर करके सर्टिफिकेट क्यो दे रहा हैं फर्जी मनीष विश्नोई। इसका जवाब पुलिस जॉंच में नही हैं।

ऐसे में कोई भी फर्म यानि दुकान खोलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड्स प्रमाण पत्र कैसे बांट सकता है वो भी अमेरिका आदि देशों का बोलकर करके जो कहि और यह गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का यह प्रमाण नही है जिनके ऑफिस आदि हो । वेबसाइट भी भारत से बनाई गई है। जब संस्था का रजिस्ट्रेशन यूएस में था भारत मे गुमास्ता पंजीयन,श्रम विभाग,ट्रेड मार्क और जीएसटी से कैसे लोगो को गुमराह किया गया।

इन हस्तियों को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने रिकॉर्ड् दर्ज कर रखा है जिसमे देश के पीएम नरेंद्र मोदी ,योग गुरु बाबा रामदेव,समेत अनेक साधु संतो और हुनरबाजो के नाम रिकॉर्ड्स दर्ज है।

लेकिन उल्लेखनीय यह है शासकीय संस्थाओ ने भी गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में रिकॉर्ड्स दर्ज करा रखे है। लेकिन खासकर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में शासकीय संस्थाओ में बांटे गए प्रमाण पत्र के बाद नगरीय प्रशासन पूरी तरह मोन है वैसे काँग्रेस सरकार दोनो जगहों पर और वही दोनो प्रदेशो में सुर्खियां में भी है गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स उसके बाद भी बड़ी कार्रवाई देखने को नही मिल रही है।

ज्ञात हो कि विगत 27 सितंबर को शहर के टाउन हॉल में गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में लार्जेस्ट ओपन मिथिला आर्ट गैलरी के नाम से मधुबनी स्टेशन का नाम दर्ज हुआ था अतः इस स्टेशन पर काम किये कलाकारों के नाम का सर्टिफिकेट वितरण किया गया जाना था। पर अब इस सर्टिफिकेट वितरण की आड़ में कई गड़बड़ी आयोजको द्वारा करने की बात सामने आई है।

सर्वप्रथम दरभंगा के पुअर होम स्थित सृजन मिथिला के राजेश चौधरी और उनकी पत्नी का नाम सामने आया है। ऐसा साक्ष्य मिला है कि इन दोनों ने मधुबनी रेलवे स्टेशन पर काम नही किया था और तब भी इनके नाम से सर्टिफिकेट जारी हुआ है क्योंकि इन्होंने 27 सितम्बर को टाउन हॉल में हुये  कार्यक्रम में आयोजक को फ्री में अतिथियों के लिए पाग और दुपट्टा अपने तरफ से दिया था। इसके साथ ही दरभंगा के कई औऱ कलाकारों और मधुबनी के कई लोगों को काम नही करने के बावजूद सर्टिफिकेट दिया गया। अगर इसकी जाँच सही तरीके से की जाय तो कई चौकाने वाले मामले सामने आ सकते है।

180 बोतल शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

मधुबनी : देवधा पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है,  गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

प्राप्त सूचना अनुसार देवधा थानाक्षेत्र से देवधा पुलिस ने 300एमएल वाले 180 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ 03 शराब तस्करों को धर दबोचा।

मुकेश चौधरी का पुत्र अमित कुमार चौधरी, स्व० रामविलाश ठाकुर का पुत्र पवन कुमार ठाकुर, तेजिलाल कामत का पुत्र रवि कुमार कामत के रूप में तीनो तस्कर की पहचान हुई है। तीनों तस्करों राजपुताना टोला, थाना-जयनगर के रहने वाले है। गिरफ्तार हुए तीनो शराब तस्करों को अग्रेतर करवाई हेतु मधुबनी कारा भेज दिया गया है। उक्त जानकारी देवधा थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने दिया है।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here