Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

2 अक्टूबर : चंपारण की मुख्य ख़बरें

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्म भूमि चंपारण में उत्साह पूर्वक मनी गांधी जी की जयंति

चंपारण : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्म भूमि चंपारण में उनकी जयंती को आज काफि उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस क्रम में गांधी जी की पहली सत्याग्रह भूमि भितिहरवा आश्रम में डीएम कुंदन कुमार के ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं निलहों आंदोलन सह सत्याग्रह की भूमि मोतिहारी में गांधी बाल उद्यान में भव्य गांधी जी की प्रतिमा पर डीएम एसके अशोक, एसपी नवीन चंद्र झा ने माल्यार्पण कर जयंति कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान डीएम ने गांधी जी के आदर्श, विचार एवं अहिंसा के जीवन शैली को आत्मसात करने के लिए सभी को संकल्पित होने की बात कही।

वही आज भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर भी पुष्प अर्पित की गई। कहा आज के दिन ही स्व. लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्म दिवस है।

जयंती के अवसर पर स्वीप गतिविधि के माध्यम से भजन कीर्तन कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही मतदान के लिए भी जागरूक किया। मौके पर डीडीसी कमलेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता श्री शशि शेखर चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर प्रियरंजन राजू, वरीय उप समाहर्ता श्री सादिक अख्तर सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

राजन दत्त द्विवेदी

महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का किया आयोजन

चंपारण : महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर वाल्मीकिनगर के संतपुर ग्राम स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चर्चित कलाकार डी. आनंद ने रघुपति राघव राजा राम से किया। तत्पश्चात गायक व समाजसेवी संगीत आनंद ने वैष्णव जन ते.. गाकर गांधी के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।

ग्रामीण महिलाओं ने भी क्षेत्रीय भाषा में भजनों की प्रस्तुति करके महात्मा गांधी के आदर्शों को व्यक्त किया। आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी की भूमिका को प्रदर्शित करते हुए ग्राम पंचायत राज संतपुर स सोहरिया के मुखिया प्रतिनिधि राज लाल महतो ने कहा कि तक सूरज चांद रहेगा ,बापू तेरा नाम रहेगा।गांधीवादी चिंतक एवं विचारक रामेश्वर गुप्ता ने कहा कि हमें गांधी के सपनों का भारत बनाना है। हर ग्राम आदर्श ग्राम होगा। गांधी जयंती के अवसर पर गांधीवादी महेश काजी ने कहा कि भारत नेपाल की मित्रता पुरानी है। भारत नेपाल सीमा बंद होने से बाल्मीकि नगर क्षेत्र के दुकानदार भूखमरी के शिकार हो रहे हैं। श्री आनंद ने कहा कि महात्मा गांधी मानवीय संवेदना ओं को समझते थे।

नियम एवं शर्तों के साथ गंडक बराज सीमा को खोल देना चाहिए। ताकि व्यापार बढ़े और लोग कुशलतापूर्वक जीवन यापन कर सकें। महात्मा गांधी अमर रहे, लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे, के नारों से कार्यक्रम स्थल गुंजायमान हो उठा। मौके पर गांधीवादी चिंतक विचारक रामेश्वर गुप्ता, चर्चित कलाकार डी. आनंद, समाजसेवी संगीत आनंद, समाजसेवी राज लाल महतो, बुद्धेश्वर महतो केशव महतो, रविंद्र कुमार, महेश काजी, सुरेश महतो प्रभु देव प्रसाद, बिहारी महतो सुधीर चौधरी रूप नारायण गुरु सहित दर्जनों महिलाएं भी उपस्थित थी। संचालन डी. आनन्द ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन राज लाल महतो ने किया।

राजन दत्त द्विवेदी

बापू के विचारों का कोई विकल्प नहीं, ऐसे वैज्ञानिक विचार पर चलकर सम्पूर्ण मानवीय अधिकारों की रक्षा संभव

चंपारण : गांधी जयंती के अवसर पर गांधी स्मारक मोतिहारी पर बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश आस्थाना पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कल्याणपुर विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह, महामंत्री डॉ. लालबाबू प्रसाद एवं पप्पू पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित हो कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

जिलाध्यक्ष श्री अस्थाना ने कहा कि बापू के विचारों का कोई विकल्प नहीं। बापू के विचार ऐसे वैज्ञानिक विचार हैं जिनपर चलकर सम्पूर्ण मानवीय अधिकारों की रक्षा सम्भव है। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।

राजन दत्त द्विवेदी

सीसीए का प्रस्ताव दें, एमसीसी के उल्लंघन के मामले में दर्ज करें प्राथमिकी : डीएम

चंपारण : मोतिहारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 12 विधानसभा क्षेत्र के आरओ, ए आरओ, एसडीपीओ से स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी मतदान के लिए निर्वाचन की तैयारी के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की ।नॉमिनेशन ,स्क्रुटनी, सिंबल एलॉट, सीपीएमएफ के ठहराव स्थल एवं उसके मूवमेंट एवं प्रेक्षकों के साथ अच्छे लाइजनिंग ऑफिसर को ड्यूटी पर लगाने का निर्देश सभी निर्वाची पदाधिकारी को दिया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने डिस्पेच स्थल सी बिजील के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निपटारे, स्वीप प्लान देने, ईवीएम, वीवीपैट के रेंडमाइजेशन के साथ ही आयोग के दिशा निर्देश के अनुपालन का निर्देश सभी निर्वाची पदाधिकारी को दिया। जिलाधिकारी ने निर्वाची पदाधिकारी को कहा कि इसबार 420 महिलाओं का बूथ बनेगा साथ ही हर एसी वार एक पीडब्लूडी का भी बूथ होगा ।जिलाधिकारी ने ईटीपीवीएस ,पोस्टल बैलट काउंटिंग प्रक्रिया के संबंध में भी सभी निर्वाची पदाधिकारी से बारी बारी से जानकारी ली साथ ही वेनरेबुल एवं क्रिटिकल बूथों पर की जा रही तैयारियों के संबंध में भी जानकारी ली। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 107 के तहत बाउंड डाउन सीसीए का प्रस्ताव देने, एमसीसी के उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने ,एसएसटी ,एफएसटी को अभी तेजी से कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

बॉर्डर लाइन पर आवश्यक रूप से चेकिंग कराने का निर्देश दिया है ।एमसीसी का समय से रिपोर्ट भेजने का भी निर्देश दिया है ।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि आप जितने भी महिला आवेदकों के आवेदन पत्र वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए प्राप्त हुए हैं वोटर लिस्ट में जोडें और जेंडर रेशियो को ठीक करने को कहा है ।जिलाधिकारी ने वाहनों के आकलन कर साथ ही जितने भी क्षेत्र में वाहन मालिक हैं। उन्हें जल्द से जल्द नोटिस उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है ।साथ ही सभी थाना को निर्देश दिया है कि शास्त्रों का सत्यापन आवश्यक रूप से करें और नोटिस देने के बाद जो शस्त्र धारक नहीं आते हैं। उनके लाइसेंस सीज करने का प्रस्ताव दे ।उसके लाइसेंस को रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी । चुनाव के समय अशांति फैलाने वालों की पहचान कर उस पर आवश्यक कार्यवाई करने का निर्देश दिया है ।

पुलिस अधीक्षक ने सभी एसडीपीओ को निरीक्षकों को एवं थाना प्रभारी को सघन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है। जिस भी थाने से शराब की खेप पास कर गई और आगे जाकर उसकी बरामदगी होती है तो जिस जिस थाने से वह पास आउट हुआ है वैसे थानेदारों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ,व पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि बरामदगी और चेकिंग की रफ्तार तेज की जाए। वेनरेबुल और क्रिटिकल बूथों के मतदाताओं को जो लोग डराते धमकाते हैं उन्हें चिन्हित करते हुए उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए ।बैठक में अपर समाहर्ता एमसीसी कोषांग ने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि समय से एमसीसी का रिपोर्ट करें ।

उप विकास आयुक्त कार्मिक कोषांग ने कहा जो भी कार्मिक का नाम छुटा हुआ है उनका नाम कार्मिक कोषांग को उपलब्ध कराएं जिससे उनको चुनाव ड्यूटी में लगाया जा सके जो विभाग और प्रधानाध्यापक आदेश की अवहेलना करेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी । व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने विस्तारपूर्वक सभी निर्वाची पदाधिकारी को अनाधिकृत रूप से राशि लेकर जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने की जानकारी दी ।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा सहायक समाहर्ता, प्रोबेशनर आईपीएस उप विकास आयुक्त अपर समाहर्ता एवं सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

राजन दत्त द्विवेदी

केवल आम जनता ही नहीं, दुनिया भर के महान व्यक्तित्व गांधी जी से प्रभावित थे : मधुरेंद्र

चंपारण : ‘सत्याग्रह’ से लेकर ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ जैसे प्रमुख आंदोलनों के जरिये शांतिप्रिय तरीके से देश की आजादी का अलख जगाकर और अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंककर पूरी दुनिया के नजर में आने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती 2 अक्टूबर 2020 शुक्रवार को पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन बिजबनी निवासी मशहूर सैंड आर्टिस्ट ने कुछ यूं अंदाज में महात्मा गांधी की मनमोहक तसवीर बालू पर उकेर उनको याद की।

उन्होंने बालू पर वर्ल्ड पीस लिख कर गांधीजी के इस संदेश को याद दिलाते हुए रेत कलाकार मधुरेन्द्र कुमार ने कहा कि केवल आम जनता ही नहीं, दुनिया भर के महान व्यक्तित्व गांधी जी से प्रभावित थे। इस सूची में मार्टिन लूथर किंग का नाम भी आता है। महात्मा गांधी के सिद्धांतों ने उन पर इतना असर डाला कि एक समय वो अमेरिका में ‘मानवाधिकारों के प्रणेता’ कहलाए।

बता दें कि गुलाब को उपदेश देने की आवश्यकता नहीं होती है। वह तो केवल अपनी खुशी बिखेरता है। महत्मा गांधी की इस कथन को चरितार्थ करते सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार ने सैकड़ों महापुरुषों की जयंती पर अपनी बेहतरीन कलाकारी के जरिये दुनिभर में अपनी नाम का खुशबू फैला कर चंपारण का नाम रौशन किया हैं। मौके पर उपस्थित दर्जनों लोगों ने भी सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र की कलाकृति की सराहना की।

राजन दत्त द्विवेदी

जमीनी विवाद में सात लोगों को किया गिरफ्तार, चार लोडेड पिस्टल हुए बरामद

  • 23 वर्ष से चल रहा है जमीन का विवाद

चंपारण : मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर बैरिया गाँव में शुक्रवार की सुबह जमीन को लेकर विवाद हो गया। बताया कि करीब 23 वर्ष से 25 कट्ठा जमीन के लिए बैरिया निवासी शिवचन्द्र साह एवं राम अयोध्या साह के बीच जमीन का विवाद चल रहा है। दिए आवेदन में हरि किशुन साह ने बताया कि जमीन का खाता संख्या 165 खेसरा 305/306 पर धान की फसल को काटने के समय करीब आधा दर्जन से अधिक लोगो ने हथियार लेकर जान से मारने की नियत से आए और गाली गलौज करने लगे। तभी वे डरकर भागकर थाना आए और थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।

जिसके बाद त्वरित कार्यवाई करते हुए कुंडवा चैनपुर पुलिस द्वारा दूसरे पक्ष के नामजद आरोपी राम अयोध्या साह(58),बद्री साह(75),शंकर साह(80),रामनरायन साह(60),परमानंद साह(28),देवानंद साह(22),सचिदानंद साह(25) को गिरफ्तार कर लिया गया है। खबर की पुस्टि करते हुए कुंडवा चैनपुर थाना प्रभारी संजीव रंजन ने बताया कि गिरफ्तार लोगो के पास से चार लोडेड देशी पिस्टल बरामद किया गया है। उन्होंने बताया की उक्त मामले में संलिप्त लोगो पर कानूनी कार्यवाई की जाएगी।

राजन दत्त द्विवेदी