Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

2 अक्टूबर : चंपारण की मुख्य ख़बरें

आरटीपीएस कार्यालय का हुआ उद्घाटन

चंपारण : 02 अक्तूबर 2019 को गांधी जयंती एवं भारत के दुसरे प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की  जयंती के अवसर पर बुधवार को ग्राम पंचायत राज जीतपुर के जीतपुर पैक्स गोदाम में बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाए जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं के तहत आरटीपीएस कार्यालय का उद्घाटन ग्राम पंचायत राज जीतपुर के मुखिया सह जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष दीपक कुमार ठाकुर ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर आम सभा भी किया गया।

पंचायत के लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया ने बताया कि अब कोई भी आवेदन करने के लिए प्रखण्ड मुख्यालय का चक्कर नहीं काटना होगा। अब आप सबों को जाति, आय, आवासीय, जमीन का दाखिल खारिज, वृध्दावस्था पेंशन, लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत कोई भी आवेदन तथा डिजिटल हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र आप आरटीपीएस कार्यालय से ले सकते हैं।

गांधी जयंती के अवसर पर लोगों से स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए आगे आने का भी आह्वान किया। उपस्थित लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक को त्यागकर कपड़े से बने झोला लेकर घर से बाहर जाने का संकल्प कराया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य पति उमेश सिंह,  कार्य पालक सहायक राहुल कुमार, पंचायत सचिव कमलेश्वर राम, पंचायत रोजगार सेवक सर्वदमन राम, किसान सलाहकार अशोक कुमार,  सभी वार्ड सदस्य, रूपलाल साह,  बैधनाथ प्रसाद, वृजेश चौधरी, श्याम बाबू यादव,  मोतीलाल चौधरी, ऐनुल हक, छोटे भाई, भैरव लाल पंडित, राजमंगल चौधरी समेत कई  गणमान्य लोग मौजूद थे।