नंदकिशोर यादव ने रूडी के समर्थन में की जनसभा
सारण : छपरा लोकसभा चुनाव के राजग प्रत्याशी व भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी चुनाव प्रचार में बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री नंदकिशोर यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 70 साल की सरकार में 2014 में नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में बनी सरकार ने सिताब दियारा के लिए, उत्तर प्रदेश और बिहार सरकार के सहयोग से कई योजनाएं इस गांव के लिए लाए गए। तथा दिन रात आपके साथ रहने वाले नेता राजीव प्रताप रूडी का क्षेत्र के विकास के लिए बहुत योगदान रहा है। इसलिए नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने में स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूढी को भोट देकर जिताए ताकि इस विकास के सिलसिला को आगे बढ़ाया जा सके। वहीं सभा का संचालन कर रहे धर्मेंद्र कुमार चौहान, वैश्य समाज के वीरेंद्र शाह, किशोर साहन, पप्पू, प्रखंड प्रमुख राहुल राज, डीडीसी डॉ ददन महतो, भोला सिंह, चंदन सिंह, अरविंद सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।
सीपीएस के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम
सारण : छपरा सीबीएसई 12वीं का परीक्षाफल आज प्रकाशित हुआ जिसमें सीपीएस के छात्र-छात्राओं ने सफलता का परचम लहराया। विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान पीयूष सिन्हा ने 94 प्रतिशत लाकर हासिल किया वहीं। दूसरा स्थान सजल श्रीवास्तव ने 93. 4 प्रतिशत लाकर हासिल किया। तो तीसरा स्थान रितेश कुमार ने 93प्रतिशत लाकर जगह बनाई। कॉमर्स संकाय में प्रथम स्थान पंकज कुमार ने 93 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। तो मनजीत कुमार ने 90 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वहीं मुस्कान रंजन 88 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रही। करीब आधे दर्जन विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए तो 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले हैं छात्रों की संख्या 30 के पार रही।
विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने समस्त छात्र-छात्राओं को एवं शिक्षकों को धन्यवाद दिया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। परीक्षा परिणाम आते ही विद्यार्थियों का परिसर आना शुरू हो गया और एक दूसरे का परिणाम जानने की उत्सुकता बनी रहे विद्यार्थियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर के शुभकामना दी। प्राचार्य मुरारी सिंह, प्रबंधक विकाश सिंह, उप प्राचार्य एफ बी सिंह ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
घरेलू गैस से घर मे लगी आग, लाखों की संपति राख
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के ननौरा पंचायत की बुच्ची गाँव में जितेन्द्र माहतो के घर में घरेलू गैस लींकेज रहने से आग लग गयी। इस घटना मे लाखों रूपये मूल्य के समान क्षति होने का अनुमान बताया जा रहा है। घटना बुधवार की शाम मे घटी। ग्रामीणो के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। यह घटना को देखकर परिजनो को रो रोकर बूरा हाल हो रहा था। पीड़ित परिजनों ने घटना की सूचना सीओ को देकर आपदा राहत कोष से क्षतिपूर्ति की मांग किया है। पीड़ित परिजनो ने बताया कि बुधवार को नारदीगंज बाजार से घरेलू गैस आया था खाना बनाने के लिए ज्योंहि जितेन्द्र माहतो की पुत्री कंचन कुमारी ने रेगुले टर खोला और लाइटर जलाया। इसी बीच गैस लीकेज रहने के कारण रेगुलेटर फट गया और आग की लपेटे से घर मे रखे समान को पकड लिया। देखते देखते आग चारों ओर फैल गया। इसी बीच घर मे रखेसोफा सेट, दिवान पलंग, रजाई, बस्त्र, अनाज, छप्पर समेत अन्य समान को अग्निदेव ने अपनी आगोश मे ले लिया और आंशिक रूप से कंचन भी जख्मी हो गयी। आग लगते ही परिजन हल्ला करना शुरू कर दिया।
इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही गृहस्वामी के अलावे उपेन्द्र माहतो, अशोक माहतो, पूर्व सरपंच रधूनंदन प्रसाद, संजीत कुमार, सिद्वेश्वर माहतो, सोनू साव, धीरज कुमार, राकेश साव समेत अन्य ग्रामीणो दौड पडे एक ओर पछुआ हवा का प्रकोप तो दूसरी ओर देह जलाने बाली गर्मी को झेलकर लोगो ने अपना साहस का परिचय दिया। घर के आसपास रहे तीन बोरिंग से पानी और बालू से ग्रामीण आग बुझाने मे तत्पर रहे,काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब घर मे रखे सभी समान जलकर राख हो गया।
बता दे कि 15 मई को तिलकोत्सव व 18 मई, 2019 को गृहस्वामी जितेन्द्र माहतो की पुत्री कंचन कुमारी की शादी थी। जहानबाद जिले के मकदुमपुर थानान्तगर्त दाय बिगहा गांव से बरात आने बाली थी,तिलक के लिए घर मे सभी समान लाकर रखा हुआ। अग्निदेव ने तांडव मचाकर पीडित परिजनो ंके अरमानो को चकनाचुर करदिये। लोगो को कहना था कि अपनी खेत की भूमि को बेचकर बेटी की शादी की तैयारी कर रहा था। इसी बीच मनहुस घड़ी मे घ्रेलू गैस का सिलेण्डर आया,जो इस तरह की तबाही मचा दिया। गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना नही घटी। घरेलू गैस कनेक्शन उसकी पत्नी गायत्री देवी के नाम से है। इस सबंध मे सीओ कुमार विमल प्रकाश से पूछे जाने पर बताया राजस्व कर्मचारी को भेजकर स्थलीय जाचोपरांत सरकारी प्रावधानो के मुताबिक अग्नि पीडित परिजन को सहायता उपलब्ध कराया जायेगा।
विक्षिप्त महिला को भेजा कोईलवर मानसिक अस्पताल
सारण : छपरा शहरवासियों ने मानवता का परिचय देते हुए बरसों से भटक रही महिला को कानूनी प्रक्रिया पूरा करने के बाद महिला को कोईलवर स्थित मानसिक अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि महिला दहियावां ब्राह्मण टोली में अजय त्रिपाठी के मकान में किराए पर रहती थी और किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे थी। इसकी शादी 2003 में पंजाब पुलिस के जवान से हुई थी। लेकिन वर्ष 2010 में आपसी विवाद हुआ। आंतरिक कलह के कारण डिवोर्स हो गया। जिसका एक कारण यह भी था कि लड़का पहले से शादीशुदा था एवं उसके बच्चे भी थे। वहीं स्थानीय लोगों का कहना था कि अमृता के पिता शहर के चर्चित अधिकारी रहे श्याम शंकर प्रसाद की पुत्री है। जिसकी मां जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में अध्यापिका रह चुकि है। बरसों से भटक रहे महिला को वार्ड पार्षद-44 ज्ञानी शर्मा वार्ड पार्षद-34 शिबली प्रसाद तथा वार्ड पार्षद-20 जोगेंद्र भगत ने स्थानीय थाना से संपर्क करने के बाद 4/1 के पुलिस के सहयोग से महिला को कोर्ट में बयान करा कर मेडिकल जांच कराने के बाद कोईलवर मानसिक अस्पताल में भेज दिया।
राजनाथ सिंह ने सिग्रीवाल के पक्ष में की चुनावी सभा
सारण : महाराजगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पाटी के उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के पक्ष में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तरैया के रामबाग में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिजली, सड़क और जनधन योजना के तहत खाता खोलवाने की चर्चा की। भारत में जनधन के तहत लाखो लोगो के खाते खोले जाने की चर्चा की। उन्होंने देश की आंतरिक सुरक्षा की चर्चा करते हुए कहा कि अब देश मोदी की अगुआई में जल, थल और नभ में मजबूत हो रहा है। अब कोई भी शक्तिशाली देश भारत पर आँखे नहीं तरेरता है, बराबरी का दर्जा देता है। राजनाथ सिंह ने एंटी सेटेलाइट मिसाइल की चर्चा करते हुए कहा कि अब भारत काफी तेजी से बढ़ने वाला देश बन गया है और कुछ ही साल में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व के टॉप थ्री में पहुच जाएगी। सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, भाजपा महाचन्दर सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, अमनौर विधायक चोकर बाबा, ज़िला परिषद प्रियंका सिंह, जदयू नेता संतोष महतो, धीरज सिंह, पूर्व विधायक जनक सिंह, पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह समेत लाखों की संख्या में समर्थक उपस्थित रहें।
बंध्याकरण के बाद भी महिला हुई गर्भवती
सारण : छपरा टारगेट पूरा करने के चक्कर में सरकारी डॉक्टरों की लापरवाही सामने आ रही है। तरैया थाना क्षेत्र के बगही गांव निवासी सिकंदर राय की पत्नी सीता देवी का डेढ़ साल पहले तरैया रेफरल अस्पताल में बंध्याकरण हुआ था। लेकिन उसके बाद सीता ने प्रेग्नेंट होने के लक्षण देखकर अस्पताल का चक्कर लगा रही है। जांच कराए जाने पर गर्भवती पाई गई। जब वह रेफरल अस्पताल तरैया पहुंची जहां डॉक्टरों ने बेहतर जांच के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दीया। इस संबंध में सीता बताती है कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सरस्वती देवी ने जांच कराने के नाम पर ऑपरेशन से संबंधित सभी कागज ले ली है। जिसकी शिकायत तरैया प्रभारी को की गई, वहीं पीड़िता ने डॉक्टरों की इस लापरवाही से परेशान होकर सरकार से मुआवजे की मांग कर रही है।
मतदाता जागरूकता रैली को अधिकारियों ने झंडा दिखा किया रवाना
सारण : छपरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन तथा जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रोशन अली, चुनाव पदाधिकारी सामान्य शाखा, डीडीसी सुहार्ष भगत सहित कई अधिकारियों ने मिलकर सामूहिक रूप से साहिबगंज थाना चौक से मतदाता जागरूकता रैली का झंडा दिखाया। शहर के दर्जनों स्कूलो के बच्चों ने हाथ में तक्थे लिए हुए थे जिस पर मतदाताओं के लिए स्लोगन लिखा हुआ था। नारा लगाते हुए शहर के विभिन्न चौक-चौराहों व मुहल्लों का भ्रमण कर वोट देने की जागरूकता चलाई वहीं रैली में सभी बच्चों को टोपी दी गई।
शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सेना ने किया फ्लैग मार्च
सारण : छपरा आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए मढौरा के विभिन्न गांवों में केन्द्रीय सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया तथा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामबलेश्वर राय ने बताया कि आईटीबीपी एवं बीएसफ की टुकड़ी ने मढ़ौरा के नटबस्ती, मिर्जापुर, पियरपुरवां, ओल्हनपुर एवं बरदहियां सहित अन्य गांवों के चौक – चौराहों तथा दलित बस्ती में चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च किया एवं मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया साथ हीं अवैध तरीके से अर्ध निर्मित देशी मिठा महुआ के पास को नष्ट किया।