जिलाधिकारी ने किया अधिकारियो के साथ बैठक
सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार कक्ष में जिले के सभी अंचला अधिकारियों के साथ कृषि इनपुट अनुदान, डीजल अनुदान, फसल सहायता अधिप्राप्ति, अनुग्रह अनुदान, राजकीय नलकूपों को कार्यरत किए जाने हेतु प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना आदि कई विषयों पर बैठक हुई। जिसमें कृषि अनुदान इनपुट में 137947 किसानों से प्राप्त आवेदन के विरुद्ध 58 करोड 48 लाख का भुगतान किए जाने से सारण बिहार में पहला स्थान हासिल किया। जबकि डीजल भुगतान, समान राजकीय नलकूप प्रधानमंत्री सम्मान निधि आदि कार्यक्रमों का भी निपटारा करने की जिला अधिकारी के द्वारा सलाह दिया गया। इस बैठक में अपर समाहर्ता जांच विभाग निर्देशक, डीआरडीए, सदर डीसीएलआर संजीव कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिले के सभी अंचलों के अंचलाधिकारी, कृषि समन्वयक तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल व चिकित्सा महाविद्यालय का शिलान्यास किया
सारण : छपरा केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित 500 बेडो का अस्पताल व चिकित्सा महाविद्यालय जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रांगण में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के द्वारा भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल 36 माह में बनकर तैयार हो जाएगा। इस महाविद्यालय का भवन भूकंप रोधी होगा। इसमें 200 बेड का धर्मशाला होगा प्रत्येक वर्ष इस महाविद्यालय से 100 छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे वहीं 60 छात्र बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर सकते हैं एक ही परिसर में चिकित्सकों छात्रों व कर्मचारियों का आवास होगा जो कि प्रदूषण रहित होगा। जिसमे मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर रहेगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट रहेगा तथा नर्स कॉल सिस्टम की व्यवस्था इस प्रांगण में की जाएगी उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व की सरकार 7 सालों में जो राज्य के लिए मात्र 8 महाविद्यालयों चिकित्सालय की व्यवस्था रखी थी वही हमारी सरकार ने इसकी संख्या बढ़ाकर 20 कर दी जो कि क्षेत्रफल और जनसंख्या के अनुसार है। इस चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल की कार्यान्वित रूप देने को लेकर होने वाली कठिनाइयों की भी चर्चा किया। वही इस अवसर पर स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने भी अपने अभिभाषण में बताया कि यह केंद्र प्रायोजित चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल का शुभारंभ पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बरौनी से किया था। जिसका आज पुनः उद्घाटन में भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिससे इस क्षेत्र के लोगों को नौजवानों को युवाओं को स्थानीय लोगों को आने वाले भविष्य में व्यवसाय व आर्थिक आमदनी का स्रोत हो सकता है। वही इस अवसर पर विधान पार्षद प्रोफेसर वीरेंद्र नारायण यादव ने विश्वविद्यालय की स्थापना काल से लेकर अब तक के संघर्ष को भी बताया और उन्होंने यह खुशी जाहिर की कि जिस चीज को हम लोग अपने जमाने में बनारस व कई बड़े शहरों में देखते थे वह चीज आज अपने शहर में हो रहा है वहीं अगले वक्ता के रूप में एमएलसी केदारनाथ पांडे ने इस नेक कार्य के लिए केंद्र सरकार बिहार सरकार व माननीय मंत्री स्वास्थ्य विभाग मंगल पांडे को धन्यवाद दिया। मौके पर उपस्थित विधान परिषद सदस्य सच्चिदानंद राय ने कहा कि इस योजना का शिलान्यास स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा किया जा रहा है। मेरा यह विश्वास है कि इसका उद्घाटन भी यही करेंगे। इस अवसर पर स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय, स्थानीय विधायक सी एन गुप्ता, अमनौर विधायक चोकर बाबा, शत्रुघ्न तिवारी, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, पूर्व जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनु सिंह, जदयू के जिला अध्यक्ष, लोजपा जिला अध्यक्ष, सहित जिले के तमाम नेता गण स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी सहित हजारों की संख्या में स्थानीय मौजूद रहे।
कलश यात्रा के साथ यज्ञ हुआ प्रारंभ
सारण : छपरा रिविलगंज प्रखंड के मुकरेरा गांव से भव्य कलश यात्रा हाथी घोड़ा बैंड के साथ निकाला गया। इस यात्र के साथ यज्ञ आज से प्रारंभ हो गया। 2-9 तारीख तक चलेगा। इस यज्ञ में वाराणस के संतो के द्वारा भागवत कथा, रामलीला 8 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा राधाकृष्ण, 9 तारीख को भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष बबन सिंह ने कहा कि क्षेत्र के सभी लोग आए और इस भक्ति माई गंगा में डुबकी लगाएं और अपने आप को सौभाग्य प्राप्त करें। इस कार्यक्रम के सफल बनाने के लिए अध्यक्ष पवन सिंह, सचिव रोहित सिंह, टिंकू सिंह, वीरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष पशुपति सिंह, राम प्रसाद सिंह, महासचिव कन्हैया सिंह, शंकर सिंह, व्यवस्थापक धर्मेन्द्र सिंह, रिंकू सिंह, भानु सिंह, बबलू सिंह, नितेश सिंह, नीरज सिंह, कृष्णा सिंह, काफी उत्साह के साथ लगे हुए हैं।
एनडीए की रैली के लिए निकली गई मोटर साइकिल रैली
सारण : छपरा सारण लोक सभा क्षेत्र में सभी स्थानों पर पार्टी द्वारा मोटर साइकिल रैली आयोजन किया गया। साथ ही साथ पटना के गांधी मैदान में एनडीए की रैली में भाग लेने के लिये आम लोगो को आमन्त्रित किया गया। मुख्य कार्यक्रम अमनौर स्थित सांसद आवास से निकलर सोनहो, भेल्दी, कट्स, गरखा, कदना, बसंत, मतिहान, शीतलपुर, नयागांव होते होते सोनपुर तक गया। इस रैली का नेतृतव भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने किया। साथ मे छपरा के विधायक डॉ सी सीन गुप्ता, पूर्व विधायक ज्ञानचंद्र मांझी, जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह, रंजीत सिंह, लोक सभा विस्तारक लखबीर सिंह यादव, जिला भाजपा के प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान सहित हजारो कार्यकर्ता अपने अपने मोटर साइकिल से रैली में साथ साथ चल रहे थे।
पैसो के विवाद में चाकू मार किया घायल
सारण : छपरा जिला के डोरीगंज थाना क्षेत्र स्थित बलवान टोला गांव में आपसी विवाद को लेकर एक युवक ने डोरीगंज निवासी अनिरुद्ध कुमार को सीने में चाकू मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार चल रहा है। घटना का कारण यह है कि घायल युवक ने अपने परिचित कुणाल कुमार को कुछ पैसा दिए थे जिस की वापसी को लेकर दबाव बनाने पर इस तरह की घटना हुई। हालांकि कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।
जीआरपी ने जब्त की 38 बोतल देशी शराब, 138 बोतल बियर
सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर बलिया से सियालदह को जाने वाली बलिया सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी से जीआरपी पुलिस ने जांच के दौरान लावारिस पड़े हुए बैग देख। पुलिस ने जब आसपास के लोगों से पूछताछ की तब किसी ने अपना बैग होने से इनकार किया। पुलिस ने बैग उतार जिसमें 38 बोतल देसी शराब तथा 138 बियर का केन पाया गया। जिसको जीआरपी पुलिस ने जब्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज की।
यक्ष्मा से मुक्त करने के अभियान का शुभारंभ
सारण : छपरा जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा स्थानीय एकता भवन में भारत सरकार द्वारा प्रायोजित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अपर सचिव संजीव कुमार के द्वारा यक्ष्मा से मुक्त करने के अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन में अपर सचिव संजीव कुमार के अलावा, यक्ष्मा कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रमंडलीय आयुक्त लोकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, स्थानीय विधायक सी एन गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ ललित मोहन प्रसाद सहित कई अधिकारियों ने सामूहिक रूप से दीप जलाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंचासीन अधिकारियों द्वारा देश में यक्ष्मा के लिए किए गए कार्यों के प्रमुख व्यक्तियों के जीवन वृत्त पर केंद्रित एक पत्रिका का विमोचन किया गया तथा सरकार द्वारा यक्ष्मा के बचाव, लक्षण जैसी विस्तृत जानकारी संग्रहित है। वह इस अवसर पर अतिथियों द्वारा यक्ष्मा बचाओ कार्यक्रम के उद्देश्य, कार्यों के परिणाम तथा स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों के दायित्व पर प्रकाश डालते हुए अपनी बातें रखी। इस क्षेत्र में अब तक किए गए कार्यों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शहर के डॉक्टर आरसी पांडे जैसी कई हस्तियों को विभाग के द्वारा सम्मानित करने की योजना डॉक्टरों के उपस्थित नहीं होने से धरी की धरी रह गई। जबकि इस क्षेत्र में कई कर्मचारियों व स्वास्थ्य कार्यकर्ता एनएम तथा आशा को भी प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया वही इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि इस विभाग में मैंने भी पहले डेढ़ साल तक इस कार्य को देखा है या कार्य तभी सफल हो सकता है जब तक निचले स्तर पर लोग जागरूक नहीं होंगे तब तक यह संभव नहीं है वहीं सरकार के द्वारा इस बीमारी को निराकरण के लिए व्यक्ति की पहचान सूचना करता तथा इलाज में आने वाले खर्च पर विशेष बल दिया है तथा जानकारी देने वाले व्यक्तियों को भी प्रोत्साहन राशि देने की व्यवस्था रखी गई है वहीं उन्होंने यह भी कहा कि एक लाख व्यक्ति के जनसंख्या पर ढाई सौ से ज्यादा अगर बीमार व्यक्ति मिलते हैं तो यह संख्या बहुत ज्यादा है इसको समाप्त करने के लिए सरकारी गैर सरकारी आम व्यक्ति स्वास्थ्य कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि सबको लगना होगा तभी यह संभव है और इसे जड़ से मिटाया जा सकता है वही इस अवसर पर जागरूकता रथ को भी अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किए जो जिले के प्रत्येक प्रखंड में घूमेगी तथा एसएन जनमानस को परिचित कराएगी वही इस अवसर पर हजारों की संख्या में एएनएम आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहीत जिले के तमाम स्वास्थ्य अधिकारी व डॉक्टर मौजूद रहे।