नैनी गांव में 110 जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन का किया गया वितरण
सारण : प्रकाश आर्नामेंट्स के मालिक व कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के सारण जिला अध्यक्ष वरुण प्रकाश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में नैनी गांव में 110 परिवारों के बीच राशन का वितरण किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राशन वितरण का कार्य किया गया। वरुण प्रकाश ने बताया कि विगत 2 महीने से लगातार लॉकडाउन के दौरान सारण के विभिन्न गांव में राहत पहुंचाई जा रही है।
अब तक 67 गांव में राहत सामग्री पहुंचाई गई है। लगभग 14 हजार से अधिक परिवारों के बीच राशन वितरण का कार्य किया गया है। वही 50 हजार से अधिक लोगों को युवा क्रांति रोटी बैंक के माध्यम से भोजन भी कराया गया है। गांव का चयन कर राशन वितरण कार्य हेतु मदद करने वाले युवाओं को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर विशेष रुप से मुन्नू सिंह, पंकज कुमार सिंह, प्रियदर्शी, चंदन कुमार, प्रीतम कुमार, विकास बाबा, अभिमन्यु कुमार, पिंकू कुमार, ध्रुव दास, अजय कुमार , पिंकू , डॉ अमित, रमेन्द्र कुमार आदि शामिल थे।
युवक को घेर चाकू से किया जानलेवा हमला
सारण : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्यनारायण राय के ईंट भट्ठा के समीप कुछ लोगों ने एक युवक को घेर चाकू मारकर घायल कर दिया गया। आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक खैरा थाना क्षेत्र के कोरेया गांव निवासी बद्री राय का पुत्र दीपक कुमार राय है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक सुबह अपने घर से काम करने जा रहा था। तभी बिचला बधार में माया टोला के सात लोग उसे घेर कर चाकू मार दी। घटना का कारण दो गांवों के बीच पहले से चली आ रही पुरानी रंजिश है। बताया जाता है कि माया टोला और कोरेया गांव के लोगों के बीच भूमि को लेकर तीन माह पहले से विवाद है।
इस घटना से पूर्व दोनों गांवों के बीच पहले भी मारपीट की घटना हो चुकी है। बाद में समझौता भी हुआ था, लेकिन इसी बीच दीपक को चाकू मारे जाने के बाद दोनों गांवों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। घायल का बयान भगवान बाजार थाना की पुलिस ने दर्ज की है और मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए भेज दिया गया है।
इस मामले में घायल ने माया टोला गांव के पप्पू राय, भीम राय, संजीत राय, अजीत राय, सुनील राय, संतोष राय तथा भुवर राय समेत सात लोगों को नामजद किया है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शहरी क्षेत्र से कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से उड़ी शहर वासियों की नींद
सारण : छपरा शहर में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की सूचना सामने आ रही है। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कुल 78 हो गई है। 1 जून को जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। जिसमें एक मरीज शहर के अस्पताल चौक मोहल्ला से पाया गया है। जबकि, दूसरा मरीज मासूम गंज मोहल्ला से पाया गया है। तीसरा मरीज जिले के अमनौर प्रखंड के बलहा गांव से पाया गया है। युवक गांव में जेनरल स्टोर की दुकान चलाता था।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर माधवेश्वर झा ने बताया कि एक जून को छपरा शहर से दो तथा अमनौर से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। विदित हो कि अब तक 31 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं। जिसमें 17 मरीज छपरा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे जबकि 4 मरीज एनएमसीएच में भर्ती थे, जिन्हें कोरोना निगेटिव का सर्टिफिकेट देकर घर भेजा गया है।
वहीं 46 मरीजों का उपचार चल रहा है। यहां बता दें कि सारण में कोरोना चेन भले हीं नहीं बन पाया है। लेकिन, प्रवासियों के लौटने के कारण एक बार फिर सारण में मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि होने लगी है। नये रिपोर्ट के बाद अब सोनपुर हॉट जोन में शामिल हो गया है। शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग एवं शहरवासियों की नींद उड़ गई है।
बस स्टैंड पहुंच डीएम व एसपी ने ने परिचालन का लिया जायज़ा
सारण : अनलॉक-1 में पहले दिन ठीक दस बजे जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय छपरा शहर स्थित साढ़ा बस स्टैंड पहुॅच कर बसों के परिचालन के संबंध में जानकारी ली। दरअसल जिलाधिकारी यह जानना चाहते थे कि कोरोना वाइरस संक्रमण की दौर में निजी बस मालिकों द्वारा बसों का परिचालन कैसे प्रारंभ किया गया है।
जिलाधिकारी के द्वारा बसों को पूरी तरह से सेनिटाइज कर एक सीट एक व्यक्ति के अनुसार केवल मास्क लगाये हुए व्यक्ति को ही बसों में बैठने का निदेष दिया गया था। साढ़ा बस स्टैंड पहुॅचने पर जिलाधिकारी ने सब कुछ ठीक-ठाक पाया। यहाँ पर जिला परिवहन पदाधिकारी भी उपस्थित थे। बस स्टैंड के निरीक्षण के क्रम में उपस्थित बस के संचालक, संवाहक एवं बसों के चालक से जिलाधिकारी ने कहा कि दिये गये निदेषों का कड़ाई से अनुपालन करायें, यह सभी के हित में है।
दो हज़ार जरूरतमंद महिलाओं के बीच किया जाएगा सेनेटरी पैड का वितरण
सारण : भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने छपरा में महिला मोर्चा के माध्यम से दो हजार सेनेटरी पैड के वितरण का लक्ष्य रखा है जिसे जरुरतमंदों के बीच वितरित किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनु सिंह, नगर अध्यक्ष ममता मिश्रा, सदर अध्यक्ष बैजयंती देवी को यह पैड सौंपा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिला मोर्चा युवतियों और महिलाओं के बीच स्वच्छता के बारे जागरूकता का संचार करेगा।