Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

2 जून : नवादा की मुख्य ख़बरें

सीएसपी संचालक से तीन लाख की लूट, दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के छवैल- महापुर पथ पर सीएसपी संचालक से अपराधियों ने तीन लाख रुपये नकद , मोबाइल, लैपटॉप छीन लिया। इस क्रम में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दो को गिरफ्तार किया है।

बताया जाता है कि सीएसपी संचालक नवीन कुमार जमुई जिले के मिर्जागंज में सी एसपी चलाते हैं । बैंक बंद कर अपने घर सोखो देवरा लौट रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने इनसे रुपए, लैपटॉप और मोबाइल छीन लिया। कौआकोल पुलिस ने संदेह के आधार पर दो व्यक्तियों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है । दोनों गिरफ्तार कमलेश कुमार एवं सचिन कुमार छवैल गांव के बताए जाते हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ आरंभ की है।

मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार

नवादा : गुप्त सूचना के आधार पर सिरदला पुलिस ने सघन छापेमारी कर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ नवाबगंज निवासी राम प्रवेश यादव को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में वाइक की चोरी कर सस्ते दामों पर बेचने वाले आरोपी रजौली से सिरदला आ रहे है।

जानकारी के बाद छापेमारी दल के एएसआई सुशील कुमार ने डीएपी बल के सहयोग गिरफ्तार करने में कामयाब रहे। तत्काल उनसे पुलिस आवश्यक पूछताछ किया है जिसमें कई अहम सुराग मिले हैं। पुलिस मोटसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में पुलिस जुट गई है।

चोरों ने देर रात्रि घर में घुसकर मचाया उत्पात, बुजुर्ग महिला को पीट किया घर को आग के हवाले

नवादा : जिले के ‌रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार के कुंडला मोहल्ला में सोमवार की रात्रि को रामअवतार यादव के घर पर लगभग दर्जनभर चोरो ने घर का मेन दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गया और घर में रखे सामान को जहाँ-तहाँ फेक दिया।

रामअवतार यादव की पत्नी शारदा देवी ने जब इसका विरोध किया तो चोरों ने महिला के साथ भी हाथापाई किया और अपने कब्जे में लेकर करीब आधे घंटे तक चोरों ने घर में रखे बेशकीमती सामान खोज खोज कर अपने साथ ले गया।और घर के बाहर रखें गेहूं का भूसा में आग लगा लगा दिया।

आग की लपटें देखकर आसपास के लोग जाग गए और दौड़कर आग बुझाने पहुंचे और इसकी सूचना तुरंत थाने को दी गई जिसके बाद गश्ती कर रहे एएसआई काशीनाथ झा दमकल गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया तब लोगों को पता चला कि घर में चोरी भी हुई है।  पीड़ित वृद्ध महिला ने रो रो कर बताया कि उसके घर में कोई पुरुष नहीं है छोटे बच्चे हैं और उन्हीं के साथ सोई हुई थी कि अचानक लोग घर में घुस गया और सामान का चोरी करने लगा।

महिला ने थाने को दिए लिखित आवेदन में मोहल्ला के अलाउद्दीन आलम, कमरुद्दीन आलम, मो बाव, तौफीक आलम,तौहिद आलम,वाहिम आलम,काजिम आलम,फखरुद्दीन आलम, नाजिम,इखलाख आलम और मो साहेब पर घर में घुसकर मारपीट और चोरी का लिखित आवेदन दिया है। और कहा है कि 50 हजार रुपए नगद और सोने और चांदी का कई आभूषण लेकर चला गया है।

थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तुरंत पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया था महिला के द्वारा लिखित आवेदन देकर 11 लोगों पर आरोप लगाया गया है मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद सख्त कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रवासियों के खाते में उपलब्ध करायी जायेगी राशि

नवादा : जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी क्वारेंटाइन सेंटर में रहने वाले प्रवासी श्रमिकों जिनका 14 दिन का अवधि पूरा हो गया है, उन्हें अविलम्ब होम क्वारेंटाइन कर दिया जाय, साथ ही सभी प्रवासी श्रमिकों का जो क्वारेंटाइन सेंटर में रह चुके हैं, उनका रजिस्ट्रेशन एकाउन्ट नम्बर के साथ आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर अपडेट करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि सभी वरीय पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड में बने सभी क्वारेंटाइन सेंटर में आवासित प्रवासी श्रमिकों का सही-सही एकाउन्ट नम्बर के साथ आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर अगले तीन दिनों के अन्दर हर हाल में अपडेट करना सुनिश्चित करें। आपदा सम्पूर्ति पोर्टल के माध्यम से ही प्रवासी श्रमिकों के खाते में पैसा भेजा जायेगा।उन्होंने इस कार्य को शीघ्रताशीघ्र करने के लिए सभी वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अगले तीन दिन तक सभी पीओ,पीआरएस, विकास मित्र, ग्रामीण आवास सहायक के माध्यम से अपडेशन कराना सुनिश्चित करें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी इस कार्य में विशेष रूची लेते हुए आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर प्रवासी श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन ससमय अपडेट कराना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, सहायक समाहर्त्ता साहिला, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष झा, जिला नजारत शाखा पदाधिकारी अशोक तिवारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद देवेन्द्र सुमन, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।

आम जानो की समस्या को ले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

नवादा : जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं ने पार्टी कार्यालय के सामने धरना का आयोजन किया अध्यक्षता आभा देवी ने किया। प्रवासी मजदूरों को रोजगार, गरीबों को राशनकार्ड और लॉक डाउन अवधि की बिजली बिल, स्कूल फीस सहित अन्य टैक्स की माफी की मांग को लेकर पार्टी द्वारा आज एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है।

आभा देवी ने बताया कि बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के दिशा निर्देश पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रवासी मजदूरों की सुविधा, रोजगार, राशनकार्ड मुहैया कराने तथा लॉक डाउन अवधि की बिजली बिल, स्कूल फीस सहित अन्य टैक्स की माफी की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा धरना एवम् उपवास का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

उन्होंने बताया कि धरना समाप्ति के बाद ज्ञापन मुख्यमंत्री बिहार के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से दिया जायेगा। वहीं इन मुद्दों को लेकर अगला कार्यक्रम जिले के सभी प्रखंडों में 04 जून से 06 जून के बीच आयोजित किया जाएगा। मौके पर मो राजीक खान,एजाज अली मुन्ना, रामरतन गिरी समेत कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

संगठन विस्तार को लेकर भाजयुमो की हुई बैठक

नवादा : भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक नगर के न्यू एरिया यमुना पथ स्थित बूथ संख्या 252 पर हुई। अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष रविराज ने की। पार्टी के क्षेत्रीय प्रभारी मनीष कुमार ने संगठन के विस्तार पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में सभी मंडल के बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात-सप्तऋषि के साथ का आयोजन सामाजिक दूरी का पालन करते हुए किया गया।

युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के संग संगठन विस्तार, मोदी सरकार की उपलब्धियां एंव योजनाओं को जनता तक पहुंचाने, कोरोना संकट में सरकार द्वारा की जा रही मदद, लोगों में दो गज दूरी नियम का पालन, चेहरे पर मास्क लगाने, क्षेत्र में कोई भी गरीब परिवार भूखे पेट न सो पाए आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। भाजयुमो जिलाध्यक्ष रवि राज ने बताया कि जिला संगठन के विस्तार के साथ मंडल कार्यकारिणी जल्द से जल्द गठित करने एवं आगामी कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई।

इस वक्त पूरा देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कोरोना महामारी को पराजित करने में लगी हुई है। हम सभी को धैर्य रखना चाहिए और अपने आस-पास सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी परिवार इस विपत्ति में भूखे पेट न सो पाए। मौके पर रविशंकर कुमार,गौरव कुमार शांडिल्य, सौरव कुमार, दिवाकर कुमार, रौशन कुमार, सोनू कुमार आदि उपस्थित रहे।

डीलर द्वारा राशन नहीं देने की लोगों ने की डीएम से शिकायत

नवादा : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 30 एवं 33 के दर्जनों राशन कार्डधारी समाहरणालय पहुंचे। साथ ही जनवितरण डीलर द्वारा राशन नहीं देने की शिकायत डीएम से की। डीएम को दिए गए आवेदन में वार्ड-30 के राशन कार्डधारी मो. असफाक आलम, मो. साहब समेत अन्य लोगों ने कहा है कि हमलोगों का राशन कार्ड बना हुआ है। जनवितरण वितरण डीलर सरफराज आलम से कई साल से राशन का उठाव करते आ रहे हैं।

लेकिन, पिछले माह से राशन लेने जाते हैं तो डांट-फटकार कर भगा दिया जा रहा है। साथ ही धमकी दी जा रही है कि जहां शिकायत करना है करो। इधर, वार्ड नंबर-33 के उपभोक्ता मो. शमशेर आलम, मो. अफसर आलम, मो. जमशेद आलम समेत अन्य लोगों ने भी डीएम को आवेदन देकर शिकायत किया है।  डीएम को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मो. इसरार आलम जन वितरण डीलर हैं। राशन लेने के लिए जाने पर डीलर कहते हैं कि भिखारी हो, और गाली-गलौज कर भगा देते हैं।

राशन र्काडधारी का कहना है कि लॉकडाउन के कारण रोजगार भी बंद पड़ा है। इसके कारण आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है। परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है। वार्ड-30 एवं 33 के राशन कार्ड धारकों ने डीएम से राशन उपलब्ध कराने की मांग की है।

बिहार सरकार की भूमि पर दबंगों ने किया कब्जा, प्रशासन मौन

नवादा : कहने को तो बिहार में सुशासन की सरकार है,लेकिन जिले के नारदीगंज में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है।सभी अधिकारी भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं।जिसका ताजा उदाहरण नंदपुर गांव की घटना है।जहां दबंगों द्वारा बिहार सरकार की भूमि पर कब्जा कर घर बनाया जा रहा है।जिसका खाता संख्या 209 और प्लॉट संख्या 1235,1236 और01237 है।

यह जमीन गांव के बीच में है।जिस पर ग्रामीणों द्वारा गांव मेे होने वाले सामाजिक कार्य,या प्रोग्राम किया करते थे।लेकिन इस प्लॉट पर गांव के दबंग पंकज सिंह की नजर लग गई और वह उस जमीन को कब्जा कर उस पर घर बनाना शुरू कर दिया।जिसकी सूचना ग्रामीण रमेश कुमार ने 29 मई को आवेदन देकर अंचलाधिकारी को दिया।लेकिन सूचना के बाबजूद भी सीओ के द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं किया गया और पंकज सिंह के द्वारा लगातार रात दिन करके निर्माण का कार्य चलता रहा।

इस संबंध में सीओ कुमार विमल प्रकाश ने बताया कि भूमि अतिक्रमण का आवेदन मिला है।आवेदन में जो खाता प्लॉट बताया गया है वह जमीन बिहार सरकार की है।मंगलवार को जमीन की मापी करवाया गया है।तत्काल उक्त भूमि पर निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया है।अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष को आवेदन अग्रसारित किया गया है।

सवमर्सिवल उखाड़ कर ले गया चोर

नवादा : जिले के नारदीगंज थानाक्षेत्र के तिलक चक गांव में रात में सिंचाई के लिए लगे सवमर्सिवल को चोरों ने उखाड़ कर ले भागा। जिसकी शिकायत पंप मालिक अभिषेक कुमार ने नारदीगंज थाना में दिया है।

बताया गया की तिलक चौक से तरौनी जाने वाले मार्ग में खंधा बाध नामक प्लॉट पर समर सवमर्सिवल लगा था।रात में चोरों ने सवमर्सिवल के साथ पाइप भी निकाल कर ले भागा।जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा मिली।जानकारी मिलने के बाद खेत पर जाकर देखा तो सवमर्सिवल के साथ पाइप और साथ में और सामान भी गायब था।जिसकी सूचना थाने में दिया गया है।

जिला जज ने क्वारंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण

नवादा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज राजेश नारायण सेवक पांडे ने अपने सहयोगी न्यायिक पदाधिकारी के साथ अकबरपुर प्रखंड स्थित रुनीपुर मध्य विद्यालय एवं विश्वकर्मा इंटर विद्यालय में बने प्रवासी मजदूरों के लिए बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने वहां रहे प्रवासी मजदूरों से बातचीत किया।

बातचीत के दौरान मजदूरों से पूछा गया कि आप लोग कहां कहां से आये है तो उन लोगों ने बताया मुंबई दिल्ली, और कोलकाता से आए हैं। उन लोगों से रहने खाने की सुविधा के बारे में जानकारी लिया।मजदूर का जबाव सुनकर वे संतुष्ट हुए।

निरीक्षण में उनके साथ अपर जिला जज सत्य प्रकाश शुक्ला, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार पांडे, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार अविनाश,अरविंद  कुमार तथा प्राधिकार के सचिव  प्रवीण कुमार सिंह भी थे। मौके पर रजौली अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद, बीडीओ नौशाद आलम सिद्दिकी, अंचल अधिकारी ओम प्रकाश भगत, थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा मौजूद थे।

जिले में कल से बंद हो जाएंगे राहत केंद्र व क्वारंटाइन सेंटर

नवादा : जिले में अब आपदा राहत केंद्र और सीमा राहत केंद्रों को बंद किया जाएगा। इस बाबत जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि अनलॉक-एक में कई दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं। जिसके आलोक में जिले में संचालित सभी आपदा राहत केंद्र और सीमा राहत केंद्रों को 3 जून से बंद कर दिया जाएगा।

वहीं, प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर भी 15 जून तक ही कार्यरत रहेगा। उन्होंने कहा है कि 1 जून तक श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले प्रवासी मजदूरों को ही क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। 1 जून अथवा इसके बाद श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए श्रेणी के यानि कि रेड जोन के यात्रियों को ही प्रखंड क्वारंटाइन क्वारंटाइन कैंप में रखा जाएगा। लेकिन, किसी भी हालत में प्रखंड क्वारंटाइन सेंटरों को 15 जून तक ही चलाना है।

डीएम ने यह भी कहा है कि 1 जून से सामान्य रूप से ट्रेनों के परिचालन एवं सार्वजनिक परिवहन प्रारंभ रहेगा। अत: श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आ रहे यात्रियों के अलावा किसी अन्य साधन से आ रहे लोगों का प्रखंड स्तरीय पंजीयन नहीं होगा। उन्होंने सभी बीडीओ और सीओ को निर्देश देते हुए कहा है कि आपदा राहत केंद्र, सीमा राहत केंद्र और क्वारंटाइन कैंप को लेकर जारी आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।

दो गुटों के बीच गोलीबारी, कोई हताहत नहीं

नवादा : नगर के बुंदेलखंड सहायक थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज के समीप सोमवार की देर शाम करीब नौ बजे दो गुटों के बीच गोलीबारी हो गई। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के कारणों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।

इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में फायरिंग हुई है। वहीं यह भी बात सामने आ रही है कि बच्चों के बीच विवाद के बाद गोलीबारी की गई है। इसकी सूचना मिलने पर बुंदेलखंड सहायक थाना की पुलिस पहुंच गई। लेकिन इसके पूर्व ही फायरिंग करने वाले वहां से निकल गए।

बुंदेलखंड ओपी प्रभारी शहरयार खान ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिली थी। लेकिन घटनास्थल पर कोई साक्ष्य नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।