2 जून : डोरीगंज की मुख्य ख़बरें

0

क्वारंटाइन केंद्रों पर रह रहे प्रवासी कामगारों को दी गयी भव्य विदाई

डोरीगंज : सदर प्रखण्ड अंतर्गत चिरांद गाँव स्थित तपसी सिंह उच्च विधालय में बने क्वारंटाइन केंद्र पर रह रहे प्रवासी कामगारों के 14 दिनों के क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने पर आज मंगलवार को ग्रामीणों द्वारा एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भव्य विदाई दी गई।

ग्रामीणों ने सभी मजदूरों को भोजन कराने के बाद साबुन, मास्क व माला पहनाकर भव्य विदाई दी साथ ही चिरांद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ बी एन प्रसाद को भी सम्मानित किया गया।

swatva

इस अवसर पर मुख्य रुप से शिक्षक सुदर्शन प्रसाद यादव, म. शकिल हसन, रंजीत कुमार, सरपंच अजय पासवान, मोहन पासवान, जामादार माँझी उपस्थित थे।

ट्रक की चपेट में आने से नवजात शिशु की हुई मौत

डोरीगंज : डोरीगंज थाना क्षेत्र के सिंगही गाँव में बालू लेने जा रही डीसीएम ट्रक की ठोकर से एक डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी। घटना सुबह की है जब सिंगही गाँव निवासी कृष्णा राय की  डेढ़ वर्षीय पुत्री मिनाक्षी कुमारी अपने दरवाजे पर खेल रही थी तभी बालु लादने जा रही डीसीएम ट्रक ने बच्ची को ठोकर मार दी जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी।

घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। सुचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने ट्रक को  ज़ब्त कर लिया। इस संबंध में मृतक के चाचा भिखारी राय ने ट्रक एवं अज्ञात चालक पर प्राथमिकी दर्ज करायी है।

अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधी गिरफ्तार

डोरीगंज : थाना क्षेत्र के सिंगही गाँव के समीप एनएच-19 के पास के एक बगीचे से स्थानीय पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि सूचना मिली की तीन अपराधी सिंगही गाँव के पास एनएच 19 के बगल के एक बगीचे मे बैठक किसी अपराध की योजना बना रहे है।

सूचना पर पहुंची पुलिस टीम जिसमें एसआई लाली प्रसाद यादव, प्रेम कुमार तिवारी एवं एएसआई विरचन्द प्रकाश के साथ छापेमारी की गयी जिसमे तीनों अपराधी वैशाली जिले के गंगावृज थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गाँव  निवासी आलोक कुमार, वैशाली जिले के गंगा वृज थाना क्षेत्र के नवादा खुर्द गाँव निवासी राजकुमार एवं दरियापुर थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी पंकज कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों अपराधियों के पास से एक एक देशी कट्टा एवं गोली बरामद की गयी है। तीनों को जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here