कुव्यवस्था के विरोध में प्रवासी मजदूरों ने प्रखंड कार्यालय पर किया हंगामा
चंपारण : संग्रामपुर प्रखंड स्थित क्वारंटाइन सेंटर पर व्यवस्था में कमी से नाराज प्रवासी मजदूरों ने बीडीओ एवं पीओ पर मनमामी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मजदूरों के उग्र तेवर को देख जहां बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारी कुछ देर दुबक से गए वहीं कार्यालय के मुख्य द्वार को बंद करना पड़ा। प्रवासी श्रमिको का कहना था कि उन्हें समय पर खाना नहीं मिल रहा हैं और ना ही मनरेगा जॉब कार्ड साजिश के तहत नहीं बनने दिया जा रहा हैं।
श्रमिकों ने बताया कि सेंटर के कमरों की सफाई भी पिछले कई दिनों से नही हो रही है। वही इसकी जानकारी के वावजूद बीडीओ श्रमिको की नहीं सुन रहे हैं। बताया कि पूर्व में कुछ प्रवासी मजदूरों का बैंक अकाउंट व मनरेगा जॉब कार्ड बनवाया गया। लेकिन, बाद में आए मजदूरों को नहीं कपड़ा व खाना समय पर मिल रहा। आखिर इसके पीछे बीडीओ और पीओ की क्या मंशा हैं।
हंगामे में प्रवासी मजदूरों को उग्र देख बीडीओ वल्वन्त कुमार पांडेय कार्यालय के कमरे में दुबके रहें आलम यह रहा कि लगभग दो घण्टे तक प्रखण्ड कार्यालय चौक पर माहौल उथल पुथल सा रहा। सूचना पर पहुचें थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार के काफी मान मनौल के बाद श्रमिक शांत हुए और तब जाकर बीडीओ श्री पांडेय मजदूरों के समक्ष पहुच कर उनके समस्याओं के त्वरित निष्पादन के आश्वासन के बाद मजदूरो को दमड़ी असरफी उच्चतर माध्यमिक- 2 विद्यालय के सेंटर पहुचाया गया।
राजन दत्त द्विवेदी
बेतिया नगर परिषद की सशक्त समिति की बैठक में दर्जनों योजनाओं को मिली स्वीकृति
चंपारण : बेतिया, पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित नगर परिषद की सभापति गरिमादेवी सिकारिया की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक में बसस्टैंड परिसर स्थित कैंटीन की बंदोबस्ती में अधिकत्तम डाकवक्ता ने जमा किये गए 03.10 लाख रूपयें लौटने के आवेदन को ख़ारिज कर दिया है। बेतिया नगर परिषद की सभापति गरिमादेवी सिकारिया ने बताया कि सर्वसम्मति से उक्त निर्णय सशक्त समिति की बैठक में ली गयी।
श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में मालवाहकों से पार्किंग शुल्क वसूली के लिये अधिकत्तम रूपयें 01.08 करोड़ की बोली लगाने वाले रफान कंस्ट्रक्शन के प्रोप्राइटर फैयाज हुसैन करीब 60 प्रतिशत राशि (करीब रू.61.80 लाख) उसी दिन जमा कर शेष राशि के लिये चार माह की मोहलत मांगी। उनके आवेदन पर विचार करते हुये नगर परिषद की सशक्त स्थायी समिति ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि संवेदक को शेष राशि जमा करने के लिये कार्या देश निर्गत तिथि से संवेदक को दो माह अर्थात 60 दिनों की छूट दे दी गयी।
सभापति श्रीमती सिकारिया ने बताया कि बस स्टैंड कैंटीन पर 3.10 लाख की अधिकत्तम बोली लगाने वाले दिलीप कुमार गुप्ता ने रूपये 03 लाख की रकम जमा करा दी। अन्याय कारणों से उपर्युक्त रकम लौटाने का आवेदन सौपा है। जिस पर विचार करने के बाद सर्व सम्मति से उसे खारिज कर दिया गया है। बेतिया नगर परिषद की दर्जनों योजनाओं की स्वीकृति दी गयी।
अवधेश कुमार शर्मा
संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी
चंपारण : नौतन, थाना क्षेत्र के पश्चिमी नौतन पंचायत अंतर्गत संतपुर बिनटोली गाव मे मंगलवार की दोपहर एक युवक की संदेहास्पद मौत हो गई है। मृतक की पहचान मुकेश बैठा (32) के रूप में की गई है। मामले में पुलिस यूडी केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। ग्रामीणों के विरोध के कारण शव को कब्जे में लेने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
हालांकि, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराने के लिए बेतिया भेज दी है। कुछ लोग पानी निकासी को लेकर दो परिवारों के बीच हुई मारपीट में युवक की मौत होने की बात कर रहे हैं। जबकि मृतक की पत्नी प्रीति देवी पति की मौत का कारण बीमारी बताया है। मृतक के परिजनो की माने तो उसकी तबियत पहले से खराब थी। जिसका इलाज चल रहा था। जितनी मुंह उतनी बात सुनने को मील रही है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
प्रदीप दुबे
वार्ड-2 में नगर पार्षद द्वारा बांटे गए आयुष्मान भारत के कार्ड
चंपारण : अब नहीं रहेगा कोई बीमार, इस नारे को साकार करते हुए नगर परिषद की वार्ड संख्या 2 में 150 लोगों को आयुष्मान भारत के कार्ड बांटे गए। वार्ड संख्या 2 के नगर पार्षद व जेडीयू के वरिष्ठ नेता अमरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने वार्ड में लाॅकडाउन से पहले आयुष्मान भारत का कार्ड बनाने के लिए डिजिटल इंडिया की एजेंसी को आमंत्रित किया था।
इस एजेंसी के संचालक ओम वर्मा ने अपनी टीम के साथ शिविर लगाकर बड़ी संख्या में लोगों के कार्ड बनाए। अब इन कार्डों को लाभुकों के बीच वितरित किया गया। कार्ड प्राप्त करने के बाद लाभुक बहुत खुश नजर आए। वार्ड पार्षद के सम्मान में उन्होंने खूब तालियां बजाईं। साथ ही उम्मीद जताई कि जिन लोगों के कार्ड नहीं बन पाए हैं, उनके लिए भी शिविर लगाई जाए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा देश की जनता के हित के बारे में सोचते हैं। यही वजह है कि उन्होंने प्रतिवर्ष और प्रति व्यक्ति पांच लाख रूपये की मेडिक्लेम स्कीम शुरू की। इस कार्ड के माध्यम से पांच लाख रूपये तक का इलाज निशुल्क होता है।
उन्होंने कहा कि इस योजना से पूर्व अगर कोई गरीब गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाता था तो उसे इलाज के लिए दर दर की ठोकरें खानी पड़ती थीं। उसे अपनी जमीन तक बेचनी पड़ती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है। आयुष्मान भारत के माध्यम से प्रत्येक गरीब का इलाज निशुल्क किया जा रहा है।
मधुबनीधाम व शुभ आश्रम के संस्थापक चुटकी बाबा को श्रद्धालुओं ने दी श्रद्धांजलि
चंपारण : बेतिया, पश्चिम चंपारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत गंडकपार स्थित मधुबनीधाम, शुभ आश्रम के संस्थापक, मानवीय मूल्यों की रक्षा, विश्वकल्याण एवं सनातन धर्म के लिए जीवनपर्यंत कार्य करने वाले संत द्विजेंदमणि त्रिपाठी उर्फ चुटकी बाबा की पुण्यतिथि पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने ने सोसल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए मंगलवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। मान्यता है कि महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि एवं उनके आश्रम के बिल्कुल सटे प्रवाहित गण्डक नदी है।
त्रिवेणी धाम, लव-कुश धाम, रजवटिया धाम, मधुबनी धाम, पाटलिपुत्र का पहलेजा धाम में हिंदू सनातन धर्म के श्रद्धालु भक्त लाखों की संख्या में महत्वपूर्ण तिथियों पर स्नान दान करते आ रहे हैं। वहीं मधुबनी धाम के संस्थापक चुटकी बाबा के नहीं रहने से क्षेत्र के लोगों के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके मार्गदर्शन पर बरसों से पूजा पाठ तथा स्नान दान श्रद्धालु करते आ रहे हैं। गंडक पार के चारों प्रखंड पिपरासी, मधुबनी, भितहा, ठकरहा के श्रद्धालुओं ने उनके समाधि दिवस पर उनके अवसान को अपूरणीय क्षति बताया है।
इस दौरान श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए राजकीयकृत हरदेव प्रसाद इंटर कॉलेज मधुबनी के पूर्व प्राचार्य पंडित भरत उपाध्याय ने कहा कि सत्कर्म से मनुष्य श्रेष्ठ माना जाता है, भौतिकता से नहीं। सत्कर्म मनुष्य को सदैव जीवित रखते हैं, उसकी स्मृतियों से चुटकी बाबा के स्थापित मानवीय मूल्य आचरण में उतार, सदाचार का समावेशन कर, सन्मार्ग पर चलते रहना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सामाजिक व शारीरिक दूरी रखते हुए अंतर्राष्ट्रीय मानस के वक्ता अखिलेश शांडिल्य एवं घनश्याम शांडिल्य ने भी पुष्पांजलि अर्पित किया।
अवधेश कुमार शर्मा
लाॅकडाउन की तरह चकिया में बंद रही दुकाने, जरूरी सामग्री खरीदने को भटकते रहे लोग
- दुकानदारों में दिखा पुलिसिया कार्रवाई का भय
चंपारण : चकिया, जिलाधिकारी के द्वारा एक जून से दुकानें खोलने के आदेश दिए जाने के बाद भी लगातार आज दूसरे दिन मंगलवार को भी शहर की दुकानें लॉक डाउन की तरह बंद रही। दवा, किराना, सब्जी व फल की दुकानें लॉक डाउन 4 में दिए गए निर्देश की भांति ही खुली रही। कुछ व्यवसाइयों ने हिम्मत जुटा कर दुकानें तो अवश्य खोली। लेकिन, इन्हें अनुमंडल पुलिस प्रशासन का भय उन्हें पूरे दिन सताते रहा।
डीएम के आदेश के बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही सख्ती के कारण नगर के व्यवसाइयों में भय का माहौल दिखा। व्यवसाइयों का कहना है कि क्या चकिया के लिए डीएम साहब दुकानें खोलने के लिए अलग से आदेश जारी करेंगे या डीएम साहब के आदेश को यहां के अधिकारी नहीं मानते हैं। दुकानें बंद रहने से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। उहापोह की स्थिति में लोग एवं अपनी खरीददारी करने वाले ग्राहक सड़कों पर भटकते दिखें। व्यवसाइयों का कहना है कि सोमवार की शाम में डीएसपी ने अपने वाहन में लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र से ये प्रसारित किया था कि लॉक डाउन 4 की तरह ही यहां दुकानें खुलेगी। इसी भय से समाचार पत्रों में दुकान खोलने संबंधी खबर छपने के बाद भी व्यसाइयों ने दुकानें नही खोली।
इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राधेश्याम मिश्रा ने कहा कि अभी डीएम का आदेश दुकान खोलने की टाइमिंग के संबंध में प्राप्त नही हुआ है। जिला से सूचना मिलते ही लाउडस्पीकर से नप द्वारा नगर में घोषणा कराई जाएगी। डीएसपी शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि दुकानों को खोलने या नही खोलने संबंधी कोई भी सूचना उन्होंने प्रसारित नही की है। बल्कि प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाने व फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने संबंधी सूचना प्रसारित की थी। अनुमंडल पदाधिकारी बृजेश कुमार ने कहा कि व्यवसाई भ्रम की स्थिति में नही रहें।
कंटेन्मेंट जोन को छोड़कर अन्य क्षेत्र की दुकानें नियमित खुलेगी।डीएम ने गृहमंत्रालय के आदेश के आलोक में स्पष्ट आदेश दिया है कि कंटेन्मेंट जोन को छोड़कर पूर्व के सारे आदेश को विलोपित कर दिया गया हैं। रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगी रहेगी। दुकानों में पांच से ज्यादा लोगों की भीड़ नही लगेगी। मास्क पहनना व फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना सबके लिये अनिवार्य हैं। उन्होंने कहा कि मॉल, रेस्टुरेंट व सिनेमाघर को खोलने का आदेश अभी नही हैं।
रवींद्र सिंह
मृत प्रवासी श्रमिकों की सूची उपलब्ध कराए सरकार : कांग्रेस
- मृतक के आश्रितों को नौकरी एवं 5-5 लाख मुआवजा दे सरकार
चंपारण : बेतिया, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मंगलवार 02 जून 2020 को जिला कांग्रेस कार्यालय बेतिया में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एनके शर्मा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राशीद अली हैदर भी शामिल हुए।
इस बैठक में जिलाध्यक्ष एनके शर्मा और अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राशीद अली हैदर ने संयुक्त रूप से बताया कि बैठक में बिहार सरकार से मांग की गयी कि बिहार के प्रवासी श्रमिक घर लौटने के क्रम में रास्ते में मृत हुए हैं उनकी सूची बिहार सरकार कांग्रेस पार्टी को अविलंब उपलब्ध कराए और मृत प्रवासी श्रमिको के परिजनों को पांच पांच लाख रुपए मुआवजा और आश्रितों को नौकरी देने का काम करें।
शेष प्रवासी बिहारी श्रमिक जो अभी भी अन्य राज्यों में फंसे हुए है उन्हें सकुशल घर वापस लाने के लिए सरकार से मांग की। इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस के सचिव अनुराग सिंह, सिकटा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी खुर्शीद आलम, नौतन के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अबुलैश, कांग्रेस के जिला सचिव विजय कुमार पुष्प, किसान कांग्रेस के उदयचन्द्र झा, म. हसन उपस्थित रहे।
अवधेश कुमार शर्मा
फेम इंडिया द्वारा जारी लोकप्रिय जिलाधिकारियों की सूची में चंपारण के लाल नवलकिशोर राम शामिल
चंपारण : फेम इंडिया द्वारा जारी देश के पचास लोकप्रिय जिलाधिकारियों की सूची में महाराष्ट्र के पूणे में डीएम के पद पर पदस्थापित पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया प्रखंड अंतर्गत चरंगाहा पंचायत स्थित मोहब्बत छपरा गांव निवासी नवलकिशोर राम भी शामिल हुए हैं। वैसे तो नवलकिशोर राम बचपन से ही मिलनसार और मृदुल स्वाभाव के हैं।
वहीं जिलाधिकारी पूणे नवल किशोर राम के नाम फेम इंडिया में शामिल होने पर उनके पिता रामाधार राम, चाचा रामाश्रय राम (पूर्व शिक्षक) बड़े भाई विनोद कुमार सत्संगी (झारखंड पुलिस) छोटे भाई पूर्व प्रमुख अवधेश कुमार राम के साथ – साथ पूरे चरगांहा पंचायत एवं तुरकौलिया प्रखंड के लोगों में गर्व के साथ खुशी का महौल हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व प्रमुख अवधेश राम ने बताया कि मेरे बड़े भाई नवलकिशोर जी शुरू से ही महाराष्ट्र राज्य में अपने कार्य कौशल से अच्छी सेवा देते आ रहे हैं। बता दें कि फेम इंडिया और एशिया पोस्ट का यह सर्वे जिलाधिकारियों के शानदार गवर्नेंस, दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच, जवाबदेह कार्यशैली, अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता, गंभीरता, छवि और व्यवहार कुशलता आदि दस मानदंडों पर किया गया।इसमें सभी जिलाधिकारियों को स्टेकहोल्ड सर्वे के आधार पर 50 कैटेगरियों में बांटा और हर कैटगरी के प्रमुख लोकप्रिय कलेक्टर को फेम इंडिया के अंक में प्रकाशित किया जा रहा हैं।
राजन दत्त द्विवेदी
क्वारंटाइन सेंटर पर सेवा दे रहे लोगों को पूर्व मंत्री ने किया सम्मानित
चंपारण : क्वारंटाइन सेंटर में अपनी जान जोखिम में डाल कर रात दिन सेवा कार्य करने वाले ऑफिसर, डॉक्टर समेत अन्य लोगों को पूर्व मंत्री सह जदयू राष्ट्रीय परिषद के सदस्य वीरेंद्र प्रसाद सिंह कुशवाहा ने अंग वस्त्रम से सम्मानित किया। कहा इस कोरोना महामारी से जंग में आपके सेवा कार्य अमूल्य है। जिसकी सराहना जितनी की जाय कम होगी। इस अवसर पर एजाज अहमद, बीडीओ अनुपम कुमारी, सीओ पंकज कुमार, पीओ विजय रिजवी, शंभू ठाकुर, शिवपूजन सिन्हा, लाल बाबू बैठा, शमीम अहमद, चंदेश्वर बैठा, उपेंद्र कुमार, सफाई कर्मचारी अजीत कुमार को अंग वस्त्र व फूलमाला से सम्मानित करते हुए मास्क और साबुन सौंपे।
उन्होंने राष्ट्रीय आपदा में सभी लोगों से अपील किया कि सभी मिलकर करोना जैसे महामारी के विरुद्ध लड़ाई में शामिल हों। बिहार में ही रोजगार देने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है । मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बनाया जा रहा है। जिससे गांव में रहकर रोजगार मिल सके।पूर्व मंत्री एवं गौतम बुद्ध सामाजिक चेतना संस्थान ट्रस्ट के संस्थापक ने क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियो के हाल खबर भी लिए। प्रवासियो ने सरकार तथा सभी पदाधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों का प्रशंसा की। मौके पर रंजन सिंह कुशवाहा, श्याम सिन्हा, प्रेमचंद्र प्रसाद जयसवाल, शंभू शाह, सुबोध जी आदि उपस्थित थे।