दोहरे हत्याकांड मामले में पीड़ित परिजनों से मिल पप्पू यादव ने इंसाफ़ का दिलाया भरोसा
बाढ़ : जन अधिकार पार्टी लो के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव मंगलवार को अनुमंडल के घोसबरी प्रखंड के रामनगर गांव में दोहरे हत्याकांड के परिजनों से मिलने पहुंचे । मृतकों के परिजनों से मुलाकात के दौरान दोनों परिवारों को 20-20 हजार की आर्थिक मदद पार्टी की तरफ से देते हुए पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया। जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल कर स्पीडी ट्रायल एवं दोनों परिवारों को 10-10 लाख रुपए सरकारी मुआवजा देने की मांग सरकार से किया।
वहीं बिहार में बढ़ते अपराध, अराजकता को लेकर सरकार पर जमकर भड़ास निकाले।लाॅक डाउन के बाबजूद बिहार में अपराधी बेलगाम होकर जिस तरह से तांडव किया , ये सुशासन सरकार के पुरी तरह से फेल होने की निशानी है। मौके पर जिलाध्यक्ष प्रो श्यामदेव सिंह चौहान, युवा शक्ति अध्यक्ष अजय कुमार, युवा परिषद् अध्यक्ष मनीष कुमार, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरेराम महतो, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री बिमल महतो,प्रदेश महासचिव मो अरशद रहमान,शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष निरज कुमार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मो शकील, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कु यादव, दिग्विजय सिंह,धिरज कुमार,शशिभुषण कुमार,शिवजी यादव, सहित पार्टी के अन्य सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट