2 जुलाई : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

चार दिनों से पंचायत सचिव लापता, प्रदर्शन

सारण : छपरा जलालपुर प्रखंड के पंचायत सचिव हरे राम यादव का चार दिन से गायब होना अब तक रहस्य बना हुआ है। वहीं परिजनों द्वारा थाने में सूचना दिए जाने के बाद भी अब तक उसकी कोई खबर नहीं मिली है जिससे परिजनों का सब्र का बांध टूट रहा है। आज चौथे दिन मुख्यालय स्थित जिला पदाधिकारी कार्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में पंचायत सचिव के समर्थकों ने घेराव कर अविलंब खोजे जाने कि मंग की। मौके पर मांग कर रहे समर्थकों को सदर एसडीओ, एसडीपीओ अपने समर्थकों को समझा बुझाकर आश्वासन दिया कि शीघ्र ही खोज लिया जाएगा।

डीएम ने बैठक कर दिए कई निर्देश

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति का बैठक आयोजित की गई। जहां सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित डीडीसी सदर, एसडीओ व समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने स्वच्छता अभियान से जुड़े शौचालय निर्माण कार्य को जुलाई महीने के अंत तक शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। वही मौके पर लाभुकों को भी दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में निर्देश दिया कि समय से उसको भी भुगतान किया जाए। जिले के तीन  प्रखंडों के पदाधिकारियों को भुगतान में लापरवाही बरतने को लेकर एक  हफ्ते के अंदर कार्य पूरा करने को कहा और नहीं किए जाने पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जबकी बैठक में मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बनियापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी की प्रशंसा की। सराहनीय कार्य के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करने की बात कही। वहीं बैठक में मुख्यमंत्री कन्या योजना, मुख्यमंत्री विकास योजना, वृद्धा पेंशन योजना जैसे कार्यों पर फोकस करना है तथा ससमय लाभुकों को जांच के उपरांत सेवा का लाभ लेने में सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।

swatva

लापरवाही के कारण लगा करंट, लाइनमैन घायल

सारण : छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर स्थित कौशल विकास केंद्र के समीप ट्रांसफार्मर पर चल रहे काम को लेकर बिजली विभाग के लाइनमैन आलोक रंजन जो खेमाजी टोला निवासी है।  शटडाउन को लेकर अरथीग काम कर रहे थे। जहां विभाग के लापरवाह कर्मचारी के कारण लाइन दिए जाने से लाइनमैन को विधुत का झटका लग गया। जिससे वह ट्रांसफार्मर से नीचे गिर गया तथा गंभीर रूप से झुलस गया।  स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। वही घायल लाइनमैन के परिजनों ने विभाग के लापरवाह कर्मचारी के खिलाफ प्रशासनिक जांच तथा कार्रवाई करने की मांग की। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संबंधित दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।

कार से 375 केन बीयर बरामद

सारण : छपरा मांझी थाना क्षेत्र के जयप्रकाश सेतु के समीप मांझी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 375 केन बीयर बरामद की गई। जहां कार चालक पुलिस को देखते ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। वही मौके पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए, गाड़ी सहित बियर को जब्त कर ली तथा जांच में जुट गई है।

गन पॉइंट पर सीपीएस संचालक से 4 लाख लूटे

सारण : छपरा गौरा ओपी थाना क्षेत्र के चांदगांव के समीप सीपीएस संचालक से दो बाइक सवार चार अपराधियों ने बैंक से 4 लाख लेकर लौटने के क्रम में अपराधियों ने सीपीएस संचालक से मढ़ौरा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव निवासी विजय सिंह का पुत्र डब्लू कुमार सिह ने ओवरटेक करते हुए पिस्टल के बल पर पैसा लूट कर फरार हो गया। वहीं घटना के बाद सीपीएस संचालक ने स्थानीय थाने में सूचना दी। घटनास्थल पर मढौरा डीएसपी धीरेंद्र प्रसाद सहित ओपी प्रभारी और एसआईटी के कई अधिकारी जांच में जूटे वहीं घटना को लेकर जिले के दर्जनों स्थानों पर बीती रात तक गाड़ियों का सघन जांच वह छापेमारी जारी रहा।

ट्रक में साबुन के बीच रखे 442 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद

सारण : छपरा रसूलपुर थाना क्षेत्र पुलिस ने अटारी गांव से एक ट्रक मे लदे 442 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया है। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश से आ रही ट्रक में साबुन के बीच रखा यह शराब दरौदा जा रहा था। जहां कोडारी गांव में ड्राइवर की लापरवाही से मोतीलाल शाह के घर का दीवार ट्रक से क्षतिग्रस्त हो गया। वही गृह स्वामी ने मुआवजे की मांग करते हुए ट्रक को रोक ली तथा पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आते ही साबुन कारोबारी व ट्रक चालक मौके से फरार हो गए जहां पुलिस ने गाड़ी को जब्त करते हुए जांच की तो साबुन के बीच में शराब पाया गया। जिसके बाद पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर जांच में जुट गई है।

इंटरमीडिएट पंजीयन में 1300 की जगह 2250 वसूल रहा कॉलेज, बवाल

सारण : छपरा जलालपुर एसडीएस कॉलेज परिसर में इंटरमीडिएट के पंजीयन को लेकर काउंसिल द्वारा तय किए गए 1,300 सौ के बजाए कॉलेज प्रशासन 2,250 रुपए की वसूली को लेकर छात्रों ने जमकर बवाल काटा तथा कालेज के बाहर मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुए छपरा जलालपुर मुख्य मार्ग को घंटों बाधित रखा। जहां सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति की जानकारी लेते हुए मामला शांत कराया और छात्रों की शिकायत पर विभाग को सूचना देने तथा कालेज के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। वही इस बवाल में पुलिस के आने से पहले शिक्षकों व छात्रों के बीच झड़प भी हुई जिसमे कई छात्र घायल भी हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here