Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

2 जुलाई : नवादा की मुख्य ख़बरें

सुरंग बना एटीएम लूटने को हो रही थी कोशिश, हुआ पर्दाफ़ाश

नवादा : नगर में उस समय सनसनी फैल गई जब नाले की सफाई के दौरान एक सुरंग का पर्दाफाश किया हुआ । उक्त सुरंग की तलाशी के क्रम में गैस सिलेंडर, कटर समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी है । आशंका है कि अपराधियों की योजना बैंक एटीएम लूटने की थी, जिसके पूर्व तैयारी की गयी थी । पुलिस मामले की जांच आरंभ की है ।

बताया जाता है कि नगर परिषद द्वारा थाना रोड में नाली सफाई का कार्य कराया जा रहा था। इस क्रम में भगत सिंह चौक के आगे भारतीय स्टेट बैंक कृषि शाखा के पास नाले में सफाई कर्मचारियों को एक सुरंग पर नजर पङते ही उसकी तलाशी ली तो चौक गया । तत्काल सूचना नगर थाना को दी । सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने सुरंग से सभी आपत्तिजनक सामग्री को बरामद किया । इस बावत सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा ने बताया कि योजना एसबीआई कृषि शाखा में लगे एटीएम से रूपये लूट की थी। मामले की जांच आरंभ की है ।

सायकिल रैली की सफलता को ले बैठक

नवादा : जिले के युवा राजद द्वारा पेट्रोल व डीजल के दाम में बृद्धि को ले रविवार को निकाली जाने वाली सायकिल रैली की सफलता को ले बैठक का आयोजन किया गया । जिलाध्यक्ष सह जिला पार्षद प्रेमा चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं ने रैली को सफल बनाने का निर्णय लिया ।

रैली राजद कार्यालय से सुबह सात बजे रवाना होगी जो नगर समेत कई गांवों का दौरा कर एनडीए सरकार के विरुद्ध लोगों का आन्दोलन में साथ देने की अपील करेगी । मौके पर मुकेश यादव, कुन्दन कुमार राय समेत कई लोग मौजूद थे ।

रोटरी क्लब के द्वारा किया गया बृक्षारोपण

नवादा : नगर के रोटरी क्लब ऑफ नवादा का प्रथम दिन सत्र 2020 21 का प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल पटवा सराय सहजपुरा में 50 पेड़ लगाए गए। क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री नित्यानंद प्रसाद तथा सचिव श्री श्याम अग्रवाल के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें जिले के एडीएम श्री ओम प्रकाश ,जीवन ज्योति के डायरेक्टर तथा अखिल राष्ट्रीय जनतंत्र पार्टी के प्रदेश महासचिव श्री आरपी साहू, क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्री शशि भूषण प्रसाद पूर्व अध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल भगत पूर्व सचिव श्री मनोज कुमार ज्वेलर्स के द्वारा पेड़ लगाए गए

पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ A I S Fने किया प्रधानमंत्री का पुतला दहन

नवादा : राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत A I S F जिला नवादा के कार्यकर्ताओं ने प्रजातंत्र चौक पर मननीय नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया । पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए A I S F के अध्यक्ष धीरज कुमार उन्हों ने कहा देश के लोग जब कोरोना वायरस बिमारी के कारण आर्थिक रूप में गंभीर स्थिति से गुजर रही है ।

इस विकट परिस्थिति में मोदी सरकार लोगों को आर्थिक रूप से गुलाम बनाने के लिए जान बुझ कर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर रही है ताकि लोग मंहगाई से परेशान हो जाए। इसलिए हम मांग करते हैं बढ़े हुए दामों को अविलंब बापस लिया जाए अन्यथा ए आई एस एफ आर पार की लड़ाई के लिए बाध्य होगा । इस अवसर पर उत्तम अभय शंकर, गोपाल सिंह, राजा कुमार, भोला पासवान, मो0 मल्लिक, सेखु, मोनू कुमार, आरिफ, मनीष सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे

सिविल सर्जन ने किया सीएचसी का निरीक्षण

नवादा : सिविल सर्जन डा0 विमल कुमार सिंह ने गुरूवार को नारदीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इनके साथ वरीय उपसमाहर्ता अंशु कुमारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा0 अशोक कुमार,नॉडल पदाधिकारी डा0 वीरेन्द्र कुमार समेत अन्य शामिल रहे। उन्होंने निरीक्षण के उपरांत कई आवश्यक दिशा निर्देश चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को दिया ।

इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अखिलेश प्रसाद ने बताया सीएचसी नारदीगंज में लक्ष्य के सर्टिफिकेशन के लिए नये कार्यो के लिए सीएस व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी,नॉडल पदाधिकारी समेत चिकित्सक ने लक्ष्य प्राप्ति हेतु विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया,उसके उपरांत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सुझाव दिया गया। कहा गया यहां लक्ष्य सर्टिफिकेशन का अर्थ होता है कि स्वास्थ्य विभाग ने देश के कई सीएचसी को विशेष प्रकार की सुविधाओं से लैश करना है,और खासकर प्रसव कार्य के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध करना है। ताकि प्रसव कार्य में किसी भी प्रकार की दिक्कतें नहीं हो।
वरीय उपसमाहर्ता ने कहा प्रत्येक शुक्रवार को प्रगति का निरीक्षण किया जायेगा। मौके पर केयर के पदाधिकारी नरेन्द्र कुमार व डा0 पवन कुमार,हेल्थ मैनेजर राहुल कुमार,लेखापाल जयप्रकाश मुन्ना,लिपिक ज्वाला राम समेत अन्य शामिल रहे।

अपहरण का मामला निकला झूठा, राजनीत के तहत की गयी शिकायत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला में गुरुवार को लौंद के हीरानगर के दर्जनों निवासियों ने सिरदला पहुंचकर बनवारी राजवंशी का अपहरण करने की शिकायत थानाध्यक्ष से किया था। जिसके बाद सिरदला पुलिस आरोपी चौगांव निवासी के घर तलाशी करने पहुंच गए। जांच में मामला निराधार साबित हुआ । जानकारी के अनुसार अपहृत ने खुद थाना पहुंच बताया कि पूर्व के मामले में कोर्ट में समझौता के लिए पहुंचे थे। सिरदला थाना पहुंचकर बनवारी राजवंशी थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा के समक्ष बयान दिया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने युक्त बयान को कलम बन्द किया है। बनवारी राजवंशी ने बताया कि मैं स्वेच्छा से कोर्ट गए थे न कि किसी ने मेरा अपहरण किया । घटना के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है ।

अपहरण के अफवाह में चौगांव के कई लोगो को किया जख्मी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के बनवारी राजवंशी के अपहरण के अफवाह में हीरा नगर मुसहरी टोला के दर्जनों लोगों ने मिलकर चौगांव के लोगों को लौंद बाजार से लौटने के क्रम में गुरुवार को करीब साढ़े चार बजे रोड़ेबाजी कर कई लोग को घायल कर दिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बनवारी राजवंशी का अपहरण करने का आरोप लगाकर रोड़ेबाजी किया है। रोड़ेबाजी में चौगांव के छूटो कुमार, मनोहर सिंह ,पुत्र रमेश सिंह के पुत्र लाल बाबू सिंह आदि घायल हुए है। पुलिस कैंप कर रही है। बताते चले कि रोड़ेबाजी के बाद महादलित व राजपूत के बीच तनाव कायम हो गया है।

350 लाभुकों के बीच पीएचएच कार्ड का किया गया वितरण

नवादा : जिले में खाद्य सुरक्षा अधिनियम (पीएचएच) केतहत लाभुको के बीच नारदीगंज प्रखंड के 11 पंचायतो में नया राशन कार्ड का वितरण गुरूवार को शुरू किया गया। इसी कड़ी में कार्यक्रम का आयोजन सरकार भवन हंडिया में हुआ। राशन कार्ड के वितरण के समय लाभुको की लम्बी कतार बनी रही।

बीडीओ राजीव रंजनने लाभुक विकास पासवान की पत्नी चंचला देवी को नया राशन कार्ड का वितरण कर शुभारंभ किया।पर्यवेक्षक की भूमिका कृषि समन्वयक राजेश रंजन ने निभाया। बीडीओ श्री रंजन ने बताया हंडिया पंचायत में खाद्य सुरक्षा योजना( पीएचएच) के तहत नया कार्ड 606वीपीएल लाभुको के लिए बना है। जिसमें हंडिया गांवके अलावा जहानपुर,राजीवनगर,गोपालनगर,जनकपुर गांव के350 लाभुको को पीएचएच के तहत नया राशन कार्ड का वितरण किया जाना है । इसके उपरांत शेष अन्य नया राशनकार्ड इस पंचायत के अन्य गावों में वितरण किया जायेगा।

मौके पर विकास मित्र बालचद कुमार सदा,,टोला सेवक सुनीलचौधरी,टोला सेवक श्यामसुंदर राजबंशी ने भी राशनकार्ड के वितरण में सहयोग दिया।  मौके पर प्रभारी मुखिया संतोष कुमार,पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार,लाभुक गायत्री देवी,पार्वती देवी,चंचला देवी,संसार देवी,बरती देवी समेत अन्य लाभुको के बीच राशन कार्डका वितरण किया गया।

अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन मोड में प्रशासन ,नगर में चला बुलडोजर

  • अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प

नवादा : नगर में अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है।सब्जी मार्केट, पुरानी बाजार से लेकर कलाली रोड में अतिक्रमणकारियों पर को प्रशासन का बुलडोजर चला।

विजय बाजार चौक से कलाली रोड नया पुल भी बाजार फूल गली ,माथुर एलोक्ट्रिनक दुकान सहित दर्जनों दुकानों के आगे बीच नालो पर घर के आगे ओटा तक सड़क के दोनों तरफ अवैध दुकानों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया।

प्रशासन की सख्ती देख अतिक्रमणकारियों ने विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटाई। वे अपना सामान लेकर भागते नजर आए। शहर को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए पिछले दिनों डीएम यशपाल मीणा की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई थी। इसमें अतिक्रमण के खिलाफ कड़े कदम उठाने का फैसला लिया गया था। नगर परक का धावा दल भारी संख्या में पुलिस बल व कर्मचारियों के साथ पहुंचा और अभियान शुरू किया। एक्शन में आते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। वे अपना सामान समेटने लगे। निगम के धावा दल ने किसी को नहीं बख्सा।नाला के ऊपर की सभी अवैध दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।

अभियान का नेतृत्व अभियान एसपी आलोक कुमार , सदर एसडीओ उमेश भारती, बीडीओ कुमार शैलेंद्र स्वाट बल ,सीओ सदर ,नगर थाना प्रभारी नियाज अहमद नगर परिषद अधिकारी नगर पुलिस बल ने किया।

लगातार जारी रहेगा अभियान :

सदर एसडीओ उमेश भारती अतिक्रमण के खिलाफ निगम का अभियान अब लगातार जारी रहेगा। नवादा में लगातार तीन दिनों तक अभियान चलेगा।  उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाए गए स्थान पर यदि फिर से अवैध दुकानें सजाई गई तो दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुराना पुल सड़क के फुटपाथ पर सामान सजाने वाले बड़े दुकानदारों को भी चेतावनी दी है। दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें इसके पूर्व बुधवार को एएसपी अभियान आलोक कुमार ने नगरवासियों से अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया था।

हृदयगति रुकने से युवक की मौत

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के बकसंडा गांव में बुधवार की देर रात 28 वर्षीय युवक की मौत हृदयगति रूकने से हो गयी । पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।

बताया जाता है कि सुबोध चौधरी का 28 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र चौधरी टोटो चला अपने परिवार की गाङी चलाता था। बुधवार की देर शाम वह घर आया तथा रात में भोजन कर सो गया । गुरूवार की सुबह जब पत्नी सावित्री देवी उठाने गयी तो उसे मृत पा चित्कार उठी। वह दो बच्चों का पिता था। परिजनों के अनुसार वह पूर्व से हृदय रोग से ग्रसित था।

सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने त्वरित कार्रवाई कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । इस बावत परिजनों के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है । मुखिया सुबोध सिंह ने आश्रित को सांत्वना दे कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत राशि उपलब्ध करायी है।

पति ने पत्नी व बेटे पर फेंका गरम तेल

2 जुलाई : नवादा की मुख्य ख़बरेंनवादा : नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी और बच्चे पर गरम तेल डालकर जख्मी कर दिया। पंपू कल रोड स्थित राजन चौधरी नामक एक होटल चलाने वाले दुकानदार का अपनी पत्नी से विवाद हो गया। इस दौरान राजन का बेटा रो रहा था, जिसे पत्नी चुप कराने का प्रयास कर रही थी. तभी राजन ने बच्चे को लात मारकर दूर फेंक दिया। इसकी वजह से पति-पत्नी में विवाद बढ़ गया।

दोनों की स्थिति सामान्य :

नाराज राजन ने कढ़ाई में खौलते हुए तेल को पत्नी के ऊपर उड़ेल दिया. जिससे पत्नी और 2 वर्ष का बेटा झुलस गया। दोनों को इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोनों की स्थिति सामान्य है और दोनों अब खतरे से बाहर हैं।

बच्चे की वजह से विवाद :

लड़की की मां ने बताया कि बच्चा रो रहा था। उसी को लेकर पति-पत्नी में कहा-सुनी हो गई। जिसके बाद गुस्से में आकर उसने गर्म तेल फेंक दिया। जिससे पत्नी व नवाजत बुरी तरह से जख़्मी हो गए है, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है ।

नवादा में विफ़ल होता दिख रहा नल जल योजना

2 जुलाई : नवादा की मुख्य ख़बरेंनवादा : जिला में मुख्य मंत्री सात निश्चय योजना विफल होता दिखाई दे रहा है। दर्जनो ऐसे गांव मिल जायँगे जहां नल जल योजना के तहत बनाये गए टंकी और बिछाए गए पाइप और घरों और गलियों मे लग गये लेकिन नलों में पानी नहीं गिर पाया। कई गांव से रिपोर्ट मिलते रही है कि नल और टंकी तो लग गयी पर पानी नही गिर रहा है। ऐसे में लोग बून्द बून्द पानी को तरस रहे है।

ऐसे ही नल जल योजन के तहत जिले के रोह प्रखंड के मुशेपुर में भी नल जल योजना के तहत महीनों पहले पानी का बोरिंग पानी टंकी लगा दिया गया गलियों में पाइप भी बिछा दिए गए नल भी लगा दिए गए पर पानी नही गिर रहा है। क्योंकि पंप काम ही नही कर रहा है। लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे है । मुशेपुर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारिको आवेदन देकर नल जल योजना का लाभ दिला जल संकट की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है ।

एसबीआई का कर्मचारी-आशा कार्यकर्ता सहित 4 कोरोना पॉजिटिव, बैंक अगले आदेश तक बंद

नवादा : कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे नवादा में हर रोज नए मामले मिल रहे हैं। जिले के रजौली प्रखंड में कोविड-19 के चार पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें एक आशा फैसिलिटेटर, एक आशा कार्यकर्ता, एक भारतीय स्टेट बैंक का चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी और एक अन्य नागरिक शामिल है। इसी के साथ रजौली प्रखंड में अब कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।

अगले आदेश तक बैंक का काम बंद

वहीं एसबीआई की शाखा में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने की खबर मिलने के बाद बैंक का काम बंद कर दिया गया। जिसके कारण सभी ग्राहकों को वापस लौटना पड़ा। एसबीआई के मैनेजर सुमन कुमार ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण बैंक के कामकाज को रोक दिया गया है। बैंक का सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। इसके बाद ही काम शुरू करने को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

बीडीओ ने की सोशल डिस्टेंस रखने की अपील :

वहीं उक्त कर्मचारी के पिता के प्रखंड कार्यालय में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के रूप में पोस्टिंग होने के कारण प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया।  बीडीओ प्रेम सागर मिश्र ने उक्त कर्मचारी को वापस घर भेज दिया। जिसके बाद प्रखंड कार्यालय के अन्य कर्मी भी बीडीओ से घर जाने की फरियाद करने लगे। इससे प्रखंड कार्यालय में भी कामकाज ठप हो गया। बीडीओ में सब लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

बीडीओ ने कहा कि सभी जल्द ही प्रखंड कार्यालय परिसर को संचालित कराया जाएगा। इसके साथ ही प्रेम सागर ने रजौली बाजार मुख्यालय में सभी दुकानदारों से अपील की यहां आने वालों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में कोताही न बरतें। दूसरी ओर बैंक के बंद रहने से ग्राहकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ।

पार्टनरशीप में दुकान खोलने के नामपर दो लाख रूपये की ठगी

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के महादेव बिगहा निवासी सुरेंद्र प्रसाद यादव ने न्यायालय में परिवाद दायर कर इंसाफ की गुहार लगाई है। परिवाद में झांसा देकर राशि ठगने का इल्ज़ाम लगाया गया है।

यादव का आरोप है कि पुत्र उज्ज्वल कुमार शिक्षित बेरोजगार युवक है जो रोजगार की तलाश में इधर उधर भटक रहा है। बस्ती बीघा निवासी कार्तिक प्रसाद गुप्ता ने उससे पार्टनरशिप में मिठाई का दुकान खोलने का झांसा देकर ₹200000 ठग लिया। 3 महीना तक दुकान नहीं खुलने पर मेरा पुत्र उससे राशि मांगने लगा। राशि मांगने पर कार्तिक गुप्ता आनाकानी करने लगा।

7 जून को जब पुत्र अपना पैसा वापस मांगने गया तो उसके सभी परिजन आग बबूला हो गए और मेरे पुत्र के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट कर उसका सोने का चेन और पैकेट में रखा ₹10000 भी छीन लिया । थाना में केस दर्ज करवाने गए तो थानाध्यक्ष बोले कि न्यायाल में जाकर वाद दायर करो उसके बाद हम कार्रवाई करेंगे। तब हम लाचार होकर न्यायालय में परिवाद दायर किया हूं।

पेट्रोल व डीजल के दामों की वृद्धि को ले कांग्रेसियों ने दिया धरना

नवादा : जिला कांग्रेस के नगर अध्यक्ष नदीम हयात के नेतृत्व में पार नवादा नगर कार्यलय में बुधवार को एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया । बढ़ते पेट्रोल ओर डीजल के दाम को लेकर दिए गए एक दिवसीय धरना में दर्जनो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

मौके पर नगर अध्यक्ष नदीम हयात ने कहा पेट्रोल, डीजल आज के दौर में एक जरूरी चीज हो गया है जिसकी आवश्यकता हर लोगों को है । केंद्र सरकार द्वारा इनके दामों में लगातार वृद्धि कर आमजनों के समक्ष समस्या खड़ी कर रही है । केंद्र में बैठो एनडीए सरकार आमजनों के हित को देखते हुए इनके दामों को कम करे । अपने संबोधन में जिला कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष राजिक खान ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल…

नगर से अतिक्रमण हटाने को ले प्रशासन ने अपनाया कङा रूख

नवादा : नगर को अतिक्रमण मुक्त व जाम का झाम से लोगों को मुक्त कराने के लिये प्रशासन ने कङे कदम उठाने शुरू कर दिया है । बुधवार को एएसपी अभियान आलोक कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ नगर की सङको पर उतर कर एक एक दुकानदारों को पहले चरण में समझाने की कोशिश के साथ सख्त लहजे में चेतावनी दी है ।

उन्होंने दुकानदारों से अपनी दुकान के आगे सह दुकान लगाने की अनुमति न देने की अपील की । इसके साथ ही उन्होंने दुकानदारों से दुकान के आगे किसी को भी चाहे अपनी ही मोटरसाइकिल क्यों न हो लगाने पर जप्त कर जुर्माना वसूलने की चेतावनी दी है ।

बता दें नगर में फुटपाथो पर बढते अतिक्रमण व जहां तहां मोटरसाइकिल के खङा कर दिये जाने से प्रतिदिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है । जाम हटाने में पुलिस को कङी मशक्कत के बाद भी घंटों लोगों को जाम से मुक्ति नहीं मिल पाती जिससे हर कोई परेशान हैं । प्रशासन का सख्त कदम कहां तक कारगर होगा, कहना मुश्किल है ।

पंस की बैठक में करोड़ों रुपये की ली गई योजनाएं

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित ई. किसान भवन में पंचायत समिति की बैठक आयोजित कर 15 वें वित्त आयोग से विभिन्न प्रकार की करोड़ों की योजनाएं ली गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रवि देवी तथा संचालन बीडीओ सत्यनारायण पंडित ने किया।

बैठक में 16 पंचायतों से करोड़ों रुपये की योजना का प्रस्ताव लिया गया। इस दौरान राशन कार्ड बनाने व वितरण मनमानी का आरोप लगाते हुए प्रतिनिधियों ने बहस किया। साथ ही साथ कार्ड से वंचित लोगों की समस्याओं को उठाया गया।

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत रिक्त स्थानों को भरने का प्रस्ताव लिया गया। सभी पंचायतों में उच्च विद्यालय खोले जाने, जिन पंचायतों में पंचायत सरकार भवन नहीं बना है वहां शीघ्र निर्माण कार्य करने का प्रस्ताव लिया गया। कृषि कार्य से संबंधित 15 वें वित आयोग से ली गई योजनाओं को पारित किया गया। टाइड के तहत जल संरक्षण से जुड़े योजनाओं का प्रस्ताव लिया गया वहीं अनटाइड योजना के तहत नली गली समेत अन्य आवश्यक योजनाओं का प्रस्ताव लिया गया।

बैठक में मनरेगा पीओ निरंजन कुमार, मुखिया राज कुमार सिंह, नागेन्द्र राम, शुशीला देवी, सुरेन्द्र रविदास, मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द् प्रसाद, दिलीप राउत, परीलाल, कुंदन कुमार, पंसस विभूति कुमार, कारू साव, राहुल कुमार आदि मौजूद थे।

अवनी कांत को मिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी

नवादा : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना नेअवनी कांत उर्फ भोला को जिला प्रवक्ता मनोनीत किया है। सूचना नव नियुक्त प्रवक्ता के साथ ही सभी मंडल अध्यक्ष व प्रदेश कार्यालय को भेजी गयी है ।

उनके मनोनयन पर उपाध्यक्ष सतीश प्रसाद सिन्हा, महामंत्री रामानुज कुमार, प्रवक्ता नन्द किशोर चौरसिया, विनोद कुमार भदानी, पूर्व अध्यक्ष डा विजय कुमार सिन्हा, केदार सिंह, विनय सिंह, राजेन्द्र सिंह समेत कई कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है ।

2.5 करोड़ पेड़ लगाने के लक्ष्य को ले कार्यशाला का आयोजन

नवादा : राज्य में 2.5 करोड़ पौधे लगाने के बिहार सरकार के लक्ष्य को लेकर बुधवार को नवादा वन प्रमंडल के नवनियुक्त वनकर्मियों व जीविका, नवादा की जीविका कर्मियों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई।

रजौली इंटर विद्यालय में आयोजित कार्यशाला में डीएफओ अवधेश कुमार ओझा ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएफओ ने कहा कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार की ओर से राज्य में 2.5 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य की पूर्ति के लिए वनकर्मियों व जीविका की संयुक्त कार्यशाला आयोजित की जा रही है ताकि पौधरोपण में एक-दूसरे के साथ समन्वय स्थापित कर लक्ष्य को पूरा किया जा सके।

कार्यशाला के दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों में पेड़ लगाने, पेड़ों को ट्रैक्टर से वहां तक ले जाने और जीविका के सहयोग से पेड़ को लगाकर बिहार सरकार के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने, पेड़ लगाने से वातावरण के स्वच्छ रहने एवं जीवन जीने के लिए लोगों को प्रकृति से स्वच्छ हवा मिलने आदि के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी।

मौके पर सहायक वन संरक्षक शशिभूषण प्रसाद, जीविका डीपीएम पंचम दांगी, नवादा रेंजर अखिलेश्वर प्रसाद, रजौली रेंजर विवेकानंद स्वामी, कौवाकोल रेंजर वनेश्वर पाठक, हिसुआ रेंजर संजय कुमार, नवादा वन प्रमंडल के सभी वनपाल, वनरक्षी, केयरटेकर, आदि मौजूद थे ।

ट्रक से इमामी के सामानों की चोरी

नवादा : जिले के राजमार्ग संख्या 31पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर मोङ के पास लगी ट्रक से चोरों ने इमामी कंपनी के सामानों की चोरी कर ली । इस बावत चालक ने थाने को आवेदन दे प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की मांग की है ।

गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के पटनदेई गांव का चालक दिनेश राम का आरोप है कि ट्रक नम्बर डब्लु बी 15 सी 7677 को लेकर कोलकाता के हरदिया से इमामी बायोटेक कंपनी का माल लेकर बरबीघा स्वस्तिक भंडार के लिए चला था। मंगलवार की देर रात करीब ग्यारह बजकर पन्द्रह मिनट पर फतेहपुर मोङ के पास ट्रक लगाकर भोजन के बाद सो गया ।

बुधवार की सुबह जब निंद खुली तो पीछे का तिरपाल फटा देख चौक गया । तिरपाल फाड़कर चोरों ने कुछ सामान को गायब कर दिया । तत्काल सूचना मालिक को दी। चालक ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच आरंभ की गयी है । प्रथम दृष्टि में मामला काफी संदिग्ध लग रहा है ।