भाजपा अतिपिछड़ा मोर्चा के नवगठित मोतिहारी जिला कमिटी की हुई घोषणा
चंपारण : मोतिहारी भाजपा अतिपिछड़ा मोर्चा के नवगठित जिला कमिटी की घोषणा आज मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध सहनी ने भाजपा जिला कार्यालय में की। नव गठित जिला कमिटी में रमेश प्रसाद (गोविन्दगंज), संजय चौधरी (हरसिद्धि), मंकेश्वर ठाकुर (कल्याणपुर) एवं जयपति देवी (मोतिहारी) उपाध्यक्ष,विजय चौधरी (मोतिहारी) एवं ई. अमीत कु. महतो(कल्याणपुर) को महामंत्री, सुनील कु. (मुखिया) गोविन्दगंज, गणेश सहनी(पिपरा), विकास कुमार (पिपरा), तपीचन्द्र साह (केसरिया) एवं राजकुमार साह(कल्याणपुर) को मंत्री, हरेन्द्र साह (मुखिया) केसरिया को कोषाध्यक्ष, विनय कुमार (हरसिद्धि)को आईटी सेल प्रभारी,अचलदेव सहनी (हरसिद्धि) को प्रवक्ता सहित हिरालाल साह ( पिपरा), ब्रजकिशोर महतो (मोतिहारी), सदन साह(गोविन्दगंज), हरि सहनी (मुखिया) हरसिद्धि, अरूण सहनी(केसरिया), चन्द्र कु. चौधरी(केसरिया), शिव कु. चौधरी(हरसिद्धि), भीखन सहनी( पिपरा), सोहन शर्मा(हरसिद्धि), संतोष साह(हरसिद्धि), ई . ललन प्रसाद (हरसिद्धि), किरानी दास (मोतिहारी), रंधीर कुमार निषाद(गोविन्दगंज), योगेन्द्र चौरसिया (मोतिहारी) को जिला कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किया गया। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।
राजन दत्त द्विवेदी
इस बार भी अर्द्धवार्षिक आम सभा का आयोजन 19 जुलाई को : सुधीर
चंपारण : मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स के 21 वीं सत्र के कार्यकारिणी की आज पांचवी बैठक हुई। इस दौरान चैंबर के बनाये गए सभी विभाग के प्रभारी से विभाग द्वारा की गई कार्यों की समीक्षा कर विभाग वार कार्ययोजना बनाई गई। जिसमें नगर परिषद, जिला परिषद, बैंक, आयकर वाणिज्य कर एवं बिजली विभाग भी मुख्य रूप से शामिल है। इस अवसर पर महासचिव सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि मोतिहारी चैंबर द्वारा हर साल की तरह इस बार भी अर्द्धवार्षिक आम सभा का आयोजन 19 जुलाई रविवार को वी के गार्डन बंजरिया पंडाल मोतिहारी के सभागार में सोशल डिस्टेंस के साथ आयोजन होगा । जिसमें चैंबर सदस्यों एवं व्यवसायियों के लिए, एमएसएमई के विभाग पदाधिकारियों के साथ चैंबर द्वारा परिचर्चा का आयोजन होगा। जिससे विभाग से संबंधित व्यवसाई लाभान्वित हो सकें।
मौके पर अध्यक्ष डॉ. विवेक गौरव, पूर्व अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, रविकृष्ण लोहिया, संजय जयसवाल, मनीष कुमार, संजीव रंजन कुमार, उपाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, राजीव विजडम, हेमंत कुमार, तारकेश्वर नाथ केडिया,कार्यकारिणी सदस्य रामभजन ,अंकुर कुमार, अजय गुप्ता, सुधांशु जायसवाल, धीरज सर्राफ, सुनील कुमार श्रीवास्तव, संदीप साहू उपस्थित थे । यह जानकारी चैंबर के महासचिव
सुधीर कुमार गुप्ता ने दी ।
राजन दत्त द्विवेदी
अधिक रुपये लेने के विरोध में ई-रिक्सा चालको ने एनएच 28 को किया जाम
चकिया : हर के ई रिक्शा चालकों ने नगर पंचायत संवेदकों द्वारा निर्धारित राशि से अधिक रुपया लेने के विरोध में गुरुवार को न्यू बाईपास चौक के पास एनएच 28 को एक घंटे तक जाम कर नगर पंचायत प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। जाम से वाहनों की लंबी कतारें लग गयी व अपने गंतव्य की ओर आने जाने वाले यात्रिओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
इस दौरान ई रिक्शा चालकों ने अधिक राशि उगाही के विरोध में टेंडर लेने वाले संवेदक तथा सबंधित अधिकारियों के विरोध में जम कर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंचे एसआई दिनेश शर्मा ने ई-रिक्शा चालकों को समझा बुझा तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन पर जाम समाप्त कराया। उसके बाद एनएच पर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ। वहीं ई – रिक्शा चालकों ने अपने- अपने ई-रिक्शा से शिकायत लेकर डीएसपी के आवासीय कार्यालय व थाना भी पहुंचे एवं पुनः नगर पंचायत कार्यालय जाकर लिखित शिकायत पत्र दिया।
इस मामले में नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी राधेश्याम मिश्रा ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है जांचों जांच कर दोषी पाये जाने वाले संवेदक का टेंडर भी रद्द कर दिया जायेगा। मौके पर सुरेश राम, सुनील चौरसिया, संजय कुमार, कृष्णा कुमार, सिकंदर कुमार, दीपक कुमार, रमेश कुमार, हरिओम प्रसाद सहित अन्य शामिल थे।
रवींद्र सिंह
लौरिया में एक ही परिवार के चार लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
चंपारण : बेतिया, जिला के लौरिया प्रखंड मुख्यालय के लौरिया बाजार निवासी एक परिवार के चार सदस्यों की कोविड 19 की रिपोर्ट कोरोना पाॅजेटिव आई है। जिसके बाद से लौरिया वासी में भय का माहौल हैं। प्रखंड मुख्यालय लौरिया मुख्य बाजार के कुल चार के पोजीटीव पाये जाने की खबर से वहां के लोग जो उस परिवार के संपर्क में रहे हैं। सभी कोविड-19 की जांच कराते दिखे।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गनी के अनुसार किसी भी व्यक्ति को भयभीत होने की आवश्यकता नही है। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर सोसल डिस्टेंस के साथ मुंह पर हमेशा मास्क लगाएं, साबुन या सेनेटाइजर से हांथ को बार बार धोते रहने मात्र से बचाव किया जा सकता है। इसलिए एहतियात बरतें सोसल डिस्टेंस का अनुपालन अवश्य करें।
अवधेश कुमार शर्मा
डमरापुर गांव में ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत, घर में मातम
- सरेह में भैंस चराने गया था युवक, वज्रपात का हुआ शिकार
चंपारण : मैनाटांड़, प्रखंड क्षेत्र के मानपुर थाना अंतर्गत डमरापुर गांव के सरेह में बृहस्पतिवार की सुबह ठनका गिरने से एक 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक लाल बाबू यादव डमरापुर गांव के निवासी थे। जानकारी के अनुसार लाल बाबू यादव गांव के सरेह में भैंस चरा रहे थे। इसी बीच अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। अभी वे गांव के करीब पहुंचे ही थे कि उन पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
आसपास के ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों व पुलिस को दी। मानपुर थानाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने बताया कि जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों में मातम पसरा हुआ है।
मनोज कुमार
सुबह हो रही बारिश के बीच वज्रपात की चपेट में आने से महिला समेत तीन की मौत
- वज्रपात की घटना में अजगरवा गांव के चार लोग हुए जख्मी
चंपारण : चंपारण में वज्रपात से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां करीब एक सप्ताह पूर्व में वज्रपात की चपेट में आकर सात लोग जान गवां चुके हैं। वहीं आज सुबह फिर वज्रपात के कहर ने मोतिहारी जिलें में एक महिला समेत तीन लोगों को मौत की निंद सुला दिया। जबकि चार लोग वज्रपात की चपेट में आकर जख्मी हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार मोतिहारी शहर से सटे बंजरिया प्रखंड क्षेत्र के अजगरवा सरेह में गुरुवार की सुबह बज्रपात से एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान अजगरवा निवासी विजय सहनी के पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई है। मृतक की उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है। वहीं इस वज्रपात की घटना में अजगरवा निवासी 25 वर्षीय उपेंद्र राम, 50 वर्षीय नागेंद्र सहनी, 50 वर्षीय वीरेंद्र राम एवं 62 वर्षीय शेख शमशुल हक जख्मी हो गए हैं। जिनका इलाज सदर अस्पताल मोतिहारी में हो रहा है। वहीं शव का पोस्टमार्टम थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान की अगुवाई में करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। ऊक्त जानकारी अंचलाधिकारी मणिकुमार वर्मा ने दी ।
वही दूसरी घटना पताही थाना क्षेत्र के परसौनी कपूर गांव में हुई, जहां वज्रपात की घटना में एक महिला की मौत। मामले में पताही सीओ ने पुष्टि की है। वहीं तीसरी घटना आदापुर प्रखंड के कटगेनवा गांव में हुई, जहां वज्रपात की चपेट में आकर एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
राजन दत्त द्विवेदी
कुमारबाग रैक प्वाइंट पर मारपीट व फायरिंग मामले में चार गिरफ्तार
- वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो गुटों में हुई थी हिंसक झड़प
चंपारण : बेतिया, जिले के कुमारबाग रेलवे स्टेशन स्थित रैक प्वाइंट पर माल उतारने को लेकर वर्चस्व की लड़ाई में हुए दो गुटों में हिंसक झड़प, मारपीट और फायरिंग मामले में रेल पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि कुमारबाग रेलवे स्टेशन पर रैक पॉइंट को स्थानांतरित करने के बाद वहां दो गुटों में वर्चस्व की लड़ाई जारी है। वर्चस्व की लड़ाई में विगत 12 नवंबर 2019 को दो गुटों में फायरिंग हुई थी। जिसके बाद एसडीओ और एसडीपीओ सहित कई थानों की पुलिस वहां पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण किया था।
अलग-अलग थानों में 8 मामले दर्ज
उन युवकों की गिरफ्तारी को लेकर बेतिया रेल थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पाठक ने बताया कि मंटू सिंह, बृजेश सिंह, अभ्यास सिंह और मनोज सिंह की गिरफ्तारी हुई है। यह सभी चनपटिया के कुंठवा मठिया के रहने वाले हैं। उनमें कुछ युवकों की तलाश चनपटिया पुलिस को रही है। बता दें गिरफ्तार युवकों में अभ्यास सिंह की तलाश बेतिया पुलिस को कई मामले में रही है। उसके ऊपर जिला के अलग-अलग स्थानों में कुल 8 मामले दर्ज हैं। विगत दिनों मुखिया और उसके बेटे पर गोली चलाने के मामले में चनपटिया पुलिस को अभ्यास सिंह की तलाश रही है। श्री पाठक ने बताया कि इस टीम में एएसआई सत्येंद्र कुमार पांडेय और आरक्षी बसंत कुमार समेत राजकीय रेल थाना बेतिया के कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
अवधेश कुमार शर्मा
प्रवासी व दिव्यांगजनों का नाम मतदाता सूची में शीघ्र जोड़ें : बीडीओ
- मतदान केन्द्र पर बुनियादी सुविधाओं को बहाल करने में नहीं बरते कोई कोताही
चंपारण : बेतिया, जिले के नरकटियागंज प्रखंड स्थित चार्ज सेंटर में बीडीओ की अध्यक्षता में बीएलओ की एक बैठक हुई। जिसका मुख्य उद्देश्य आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कई मुद्दों पर चर्चा रही। इस दौरान दूसरे राज्यों से आए प्रवासी व दिव्यांगजनों का नाम मतदाता सूची में शीघ्र प्रविष्ट करने का निर्देश दिया। मतदाता सूची में दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नामों की जाँच कर उनके नाम को अविलंब हटाने का निर्देश भी दिया।
आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए, सभी बूथों का भौतिक सत्यापन कर सभी सुविधाओं से लैस कराने का निर्देश दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र त्रिपाठी के अनुसार आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर बूथों का भौतिक सत्यापन करना, मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम को हटाने का निर्देश है। विस चुनाव से पूर्व सभी बूथों का भौतिक सत्यापन कर मूलभूत सुविधाएं जैसे, पेय जल, शौचालय व साफ़ सफाई के विशेष ध्यान रखना है। जिससे चुनावी दौर में किसी तरह की परेशानी सामने नहीं आये।
अवधेश कुमार शर्मा
बंजरिया पंचायत के मुखिया को मारी गोली, रहमानिया नर्सिंग होम में कराया भर्ती
- रैंक प्वाइंट पर वर्चस्व को लेकर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
चंपारण : मोतिहारी शहर से सटे बंजरिया पंचायत के मुखिया छबिला सिंह को बाइक सवार अपराधियों ने कल देर शाम गोली मार दी । गोली लगने से जख्मी मुखिया की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं घटना के पीछे रैक प्वाइंट पर वर्षों से चली आ रही वर्चस्व की लड़ाई बताई जा रही है। जिसके कारण एक बार फिर अपराधियों के गोली का निशाना मुखिया छबिला सिंह बने। जानकारी के अनुसार मुखिया जब मोतिहारी रैक प्वइंट के समीप सड़क पर खड़े थे तभी बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चला कर उन्हे जख्मी कर दिया। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें रहमानिया मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया।
इस बड़ी वारदात के बाद आसपास के इलाके में दहशत है। बताया जा रहा है कि रैक प्वाइंट पर वर्चस्व को लेकर उत्पन्न आपसी रंजिश में इस घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की तहकीकात का पता किया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। पुलिस सभी बिंदुओं पर इस मामले की जांच कर रही है।
राजन दत्त द्विवेदी
डॉ. ब्रजेश कुमार बने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, लोगों ने दी बधाई
- नरकटियागंज में भव्य स्वागत, बताया- चम्पारण के छात्रों के लिए अपनी आवाज बुलंद करते रहे
चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला भाजपा उपाध्यक्ष अर्जुन सोनी के आवास पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश मंत्री मठिया निवासी डॉ ब्रजेश कुमार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाने पर नरकटियागंज अनुमण्डल के सभी भाजपा नेताओं में हर्ष है। डॉ ब्रजेश कुमार ने अपनी सामाजिक कार्य की शुरूआत विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के रूप में किया।
बिहार के प्रदेश मंत्री भी बने, वर्तमान मे केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के राष्ट्रपति के मनोनीत कार्यकारी परिषद के सदस्य है। छात्र राजनीति से सन्यास के बाद भी वे लगातार चम्पारण के छात्रों के लिये अपनी आवाज बुलंद करते रहे है। विद्यार्थी परिषद के पूर्व नगर मंत्री एवं भापजा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अर्जुन भारतीय ने कहा कि ब्रजेश के सक्रिय राजनीति में आने से युवा नेताओं को मार्गदर्शन मिलता रहेगा। मां भारती को परम वैभव पर देखने का जो हमने संकल्प लिया है, उसमें उनका सहयोग की अपेक्षित है। अनूप तिवारी, अभय मिश्र, पप्पू राज, राजेश शास्त्री व कार्यकर्ताओ मिठाई खिला कर डॉ. ब्रजेश कुमार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनने पर प्रसन्नता व्यक्त किया।
अवधेश कुमार शर्मा
चिकित्सक दिवस पर डाॅक्टरों को फलमाल पहना कर किया सम्मानित
चंपारण : चिकित्सक दिवस के अवसर पर डब्ल्युएचओ के नरोतम कुमार ने अरेराज अनुमंडल हस्पताल परिसर में चिकित्सकों को सम्मानित किया। उन्होंने डॉ. एस एन सत्यार्थी, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. श्वेताचौधरी ,डॉ. अनिल कुमार झा, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. राजकुमार , डॉ वसीम अली को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। नरोतम कुमार ने बताया कि चिकित्सक ईश्वर का हीं एक अंग हैं जिनके उपस्थिति मात्र से हीं हमारा जीवन सुरक्षित महसूस होता है।
कारोना के इस प्रलय में जब सभी घर में सुरक्षित रहने के लिए मजबूर हैं तो वहां चिकित्सक अपना घर त्याग कर कारोना के विरुद्ध फाईटर के रुप में खड़े हैं। डॉ सत्यार्थी ने कहा कि चिकित्सक का प्रोत्साहन उसके कार्य की गुणवता समाज के प्रति प्रतिबिम्बित होता है। हमारा सम्मान हमारा उत्तरदायित्व बढा देता है। डॉ. नीरज कुमार ने कहा कि हम निरंतर समाज के लिए तत्पर हैं।
राजन दत्त द्विवेदी
नगर परिषद बेतिया में नगर शिक्षकों का चयन सर्वसम्मति से संपन्न : गरिमा
- उच्च विद्यालय के शिक्षक के 1 पद पर 4 आवेदक वरीयता के आधार पर नियुक्ति : नियोजन समिति
चंपारण : बेतिया, नगर परिषद बेतिया में नगर शिक्षक नियोजन स्थापना की बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई। सभापति गरिमादेवी सिकारिया की अध्यक्षता वाली नियोजन समिति की बैठक का संचालन सदस्य डीपीओ स्थापना शाखा विनोद कुमार विमल ने किया। सभापति श्रीमती सिकारिया ने बताया कि एक पद पर एकल आवेदन के आधार पर प्लस टू स्कूल के लिये अंग्रेजी में नवीन कुमार मिश्रा, मनोविज्ञान में अभय कुमार झा का चयन को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी।
हाई स्कूल स्तर के लिये गणित में चार पदों के विरुद्ध चार आवेदक अजीत कुमार, प्रदीप कुमार, अशरफ कमाल, धनंजय कुमार यादव ने आवेदन किया है। इन चारों में एक का चयन वरीयता व उपलब्धता के आधार पर करने का निर्णय लिया गया। सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि चार स्वीकृत पदों में एक ही पद सामान्य कोटि का है। जबकि चारों आवेदक इसी कोटि से होने के कारण मेधा सूची के वरीयता क्रम के अनुसार एक के चयन का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। बैठक में प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह, शिक्षक प्रतिनियोजन से जगदीश बर्मन एवं संजय कुमार भी बैठक में शामिल रहे।
अवधेश कुमार शर्मा
देश के किसानों की कमर तोड़ने में लगी है मोदी सरकार : कांग्रेस
- देश विरोधी और जनविरोधी है मोदी सरकार : राशीद
चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला कांग्रेस कमिटी एवं पश्चिमी चम्पारण अल्पसंख्यक कांग्रेस कमिटी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय धरना दिया गया। मोदी सरकार की पेट्रोल एवं डीजल के मूल्य में लगातार वृद्धि किये जाने के विरोध में जिला मुख्यालय बेतिया स्थित समाहरणालय के समक्ष धरना को सम्बोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राशीद अली हैदर ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार देश विरोधी और जनविरोधी सरकार है। श्री हैदर ने कहा कि कोरोना और “लॉक डाउन” से त्रस्त जनता पर पेट्रोल, डीजल के मूल्य बढ़ा कर भाजपा सरकार ने गरीब, मजदूरों, छोटे व्यापारियों और किसानों के साथ अन्याय किया है।
कृषि प्रधान भारत के किसानों को दोगुना लाभ दिलाने का ऐलान करने वाले प्रधानमंत्री खेती के मौसम में डिजल का मूल्य बढ़ा कर किसानों का कमर तोड़ने और जीविका का एकमात्र साधन खेती को प्रभावित करने का काम किया है। उनके अतिरिक्त सभी वक्ताओ ने मूल्य वृद्धि पर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि देश की सीमा असुरक्षित है। नवेन्दू चतुर्वेदी ने कहा कि इंदिरा गांधी, राजीव गाँधी ने देश की एकता, अखण्डता और पंथनिरपेक्षता के लिए बलिदान दिया। देश मे छुपे गद्दारों ने उन्हें मौत की नींद सुला दिया।
आज सेना के जवान शहीद हो रहे हैं, चीन, पाकिस्तान और नेपाल भी आँख दिखा रहे हैं। इस धरना में अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष राशिद अली हैदर के साथ जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार शर्मा, वरिष्ठ काँग्रेसी रवींद्र कुमार शर्मा, सिकटा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी खुर्शीद आलम, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनय यादव, अल्पसंख्यक कांग्रेस महासचिव मो शाहिद, मो एजाज, रंजीत पटेल, वसीम आलम, सोहैल खुर्शीद, वरीय काँग्रेसी नवेंदु चतुर्वेदी, अहमद हुसैन हाजी, म.हसनैन, विजय कुमार पुष्प, रंजीत पटेल और एज़ाज़ अहमद व अन्य शामिल हुए।
अवधेश कुमार शर्मा
जोश में दिखें भाजपा कार्यकर्ता , बनाई चुनावी रणनीति
- बैठक में केंद्र सरकार के कार्यों व नीतियों का प्रचार-प्रसार करने को कहा
चंपारण : मैनाटांड, नमो मंत्र के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। कार्यकर्ताओं में जोश भरा गया है। साथ ही केंद्र सरकार के कार्यों व नीतियों का प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है। प्रखंड के थरूहट क्षेत्र की राजधानी रामपुर में भारतीय जनता पार्टी की बैठक हुई इसमें अनुसूचित जनजाति के जिला अध्यक्ष अशोक सुब्बा ने कहा कि विधानसभा चुनाव इस साल किसी भी समय हो सकते हैं। ऐसे में कार्यकर्ता कमर कस कर तैयार हो जाए। बूथों पर बेहतर पकड़ बनाई जाए क्योंकि बूथ जीतने पर ही प्रदेश जीता जा सकेगा।
विधानसभा चुनाव का करिश्मा दोहराने का समय आ गया है। युवा मोर्चा के जिला संयोजक मुन्ना यादव ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यों व नीतियों का प्रचार गांव-गांव किया जाए। अधिक से अधिक क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों की समस्या सुनी जाए और उनके निस्तारण के लिए संघर्ष हो। कार्याकारिणी के पदाधिकारी हर दिन अधिक से अधिक जिले के क्षेत्रों में दे तथा लोगों को भाजपा के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर महामंत्री वीरेंद्र पटवारी, ओम प्रकाश कुमार मनीष राज सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मनोज कुमार
ट्रक की टक्कर से टूटा पर्यटन विभाग द्वारा लगाया गया गेट, एनएच जाम
- पुलिस ने शुरू कराया आवागमन
चंपारण : मोतिहारी, एनएच 28 पर हरपुर के समीप मशीनरी यन्त्र को लादकर जा रहा 90 चक्का वाले एक ट्रक ने पर्यटन विभाग द्वारा लगाए गए गेट को ठोकर मार कर तोड़ दिया। गेट टूटने की वजह से कुछ देर के लिए एक लेन में राजमार्ग जाम रहा। हालांकि पुलिस के पहल से कुछ ही देर बाद यातायात को चालू करा दिया गया।
बताया जाता है कि गोपालगंज दिशा से पीपराकोठी के तरफ तेज रफ्तार में मशीनरी यन्त्र लादकर 90 चक्के के ट्रक संख्या एमएच 43यू/9272 आ रहा था। ट्रक जैसे ही हरपुर के समीप पहुंचा की वहा पर्यटन विभाग द्वारा लगाए गए गेट में ठोकर मार कर तोड़ दिया। जिससे कुछ देर तक सड़क जाम हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष एकबाली राय ने बताया कि डीटीओ को इसकी सूचना दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अवधेश तिवारी