Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अररिया की मुख्य ख़बरें
अररिया बिहार अपडेट

2 जुलाई : अररिया की मुख्य ख़बरें

अररिया में राजद विधायक सहित चार काॅरोना पाॅजिटिव

अररिया : बीते दो दिनों में अररिया जिले के जोकिहाट राजद विधायक सहित चार व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव के तीन नए मामले सामने आए थे।

जबकि बुधवार को एक और पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है। दो दिनों में जिन चार लोगों में कोरोना संक्त्रमण की पुष्टि हुई है, उन में दो मामले जोकीहाट, एक अररिया और एक रानीगंज से संबंधित है। मिली जानकारी के अनुसार संक्रमितों में एक महिला भी शामिल है।

जानकारी के मुताबिक जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम के काॅरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि सीएस डॉ. एमएमपी सिंह ने भी की। वहीं पूछे जाने पर खुद विधायक ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार को वे खुद जांच कराने पहुंचे थे। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लेकिन मुझे ऐसा कोई लक्षण नहीं लग रहा है।

वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक 121 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। लेकिन फिलहाल जिले में केवल 19 सक्रिय केस हैं। जांच के लिए भेजे गए 4190 सैम्पलों में से 1307 सैम्पलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, सनसनी

अररिया : बुधवार की देर रात फारबिसगंज के स्थानीय दरभंगिया टोला वार्ड संख्या 11 में एक विवाहिता की फांसी पर झूलती शव मिली। महिला ने खुद फांसी लगा ली या फिर उसे फांसी पर लटकाया गया है, इसका खुलासा फ़िलहाल नहीं हुआ है।

फिलहाल घटनास्थल वाली घर को पुलिस ने निगरानी में ले लिया है। मृतक का नाम खतीजा प्रवीण उम्र 23 वर्ष बताई जाती है जो किरकीचिया वार्ड संख्या 06 धत्ताटोला निवासी मुमताज अंसारी की पुत्री थी ।

तीन वर्ष पूर्व खतीजा की शादी दरभंगिया टोला निवासी फजल अंसारी के पुत्र व फ्रिज मिस्त्री सहबाज से हुई थी । मृतका को एक 2 वर्ष की बेटी भी है । देर रात हुई घटना से पूरा मुहल्ला में अफरा-तफरी मच गया है। रात होने और भीड़ को लेकर इंक्वेस्टिगेशन नहीं हो पाया पुलिस मामले कि जाँच कर रही है जल्द ही सच सामने आयेगा।

बथनाहा में पुलिस ने 7.8 किलो गांजा किया ज़ब्त

अररिया : कोविड-19 को लेकर इंडो-नेपाल सीमा सील होने के बावजूद बथनाहा-बीरपुर चौक पर जोगबनी से आ रहे बाइक सवार ने एक 15 वर्षीय किशोर को धक्का मारते हुए अनियंत्रित होकर गिर गया। इस दौरान बाइक पर बोरी में रखा गांजा का पैकेट बिखर गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने बथनाहा पुलिस को दी। सूचना पर बथनाहा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा गांजे को जब्त की। हालांकि इस दौरान बाइक सवार युवक अंधेरे का फायदा उठाकर पैदल भाग निकला।

पुलिस ने बाइक को भी जब्त कर लिया। इस संबंध में बथनाहा ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि सूचना मिली कि बीरपुर चौक पर एक बाइक दुर्घटना हुई है। घटना स्थल पर पहुंचने के बाद बाइक से सात किलो आठ सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया। इस दौरान बाइक नंबर बीआर: 38डी 2239 को जब्त किया गया। वही बाइक सवार जोगबनी से बथनाहा की ओर आ रहा था। यहां बता दें कि 24 जून को बथनाहा एसएसबी 56वीं वाहनी ने गुप्त सूचना के आधार पर फारबिसगंज के मटियारी से दो लाख 78 हजार 450 रुपये व एक किलो सात सौ ग्राम गांजा भी बरामद किया था।

संजीव