2 जुलाई : आरा की मुख्य ख़बरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

एसपी के बाद अब डीएसपी भी निकले कोरोना पॉजिटिव

आरा : बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। राज्य के ज्यादातर जिलों से हर रोज मामले सामने आ रहे हैं। पहले भोजपुर जिला के प्रभारी मंत्री सह बिहार सरकार के एक मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसके बाद उनसे मिलने जुलने वाले लोगो की जांच हुयी तो भोजपुर एसपी भी इसकी चपेट में आ गए ।और अब जब इनके सम्पर्क में आए लोगो की जांच हुई तो इसकी चपेट में डीएसपी साहब और एक आरक्षी भी आ गए है।

आरा में कार्यरत एक एसडीपीओ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन दोनो की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गयी हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके चेन से जुड़े पुलिसकर्मियों का भी टेस्ट कराया गया। जिसमें एक डीएसपी और दो सिपाही की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक 4 डीएसपी, दारोगा समेत करीब 117 लोगों का सैंपल सदर अस्पताल में लिया गया था। इसमें चेन से जुड़े करीब 60 से अधिक पुलिसकर्मी और चार मीडियाकर्मी भी शामिल थे। जबकि प्रशासन भी लगातार लोगो से सामाजिक दूरी बनाए रखने, बाहर निकलने पर मास्क पहनने , भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से परहेज करने की सलाह दे रहा है फिर भी लोगो की बढ़ती लापरवाही के कारण संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं।

swatva

कोरोना की चपेट में आये डीएसपी ने बताया कि फिलहाल उनकी सेहत ठीक है. कोरोना का कोई भी लक्षण उनमें नहीं है। उन्होंने बताया कि उन्हें सर्दी, खांसी या बुखार नहीं है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वे खुद को आइसोलेट कर लिए हैं. घर में भी वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. कोरोना को मात देने के लिए डॉक्टरों के सभी निर्देशों का वह पालन कर रहे हैं।

इसी इलाके से सोमवार को एक आईपीएस अफसर भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके चेन से जुड़े पुलिसकर्मियों का भी टेस्ट कराया गया। जिसमें एक डीएसपी और एक सिपाही की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव मिली है।

बडहरा विधायक पर हमला करने पहुंचे हथियार व जिंदा कारतूस के साथ तीन गिरफ़्तार

आरा : भोजपुर जिले के बड़हरा विधायक सरोज यादव पर हमला करने पहुंचे तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि इनके पास से देशी कट्टा और कई अन्य हथियार के अलावा जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। इनके पास से एक स्कॉर्पियो भी जब्त किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार ये सभी बदमाश विधायक की भतीजी की शादी में पहुंचे थे और शादी समारोह में लगातार फायरिंग कर रहे थे. विधायक की सूचना पर बड़हरा थाना पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना बड़हरा थाना के केशोपुर की है।

राजद विधायक सरोज यादव ने पूरे मामले में जिला प्रशासन और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कुछ लोगों द्वारा उनकी हत्या की साजिश रचने के बावजूद उन्हें गिरफ्तार न करने का आरोप लगाया है. फिलहाल बड़हरा थाने की पुलिस पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ में लगी है।

विधायक सरोज यादव के मुताबिक मंगलवार की रात केशोपुर स्थित उनके गांव में उनकी भतीजी की शादी थी जहां 13 की संख्या में हथियारबंद अपराधी पहुंचे और पहले उनके घर जाकर उनकी खोजबीन की. घर पर न मिलने पर सभी शादी समारोह पर बनाये गए शामियाने में पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

विधायक ने बताया की फायरिंग की सूचना मिलने पर मौके पर वे पहुंचे तो बदमाशों ने हवाई फायरिंग करनी शुरू कर दी जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई. माहौल खराब होता देख विधायक के अंगरक्षकों ने खदेड़ कर अपराधियों में से दो को पकड़ बड़हरा थाने के हवाले कर दिया. पकड़े गए अपराधियों के नाम गोरख राय और अंकित सिंह हैं जो मुफस्सिल थाना इलाके के भदया और गजराजगंज के कारीसाथ के रहनेवाले बताये जा रहे हैं।

विधायक ने बताया कि इस दौरान बीजेपी का झंडा लगा अपराधियों की एक स्कार्पियो गाड़ी मौके पर छूट गई जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.बुधवार सुबह उस स्कार्पियो को ले जाने पहुंचे एक और अपराधी गजराजगंज के कारीसाथ निवासी चंदन सिंह को ग्रामीणों ने पकड़ लिया जिसने जनार्धन यादव नामक एक ठेकेदार द्वारा उसे भेजने और विधायक को मारने की बात स्वीकारी है।

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत

आरा : जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के बगवां गांव के समीप मंगलवार की देर शाम ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार मृतका सिकरहटा थाना क्षेत्र के लबना गांव निवासी मो. नजाबुद्दीन की पत्नी अजमा खातून है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अपने रिश्तेदार मो.यूसुफ के साथ बाइक पर सवार होकर किसी कार्य के लिए आरा आ रही थी। इसी बीच बगवां गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने उनके बाइक में ठोकर मार दी।

इससे वह बाइक से गिर पड़ी और ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था। तभी उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन उन्हें सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद परिजन अपनी स्वेच्छा से बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को वापस गांव ले गए। मृतका के परिवार में तीन पुत्री सकीना, साहिना व सफीना एवं एक पुत्र आजाद है। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है। मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

कॉपी खरीदने गयी किशोरी की सड़क हादसे में मौत

आरा : आरा-सासाराम स्टेट हाईवे मार्ग पर भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम सड़क हादसे में किशोरी की मौत हो गई। मृत किशोरी शहर से सटे उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल निवासी शैलेंद्र कुमार की 16 वर्षीया पुत्री सुषमा कुमारी है। उसके पिता मूलरूप से चौरी थाना क्षेत्र के पुरहरा गांव के रहने वाले हैं। वह आर्मी में है और फिलहाल आसाम में पोस्टेड हैं।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि किशोरी मंगलवार की वह शाम कॉपी खरीदने घर से निकली थी। इस बीच सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। उसके पिता को फोन से एक अंंजान युवक द्वारा एक्सीडेंट की सूचना दी गयी। इसके बाद उसके पिता ने मोबाइल से ही आरा में रह रहे अपने परिजनों को सूचना दी गयी। उसके बाद परिजनों सदर अस्पताल पहुंचे और किशोरी की पहचान की।

इधर, हादसे की सूचना मिलते ही उदवंतनगर थाना इंचार्ज चंदन कुमार झा सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं। वहीं दूसरी ओर मृत किशोरी को अस्पताल लेकर आने वाले प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया गया कि मृतका की मौत ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई है।

पैक्स चुनाव में मतपेटियों के लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार

आरा : पैक्स चुनाव के दौरान मतदान में गड़बड़ी एवं मतपत्रों को लूटे जाने के आरोपियों को पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दामोदरपुर गांव से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया। अपराधी के पास से एक देसी कट्टा व गोली बरामद हुई है पुलिस ने गिरफ़्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

बहोरनपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि शम्भूनाथ राय, हरेराम राय तथा दिनेश्वर राय तीनों आरोपी पैक्स चुनाव के दौरान मतदान के दौरान गड़बड़ी फैलाने तथा मतपेटियों को लूट कर ले भागे थे। जिसके बाद से यह तीनों आरोपी फरार चल रहे थे। जिन्हें गुप्त सूचना के आधार पर दामोदरपुर स्थित इनके घर से बुधवार की तड़के सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

विदित हो कि पैक्स चुनाव 2019 के दौरान दामोदरपुर पैक्स चुनाव के लिए मतदान के दौरान मतदान केंद्र पर हंगामा कर मतदान में गड़बड़ी करते हुए मतपेटियों को लूट लिया गया था। जिसके बाद पीठासीन अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा स्थानीय पुलिस द्वारा अलग अलग तीन प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here