2 जनवरी : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

8वीं कक्षा तक सभी सरकारी एवं निजी स्कूल 5 जनवरी तक बंद

नवादा : आजकल राजधानी पटना समेत बिहार के कई इलाकों में शीतलहर चल रही है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए नवादा के डीईओ ने 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी ने बताया कि बढ़ती हुई ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है। अब 5 जनवरी तक सभी सरकारी एवं निजी स्कूलोंमें अवकाश रहेगा लेकिन शिक्षक विद्यालयों में मौजूद रहेंगे

swatva

आभार यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

  • छतों पर से हुई फूलों की बारिश

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय में सीएए व एनआरसीसी के समर्थन में भाजपा,बुद्धिजीवी विचार मंच एवं प्रखंड युवा के द्वारा गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में निकाले गए आभार यात्रा में समर्थकों का जन सैलाव उमड़ पड़ा। इस क्रम में प्रशासन द्वारा सुरक्षा की मुक्कमल व्यवस्था की गई थी।

मुख्यालय के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस की व्यापक व्यवस्था सुबह से ही कर रखी थी। यात्रा के दौरान समर्थकों  ने एनआरसी और सीसीए सहित देश के प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह के पक्ष में नारे लगाए।

समर्थकों के हाथों में कई प्रकार के नारे तख्तियां में नारे लिखे थे। कुछ लोग वाहनों पर खड़ी होकर तिरंगा झंडा को लहरा कर समर्थन के पक्ष हिंदुस्तान में रहना है तो भारत माता की जय बोलना होगा। एनआरसी-सीएए देश के हित में है इसका समर्थन कर देश के अंदर छुपे घुसपैठिये को बाहर करना  होगा आदि के नारे लगा रहे थे।

यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से धेवधा कॉलेज से निकल कर मोहन बीघा होते हुए खपुरा मोड़ तक गया। जुलूस के आगे-आगे पकरीबरावां बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार और थानाध्यक्ष सरफराज इमाम अपने  पुलिस बल के साथ आगे-आगे सुरक्षा के दृष्टिकोण से चल रही थी।

वंही ठीक उनके पीछे वारिसलीगंज विधायिका अरुणा देवी,कन्हैया रजवार,भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो विनय कुमार सिन्हा,बब्लू सिंह,जिला समाजसेवी सह जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के संस्थापक डॉ आर.पी.साहू,जिलापरिषद अंजनी सिंह,प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह,महामंत्री सुदामा चौहान, मनोज कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथलेश कुमार,विधायक प्रतिनिधि विश्वनाथ यादव,प्रखंड युवा नेता कल्लू साव सहित हजारों लोग चल रहे थे। वंही कई। छोटे व बड़े वाहनों में जोशीले समर्थक अपने हाथों में तिरंगे झंडे को लहरा कर मोदी-शाह के पक्ष में नारे लगा रहे थे। जुलूस के बीच मे 24 मीटर के तिरंगे झंडे को समर्थक अपने कंधे पर लेकर चल रहे थे,

जिसपर समर्थक अपने घरों की छत से फूलों की बारिश कर थे। नारों से पूरा बाजार गूँजायमान हो रहा था । इस खुशी में बाजार की अधिकांश दुकानें बंद थी। जुलूस को सफल बनाने को ले समाजसेवी डॉ आरपी साहू तथा मिथलेश कुमार उर्फ मुखिया ने दिनरात एक कर इस सफलता को लेकर कई गांव का दौरा कर लोगो  को आमंत्रित कर जुलूस में आने का निमंत्रण दिया था।

जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को ले सदर एसडीओ अन्नु कुमार तथा पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा जुलूस के पीछे-पीछे अपने सुरक्षा बलों के साथ-साथ चल रहे थे।

भारत बंद को सफल बनाने को ले वामदल की बैठक

नवादा : आगामी 08 जनवरी को किसानों के सभी कर्ज महाजनी ,बैंक लोन माफ करते हुए उपज के सभी फसलों के दाम दुगुना करने , नफरत नही अधिकार चाहिए , शिक्षा और रोजगार चाहिए , सीएए एनआरसी ,एनपीआर  को अविलंव वापस लेने , समान काम के लिए समान वेतन देने ,मनरेगा मजदूरों को 600 रू.मजदूरी देने , न्युनतम मजदूरी 600रू.करने ,सरकारी संस्थानो को नीजिकरण बंद करने सस्ती शिक्षा सबका अधिकार जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर आगामी 8 जनवरी को अखिलभारतीय हङताल के समर्थन मे भारत बंद को सफल बनाने के लिए जिले के सभी प्रखंडों मे तीन दिवसीय प्रचार वाहन के जरिय क्रमशः 4,5,6 जनवरी तथा 7 जनवरी तक प्नरचार किया जायेगा। नवादा शहर मे 5 बजे स्टेशन से मशाल जुलूस निकाला जाएगा।

बैठक सीपीएम कार्यालय मे किसान नेता काॅ. रामयतन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता मे हुई। बैठक में  सीपीएम जिला सचिव काॅ. नरेशचन्द्र शर्मा , सीपीआइ के राजेन्द्र माँझी , अर्जुन सिंह ,भाकपा माले जिला सचिव काॅ.नरेन्द्र प्रसाद सिंह खेग्रामस

सचिव काॅ. अजीत कुमार मेहता ,इनौस के काॅ. भोलाराम सीपीआइ के काॅ.गोविंद प्रसाद , ललन सिंह शामिल थे। इस आशय की इन्नौस के भोला राम ने दी।

बाबा साहेब की प्रतिमा का किया गया शिलान्यास

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखण्ड क्षेत्र के सुपौल गांव में डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का शिलान्यास किया गया।

बंचित जन अधिकार मोर्चा के तत्वधान में सुपौल महादलित टोला बाबा साहेब डॉ0 भीमराव आंबेडकर  प्रतिमा का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में दलित व पिछड़ा समुदाय के लोग एकत्रित होकर नए साल का सुरूआत प्रतिमा शिलान्यास को उमंग के रूप में मनाया।

उपस्थित भीड़ को सम्बोधित करते हुए रामचन्द्र राम बौद्ध ने कहा कि जिस तरह वर्तमान सरकार में संबिधान से खिलवाड़ हो रहा है ऐसे समय में संबिधान बचाना हमारा काम है।

मौके पर सुरेश बौद्ध, सनोज बौद्ध, सुरेंद्र, राजू राजवंशी, मनोज राजवंशी चंदन कुमार बौद्ध, चंद्रिका राजवंशी कैलाश राजवंशी, विवेक कुमार, लवलेश कुमार, सनी, पवन, रोहित, ताजिम अंसारी, तकि ईमान महादेव, रॉकी, शैलेश एवं सुरेंद्र कुमार, सुनील कुमार एवं अन्य काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

मुखिया ने 170 गरीबों के बीच किया कंबल का वितरण

नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड लौंद पंचायत मुखिया धर्मेन्द्र कुमार ने रामरामी बर के पास कम्बल वितरण शिविर का आयोजन किया।

इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अखलेश कुमार की मौजूदगी में पंचायत क्षेत्र के करीब 170 गरीब गुरवा वृद्ध महिला पुरुष के बीच कम्बल का वितरण किया। मुखिया ने बताया कि क्षेत्र शीत लहरी व कड़ाके की ठंड से वृद्ध लोगो को बचाने के उद्देश्य से कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किये हैं। कम्बल पा कर वृद्ध जनो ने मुखिया और उनके समर्थकों को काफी आशीर्वाद दिया।

पंचायत की लौंद, हेमजा, जंधौल,रूपन बिगहा, बंशी टांड़, खलखु, रामन्दिह, चौगांव, लौंद डीह, चमोथा आदि गांव से वृद्ध लोगो को पूर्व से ही चिन्हित कर आमंत्रित किया गया था। मौके पर पंचायत के रमेश चौधरी, बिपिन कुमार, अवधेश कुशवाहा समेत दर्जनों कार्यकर्ता व समाज सेवी उपस्थित थे।

हिसुआ को अनुमंडल व मंझवे को प्रखंड बनाने के लिए रखा उपवास

नवादा : राष्ट्रीय न्यायिक संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मेसकौर प्रखंड के बारत पंचायत की मुखिया कन्हैया कुमार बादल बुधवार को विश्व शांति चौक पर अपने समर्थकों के साथ उपवास पर बैठे। हिसुआ को अनुमंडल व मंझवे को प्रखंड बनाने की मांग के समर्थन में उन्होंने एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम रखा था।

इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जबतक हिसुआ को अनुमंडल एवं मंझवे को प्रखंड का दर्जा नहीं दिलवा देते हैं चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि मांगों के समर्थन में ग्रामीण क्षेत्रों में जा-जाकर हस्ताक्षर अभियान एवं जनसंवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था।

हस्ताक्षर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजा गया है। हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से कहा गया है कि हिसुआ उग्रवाद प्रभावित गया जिला के सीमावर्ती इलाकों में पड़ता है। यदि हिसुआ, मेसकौर, नरहट, नारदीगंज सहित आसपास के क्षेत्र को जोड़कर अनुमंडल बनाया जाए तो बहुत हद तक उग्रवाद पर काबू पाया जा सकता है। लोगों की जान माल की रक्षा भी होगी और विकास का द्वार भी खुलेगा। भीख मांगने से कोई दो पैसा भी देने वाला नहीं है। जबतक हम एकजुट होकर अपनी लड़ाई को तेज नहीं करेंगे हिसुआ को अनुमंडल का दर्जा नहीं मिलेगा।

मौके पर शिवसेना के प्रवक्ता ज्योति निराला, हम पार्टी के कपिल देव मांझी, रमोद सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। नवादा के लोक गायक धर्मेंद्र-जितेंद्र की जोड़ी ने अपने संगीत कला के बल पर लोगों को रिझाने तथा हिसुआ को अनुमंडल का दर्जा दिलवाने के लिए ध्यान आकृष्ट कराया। बता दें कि मुखिया बादल विगत 15 वर्षों से जनहित से जुड़ी मांगों के समर्थन में वे नए साल के पहले दिन उपवास कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं। शराबबंदी की मांग को लेकर भी उन्होंने लंबा आंदोलन चलाया था।

 जदयू महिला प्रखंड कमिटी का हुआ विस्तार

 नवादा : जिला जदयू महिला प्रकोष्ठ ने प्रखंड कमिटी का विस्तार करते हुए प्रखंड अध्यक्षों का मनोनयन किया  है। इससे संबंधित सूचि जिलाध्यक्ष अफरोजा खातुन ने जारी की है। सूचना जिलाध्यक्ष समेत प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ को उपलब्ध करायी गयी है।

जारी प्रखंड अध्यक्ष सूचि के अनुसार ज्योति कुमारी को रजौली ,लीला देवी को कौआकोल, मुन्शरी खातुन को रोह,मुखिया मंगुरा देवी को गोविन्दपुर, गुंजा पासवान को अकबरपुर, मुखिया कमला देवी को सिरदला, मुखिया रेखा देवी को मेसकौर, मुखिया विमला देवी को हिसुआ, कुंती देवी को नगर पंचायत हिसुआ, सकरी खातुन को सदर प्रखंड नवादा, रूपा देवी को नवादा नगर, वैद्या देवी को पकरीबरांवा, मुखिया संजू देवी को नरहट, रेणु देवी को काशीचक व मंजू देवी को नारदीगंज प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया है।

नव मनोनीत महिला प्रखंड अध्यक्षों को सूचना दी गयी है। इसके साथ ही एक सप्ताह के अंदर प्रखंड कमिटी का गठन कर मोबाइल नम्बर के साथ सूचना जिलानध्यक्ष को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

मोटरसाइकिल को टक्कर मार भाग रही कार बाजार में पलटी

नवादा : जिले के गोबिंदपुर-दर्शन गाँव में शाम को एक आल्टो कार ने मोटरसाइकिल को धक्का मार दी पकड़ से बचने के लिए कर चालक वहां से तेज़ी से भगा पर गोबिंदपुर उपर बाज़ार के सकरी नदी के किनारे मेन रोड में जाकर पलट गई।

मौके पर पर पहुँच पुलिस ने जांच पड़ताल कर गाड़ी थाना ले आई। बताते चले कि एक सिल्वर कलर की आल्टो कार जिसका नम्बर जेएच 02 ए आर 3896 झारखंड से आ रही थी कि दर्शन गाँव पहुँचा था कि दो लोग गोबिंदपुर से मोटरसाइकिल से दर्शन गाँव जा रहा था और उसी मोटरसाइकिल को कार ने धक्का मार दी।

दोनो सड़क पर गिर गए। हालांकि ज्यादा चोट नहीं आई फिर भी उन दोनो थोड़ा चोट आई। दोनो एक गोबिंदपुर के बरतल्ला निवासी श्रवण साव के लड़का पप्पू साव और उसका ड्राईवर दीपू था जो उसी को पहुचाने दर्शन जा रहा था।

इधर कार का ड्राईवर देखा कि धक्का मार दिया तो आनन फानन गाड़ी को तेज भगाने लगा उसका चक्का पंचर होने के बाद भी तेज भाग रहा था नतीजा वह सड़क मार्ग से नहीं भाग कर बाजार की ओर मुड़ गया तथा उल्टी उपर बाज़ार भागने लगा और एक पोल पर धक्का मार कर कार पलट गई। बताया जाता है कि उस कार में एक महिला और बच्चा के साथ ड्राईवर था जो कार छोड़ कर भाग खड़ा हुआ।

घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म का प्रयास

नवादा : जिले के पकरीबरांवाा थाना  क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर महिला के साथ छेड़खानी की गई। आरोप गांव के ही युवक पर लगा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

महिला ने लिखित आवेदन में बताया कि सुबह में उसके घर में घुस आया और छेड़खानी की। घटना के वक्त पति घर पर नहीं थे। वे अपने कारोबार को लेकर बाजार गए हुए थे। भीषण कोहरे का फायदा उठाकर राजेश बुरी नियत से घर में प्रवेश कर गया और छेड़खानी की। घटना के बावत महिला ने लिखित शिकायत ग्राम कचहरी सरपंच से की।

सरपंच ने स्थानीय थाना को शिकायत करने को कहा। पहले जनवरी को पीड़िता स्थानीय थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साह को भी घटना से पीड़िता ने अवगत कराया है। समाचार प्रेषण तक मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।

थानाध्यक्ष मो. सरफराज इमाम ने कहा कि महिला की लिखित शिकायत मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच पड़ताल कर एफआइआर दर्ज किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here