संदिघ्ध परिस्थिति में एलआईसी में कार्यरत युवक की मौत
वैशाली : भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्यरत सुमित कुमार ( 20वर्ष) की कल बुधवार की रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी, मृतक में पारिजनो ने जब देर रात्रि में खोज बिन की तब दिघी पच्छिमी में अंजानपीर जाने बाली सड़क के पास मिली और समीप में ही मोटरसीयकल खाड़ी पाई। पारिजनो ने आशंका जाहिर की है कि सुमित की हत्या की गई है। मृतक सुमित सदर थाना के महाराणा प्रताप कॉलोनी निवासी अमर नाथ साह के पुत्र के रूप में पहचान की गई है।
सुमित की हत्या की गई है या सड़क दुर्घटना में मौत हुई है यह तो पोस्टमाटम के बाद ही पता चल पाएगा। घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही भारतीय जीवन बीमा निगम हाजीपुर के मुख्य शाखा प्रबंधक दीपक कुमार, अधिकारी विकाश कुमार,दिलीप साह, राजन, बजरंगी कुमार,सोनू,अमित,राम प्रकाश,मुन्ना, रजनीश,अजय,राजू, अभिकर्ताओ में बैधनाथ राय, सनोज कुमार,राकेश कुमार, निर्भय कुमार, रमन कुमार, विजय भारतिया,अबधेश कुमार,सहित दर्जनों अधिकारी एवम कर्मीयो ने शोक व्यक्त करते हुए अंतिम संस्कार में कौनहारा घाट पहुँच कर अंतिम विदाई देते हुए गहरी सम्बेदना व्यक्त कर इस संकट की घड़ी में पारिजनो को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज करने की करवाई की जा रही थी।
दिलीप कुमार सिंह