Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

2 फरवरी : सारण की मुख्य ख़बरें

मिलिट्री स्कूल का हुआ उद्घाटन

सारण : शहर का पहला मिलिट्री स्कूल का उद्धघाटन आज रविवार को किया गया। पिछले कई दिनों से शहर में चर्चा का विषय बना हुआ ये स्कूल आज अपने विधिवत शुरुआत का साक्षी बना। शहर के बीचोबीच, म्युनिसिपल चौक स्थित एनी बेसेंट मिलिट्री एकेडमी का उद्घटान समारोह आज धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन एयर फोर्स के पूर्व चीफ एडमिरल अमित कुमार वर्मा, विशिष्ट अतिथियों के रूप में डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर और शहर के MLA डॉ सीएन गुप्ता ने किया। एनी बेसेंट मिलिट्री स्कूल अपने आप में शहर ही नहीं बल्कि पूरे बिहार का अपने आप में पहला स्कूल है, जो सम्पूर्ण रूप से मिलिट्री पैटर्न पर आधारित होगा। जिसमें पढ़ाई लिखाई के साथ साथ बच्चों को कमाण्डो ट्रेनिंग दिया जाएगा। खेल कूद के पर्याप्त साधन होंगे और किसी दूसरे स्कूल में पढने वाले बच्चों के लिए चाइल्ड क्लब की सुविधा होगी जहाँ कोई बच्चा स्केटिंग , म्यूजिक , डांस , पेंटिंग आदि का लुत्फ़ उठा सकेगा।

मुख्य अतिथि ने कहा कि , ” आजकल के ज़माने में ऐसे एजुकेशन की ज़रूरत है जो बच्चों को अनुशासन सिखाये , उनको मानसिक और शारीरिक रूप से मज़बूत बनाये और स्किल्ड बनाये । ऐसे में एनी बेसेंट स्कूल आप सभी के बच्चों के लिए बेस्ट होगा । हम लोग भी सेना में जो सीखते हैं वो यहाँ के बच्चों को बताएंगे , स्कूल के टीम को ऐसे सोच के लिए बधाई ” ।  डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर और MLA डॉक्टर सी एन गुप्ता ने अपने संबोधन में भी अभिवावकों को जागरूक किया और उन्हें अनुशासन व शिक्षा के तालमेल वाले सिस्टम के बारे में बताया।

स्कूल के निर्देशक अमृत प्रियदर्शी ने कहा कि ” हम लोग कॉमाण्डो ट्रेनिंग तो दे ही रहे हैं साथ ही IIT, IIM जैसे संस्थानों से पासआउट होने वाले स्टूडेंट्स जो आज एक अच्छे जगह पहुँच कर कुछ बेहतर कर रहे हैं उनके मार्गदर्शन में यहाँ की शिक्षा नीति बनाई जा रही है जो आपके बच्चों के भविष्य के लिए बेहद ज़रूरी है। हम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं ‘”इस अवसर पर कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें साहित्य रश्मि टीम के कवि समूह ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया शंकर शरण शिशिर व मोहित के निर्देशन में इनकी टीम ने रोमाचंक कविताओं का पाठ किया संगीत शिक्षिका प्रियंका मिश्रा ने स्वागतगान प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा अनिल कार्की के द्वारा संचालित छपरा वारियर्स के बच्चों ने अपने जुडो कराटे और सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के प्रदर्शन से दर्शकों में रोमांच ला दिया। पूरे कार्यक्रम में छपरा के कई परिवारों से अभिवावक अपने बच्चों के साथ मौजूद रहे और मंच संचालन जय प्रकाश यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने किया। इस मौके पर कई गणमान्य व्यक्तिगण मौजूद रहे।

राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका थीम पर पद यात्रा

सारण : युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम सह चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह के दूसरे दिन राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका थीम पर पद यात्रा का आयोजन किया गया।

पद यात्रा का शुभारंभ शहर के रामकृष्ण मिशन आश्रम छपरा से सारण पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अति देवानंद महाराज राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक डॉ विद्यावाचस्पति त्रिपाठी, आइडियल स्कॉलर पब्लिक स्कूल की प्राचार्य डॉक्टर अंजली सिंह, ललित भारत गैस के ऑनर ललित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर की।

 पद यात्रा में विभिन्न राज्यों जैसे झारखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा, दिल्ली, नागालैंड, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से आए हुए युवा अपनी सांस्कृतिक वेशभूषा में निकल कर भारत की बहुरंगी संस्कृति की झलक दिखलाई साथ ही साथ युवाओं ने संकल्प लिया कि भले ही हमारी वेशभूषा, भाषा, जाति धर्म, अलग-अलग हो पर हम सभी मिलकर अपनी भारत की एकता एवं अखंडता के लिए सदैव प्रयत्नशील रहेंगे तथा अपने सपनों के भारत का निर्माण करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने कहा कि युवाओं को संगठित संगठित होकर राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रयास करना चाहिए ताकि हम एक नए भारत का निर्माण कर सकें एवं समाज में अपनी सार्थकता सिद्ध कर सके इस अवसर पर फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया इंडिया के अध्यक्ष राष्ट्रपति से सम्मानित मंटू कुमार यादव ने कहा कि हमारा प्रयास है हम सभी मिलकर अपने सपनों के भारत का निर्माण करेंगे जिसमें ना तो भेदभाव होगा ना ही ऊंची नीच होगी।

भारत वर्षों से एकता एवं अखंडता के लिए जाना जाता है और आगे भी हम सभी मिलकर इस की एकता एवं अखंडता की को बनाए रखेंगे एवं  आपस में मिलजुल कर एक नए भारत का निर्माण करेंगे। पदयात्रा में रंजीत  कुमार, प्रिंस कुमार, मकेशर  पंडित , मीना कुमारी, अंजली कुमारी , कुमारी ,संजू कुमारी ,मनीष कुमार सिंह, इंजीनियर कुमार, अरुण कुमार दुबे ममता कुमारी अमित कुमार, महावीर कुमार,  ,विवेक कुमार ,राहुल कुमार, रचना पर्वत प्रियंका कुमारी मीना कुमारी सविता कुमारी अंजली कुमारी रानी कुमारी रोशनी रोशन नेहा गुप्ता मनीष सिंह पूर्णिमा गुप्ता, सहित विभिन्न राज्यों दिल्ली ,नागालैंड , झारखंड, हरियाणा ,छत्तीसगढ़ ,हरियाणा मध्य प्रदेश गुजरात राजस्थान ,बिहार आदि  से आए हुए सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया।

गुरुकुल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में सोनपुर जीता

सारण : राजेंद्र स्टेडियम में चल रहे गुरुकुल कप क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित की गई। जहां त्रिभुज क्रिकेट क्लब सोनपुर और सम्राट क्रिकेट क्लब सगड़ी के बीच खेला गया।

सोनपुर ने 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। वही सगड़ी ने 138 रन में ही ऑल आउट हो गई। मैच की समाप्ति पर सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष विभूति नारायण शर्मा, सुनील कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, गुरुकुल के निर्देशक रोटरी के सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने विजेता टीमों को कप के साथ सम्मानित किया तथा भविष्य की कामना की।

स्कूल के स्थापना दिवस पर कर्यक्रम का आयोजन

सारण : शहर के भिखारी चौक स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के स्थापना दिवस के अवसर पर नगर स्थित एकता भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां विद्यालय की प्रगति की समीक्षा की गई साथ ही इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जहां सैकड़ों की संख्या में अभिभावक अतिथि तथा बच्चों ने हिस्सा लिया।

प्रमोद चंद्र शर्मा की पुण्यतिथि पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन

सारण : स्‍था‍नीय सेन्‍ट्रल पब्लिक स्‍कूल के परिसर में स्‍व० प्रमोद चन्‍द्र शर्मा (पीटी सर) की 13वीं पुण्‍य तिथि पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालयीय बच्‍चों ने विभिन्‍न प्रकार के खेल प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लिया।

मुख्‍य अतिथि राजेन्‍द्र प्रसाद सिंह (अवकाश प्राप्‍त प्रधानाध्‍यापक) तथा विशिष्‍ट अतिथि सुरेश प्रसाद तथा रानी शर्मा (धर्मपत्नि पीसी. शर्मा) ने दीप प्रज्‍जवलित कर आयोजन का उद्घाटन किया। विद्यालय के निदेशक डॉ हरेन्‍द्र सिंह एवं प्राचार्य मुरारी सिंह ने मोमेन्‍टो एवं प्रशस्‍ती पत्र प्रदान कर आगत अतिथियों का स्‍वागत किया।

मुख्‍य अतिथि राजेन्‍द्र प्रसाद सिंह ने अपने संबोधन में विद्यालय की उत्‍तरोत्‍तर विकास पर अपनी प्रसन्‍नता वयक्‍त करते हुए निदेशक एवं प्राचार्य की विद्यालय के प्रति लग्‍नशीलता एवं सच्‍ची सेवा बताते हुए अपनी शुभकामना प्रकट की। खेलकुद की तैयारी विद्यालयीय शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह, प्रकाश कुमार श्रीवास्‍तव तथा अनीश कुमार सिंह ने किया।

क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबॉल, एथेलेटिक्स आदी खेलों मे विद्यालयीय बच्‍चों ने अपनी प्रतिभा का चमत्‍कार किया। प्रतिभागी बच्‍चों को प्रशस्‍ती पत्र प्रदान कर सम्‍मानित  किया गया। संचालन विद्यालय प्रबन्‍धक श्री विकास कुमार के द्वारा किया गया। धन्‍यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य श्री फतेहबहादुर सिंह ने किया।

विश्व कैंसर दिवस पर निःशुल्क जाँच शिविर का किया जाएगा आयोजन

सारण : कैंसर मरीजों की पहचान एवं उन्हें बेहतर उपचार की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से 4 फरवरी यानी विश्व कैंसर दिवस पर राज्य के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखकर दिशा निर्देश दिया है। पत्र के माध्यम से बताया गया है कि यह शिविर विश्व कैंसर दिवस यानी 4 फरवरी से 10 फरवरी तक समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में लगाया जाएगा।

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी होगी निःशुल्क जाँच एवं परामर्श की सुविधा :

मनोज कुमार ने पत्र के माध्यम से बताया है कि सभी जिलों के जिला अस्पतालों, अनुमंडल अस्पतालों/ रेफ़रल अस्पतालों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों/ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कैंसर जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन होगा। इस दौरान यहाँ आने वाले लोगों की कैंसर की जाँच की जाएगी। साथ ही कुछ सामन्य कैंसर जैसे ब्रैस्ट कैंसर एवं मुँह के कैंसर इत्यादि के संभावित कारणों, लक्षणों एवं उससे बचाव के लिए जरुरी परामर्श भी दिए जाएंगे।

संभावित मरीजों को बेहतर उपचार के लिए किया जाएगा रेफर :

शिविर के दौरान चिकित्सकों द्वारा सामान्य कैंसर रोगियों की पहचान की जाएगी। संभावित कैंसर मरीज को बेहतर उपचार के लिए पटना स्थित महावरी कैंसर अस्पताल, इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल एवं एम्स में रेफर किया जाएगा।

ये हैं कैंसर के संकेत :

  • शरीर के किसी अंग में असामन्य सूजन का होना
  • तिल या मस्सों के आकार या रंग में परिवर्तन
  • लगातार बुखार या वजन में कमी
  • घाव का लंबे समय से नहीं भरना
  • 4 हफ्ते से अधिक समय तक आकरण दर्द का रहना
  • मूत्र विसर्जन में कठिनाई या दर्द का होना
  • शौच से रक्त निकलना
  • स्तन में सूजन या कड़ापन का होना
  • 3 सप्ताह से अधिक लगातार खाँसी या आवाज का कर्कश होना
  • असामान्य रक्त प्रवाह या मासिक धर्म के बाद भी योनी से रक्त का निकलना

बचाव के उपाय :

  • ध्रूमपान एवं तम्बाकू का सेवन नहीं करें
  • भोजन में फ़ल एवं सब्जियों का अधिक उपयोग करें
  • शरीर के वजन को संतुलित रखें
  • नियमित शारीरिक व्यायाम करें

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार :

  • कैंसर मौत का दूसरा बड़ा कारण है। वर्ष 2018 में विश्व भर में 96 लाख लोगों की मृत्यु कैंसर के कारण हुयी।
  • लगभग 33% कैंसर के कारण होने वाली मौतों के पीछे 5 प्रमुख व्यवहार एवं आहार संबंधी कारण जुड़े होते हैं। जिसमें बॉडी मॉस इंडेक्स का बढ़ जाना, फ़ल एवं सब्जी का कम इस्तेमाल करना, शारीरिक व्यायाम में कमी एवं शराब के साथ तम्बाकू इस्तेमाल करना शामिल है।
  • तम्बाकू इस्तेमाल से 22% कैंसर रोगियों की मौत होती है

जीआरपी ने लावारिस बैग से शराब की बरामद

सारण : छपरा जंक्शन पर आज रविवार को पवन एक्सप्रेस ट्रेन की तलाशी के दौरान पुलिस ने लावारिस स्थिति में 155 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया। छापामारी करने वाले जीआरपी प्रभारी सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि पवन एक्सप्रेस ट्रेन की तलाशी के दौरान लावारिस स्थिति में एक बैग बरामद किया गया जिससे शराब बरामद की गई है।

जीआरपी ने बताया कि बरामद बैग के बारे में जब आस-पास के लोगों से बैग के बारे में पूछा गाय तब किसी ने अपना होने से इंकार किया। जीआरपी ने बैग बरामद कर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

गरीबों के बीच कंबल का किया गया वितरण

सारण : गरीबो के बीच मदद करने को लेकर सुरेश नीलिमा फाउंडेशन ट्रस्ट छपरा के समाजसेवियों द्वारा कंबल का वितरण किया गया। कंबल वितरण का कार्यक्रम एनी वेसेन्ट मिलिट्री एकेडमी स्कूल के कैंपस में किया गया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गरीबो असहाय के बीच कंबल का वितरण किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में असहाय गरीब तबके के लोग उपस्थित थे। जिन्हें बारी-बारी से कंबल बाँटा गया।

ट्रस्ट गरीबो के हित में समय-समय पर उनकी मदद को लेकर जरूरतमंद वस्तुओं का वितरण करती है। जिसे गरीब लोग को लाभ मिलता है। कंबल वितरण का कार्यक्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव के देखरेख में सम्पन्न हुआ।

उन्होंने कहा कि ट्रस्ट गरीब असहायों के पक्ष में मदद को कटिबद्ध है। इस अवसर पर सचिव अमृत प्रियदर्शी, कोषाध्यक्ष नेहा कुमारी, सहायक सचिव प्रियवंदनी, सदस्य मोहन पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

अवर निरीक्षक को दी गई विदाई

सारण : डेरनी थाना परिसर में अवर निरीक्षक की विदाई में एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शुक्रवार को थाना के पुलिस अवर निरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए रामशंकर राय की विदाई की गई।

इस मौके पर अंचलाधिकारी रविप्रकाश राय व थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के द्वारा शॉल से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सभी अधिकारियों के द्वारा भी कई अन्य उपहार प्रदान किए गए।

इस मौके पर अंचलाधिकारी ने कहा कि श्री राय का व्यक्तित्व अनुशासनप्रिय और कर्तव्यनिष्ठ था। वही थानाध्यक्ष के द्वारा भी उनके कार्यों की सराहना की गई। कार्यक्रम में सभी पुलिसकर्मी व कई अन्य गणमान्य मौजूद थे।

दिवंगत अधिवक्ता को दी गई श्रद्धांजलि

सारण : विधि मंडल के सदस्य राज किशोर सिंह की आकस्मिक निधन पर विधि मंडल के सेंट्रल हाल में अध्यक्ष अवधेश्वर सहाय की अध्यक्षता में एक शोक सभा की गई। जिसमें दिवंगत अधिवक्ता को श्रद्धांजलि दी गई।

अधिवक्ता  छपरा के निवासी थे वह 1972 से छपरा में अधिवक्ता के रूप में कर्यरत थे। उनके निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए अधिवक्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखा तथा उनके परिवार को भगवान द्वारा इस दुख की घड़ी में शक्ति देने की प्रार्थना की।

भोजन अवकाश के बाद अधिवक्ताओं ने अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखा। शोक सभा में विधि मंडल के महामंत्री रवि रंजन प्रसाद सिंह,लोक अभियोजक सुरेंद्र सिंह, निर्मल कुमार, निर्मल कुमार श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, मिथलेश सिंह प्रकाश रंजन श्रीवास्तव, वेद प्रकाश सहित सभी कार्यकारणी समिति के सदस्य तथा अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर सीएए पर संगोष्ठी का होगा आयोजन

सारण : स्नेही भवन के प्रांगण में आज रविवार को जिला भाजपा की बैठक आहुत की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा बिहार प्रदेश महासंघ संगठन के महामंत्री नागेंद्र कुमार थे।

भाजपा बिहार प्रदेश के संगठन महामंत्री नागेंद्र कुमार ने संगठन को मजबूती प्रदान करने एवं कार्यकर्ताओ को एकजुट होकर कार्यो में सक्रियता बरतने की बात कही। उन्होंने पार्टी को मार्गदर्शन देते हुए जिला कार्यकारिणी शांति केंद्र के बारे में बताया।

जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि सभी मंडल अध्यक्ष गणित तैयार कर प्रारूप के साथ जामा करें। प्रारूप 3 फरवरी तक जमा करने की बात कही गयी। इसके साथ ही आगामी 10, 11 और 12 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर सीएए पर संगोष्ठी का आयोजन करने की बात कही गयी।

कार्यक्रम में उपस्थित छपरा विधायक सीएन गुप्ता ने कहा कि महामंत्री के विचारों को पार्टी के सभी कार्यकर्ता प्राथमिकता देंगे और उनके बताए रास्ते पर चलने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम के अंत मे धन्यवाद ज्ञापन विधायक गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर अमनौर विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, पूर्व विधायक जनक सिंह, पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, पूर्व जिला अध्यक्ष वंशीधर तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, अशोक कुमार सिंह,वेद प्रसाद उपाध्याय, पूर्व प्रत्याशी कामेश्वर सिंह,पूर्व विधायक लाल बाबू यादव, राहुल राय,धर्मेंद्र सिंह,श्रीनिवास सिंह,शांतनु कुमार,विवेक सिंह, मोहन सिंह, सुशील कुमार सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

उर्दू प्रोत्साहन प्रतियोगिता के सफ़ल छात्रों को किया गया पुरस्कृत

सारण : सचिवालय के उर्दू निदेशालय और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण करते हुए छपरा जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि शिक्षा ही एक मात्र रास्ता है जिससे आर्थिक और सामाजिक पिछड़ेपन से उबरा जा सकता है।

वर्तमान समय में सामाजिक समरसता के लिए भी एक मात्र यही हथियार है। मौके पर स्नातक, इंटर और मैट्रिक स्तर के कुल 48 विजेता छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र के साथ कुल एक लाख 30 हजार आठ सौ रुपये नकद पुरस्कार का वितरण किया गया।

स्नातक स्तर के एक प्रथम छात्र को 51 सौ, तीन द्वितीय प्रति छात्र को 41 सौ और चार तृतीय प्रति छात्र को 31 सौ रुपये। इंटर स्तर के एक प्रथम छात्र को 41 सौ, तीन द्वितीय प्रति छात्र को 31 सौ और चार तृतीय छात्र को प्रति 21 सौ रुपये. मैट्रिक स्तर पर एक प्रथम छात्र को 31 सौ रुपये, तीन द्वितीय छात्र को 21 सौ और चार तृतीय आने वाले छात्र को 11 सौ रुपये नकद पुरस्कार दिए गए।

श्री राय ने बताय कि वित्तीय वर्ष 2018 और 2019 के छात्रों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. मौके पर प्रशिक्षु वरीय उप समाहर्ता राजू कुमार, शायर सुहैल अहमद हाशमी, प्रो शकील अनवर, ऐनुल बरौलवी, उर्दू कोषांग कर्मी अब्दुल जब्बार, मो शमीम अंसारी, मो रियाज अहमद आदि उपस्थित थे. पुरस्कार पाने वालों में तसनीम, जैनब, इस्मत, ईफरा, साहिबा, रहमत, शाहीना, आसिया, सुमैया, फिरोज, हिना, आतिफा, फिरदौस, बिल्किस्त, सना, शाहीन, अरसलान, तहसीन, अतिया, शहबाज, रानी, सज्जाद, आमना, आफताब, शबाना, जमाल, आरज़ू, मेराज, तनवीर, नरगिस, रिजवान, नुसरत, गुफरान, शाहीन, शाइस्ता, कासिफ, शारिक, नगमा, साहिबा, नरगिस, यासमीन, कनीज, दिलावर, उम्मे सलमा, मुसर्रत, सिकंदर और शाहीन शामिल रहे।