2 फरवरी को सारण के प्रमुख समाचार

0
chhapra news

मुंबई से आई विजिलेंस टीम का छपरा में छापा, नकली तेल जब्त

छपरा : मुंबई से आई विजिलेंस की टीम ने छपरा शहर के मोना चौक के समीप कई दुकानों में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली तेल बरामद किया है। बताया जाता है कि इमामी आयल कंपनी की शिकायत पर मुंबई विजिलेंस की टीम ने यह कार्रवाई की। सबसे पहले टीम ने पूजा स्टोर दुकान से इमामी कंपनी का नकली तेल बरामद किया जिसके बाद कई स्थानीय दुकानों पर छापे मारे गए। सभी पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

वाहन चेकिंग में ट्रक से 259 कार्टून अंगरेजी शराब बरामद

छपरा : सारण जिलांतर्गत दिघवारा पुलिस ने शीतलपुर—परसा मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 259 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया। बताया जाता है कि ट्रक में 7 ऑफ कोल्ड ड्रिंक्स के बोतल के ढक्कन से पैक कार्टून के बीच शराब रखी गई थी। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। जबकि इस मामले में सरोज राय समेत तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

swatva

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार एएसआई को रौंदा, मौत

छपरा : सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बनवारी ढाला के समीप तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने आज बाइक सवार एएसआई को रौंद दिया जिसके कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक एएसआई लल्लन सिंह दाउदपुर थाना में पदस्थापित थे। जबकि ट्रक चालक फरार हो गया। मृतक जलालपुर थाना क्षेत्र के नगर रसूलपुर गांव के निवासी बताए जाते हैं। सूचना मिलने के बाद दाउदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि मृतक 28 फरवरी को सेवानिवृत्त होने वाला था।

मशरख में सड़क हादसे में दो की मौत

छपरा : सारण जिलांतर्गत मशरख थाना क्षेत्र के मशरख—मलमलिया एनएच पर बंशी गांव निवासी गोपाल पांडे के 27 वर्षीय पुत्र मनोरंजन पांडे की अनियंत्रित ट्रैक्टर के चपेट में आने से मृत्यु हो गई। जबकि भगवान बाजार थाना क्षेत्र के पीएन सिंह कॉलेज के समीप अनियंत्रित ट्रक ने एक मजदूर को कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मजदूर बिगुल गंज थाना क्षेत्र के अजमेरगंज गांव निवासी विश्वनाथ राय का पुत्र वीरेंद्र राय बताया जाता है। वहीं घटना के बाद पुलिस वहां पहुंची तथा डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चार छात्रों ने मिलिट्री स्कूल प्रवेश परीक्षा में पायी सफलता

छपरा : सारण शहर के दून सेंटर स्कूल के चार छात्रों ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया। छात्रों की सफलता को लेकर घरवालों में खुशी की लहर छा गई। सफल छात्रों में रिशु यादव, आयुष कुमार यादव, अनंत कुमार, विशाल कुमार शामिल हैं। इस सफलता के बाद विद्यालय के निर्देशक संतोष कुमार मिश्रा ने सफल छात्रों को सम्मानित किया। प्राचार्य श्रीकांत सिंह ने बताया कि सफलता के पीछे परिश्रम और विद्यालय की कार्यशैली का प्रतिफल है। जबकि प्रबंधक जयप्रकाश सिंह ने सभी छात्रों को धन्यवाद दिया।

भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन ने दिया धरना

छपरा : नगर पालिका चौराहे पर आज भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन की छपरा इकाई ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार पर हुए फर्जी केस के विरोध में एकदिवसीय धरना का आयोजन किया। बताया जाता है कि 9 अगस्त 2018 को एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ बिहार पुलिस के दबाव के कारण वे दिल्ली चले गए और फिर उन्होंने 30 जनवरी 2019 को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जिसके बाद उनको तिहाड़ जेल भेज दिया गया। उनकी रिहाई को लेकर फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, जिला महासचिव अभय सिंह, युवा जिला अध्यक्ष विभा सिंह, जिला संरक्षक संजीव सिंह, जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह, बनियापुर प्रखंड सचिव अजीत कुमार ठाकुर, बनियापुर मीडिया प्रभारी, जिगर कुमार, निलेश कुमार, विवेक कुमार, विजय कौशल, कुमार दीपक सहित दर्जनों कार्यकर्ता धरना में मौजूद रहे।

पीटी शिक्षक की याद में आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिता

छपरा : सेंट्रल पब्लिक स्कूल विकासनगर, चांदमारी रोड, छपरा के प्रांगण में स्वर्गीय प्रमोद चंद्र शर्मा पीटी सर की पुण्य तिथि पर दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव का आयोजन किया गया। उनके तैल चित्र पर विद्यालय परिवार ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। विद्यालय के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पीटी सर की कृतियों का बखान करने को शब्द नहीं हैं। विद्यालय के प्रति किए गए उनके कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार की देखरेख में विद्यालय के बच्चों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन स्वर्गीय पीटी सर की धर्मपत्नी श्रीमती रानी शर्मा द्वारा किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में बच्चों से अपील की कि अध्ययन के साथ साथ खेलकूद के प्रति भी अपनी क्षमता बनाए रखें। वार्षिक खेलकूद महोत्सव में कबड्डी, वॉली बॉल, क्रिकेट, दौर प्रतियोगिता के साथ साथ आधे दर्जन से ज्यादा खेलों का संपादन किया गया।

केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए बनाया बजट : शैलेंद्र सेंगर

छपरा : सारण सर्किट हाउस में आज भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर ने मोदी सरकार के 2019 के अंतरिम बजट में किसानों को केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही 6000 के वार्षिक अनुदान को सरकार का क्रांतिकारी कदम बताया। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह तेलंगाना, उड़ीसा और झारखंड की सरकारें किसानों को प्रति हेक्टेयर सहायता राशि देती हैं, उसी तरह अन्य सरकारें भी दें। इसके लिए केंद्र सरकार दबाव बनाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के 99 फीसदी किसान इस योजना के दायरे में आ जाएंगे क्योंकि दूसरे राज्यों की तुलना में बिहार के लोगों के पास कम जमीन है। वहीं कामगारों के पेंशन स्कीम में भी खेतिहर मजदूर आ सकेंगे और बुजुर्ग होने पर उनका जीवन सुलभ ढंग से बीत सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अटल पेंशन योजना में पंजीकृत मजदूर भी इसका लाभ ले सकेंगे। इस योजना से 10 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। आयुष्मान योजना की बात करते हुए उन्होंने कहा कि 10 लाख लोगों का इसके तहत अब तक इलाज हुआ जिसमें उन्हें 30 करोड़ का लाभ मिला। अगले वर्ष इस संख्या में बढ़ोतरी होगी और गरीबों को इस स्कीम का फायदा होगा। कामधेनु योजना से पशुओं को बढ़ावा मिलेगा जिससे लोगों को गाय पालन के प्रति रुझान बढ़ेगा। इसी तरह मत्स्य और गौ पालन करने वाले को लोन में 2 फीसदी का लाभ मिलेगा। किसान क्रेडिट कार्ड से लोन भी मिलेगा। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष बंशीधर तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, सत्येंद्र सिंह, मदन सिंह, संजय सिंह, विवेक सिंह, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।

प्रारंभिक शिक्षक संघ ने मांगों को लेकर दिया धरना

छपरा : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की छपरा इकाई ने आज नगरपालिका चौक पर अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया। इसमें जिनकी सेवा 15 साल हो चुकी है, उनको ग्रेड प्रोन्नति देने की मांग की गयी। साथ ही मुख्यालय से 8 किलोमीटर की परिधि में चिन्हित विद्यालयों के शिक्षकों को 4% शहरी आवास भत्ता के जगह पर 8% देने, 2 वर्षीय सेवाकालीन शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स उत्तीर्णता तिथि से प्रशिक्षित शिक्षक का वेतनादी लाभ देने, नियोजित शिक्षकों का लंबित एरियर भुगतान करने, दक्षता उत्तीर्ण शिक्षकों का एरियर भुगतान करने आदि की भी मांग की गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह, जिला सचिव संजीव कुमार, जिला महासचिव संतोष सुधाकर जिला संयोजक रामानुज सीन जिला उपाध्यक्ष राजन कुमार पासवान अरविंद कुमार सिंह रविंद्र राय सुनील कुमार हरी कुमार मिश्रा जिला प्रवक्ता शिखा सिंह उपेंद्र राय सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

सारण महोत्सव : जब रिहर्सल ऐसा, तो असल कैसा होगा? लोग हुए दंग

छपरा : ढ़ोलक की थाप और तबले की ताल पर शुक्रवार की देर शाम जिले के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। रिकार्डिंग डांस, गजल, भाव-नृत्य,कवि गोष्ठी व भोजपूरी गीत संगीत से सराबोर सांस्कृतिक संध्या ने दर्शकों को इस कदर झुमाया कि कब रात ढ़ल गयी, पता ही नहीं चला। मौका था-सारण्य महोत्सव की पूर्व तैयारी को लेकर कलाकारों के रिहर्सल का। काशी बाजार स्थित एडूकोन्स एकेडमी परिसर में आयोजित इस सांस्कृतिक संध्या में शहर के कई गण्यमान्य लोगों ने शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरूआत कृष्ण मेनन द्वारा सरस्वति-वंदना गाकर किया गया। इसके बाद संगीत शिक्षिका हैप्पी श्रीवास्तव ने जब गाया कि ‘कंकरिया मार के जगाया, कल रात सपने में आया—-बालमा—- तो पूरा दर्शक दीर्घा तालियों की गूंज से भर गया। इधर,प्रो.शकील अनवर की प्रस्तुती पर भी दर्शक गदगद थे। गायिका मंजरी कसेरा की प्रस्तुती – ‘हम तेरे चाह में ऐ यार वहां तक पहूंचे,होश यह भी नहीं कि कहां तक पहूंचे’ पर भी दर्शक भाव-विभोर हो उठे।’हम त नईहर के बानीे रशीली कि लोगवा पागल कहेला ना’ की तान पर सोनम मिश्रा के रिकार्डिंग डांस पर तो दर्शक मानों सचमूच पागल हो नृत्य करने लगे। इसी तरह, ट्रेन चलने व रूकने की मौखिक आवाज व सन शाकाल की प्रस्तुती भी सराहनीय रही। अपने शानदार एंकरिंग से पत्रकार संजय भारद्वाज ने दर्शकों को काफी आकर्षित किया तथा पूरे कार्यक्रम के दौरान श्रोतागण बंधे रहे। दिघवारा से आए महेश स्वर्णकार तथा माही ने भी खूब ताली बटोरी। चर्चित लोक गायक रामेश्वर गोप की-सुंदर सी भूमि भईया,भारत के देशवा में मोरे प्राण बसे रे बटोहिया ने मारिसस में उनकी लोकप्रियता की याद ताजा कर दी। कुमारी ज्योत्सना और लोक गायिका प्रियंका सिंह की प्रस्तुती पर भी लोग वाह-वाह करते नजर आए। गायक प्रदीप पांडेय के भोजपूरी लोक गीत व शालिनी कुमारी की कविता पाठ ने लोगो में नया जोश भरा जबकि राजेश चंद्र मिश्रा की प्रस्तुति की तारीफ लोगों ने जमकर की।
इस मौके पर आयोजन संयोजक चंद्र प्रकाश राज ने कहा कि आयोजन से जुड़े कलाकारों का हौसला यह दर्शाता है कि आयोजन अपने उच्चतम लक्ष्य को प्राप्त करेगा। इस अवसर पर राजेन्द्र कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ प्रो. देवेन्द्र कुमार सिंह, प्रवक्ता विष्णु कुमार, मीडिया प्रभारी प्रमोद सिंह टुन्ना, हर्षूल ब्रजेश, सुप्रशांत सिंह मोहित,शंकर शिशिर शरण, श्याम बिहारी अग्रवाल,विनय कुमार सिंह अधिवक्ता,अमितेश पप्पू,युगल किशोर राही,पूर्व प्राचार्य रामदयाल शर्मा,श्याम शानू,आदित्य अग्रवाल,अशोक कुमार सिंह,मनोकामना सिंह,कुलदीप महासेठ,प्रियांशू कुमार सिंह,चरण दास,अवधेश कुमार,मुकेश सिंह,धर्मेन्द्र कुमार,लालू,मुरली मनोहर मिश्र समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here