सदर अस्पताल में फिर एक नवजात की मौत, लापरवाही का आरोप
नवादा : नवादा सदर अस्पताल में आज फिर एक नवजात की मौत के बाद वहां की व्यवस्था पर सवालिया निशान लगने शुरू हो गये हैं। परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर पैसा नहीं देने के कारण प्रसव में लापरवाही का आरोप लगाया है।
बताया जाता है कि नरहट प्रखंड क्षेत्र के पुनौल गांव के धर्मेन्द्र कुमार ने अपनी पत्नी यशोदा देवी को प्रसव के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। एएनएम ने 2000 हजार रुपये की मांग की लेकिन काफी हल्ला के बाद एक हजार रूपये का भुगतान किया गया। तब तक काफी बिलंब हो चुका था और लङका पैदा होते ही कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।
धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि नजराने के बगैर यहां कोई काम नहीं होता। मनचाही रकम दे देते तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती। इस बाबत एसीएमओ डा मधुसूदन प्रसाद ने कहा कि मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। दूसरी ओर डा मधुसूदन सिंहा का कहना है कि एएनएम की मनमानी से मैं खुद परेशान हूं। शिकायत करने पर मेरी जान को खतरा है। मामला चाहे जो हो लेकिन नवजात की मौत ने कई सवाल खङे कर दिये हैं।
युवती का शव बरामद, हत्या की आशंका
नवादा : नवादा के नारदीगंज प्रखंडक्षेत्र के परमा पंचायत अंतर्गत चनाचातर गांव में लालबाबू चौहान की 30 वर्षीया पत्नी कौशल्या देवी का शव पुलिस ने आज तड़के बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया है। ससुराल वाले इसे आत्महत्या का मामला बता रहे हैं, वहीं मृतका के मायके वाले दहेज के लिए उसकी हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर कुछ ठोस कहा जा सकता है। मृतका के गले पर चोट के निशान हैं अत: सभी बिंदुओं पर विस्तार से जांच की जा रही है।
मैजिक व आटो की टक्कर में एक ही परिवार के दर्जनभर जख्मी
नवादा : नवादा के राजमार्ग संख्या 31 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माधोबिगहा के पास एक मैजिक व आटो की टक्कर में एक ही परिवार के दर्जनभर पुरूष-महिला जख्मी हो गए। जख्मी को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।
जख्मी अशोक कुमार ने बताया कि शादी के सिलसिले में टेम्पो फर सवार होकर घर के सभी 17 सदस्य लङकी दिखाने शोभ मंदिर जा रहे थे। तेज रफ्तार मैजिक ने अचानक टक्कर मार दी जिससे टेम्पो पलटने से बुधनी देवी, राकेश कुमार समेत दर्जन भर लोग जख्मी हो गए हैं । स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक अन्य घटना में राजमार्ग संख्या 31पर बिजली का तार लगा रहे पांच बिजली मिस्री जख्मी हो गए। जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
बताया जाता है कि नगर में पुरानी जर्जर तार बदलने का काम किया जा रहा है । इसी क्रम में शट डाउन लेकर पोल पर काम किया जा रहा था । अचानक बिजली प्रवाहित होने से आठ में से पाँच मजदूर जख्मी हो गए । जख्मी राजू कुमार, मोहित कुमार, किशन पाल,राकेश कुमार व धर्मेन्द्र कुमार उत्तरप्रदेश के संबल के बताये गये हैं ।