आरटीआई से फर्जीवाड़े का खुलासा
अरवल : नगर परिषद में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर नगर पंचायत की साफ सफाई का जिम्मा सौंपा गया है। आरटीआई से मांगी गई सूचना के आधार पर कार्यपालक अधिकारी नगर पंचायत झंझारपुर का हवाला देते हुए इस मामले की जानकारी दी गयी है। बताते चलें कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा आरटीआई के तहत सूचना मांगी गई थी जिसमें नगर पंचायत झंझारपुर में मातृ प्रेरणा सर्वांगीण विकास संस्थान निसरपुर सरवर के द्वारा नगर पंचायत में साफ सफाई का कार्य करने की अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न किया गया था लेकिन मामले का खुलासा तब हुआ जब आरटीआई के द्वारा सूचना के तहत साफ सफाई करने का अनुभव प्रमाण पत्र की मांग की गई कार्यालय ने नगर पंचायत झंझारपुर के तौर पर दर्शाया है कि अरवल के द्वारा नगर पंचायत झंझारपुर में कभी भी सफाई कार्य नहीं किया गया है उधर नगर पंचायत झंझारपुर के पत्र के माध्यम से मात्र इतना सर्वांगीण विकास संस्थान ने वार्ड संख्या 9 से 16 तक सफाई करने का पत्र 15 अप्रैल 2018 से लेकर 15 जुलाई 2018 तक कार्य करने का मांग किया था अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के मांग पत्र पर साफ सफाई करने वाले प्रेरणा सर्वांगीण विकास संस्थान के सचिव पर कार्यपालक अधिकारी से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है
सदर अस्पताल में फर्जी उपस्थित का खेल
अरवल : जिले के सबसे बड़े अस्पताल में लापरवाही की हद हो गई है। आए दिन मरीजों के साथ लापरवाही सुनने को मिलती थी लेकिन यहां पर पदस्थापित चिकित्सक गैरकानूनी कार्य करने से भी बाज नहीं आ रहे। ऐसा मामला सदर अस्पताल अधीक्षक द्वारा जांच के बाद सामने आया। इस अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक अपनी ड्यूटी का नया तरीका निकाला है। डॉक्टरों के द्वारा एक दूसरे की फर्जी उपस्थिति बनाकर काम चलाया जा रहा है। सदर अस्पताल अधीक्षक के द्वारा जांच के दौरान मामला सामने आया है। सदर अस्पताल में कार्यरत डॉ सर्वत जहा और डॉक्टर अर्चना सिंह महिला चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। इन दोनों एकदूसरे का फर्जी रूप से हस्ताक्षर बनाकर अपने ड्यूटी की गयी है। 30 जनवरी को उपस्थिति पंजिका सदर अस्पताल के अधीक्षक के द्वारा अवलोकन करने के बाद इस प्रकार का मामला सामने आया है। उन्होंने पत्र के माध्यम से यह दिखाया है कि डॉक्टर सर्वत जहा की उपस्थिति दर्ज की गई थी जो बिल्कुल ड्यूटी से अनुपस्थित थी। उपस्थिति पंजी में डॉक्टर सर्वत जहां की फर्जी उपस्थिति महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्चना सिंह के द्वारा दर्ज करा दी गई है। इस प्रकार का कार्य सीधे तौर पर गैरकानूनी है। ऐसे में सदर अस्पताल के अधीक्षक के द्वारा 2 दिनों का वेतनमान गलत कार्य करने के उपरांत रोक लगाई गई है। वैसे तो पूर्व में भी जिला परिषद अध्यक्षा किरण सिंह के द्वारा इस प्रकार के मामले की जांच के बाद खुलासा किया गया था।
हड़ताली रसोइयों का कटेगा वेतन
अरवल : मध्यान्ह भोजन योजना के निदेशक विनोद कुमार सिंह ने रसोइयों और उनके सहायक की हड़ताल के संबंध में सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश जारी किया है। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है कि मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत कार्यरत रसोईया सहायक के हड़ताल पर जाने के कारण योजना बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। ऐसे में निम्न वर्ग के आयु के बच्चों को दैनिक पोषाहार से पूरी तरह से वंचित होना पड़ रहा है। साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिनियम भी पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। रसोईया के संबंध में पूर्व में निदेशालय के पत्रांक 199 के द्वारा यह निर्देश दिया गया था कि रसोईया के हड़ताल अवधि में कार्य नहीं किए जाने वाले दिनों का पारिश्रमिक राशि का भुगतान का कटौती करते हुए भुगतान करने का निर्देश भी जारी किया है। साथ ही हड़ताल में अविलंब कार्य पर वापस नहीं आने की स्थिति में उन्हें हटाने का भी निर्देश जारी किया है। उन्होंने पुनः निर्देश दिया है कि अपने अपने जिला के अंतर्गत कार्यरत रसोईया सहायकों की आंकड़ा 2 दिनों में उपलब्ध कराएं ताकि उन पर सख्ती से निपटा जा सके।
केंद्र सरकार के बजट की सराहना
अरवल : बिहार भाजयुमो के प्रदेश प्रवक्ता धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में हर वर्ग के समुचित विकास पर केन्द्रित सबका-साथ, सबका-विकास के मंत्र को सिद्ध करने वाला है। इस बजट में देश के किसानों, सेना के जवानों, वंचित वर्ग, महिलाओं, युवाओं, मध्यमवर्ग, उद्यमियों, श्रमिकों सभी की चिंता करते हुए सरकार ने एक ठोस, मजबूत, प्रगतिशील राष्ट्र के निर्माण में सहायक बजट की रूपरेखा पूरे देश के समक्ष रख दी है। तिवारी ने कहा कि आयकर की सीमा पांच लाख तक बढाने से लगभग 3 करोड़ लोगों को आयकर में बड़ी राहत मिलेगी। छोटे किसानों को सलाना 6 हजार की राशि तथा पांच सौ रूपये हर महीने देने का प्रावधान किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। श्रमिक वर्ग के लिए सात हजार का बोनस एवं 6 लाख तक बीमा तथा पेंशन का प्रावधान बजट में किया गया है। ‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना’ का क्रियान्वयन कर श्रमिकों का जीवन स्तर उठाने का कार्य केंद्र सरकार द्वारा किया जायेगा। देश के रक्षा क्षेत्र मजबूती के लिहाज से यह रक्षा बजट को बढ़ाकर 3 लाख करोड़ कर दिया गया है। इस बजट के माध्यम से श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने बीते साढ़े चार वर्षों में सरकार द्वारा किया गए कार्यों का लेखा-जोखा देने के साथ ही देश को विकसित देशों की श्रेणी में लाने के लिहाज से सरकार की कार्यनीति भी स्पष्ट कर दी है।तिवारी ने कहा कि वित्तमंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि देश के संसाधनों पर पहला हक़ गरीबों का है और सरकार सभी के सर्वंगीण विकास के लिए कार्य कर रही है और नए भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए निरंतर प्रयासरत है। लोकहित में समर्पित इस शानदार बजट के लिए प्रधानमंत्री जी एवं वित्तमंत्री जी सहित केंद्र सरकार को बधाई एवं अभिनन्दन।नीयत साफ,नीति स्पष्ट,निष्ठा अटल।
राहुल हिमांशु