2 दिसंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह पर निकाली गई जागरूकता रैली

सारण : प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह के तहत सदर परियोजना कार्यालय से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली को आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी वंदना पांडेय व सदर सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सुरक्षित जननी विकसित धरनी के नारे के साथ रैली निकाली गयी।

इस मौके पर डीपीओ वंदना पांडेय ने कहा कि इस योजना के तहत अधिक से अधिक महिलाओं को जागरूक व लाभान्वित करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। साथ ही 8 दिसंबर तक गांव, पंचायत व ब्लॉक स्तर पर प्रभात फेरी, रैली तथा मैराथन का आयोजन भी किया जाएगा। विभाग द्वारा इस अभियान को उन क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर चलाने की योजना बनाई गई है जहां पर योजना के लाभार्थियों की संख्या सबसे कम है। इस अवसर पर डीपीओ वंदना पांडेय, सीडीपीओ कुमारी उर्वशी, अरविन्द कुमार मिश्रा, मधुरेंद्र कुमार समेत अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल थी।

swatva

पहली बार माँ बनने वाली महिलाओं को मिलेगा लाभ :

सदर सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत ऐसे सभी गर्भवती/धातृ महिलाएं, जो दिनांक 01 जनवरी 2017 या उसके बाद प्रथम वार गर्भवती हुई है, उन्हें प्रथम किस्त में एलएमपी के 150 दिनों के अंदर गर्भावस्था पंजीकरण के बाद एक हजार रूपए, द्वितिय किश्त में गर्भावस्था के छह माह पूरा होने पर कम से कम एक एएनसी के बाद दो हजार रूपए, तृतीय किश्त में नवजात शिशु का जन्म पंजीकरण एवं बच्चे के टीकाकरण (बीसीजी, ओपीवी, डीटीपी, हेपेटाइटस बी का प्रथम चक्र) के बाद दो हजार रूपए का लाभ देने प्रावधान है।

लाभुकों के लिए ये कागजात अनिवार्य :

इसमें सभी योग्य लाभुकों को इस योजना का लाभ केवल एक बार दिया जाना है। इस योजना का लाभ के लिए आवश्यक दस्तावेजों में लाभार्थी का बैंक खाता संख्या, एमसीपी कार्ड, लाभार्थी एवं उसके पति का आधार कार्ड देना अनिवार्य होगा।

सोशल मीडिया के माध्यम जागरूकता :

इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे गतिविधियों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। गतिविधियों का फोटो वीडियो मातृ शक्ति राष्ट्र शक्ति हैसटैग के साथ फेसबुक, ट्विटर इंस्टाग्राम वाट्सएप आदि पर शेयर करने का निर्देश दिया गया। जिससे योजनाओं व गतिविधियों की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके।

युवा जदयू के अध्यक्ष बने विशाल सिंह राठौर

सारण : छपरा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह एवं जदयू के वरीय नेता सह राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह के अनुमोदन पर संगठन का विस्तार करते युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष विधायक अभय कुशवाहा द्वारा सारण ज़िला युवा जदयू के अध्यक्ष पद पर डॉ विशाल सिंह राठौर को मोनानित किया गया।

ज्ञातब्य हो कि राठौर समता पार्टी के कार्यकाल से ही छात्र संघ के अध्यक्ष रहे, विधयाक प्रितिनिधि रहे और मुख्य पार्टी में भी महासचिव और युवा जदयू में प्रदेश में भी महासचिव रहे हैं। राठौर के जिलाध्यक्ष बनने पर पूर्व विधायक मंटू सिंह, पूर्व विधायक छोटेलाल राय, पूर्व मंत्री गौतम सिंह पूर्व विधानपार्षद और मुख्य प्रवक्ता बिहार जदयू नेता संजय सिंह, युवा जदयू के संगठन प्रभारी चन्दन, विधानपार्षद वीरेंदर नारायण यादव,सांसद सिवान श्रीमती कविता सिंह जदयू नेता अजय सिंह, जदयू नेता शैलेंद्र प्रताप,तथा मुख्य पार्टी के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ,छपरा संगठन प्रभारी, अंजनी कुमार, प्रदेश संगठन प्रभारी अरविन्द कुमार राय  और पार्टी कार्यकर्ता और नेताओ ने राठौर को बहुत बहुत बधाई और शुभकामना दी।

जयंती पर याद किए गए राजेंद्र प्रसाद

सारण : छपरा जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा द्वारा आज मंगलवार को शहर की हृदयस्थली माने जाने वाले नगरनिगम चौक पर स्थित डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जीवनी को याद किया। संरक्षक अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद ने उनके जीवन वृतांत पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए बताया कि देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद इसी मिट्टी से निकल देश के प्रथम राष्ट्रपति के पद तक पहुंचे।

उन्होंने राजेंद्र प्रसाद के बारे में बताते हुए कहा कि वह इतने प्रतिभावान थे कि उनकें बारे में कहना बहुत कम है। इस अवसर पर गंगोत्री प्रसाद, कृष्णा कुमार वैष्णवी, प्रवक्ता आदित्य अग्रवाल, दीनदयाल जी, मुकेश कुमार गुडु, संतोष कुमार राज, शम्भू नाथ प्रसाद, इंजिनियर रवि ब्याहुत, राजेश डाबर, सुपन साह सहित अन्य लोग उपस्थित हुए और धन्यवाद ज्ञापन सचिव छठी लाल प्रसाद ने किया।

दो दिनों तक चलने वाले फ़िल्म फेस्टिवल का कल होगा आगाज

सारण : छपरा शहर के एकता भवन आयोजित होने वाली सारण अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल समारोह के लिए स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजन समिति के तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया गया कि फिल्म फेस्टिवल सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ होगा। जहां लगभग 40 फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा। जिसमें कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय तथा स्थानीय भोजपुरी फिल्मों को स्थान दिया गया है।

जिसमे मे लगभग 8 देशों से कलाकारों तथा निर्देशक अर्जुनी मेंबरों की जमावड़ा होगा। जहां फिल्मों के प्रदर्शन के माध्यम से समाज सामाजिक गतिविधियों को प्रदर्शित किया जाएगा। वहीं इस फेस्टिवल में मुंबई सहित देश के कई हिस्सों तथा अंतरराष्ट्रीय अस्तर अफगानिस्तान, तालिबान व बांग्लादेश के भी कलाकार शिरकत करेंगे। वही इस अवसर पर मुंबई से पहुंचे चंद्रकांता धारावाहिक व फिल्मी अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा ने फेस्टिवल से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को साझा किया तथा उन्होंने बताया कि इस आयोजन से आयोजक अभिषेक अरुण जैसे कई कलाकार सामने आएंगे जिससे सामाजिक गतिविधि व देश की दिशा मौका मिलेगा। ताकि कलाकार अपना कला का प्रदर्शन कर सके और फिल्म से संबंधित जानकारियां प्राप्त कर सकें।

वही मौके पर आयोजक अभिषेक अरुण ने बताया कि 2 दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल में कई सत्र के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहां एक सत्र में अखिलेंद्र जो कि मुंबई के एक बड़े कलाकारों की हस्ती में जाने जाते हैं से इच्छुक लोग फिल्म फेस्टिवल से संबंधित जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि फेस्टिवल के लिए सभी जरूरत तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं उन्होंने इस आयोजन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों अतिथियों के सेवा में सहयोग करने वाले श्रीप्रकाश, ओरनामेन्टर्स नेहाल अहमद, अतुल कुमार, निकुंज कुमार, विकी आनंद भंवर जैसे सहयोग करने वाले तमाम मित्रों को धन्यवाद दिया तथा आयोजन को सफल बनाने में सहयोग की अपेक्षा जताई जबकि इस अवसर पर कई स्थानीय कलाकार पशुपति अरुण जैसे दर्जनों लोग मौजूद रहे।

बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि होंगे प्रेम कुमार

सारण : 4 से 6 दिसंबर तक बनियापुर के संत जलेश्वर एकेडमी, लौंवा में आयोजित होने वाले 46वी. बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारियां अंतिम चरण में है। आयोजन की तैयारियों को लेकर आज सोमवार को छपरा जिला मुख्यालय स्थित गोदरेज शोरूम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें संघ के अध्यक्ष रमाकांत सिंह सोलंकी, सचिव डॉक्टर देव कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह और पंकज कश्यप ने तैयारियों की विस्तृत रूप से जानकारी दी।

अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी ने बताया प्रतियोगिता में 38 जिलों की टीमें भाग लेगी। टीमों के सुविधा के लिए आयोजन समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है और सभी टीमों को छपरा से बनियापुर ले जाने की व्यवस्था की गई है। आयोजन सचिव डॉ देव कुमार सिंह ने बताया कि इस चैंपियनशिप की सफलता के लिए राष्ट्रीय स्तर के 20 निर्णायक एवं राज्य स्तर के 20 निर्णायक आएंगे जिनमें प्रो कबड्डी के बेस्ट रेफरी का अवार्ड जीत चुके राणा रंजीत सिंह भी शामिल है।

उपाध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी टीमों और निर्णायकों को छपरा जंक्शन पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम और रोटरी क्लब छपरा की टीम के संयुक्त तत्वाधान में स्वागत किया जाएगा तथा खिलाड़ियों के अल्पाहार एवं उनके प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था रखी जाएगी। चैंपियनशिप के उद्घाटन के अवसर पर डॉ. प्रेम कुमार कृषि मंत्री मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. रणवीर नंदन एमएलसी एवं कुमार विजय सिंह महासचिव बिहार राज्य कबड्डी संघ उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता के आयोजन में विधान पार्षद सच्चिदानंद राय का उल्लेखनीय सहयोग भी प्राप्त हो रहा है।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह की हुई शुरुआत

सारण : छपरा जिले में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) सप्ताह की शुरुआत की गई। सदर परियोजना कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन कर इसकी शुरुआत की गई। आईसीडीएस के  डीपीओ वंदना पांडेय व सदर सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वहीं इस मौके पर एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया।

जिसमें पदाधिकारियों ने पहली बार माँ बनने वाली महिला के साथ सेल्फी लिया। सेल्फी व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक पर शेयर किया गया। वहीं आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा रंगोली के माध्यम से लाभार्थियों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर डीपीओ ने कहा कि 2 से 8 दिसम्बर तक जिले में पीएमएमवीवाई सप्ताह मनाया जाएगा। अभियान के दौरान अधिक महिलाओं को योजना का लाभ देने की कोशिश भी की जाएगी। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का मुख्य उद्देश्य प्रथम बार माँ बनने वाली महिलाओं को तीन क़िस्त के जरिए 5000 रुपए की राशि का लाभ देना है।

बेहतर प्रदर्शन करने वाले होंगे पुरस्कृत :

सदर सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने बताया कि सप्ताह के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले  वालो पुरस्कृत करने का भी प्रवधान किया गया है। जिला स्तर पर पुरस्कार का वितरण दो श्रेणियों में होगा।  प्रथम श्रेणी में जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एक परियोजन के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं उनके डाटा एंट्री ऑपरेटर को पुरस्कार दिया जाएगा। जबकि दूसरे श्रेणी में प्रत्येक परियोजना से बेहतर प्रदर्शन करने वाले एक आंगनबाड़ी सेविका एवं एक सहायिका को पुरस्कार दिया जाएगा।

लंबित आवेदनों एवं भुगतान को शून्य करने पर होगा ज़ोर :

सप्ताह के दौरान लंबित आवेदनों एवं भुगतान को शून्य करने पर विशेष ज़ोर दिया जाएगा।  इसके लिए दूसरे एवं तीसरे क़िस्त हेतु योग्य लाभार्थियों से आवेदन प्राप्त कर प्रस्तावित तिथि को परियोजना स्तर पर पूर्णतः निष्पादित किया जाएगा।

यह है योजना :

इस योजना के तहत प्रथम बार माँ बनने वाली माताओं को 5000 रुपये की सहायक धनराशि दी जाती है, जो सीधे गर्भवती महिलाओं के खाते में पहुँचती है। इस योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि को तीन किस्तों में दिया जाता है। पहली क़िस्त 1000 रुपये की तब दी जाती है जब गर्भवती महिला अंतिम मासिक चक्र के 150 दिनों के अंदर गर्भावस्था का पंजीकरण कराती है। दूसरी किस्त में 2000 रुपये गर्भवती महिला को गर्भावस्था के 6 माह पूरा होने के बाद कम से कम एक प्रसव पूर्व जाँच कराने पर दी जाती है। तीसरी और अंतिम किश्त में 2000 रुपये बच्चे के जन्म पंजीकरण के उपरांत एवं प्रथम चक्र का टीकाकरण पूर्ण होने के बाद प्रदान की जाती है।

46वी बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी

सारण : छपरा 46वी बिहार राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सारण जिले के लौवां गाँव में आज राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजक अध्यक्ष व सारण जिला कबड्डी संघ के संरक्षक डॉ हरेन्द्र सिंह ने समीक्षा बैठक किया। खेल के आयोजन की समीक्षा के क्रम में उन्होंने  बताया कि 46वी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के लिए लौवां गाँव में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

38 जिलों से आने वाले सभी खिलाडि़यों, कोच, मैनेजर और तकनीकी पदाधिकारी के लिए रहने और खाने का उत्तम प्रबंध किए जायँगे। विदित हो कि सारण जिला कबड्डी संघ के तत्वाधान में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बनियापुर लौवां स्थित संत जलेश्वर एकेडमी में किया जाना है। बिहार विधान परिषद के सदस्य व कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक ई. सच्चिदानंद राय है।  38 जिलों के टीमों के खिलाड़ी, कोच एवं मैनेजर को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन में खिलाडि़यों, कोच, मैनेजर और तकनीकी पदाधिकारियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराया जायेगा।

आगामी 4 से 6 दिसंबर को 46वी बिहार राज्य जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता में राज्य भर से कई जिलों के खिलाड़ी सारण पहुचेंगे।लगभग 38 जिलों के 500 से ज्यादा खिलाड़ी सारण के लौवां में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। खेल को सही रूप से संचालित करने के लिए खेल के तकनीकी पदाधिकारी भी राज्य के कोने-कोने से आएंगे, साथ ही संघ के कई जिलों के सचिव भी सारण के लौवां में उपस्थित रहेंगे। मेजबान सारण खेल के आयोजन के लिए तैयार है।

राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्य रूप से संघ के अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी, संरक्षक प्रो. एच के वर्मा, डॉ. देव कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, जीनत जरीन, राठौर नितांत, समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह, अमरिंदर सिंह, संजीव सिंह गुरुकुल,  सौरभ पांडेय, राकेश कुमार सिंह ,सभापति बैठा, हेमंत पंकज कश्यप,  विनीत कुमार,  सूरज कुमार, सुशील सिंह, कुमार कौशलेंद्र, शैलेश सिंह, विपिन मिश्रा, सहित सभी सदस्यों के परस्पर सहयोग से आयोजन की तैयारियाँ लगभग पूरी कर ली गई है।

फैशन शो का हुआ आयोजन

सारण : छपरा विश्व प्रसिद्ध हरिहरनाथ मेले में पटना आईएनआईएफडी के प्रयत्न से शहर के बीचोबीच स्थित बॉम्बे जिम की तरफ से फैशन शो का आयोजन किया गया। जहां बिहार के कलाकृतिया, भागलपुरी, रेशम, खादी, ब्लॉक प्रिंट, मधुबनी कला का अनूठा संगम देखा गया। वही कार्यक्रम के लिए लगभग 40 फीट का रैंप बनाया गया।

जहां लाइट सिस्टम से सजा मंच पर फैशन डिजाइनर खिजर हुसैन दिल्ली से फैशन स्टाइलिस्ट रेणु सिंह, राष्ट्रीय स्तर की मॉडल्स शायना वर्मा पियूषी बंसिया प्रंजलि पुरकायस्थ जैसे कई हस्तियां मौजूद रही। जहां फैशन शो के बीच में स्थानीय कलाकारों द्वारा भी प्रस्तुति दी गई जो काफी मनोरंजक रहा वही इस शो के लिए कुल 11 डिजाइनरों  का विभिन्न परिधानों का प्रदर्शन हुआ।

वही इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक बांँम्बे जिम के निर्देशक अतुल कुमार ने बताया कि यह आयोजन बिहार के युवाओं द्वारा कला एवं संस्कृति का अनूठा प्रस्तुति रहा जिसके माध्यम से बिहार की प्रतिभा तथा विरासत को एक मंच के माध्यम से जिला प्रशासन के सहयोग से लाने की कोशिश की गई वहीं उन्होंने यह भी बताया कि पिछले वर्ष मेला में इंटरनेशनल किंक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया था।

जिसमें ब्रजील तथा नेपाल और अफगानिस्तान के बक्सर खिलाड़ियों ने अपनी प्रस्तुति दी वही मौके पर पटना के आई एनआईएफडी के निदेशक प्रेरणा अग्रवाल ने बताया कि सोनपुर जैसे मेला के मंच से एक अच्छी प्रस्तुति पेश की गई जो एक छोटा प्रयास था आगे कई बड़े बडे डिज़ाइनरो तथा हस्तियों को लाने का प्रयास किया जाएगा वहीं इस मौके पर जिला प्रशासन के द्वारा सहयोग किए जाने को लेकर धन्यवाद दी जहां हजारों की संख्या में मेले में घूमने आए लोगों ने फैशन शो का आनंद लिया।

सड़क दुर्घटना में शादी से लौट रहे दूल्हा-दुल्हन घायल

सारण : छपरा जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के राजापुर ढाला के पास बारात से लौट रहे दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी ओवरटेक करने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें दूल्हा-दुल्हन गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला गया तथा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि दूल्हा का जीजा गाड़ी चला रहा था। वही दूल्हा गोपालगंज जिला निवासी नवनीत श्रीवास्तव का पुत्र ऋषिकेश हिमांशु है। जो कि विवाह के बाद दुल्हन के साथ गोपालगंज लौट रहे थे।

दियारा क्षेत्र में चल रही शराब की भट्ठियों को पुलिस ने किया ध्वस्त

सारण : छपरा पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय की अध्यक्षता में टीम बनाकर दियारा के तटीय इलाकों में छापेमारी की गई और दियारा क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए जा रहे शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। छापेमारी के दौरान बहुत अधिक मात्रा में जावा महुआ, स्प्रिंट तथा कई तरह के उपकरण भी प्राप्त किए गए।

वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह करवाई सोनपुर मढौरा रिवीलगंज दरियापुर बनियापुर जनता बाजार मकेर जैसे थाना क्षेत्रों में की गई जहां 700 लीटर अंग्रेजी शराब भी जब्त किया गया। वही मौके पर बनाए जाने वाले उपकरणों को जप्त कर लिया गया तथा आग के हवाले कर दिया गया।

हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर की निर्मम हत्या पर जाप ने निकाली कैंडल मार्च

सारण : छपरा जन अधिकार छात्र परिषद ने म्युनिसिपल चौक छपरा में कैंडिल मार्च निकाला। जिसकी अध्यक्षता पवन गुप्ता जेपी विश्वविद्यालय के अध्यक्ष ने की कैंडिल मार्च के बाद विश्वविद्यालय अध्यक्ष पवन ने कहा कि वेटनरी महिला डॉक्टर प्रिंयका रेड्डी को एक साजिस के तहत उनके 4 दरिंदों ने बलात्कार कर उसे जिंदा जला दिया। यह एक समाज के लिए दुःखद घटना है।

आज हमारे देश में मोदी सरकार में किसी की माँ बहन बेटियों असहज महसूस करती है कोइ सुरक्षित नहीं है। वही छात्र जिला अध्यक्ष अभिषेक विद्यार्थी का कहना है कि दोषी को मैं फांसी देने का मांग करता हूँ। ऐसे दरिंदे के कारण आज हमारे समाज में नारी की जनसंख्या वृद्धि नहीं हो रही हैं। हिंदुस्तान की महिलाएं आजदी से क्यो नहीं घुम पाती है।

क्या नारी को जीने का हक नहीं है। कब तक हमलोग मंदिर, मस्जिद के लिए आपस में लड़ते रहेंगे। भूर्ण हत्या इन्हीं लोगों के कारण हो रही है। पूरे समाज के लिए बहुत दुखद घटना है, वही मैके पर रंजीत कुमार सिन्हा, आनंद यादव, रवि, राहुल, मिन्टू, यसवंत, गोविंद आर्या, संजीव पन्ना लाल आदि उपस्थित रहे।

सारण अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह में 8 देशों की 40 फिल्मों का होगा प्रदर्शन

सारण : छपरा की धरती पर पहली बार होने जा रहे सारण अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। आज से समारोह की टीम ने युवाओं के बीच में अपनी कैंपेनिंग शुरू कर दी है। उद्देश्य ये है कि ज़्यादा से ज़्यादा युवा इस आयोजन में बढ़ चढ़ के हिस्सा लें और इस सांस्कृतिक बदलाव से जुड़ें। फेस्टिवल डायरेक्टर छपरा के अभिषेक अरुण ने इस पूरे आयोजन की ज़िम्मेदारी अपने कंधे पर ली है और इसकी तैयारी उन्होंने पिछले एक साल से हीं शुरू कर दी थी।

उन्होंने ने बताया कि यह आयोजन उनका आयोजन नहीं है बल्कि पूरे छपरा और सारण ज़िले का है मैंने बस एक सपना देखा था उसे पूरा आप सब कर रहे हैं यहाँ के सारणवासी कर रहे हैं सभी का भरपूर प्यार मिल रहा है और सबने इसे सराहा भी है जिससे जो बन पड़ रहा है वो आगे बढ़कर मदद कर रहा है उम्मीद है कि ये आयोजन ज़रूर सफल होगा।

इस समारोह में कुल 8 देशों से फिल्में आयीं हैं जिनमें से कुल 40 फिल्मों का प्रदर्शन यहाँ किया जाएगा। कुछ विशेष फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग भी की जाएगी। कुल 50 मेहमान हमारे सारण की धरती पर आने वाले हैं जिनमें 3 विदेश के हैं। आयोजन का प्रमुख आकर्षण हैं मशहूर सिने कलाकार और सारण की शान आखिलेंद्र मिश्र वो इस आयोजन में बतौर ब्रांड एम्बेसडर दो दिनों तक यहाँ मौजूद रहेंगे तथा युवाओं के सामने अपनी बातें भी रखेंगे। फ़िल्म क्रिटिक और लेखक मनोज भावुक फ़िल्मकार धीरज मिश्र  फ़िल्म स्कालर अमृत गांगर जो कि इस आयोजन में ज्यूरी के रूप में हैं ये सभी अतिथि आयोजन के दौरान उपस्थित रहेंगे।

स्पेशल स्क्रीनिंग की फिल्मों को लेकर हिमाचल प्रदेश से डा देव कन्या ठाकुर पुष्प राज ठाकुर श्रीनगर से गुल रियाज़ मुम्बई से कमलेश मिश्र छपरा और मुम्बई के संदीप कुमार व छपरा व दिल्ली के जैनेंद्र दोस्त आदि की उपस्थिति भी यादगार होगी। आयोजन में अधिक से अधिक लोगों और युवाओं को जोड़ने और आकर आयोजन देखने के लिए समारोह की टीम ने आज से कालेजों संस्थानों में जाना शुरू कर दिया है ताकि युवा इसमें अपनी भागीदारी दे सकें।

सभी फिल्में अपने आप में खास हैं इस्राइल की फ़िल्म ’छिद्र’ आस्ट्रेलिया से फ़िल्म ’बघीरा’ बांग्लादेश की फ़िल्म ’एजुकेशन आन बोट’ ओडिशा की फ़िल्म ’कुकली’ महाराष्ट्र की फ़िल्म ’तरंग’ छतीसगढ की फ़िल्म ’बघवा’ झारखंड की फ़िल्म झरिया’ गुजरात से फ़िल्म ’खिड़कियाँ’ दिल्ली से फ़िल्म ’नो एग्जिट  आदि। आज से शुरू हुई कैंपेनिंग एक्टिविटी अभी लगातार आयोजन तक चलेगी ताकि सभी सारणवासी इससे जुड़ सकें। आज के कार्यक्रम के दौरान फेस्टिवल डायरेक्टर अभिषेक अरुण के अलावा मोटिवेटर राकेश शांडिल्य तथा सोशलिस्ट भँवर किशोर शामिल थे।

जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय खेलो में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी सोनी

सारण : छपरा सारण की एथलीट सोनी जल्द ही एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ, ओलंपिक और अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। उक्त बातें बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सह राज्य एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सलीम परवेज ने तिरुपति से लौटने पर रविवार को राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में सोनी को सम्मानित करते हुए कहीं।

उन्होंने कहा कि सोनी से जिला ही नहीं राज्य व देश भर की उम्मीदें जुड़ी हैं। हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। हमें आशा ही नहीं विश्वास है कि वे भारत को एथलेटिक्स की अपनी विधा में विश्व के स्तर पर पहचान दिलवाने में सफल होंगी। ज्ञातव्य हो कि सोनी ने विगत 23 से 25 नवंबर को आंध्रप्रदेश के तिरुपति में आयोजित 17 वें नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट के डिस्कस थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था।

प्रतियोगिता के दौरान ही एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का खेलो इंडिया योजना के लिए विशेष ट्रायल भी चल रहा था जिसमें सोनी का चयन कर लिया गया है। अब भारत सरकार एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए उन्हें तैयार किया जाएगा। इस दौरान उन्हें प्रत्येक माह 10 हजार रुपये स्टाइपएन्ड भी प्राप्त होगा. सारण जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव गजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया खेलो इंडिया कैंप का आयोजन गौहाटी में करेगा जिसके लिए बिहार से कुल चार खिलाडि़यों का चयन किया गया है। मौके पर  की माता मधु सिंह को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक श्यामदेव सिंह, अमित सौरभ, संजय सिंह, किशोर कुणाल, राजकिशोर सिंह टीम मैनेजर चंदन सिंह, कोच सुजीत समेत अन्य एथलीट मौजूद थे।

करंट लगने से युवक की हुई मौत

सारण : छपरा पानापुर थाना क्षेत्र के कोंध भगवानपुर गांव के एक युवक की खैरा थाना क्षेत्र के पटेढ़ा में विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गयी। मृत युवक शिवनारायण राय का 30 वर्षीय पुत्र रंगीला राय बताया जाता है। मृत युवक पटेढ़ा बाजार पर एक मिठाई दुकान पर काम करता था ।घटना के संबंध में बताया जाता है कि रंगीला शनिवार की शाम साढ़े सात बजे दुकान पर ही बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। आनन-फानन में दुकान मालिक के परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद उसका शव लेकर दुकान मालिक के परिजन कोंध गांव पहुँचे जहां मृतक के परिजन मौत को रहस्यमय बताते हुए उनसे इलाज एवं पोस्टमार्टम के कागजात की मांग करने लगे। बाद में व्हाट्सएप के द्वारा कागजात मंगाए गए जिसके बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने को राजी हुए। मृतक तीन भाइयों में मांझिल एवं अविवाहित था।

बच्चों को टीका लगा डीएम ने किया सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 का शुभारंभ

सारण : छपरा जिला में सोमवार को सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने किया। सदर अस्पताल के ओपीडी में बच्चों को टीका लगाकर अभियान का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा आज से सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान की शुरूआत की गयी है। इसके तहत नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों एवं गर्भवती माताओं को भी प्रतिरक्षित किया जायेगा। इसको लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। यह अभियान  चार चरणों चलेगा। प्रथम चरण 2 दिसंबर, दूसरा चरण 2 जनवरी 2020, तीसरा चरण 3 फरवरी 2020 एवं चौथा चरण 2 मार्च 2020 से प्रारम्भ होगा। डीएम ने कहा अभियान के दौरान 2264 बच्‍चे 417 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए चिन्हित कर लक्षित गया है।  इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्‍वर झा, डीपीएम धीरज कुमार, डीसीएस बिजेंद्र कुमार सिंह, डीएस डॉ. रामइकबाल प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विरेंद्र कुमार चौधरी, डॉ. नीला सिंह, डॉ. एचसी प्रसाद, डॉ. एचडी सिंह, डॉ. रविशंकर प्रसाद, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेष कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी, हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद, रवि कुमार, सुमन कुमार, बंटी कुमार रजक, प्रिंस कुमार समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

2264 बच्‍चे व 417 गर्भवती महिलाओं लगेगा टीका :

सिविल सर्जन डॉ. माधेवश्‍वर झा ने बताया जिले के छह प्रखंडों में अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 2264 बच्चे और 417 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है। इसके लिए छह प्रखंडों के करीब 225 साइट का चयन किया गया। मांझी में 37, लहलादपुर में 27,  मढौरा में 50, मशरक में 38, पानापुर में 22, व शहरी क्षेत्र में 51 साइट का चयन किया गया है। जहां पर अभियान चलाकर महिलाओं व बच्चों प्रतिरक्षित किया जायेगा।

जिला व प्रखंडस्तरीय टीम का हुआ गठन :

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया इस अभियान की मॉनिटरिंग के लिए जिलास्तर व प्रखंड पर टीम का गठन किया गया है। छह प्रखंडों में 96 एएनएम को कार्य पर लगाया गया है। अभियान के दौरान टीम फिल्ड विजिट कर निरीक्षण करेगी। अभियान के तहत कुल 12 तरह के टीके लगाने का प्रावधान किया गया है। अभियान को सफल बनाने के लिए जिला के 6 प्रखंडों में चिन्हित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा।

इन प्रखंडों में शुरू हुआ अभियान :

अभियान के लिए जिले के छह प्रखंडों का चयन किया गया है। इन प्रखंडों में टीकाकरण का लक्ष्य 80 प्रतिशत से कम है। जिसमें परसा, लहलादपुर, पानापुर, मढौरा, मांझी एवं मशरख प्रखंड में अभियान चलाकार नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चे व गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here