2 दिसंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

आंगनबाड़ी केंद्र-157 को परियोजना पदाधिकारी ने किया रद्द

नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड लौनद पंचायत स्थित खालखू टोला रमन डीह गांव में विगत एक वर्ष से लगातार आंगनबाड़ी केंद्र बन्द रहने कि शिकायत पर केंद्र को बन्द कर उच्च अधिकारी को रिपोर्ट भेजा गया है।

बताया जाता है कि डेढ़ वर्ष पूर्व ही मिनी आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सेविका का चयन किया गया था। जिसके बाद से चयनित सेविका बेबी देवी लगातार धनबाद में रहने लगी।

swatva

केंद्र बन्द रहने की शिकायत के बाद बारम्बार परियोजना पदाधिकारी अंजू कुमारी ने नोटिस जारी किया बावजूद उपस्थित नहीं हुए। ग्रामीणों कि शिकायत के बाद उनके विरूद्ध उच्च कार्यालय को जानकारी भेज दिया गया है।

सीडीपीओ ने बताया कि केंद्र में पद रिक्त रहने कि जानकारी भेज दिया गया है। जिला परियोजना के डीपीओ को रिपोर्ट भेज दिया गया है।

श्रम विभाग द्वारा कामगार पेंशन योजना का डीएम ने किया शुभारंभ

नवादा : नगर भवन में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर श्रम संसाधन विभाग के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का शुभारम्भ किया गया।

इस कार्यक्रम में श्रम संसाधन विभाग द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं व्यापारियों व स्वरोजगारों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना को जिले के गरीब मजदूर महिला एवं पुरूष का रजिस्ट्रेशन श्रम विभाग द्वारा किया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए उस व्यक्ति का बैंक खाता एवं आधार नम्बर का होना आवश्यक है।

श्रम संसाधन विभाग द्वारा 30 नवंबर से 06 दिसंबर तक पेंशन सप्ताह योजना का अयोजन किया गया है। इस योजना के तहत सभी पंजीकृत श्रम सेवियों को लाभ दिया जायेगा। प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के अन्तर्गत असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए पेंशन योजना के तहत् पात्रता रखने वाले असंगठित कामगार जैसे रिक्सा चालक, फेरी वाला, लेवर, घरेलू कामगार, दर्जी, पान दुकान वाले या इस तरह के अन्य कामगार इनके प्रवेश की आयु 18 से 40 वर्ष, मासिक आय 15 हजार रूपये से कम हो।

पेंशन की मुख्य विशेषताएं :

60 वर्ष की आयु के बाद 3000/-रूपये प्रतिमाह की सुनिश्चित पेंशन, स्वैक्षिक व अांशदायी पेंशन, केन्द्रीय स्तर से बराबर का योगदान, मासिक योगदान अधिकतम 55 रूपये से अधिकतम 200 रूपये उम्र के आधार पर सुनिश्चित की गयी है। राष्ट्रीय पेंशन  योजना अन्तर्गत व्यापारियों और स्वयं स्वरोजगारियों के लिए, 18 से 40 वर्ष के आयु के व्यवसायियों के लिए, वार्षिक टर्न ओवर 1.5 करोड़ से कम, ईपीएफओ, सरकार पोषित पीएमएसवाईएम के सदस्य या आयकरदाता न हों। इनको लाभ दिया जा सकता है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि जिला श्रम अधीक्षक जिले के सभी श्रमिकों, कामगारों यथा मनरेगा मजदूर, जीविका दीदी, नगरपालिका श्रमिकों का, अन्य श्रमिकों का लागातार कैम्प लगाकर निबंधन कराना सुनिश्चित करेंगे। इस योजना से जिले के एक भी कामगार, श्रमिक निबंधन कार्यक्रम से वंचित न रहे।

कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार के हाथों बिन्दु देवी एवं संगीता देवी को निबंधित श्रमिक कार्ड दिया गया। कार्यक्रम में श्रम अधीक्षक अमरेन्द्र नारायण सिंह, डीपीआरओ गुप्तेशवर कुमार, भविष्य निधि पटना के लोकेश कुमार, चैम्बर ऑफ कॉमर्स राजेशवर कुमार, एनजीओ सचिव अनिल कुमार सिंह, मजदूर संघ के दिनेश कुमार अकेला, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी बबलू कुमार, दीपक कुमार, संतोष कुमार, सभी कामगार श्रमसेवी आदि उपस्थित रहे।

ट्रक में गैस टैंकलॉरी ने मारी टक्कर, चालक घायल

नवादा : जिले के पटना-रांची राजमार्ग-31 पर रजौली थाना क्षेत्र के परमेश्वर बीघा गांव के समीप अहले सुबह में गैस टैंकलॉरी ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रक पलट गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पत्थर का डस्ट लदा ट्रक जेएच 02 एम 2241 गांव के समीप होटल के पास खड़ा था। भोर में तीन बजे के करीब चालक ट्रक को लेकर आगे बढ़ा। इसी दौरान पीछे से आ रही गैस टैंकलॉरी एनएल 01 एए 5642 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे टैंकलॉरी के सामने से परखच्चे उड़ गए। चालक घायल अवस्था में ट्रक में ही फंसा रह गया।

टक्कर की आवाज से आसपास के लोगों की निद खुली। लोग पहुंचे और गंभीर रूप से जख्मी गैस टैंकर के चालक को किसी प्रकार निकालकर रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। घायल चालक मोतिहारी के आलोक गिरि के रूप में हुई। उसे सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया है। दूसरी ओर ट्रक चालक को हल्की चोटें आईं। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।

पांच दिनों से लापता युवक जहानाबाद में मिला

नवादा : जिले के हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र से पिछले पांच दिनों से लापता युवक रविवार को जहानाबाद में मिला। अकबरपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी सुनील सिंह का पुत्र अमरदीप ऊर्फ सोहन पांच दिनों से नगर पंचायत हिसुआ स्थित बढ़ई विगहा स्थित अपने डेरा से लापता था।

अमरदीप रविवार की सुबह जहानाबाद में रह रहे बहन को फोन किया। अमरदीप का फोन आते ही उसके जीजा और बहन जहानाबाद स्टेशन पहुंचे और उसे अपने साथ घर ले गए और परिवार को सूचना दी। उसके जीजा जहानाबाद में एसडीपीओ के रीडर हैं।

सूचना मिलने पर उसका दूसरे जीजा उत्तम कुमार एवं पिता सुनील सिंह जहानाबाद जाकर उसे लाए और हिसुआ पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किया। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि वह कैसे पटना से जहानाबाद पहुंचा कुछ बता नहीं पा रहा है।

रविवार को जहानाबाद स्टेशन पर अहसास हुआ कि यह जहानाबाद स्टेशन है, तब मैं जहानाबाद में रह रहे बहन को फोन मिलाया। अमरदीप हिसुआ से पटना व जहानाबाद कैसे पहुंच गया यह एक अबूझ पहेली बनी है। जांच के बाद ही रहस्य से पर्दा उठ सकता है। फिलवक्त पुलिस ने अमरदीप को उसके पिता को सुपुर्द कर दिया है।

यात्री बस पलटी दर्जनों यात्री ज़ख्मी

नवादा : राजमार्ग संख्या-31 पर रजौली थाना क्षेत्र के परमेश्वर बिगहा मोङ के पास अहले सुबह यात्री बस के पलटने से दर्जन भर यात्री ज़ख्मी हो गये। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त किया है।

बताया जाता है कि रजौली निवासी दीपक सिंह का श्री बस झारखंड राज्य के रांची से सिवान नियमित परिचालन पर जा रहा था। चालक को अचानक झपकी आ जाने के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया तथा गड्ढे में पलटने से दर्जन भर यात्री ज़ख्मी हो गये। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

बता दें इसके पूर्व रविवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खराठ मोङ के पास हवा हवाई बस के पलटने से दर्जनों यात्री ज़ख्मी हो गये थे। बस सिरदला से पटना जा रही थी। दो दिनों में यात्री बस पलटने की यह दूसरी घटना है।

बस दुर्घटना में भलुआ ग्राम के राम नरेश सिंह का पुत्र महेश सिंह, सुरिया देवरिया ग्राम निवासी वीरेंद्र सिंह की पत्नी शकुंतला सिंह, विष्णुपुर गोरखपुर निवासी चंद्रिका लाल की पत्नी फेकुनी देवी इस दुर्घटना में गम्भीर रूप से जख्मी है।

राजमार्ग के किनारे खुलेआम हो रहा कोयले का अवैध व्यापार

नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय एनएच-31 पर खुलेआम कोयले का अवैध धंधा महीनों से चल रहा है। हर दिन रोड से गुजरने वाले अधिकारियों के देखे जाने के बावजूद भी अब तक स्थानीय प्रशासन द्वारा इस अवैध धंधे पर रोक नहीं लगाया गया है। अधिकारी रोड से गुजरते तो हैं लेकिन उसे देख कर भी अनदेखा कर देते हैं और कोई ध्यान नहीं देते हैं।

कोयले का यह अवैध धंधा भी अपने निराले अंदाज में 24 घंटे चल रहा है। झारखंड के हजारीबाग व रामगढ़ जिले के कोयला खदान से बिहार में प्रवेश करने वाले दर्जनों कोयला लदे ट्रकों से कोयले की चोरी कर हजारीबाग, कुज्जु व रामगढ़ के ही कोयला खदानों से मंगाए गए कोयले के डस्ट को मिलाकर कोयला लदे ट्रकों को उनके गंतव्यों की ओर भेज दिया जाता है। यह अवैध कोयले का व्यापार भी बड़े ही आराम से दिन के उजाले में चलता है। ट्रक से कोयला उतारने वाले कोयला माफिया हरदिया में बने धर्मकांटों पर ट्रक का वजन कराते हैं और जितना कोयला ट्रक से उतारा जाता है, उतनी मात्रा के बराबर कोयले का डस्ट ट्रक में लोड कर दिया जाता है।

कोयले में कोयले के डस्ट को मिलाने के लिए कोयला माफियाओं द्वारा पानी का इस्तेमाल किया जाता है। पानी के प्लास्टिक पाइप के सहारे कोयला लदे ट्रक में डस्ट के मिल जाने तक पानी की बौछार की जाती है। जब डस्ट पूरी तरह से कोयले में मिल जाता है तो उसे धर्मकांटों पर वजन कराया जाता है और फिर उसे नवादा, नालंदा, पटना समेत अन्य जिलों के गंतव्य स्थानों पर भेज दिया जाता है। कोयला लदे ट्रकों से कोयले की चोरी करने में मुख्य भूमिका कोयला लदे ट्रक के चालक निभाते हैं, जो रुपयों की खातिर कोयला व्यवसायियों के साथ चोरी का धंधा करते हैं और उनका गला घोंटते हैं।

कोयला डंपो के आस-पास कोयला माफियाओं द्वारा अस्थाई रूप से एक लाइन होटल बनाया जाता है और इस होटल पर खाना खाने के बहाने जान-बूझकर कोयला लदे ट्रकों के चालकों द्वारा ट्रक को रोक दिया जाता है। एक घंटे के अंदर कोयला में कोयला डस्ट मिलाने का गोरख धंधा को फटाफट माफियाओं द्वारा अंजाम दे दिया जाता है।

गौरतलब है कि चार-पांच वर्ष पूर्व तत्कालीन एसडीओ हिमांशु शर्मा द्वारा एनएच-31 पर बने लगभग 30 कोयला डंपों को एसडीपीओ सैफुर्रहमान से बलपूर्वक लाठी चार्ज करा कर ध्वस्त कर दिया गया था। एसडीओ के निर्देश के बाद 24 घंटों के अंदर कोयला का अवैध धंधा करने वाले धंधेबाजों द्वारा कोयले के डस्टों जहां-तहां ईट भट्ठों पर आनन-फानन में फेंक कर खाली कर दिया गया था। साथ ही डंपों की चहारदीवारी को भी एसडीओ ने तुड़वा दिया था। जिसके बाद से रजौली में कोयले का अवैध धंधा होना बंद हो गया था। लेकिन जैसे ही कड़क अफसर के रूप में जाने जाने वाले एसडीओ हिमांशु शर्मा व एसडीपीओ सैफुर्रहमान का तबादला हो गया। वैसे ही कोयला का अवैध धंधा करने वाले धंधेबाजों ने फिर से कोयला के धंधे का पैर पसारना शुरू कर दिया।

इस संबंध में प्रभारी एसपी ने बताया कि एनएच-31 पर कोयला का अवैध व्यापार करने की जानकारी उन्हें नहीं है। खनन पदाधिकारी द्वारा जांच किए जाने के बाद समुचित सबूत और शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी

वहीं जिला खनन कार्यालय में पदस्थापित इंस्पेक्टर धर्मवीर कुमार ने अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि विभाग को कोयले का अवैध व्यापार किए जाने की सूचना नहीं है और ना ही किसी कोयला के धंधे बाज को कोयले का कारोबार करने की अनुज्ञप्ति ही दी गई है। अवैध व्यापार की जानकारी मिलने पर सूचना के आलोक में कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्राणचक गांव पहुंचे डीएम

नवादा : रजौली प्रखंड क्षेत्र के रजौली पश्चिमी पंचायत के प्राणचक गांव में रविवार को डीएम कौशल कुमार एवं डीडीसी वैभव चौधरी पहुंचे।गौरतलब है कि जल जीवन हरियाली को लेकर मुख्यमंत्री का दौरा पूरे राज्य में संभावित है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवादा जिले में आने के बाद रजौली प्रखंड के प्राणचक गांव पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले गांव को चकाचक करने को लेकर अधिकारियों का जमावड़ा लगने लगा है।

डीएम ने किसानों को जल जीवन हरियाली एवं किसानों द्वारा सब्जियों की खेती में पानी की बचत करने के लिए फव्वारे वाली पाइपों से पटवन करने की सलाह दी। साथ ही पानी की कमी को दूर करने के लिए गांव के मंदिर के समीप वाली तालाब को भी सौंदर्यीकरण कर उसके बेहतर ढंग से रख-रखाव करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।

साथ ही साथ प्राणचक गांव में सात निश्चय योजना के तहत बचे हुए कार्य काे पूरी की जा रही है। हरेक किसानो के पास बिजली व खेती करने के लिए कृषि संयंत्र भी अनुदान पर दिया जाएगा।

15 महुआ शराब के भठियों को स्वाट जवानों ने किया ध्वस्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के शिरोडाबर पंचायत के बरवा गांव के जंगल में चला रहे अवैध शराब निर्माणकर्ताओं के खिलाफ रविवार को पुलिस ने बङी कार्रवाई की है। कार्रवाई का नेतृत्व विधि व्यवस्था थानाध्यक्ष राजेश कुमार कर रहे थे। उनके साथ कार्रवाई में स्वाट के साथ सहायक अवर निरीक्षक अनिल कुमार थे।

विधि व्यवस्था थानाध्यक्ष ने कहा कि बरवा गांव के जंगल मे अवैध शराब निर्माण की सूचना मिल रही थी।सूचना के आधार पर रणनीति बनाकर यह कारबाई की गयी है।

कारवाई के दौरान 15 निर्माण कर रहे शराब भट्ठीयों को ध्वस्त किया गया है।जिसमें लगभग 33 ड्राम  तैयार जावा महुआ को बर्बाद कर दिया गया।तथा कई लीटर महुआ शराब को नष्ट कर दिया गया।

बता दें शराबबंदी के बाद पहली बार थाना क्षेत्र में इतनी बड़ी पुलिसिया कार्रवाई की गई है।हालांकि पुुुलिस के शराब बंदी के बाद कितनी बार कारोबारीयों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।लेकिन कारोबारी हैं कि मानने को तैयार नहीं हैं।पुलिस आंख ओझल होते नहीं की कारोबारी पुुनःकारोबार खड़़ा करने में लग जाते हैं।

विधि व्यवस्था थानाध्यक्ष ने कहा कि उत्पाद अधिनियम के तहत शराब धंधेबाज को चिन्हित किया जा रहा है।उसके बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। छापेमारी के मौके पर स्वाट के जवान एवं होमगार्ड के जवान मौजूद थे।

स्क्रूटनी के बाद चुनावी मैदान में बचे 46 उम्मीदवार

नवादा : जिले के रजौली पैक्स चुनाव में 3 दिनों तक चले नामांकन के बाद पैक्स अध्यक्ष के लिए 47 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए थे।

शनिवार को हुई स्कूटनी के बाद एक अभ्यर्थी रजौली पश्चिमी पैक्स के छपरा गांव के अमित कुमार सिंह का नामांकन रद्द हो गया। जिसके बाद अब 46 अभ्यर्थी रजौली प्रखंड से सभी 16 पैक्सों से चुनाव मैदान में रह गए है।

वहीं सदस्यों के लिए नामांकन दर्ज करने वाले सभी अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की हुई जांच में सभी नामांकन वैध पाए जाने के बाद सभी सदस्य नामांकन के बाद चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रेम सागर मिश्र ने बताया कि सोमवार की दोपहर 2 बजे तक पैक्स चुनाव नहीं लड़ने का फैसला करने वाले अभ्यर्थी अपने नाम वापस ले सकेंगे।

दोपहर 2 बजे के बाद बचे हुए सभी अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि रजौली प्रखंड में 9 दिसंबर को चुनाव के लिए मतदान होगा और 10 दिसंबर को मतगणना होगी।

आरोप-प्रत्यारोप में जमकर हुई मारपीट व गोलीबारी, तीन जख्मी

नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरतपुरा गांव में अवैध शराब कारोबार को ले रविवार को दो पक्षों में हुई आरोप-प्रत्यारोप को लेकर जमकर मारपीट व गोलीबारी हुई। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरतपुरा गांव में शराब की छापेमारी कराने को लेकर दो पक्षों के बीच उतपन्न हुए विवाद में गोलीबारी व जमकर मारपीट की घटना घटी। घटना स्थल कुछ देर के लिये रणक्षेत्र सा रहा। ग्रामीणों में दहशत कायम हो गया। इस घटना में नवलेश उर्फ झुली यादव को गोली लग गई। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।

दूसरे पक्ष के पिता-पुत्र क्रमशः कृष्णा यादव तथा कौशल यादव जख्मी हो गया। हालांकि कौशल ने गोली मारकर घायल करने की बात बता रहें हैं। जबकि कौशल के पिता कृष्णा यादव को लाठी डंडा से पीटकर जख्मी किया गया।

बताया जाता है कि दो दिन पूर्व उत्पाद विभाग की टीम ने कौशल यादव के घर समेत कई घरों में छापेमारी किया था। छापेमारी के दौरान शराब बेचने के आरोप में बरतपुरा ग्रामीण बाले यादव समेत चार लोगों को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया था।

उसी के संदेह में रविवार की दोपहर बाद कौशल यादव तथा नवलेश आपस में भीड़ गये और दोनों तरफ से जमकर मारपीट की घटना घटी। जख्मी नवलेश ने बताया कि कौशल यादव अपने परिजनों के साथ बन्दूक से मेरे उपर जानलेवा हमला किया। इस दौरान कौशल के द्वारा चलाई गई गोली नवलेश को लग गई जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

सदर अस्पताल में इलाजरत कौशल यादव के पिता कृष्णा यादव ने बताया कि नवलेश ने अपने हाथ में लिए बंदूक से गोली चला दिया। बचाव में झुक गये जिससे गोली नवलेश को लग गई।

दोनों पक्ष एक दूसरे पर शराब का कारोबार करने का आरोप लगा रहें हैं। इस घटना से गांव के साथ-साथ अन्य शराब कारोबारियों में भी हड़कम्प मच गई है।

जवाहर नवोदय विद्यालय में मनाया गया विश्व एड्स दिवस

नवादा : जिले के पकरीबरावां स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एक सभा आयोजित कर विश्व एड्स दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम सीसीए प्रभारी अरुण कुमार साह ने सभी उपस्थित छात्र छात्राओं को एड्स से बचाव और एड्स रोग के बारे में विस्तार से बताया।

छात्राओं में पूजा, सृष्टि,  अनुसूर्या और छात्रों में शेक्सपियर एयर मनीष ने एड्स पर अपना विचार व्यक्त किया। प्रभारी प्राचार्य काकोली हासदा ने अपने संबोधन में कहा कि एड्स महामारी से बचाव तभी हो सकता है जब हम इसके प्रति जागरूक होंगे। यह बीमारी छुने और साथ खाने से नही फैलता है।

अंजलि और सृष्टि ने मंच का संचालन किया। मौके पर हरेंद्र कुमार, नीरज पांडे, भरत कुमार, मुकेश कुमार, प्रशांत कुमार सहित सभी बच्चे मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here