2 दिसंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

समाजसेवी व पूर्व सैनिक ने बच्चों में बांटी लेखन सामग्री

मधुबनी : जयनगर प्रखंड के पड़वा बेलही पंचायत अंतर्गत बेलही (पश्चिमी टोल) के प्राथमिक विद्यालय में युवा समाजसेवी-सह-पूर्व भारतीय सैनिक बबलू कुमार गुप्ता द्वारा बच्चों के बीच लेखन सामग्री का वितरण किया गया। विद्यालय के करीब डेढ़ सौ बच्चों के बीच शैक्षणिक जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु सभी शिक्षकों की उपस्थिति में बच्चों को लेखन सामग्री वितरण के साथ ही पढ़ाई के प्रति जागरूक किया गया, प्रोत्साहित किया गया।

विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरण के बाद युवा समाजसेवी और विगत लोकसभा चुनाव में झंझारपुर लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रहे बबलू कुमार गुप्ता ने कहा कि शिक्षा ही ऐसा हथियार है जिसके बदौलत आप लोग गरीबी से निकलकर सफलता प्राप्त कर सकते हैं क्षितिज पर छा सकते हैं। आपलोग मन लगाकर पढ़ेंगे तो आगे भविष्य में आईएएस, आईपीएस, सैनिक, डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, शिक्षक इत्यादि बनकर अपना और अपने देश-समाज का भाग्य बदल सकते हैं इसीलिए खूब मन लगाकर पढ़िये।

swatva

वहीं बच्चों को संबोधित करते हुए प्राथमिक विद्यालय बेलही के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में शिक्षा के प्रति ललक बढ़ती है और वे मन से पढ़ाई कर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा द्वारा जीवन में आगे बढ़ते हैं। इस तरह का आयोजन के लिए समाजसेवी बबलू कुमार गुप्ता बधाई के पात्र हैं।

प्राथमिक स्वास्थ केंद्र फिर से हुआ चालू

मधुबनी : जयनगर में डेंगू की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैं। ऐसे में बिहार ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद राउत की कोशिशें के बाद आज पुनः कई वर्षों से बंद जयनगर बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू किया गया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का फीता काट कर विधिवत उद्घाटन जयनगर अनुमंडल अस्पताल प्रभारी डॉ० शैलेन्द्र विश्वकर्मा, बिहार ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद राउत एवं अन्य चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर जानकारी देते हुए प्रभारी डॉ० विश्वकर्मा ने बताया कि लोगों की हो रही परेशानी और रामप्रसाद राउत जी के कोशिशों के नतीजा है कि इसको आज पुनः ओपीडी सेवाओं के साथ चालू किया गया है।

इस मौके पर जानकारी देते हुए बिहार ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद राउत ने कहा कि जयनगर अनुमंडल अस्पताल को हमने कई महीने धरना और मेहनत के अथक प्रयास के बाद चालू करवाया था, पर यह प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बन्द पर गया था। पर आज पुनः बिहार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय और मधुबनी सिविल सर्जन के पास कई बार प्रयास करने के बाद आज इसको पुनः चालू किया गया है। इससे अनुमंडल के लोगों को राहत मिलने की आशा जताई जा रही है।

25 वर्ष पूरे होने पर जीवनदीप अस्पताल ने मनाया दृष्टि पर्व

मधुबनी : मधुबनी जिला अंतर्गत जयनगर कमला पुल के समीप जीवनदीप अस्पताल में आज दृष्टि पर्व इनके 25 साल पूरे होने के खुशि में मनाया गया।

इस मौके पर जीवनदीप अस्पताल के सहयोगी संस्था के संस्थापक सदस्य विमल मस्कारा ने बताया कि इस साल रिकॉर्ड टूट गया है, मोतियाबिंद के मरीजों का सफल ऑपरेशन करने का। हर साल से ज्यादा ओर एक दिन में सबसे ज्यादा सफल मोतियाबिंद आपरेशन किया गया हमारे चिकित्सक के द्वारा।

इस मौके पर जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी, गौरीशंकर सराफ, मुख्य अतिथि के रूप में थे। इस कार्यक्रम में अरुण जैन, विश्वनाथ चौधरी, सरदार कृपाल सिंह, श्याम बाबा परिवार के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल तरीके से हो पाया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग ओर मरीज एवं आमजन मौजूद थे।

वरीय उप-समाहर्ता ने जन समाधान रथ को हरी झंडी दिखा किया रवाना

मधुबनी : वरीय उप-समाहर्ता राजेश्वर प्रसाद ने सोमवार को स्थानीय समाहरणालय परिसर से बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम का प्रचार-प्रसार हेतु जन समाधान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर राजेश कुमार, आई0टी0 प्रबंधक, मधुबनी, प्रशांत कुमार झा, आई0टी0 सहायक, रंजन कुमार, आई0टी0 सहायक, रमण प्रसाद सिंह, महामंत्री, जिला अराजपत्रित कर्मचारी संघ, मधुबनी, नारायण झा, लिपिक, आनंद कुमार झा, लिपिक, उपेन्द्र कुमार, लिपिक समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

जन समाधान रथ के माध्यम से मधुबनी जिला के छुटे हुए प्रखंडों/पंचायतों में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। प्रचार-प्रसार अनुबंधित एजेंसी महाबौद्ध जन स्वास्थ्य एवं सर्वांगीण विकास केन्द्र, पटना के द्वारा किया जा रहा है। इस संबंध में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर मधुबनी/झंझारपुर एवं बेनीपट्टी को तथा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने प्रखंड के छुटे हुए पंचायतों का रोस्टर तैयार कर प्रचार-प्रसार जन समाधान रथ के माध्यम से करायेंगे। जन समाधान रथ के माध्यम से किसी प्रकार की परेशानी होने पर किस प्रकार अपना परिवाद दायर करें तथा कैसे तय समय में मामले का निष्पादन लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के द्वारा किया जाता है। इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जायेगी।

शिकायत ऑनलाईन तथा डाक के माध्यम से तथा जन समाधान मोबाईल एप्प के माध्यम से भी परिवादी अपना परिवाद दायर कर सकते है। अन्य जानकारियों के लिए सोशल मीडिया यथा-फेसबुक, ट्वीटर तथा अन्य माध्यमों से भी जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह के तहत निकाली जागरूकता रैली

मधुबनी : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह 02 दिसंबर से 08 दिसंबर तक मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को स्थानीय वाट्सन उच्च विद्यालय,मधुबनी के परिसर से समेकित बाल विकास सेवाएं, मधुबनी के द्वारा सेविकाओं एवं अन्य कर्मियों के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी।

जागरूकता रैली को मिथिलेश मिश्र, सिविल सर्जन, मधुबनी, डाॅ0 रश्मि वर्मा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(आई0सी0डी0एस0), मधुबनी, श्रीमती किरण कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, रहिका, जीनत कौसर, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, लखनौर, श्री प्रमोद कुमार झा,यूनिसेफ, श्री अंजीन कुमार झा, जिला समन्वयक,मधुबनी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना समेत काफी संख्या में सेविकाओं ने जागरूकता रैली में हिस्सा लिया।

जागरूकता रैली वाट्सन विद्यालय से होते हुए थाना मोड़ तथा नगर परिषद से होते हुए सदर अस्पताल, मधुबनी तक पहुंची। इस क्रम में सेविकाओं के द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को प्रेरित नारा स्वस्थ राष्ट्र निर्माण की ओर-सुरक्षित जननी विकसित घरनी लगाया गया।

मातृ वंदना सप्ताह के अंतर्गत आज सोमवार को पहले दिन विभिन्न स्तरों पर समारोह का आयोजन कर मातृ वंदना सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के साथ सदर अस्पताल, मधुबनी में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। साथ ही सोषल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया।

दूसरे दिन योजना का उदेश्य एवं कार्यान्वयन पर ग्राम पंचायत, नगर निकाय स्तर पर बैठक एवं प्रभाफेरी तथा आंगनवाड़ी केन्द्र स्तर पर पंपलेट, बैनर, पोस्टर आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा। तीसरे दिन लाभार्थी का शून्य पंजीकरण वाले आंगनवाड़ी केन्द्र को फोकस करते हुए गृह भ्रमण कर आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका/महिला पर्यवेक्षिका द्वारा आवेदन प्रपत्रों का संग्रह किया जायेगा। चैथे दिन आवश्यकतानुसार लाभुकों का आधार एवं बैंक खाता से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जायेगा। साथ ही जागरूकता हेतु बैंक, आधार के लीडिंग ऑफिसर के साथ समन्वय बैठक किया जायेगा।

पांचवें दिन करेक्शन क्यू तथा द्वितीय एवं तृतीय किस्त के लिए लंबित आवेदन प्रपत्रों का निष्पादन के लिए विशेष कैंप का परियोजना स्तर पर आयोजन किया जायेगा। जिसमें 1 दिसंबर तक प्राप्त आवेदनों एवं नए आवेदन की इंट्री की जायेगी। छठें दिन स्वास्थ्य विभाग, असैनिक शल्य चिकित्सक तथा संबंधित डेवलपमेंट पार्टनर से समन्वय कर आंगनवाड़ी केन्द्र स्तर पर लाभुक महिलाओं सहित जन समुदार से पी0एम0एम0वी0वाई0 से संबंधित प्रश्न-उत्तर एवं सूचना संबंधी खेल आदि गतिविधियों का आयोजन/रंगोली आदि कार्यक्रम किया जायेगा। सांतवें दिन जिला/परियोजना स्तर पर संबंधित डेवलपमेंट पार्टनर एवं अन्य के साथ समापन समारोह तथा संबंधित कार्यशाला में अच्छा प्रदर्शन करने वाले परियोजना पदाधिकारी/महिला पर्यवेक्षिका/आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका को प्रोत्साहन हेतु प्रशस्ति पत्र/पुरस्कार आदि दिया जायेगा।

मोर्निंग वाक ग्रुप ने किया पौधरोपण

मधुबनी : जयनगर शहर में मॉर्निंग वॉक ग्रुप के द्वारा प्रत्येक सप्ताह में पौधरोपण कार्यक्रम किया जाता है। इसी कड़ी में इस रविवार को जयनगर के उसराही दुर्गामंदिर के परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के पौधे का रोपण किया गया।

इस अवसर पर पूर्व भारतीय सैनिक सह समाजसेवी बबलू गुप्ता ने कहा कि  मनुष्य को वृक्षों के महत्व को समझना चाहिए। वे उनके मित्र हैं जो सुख-दुख में उनकी मदद करेंगे और हमें सब को एक वृक्ष तो अवश्य लगाना चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि  मॉर्निंग वॉक टीम के द्वारा लगभग छह महीनों से यह पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है जो पर्यावरण के संरक्षण के लिए सराहनीय कार्य है। इस अवसर मॉर्निंग वॉक ग्रुप के टीम ने कहा कि यह पौधारोपण कार्यक्रम हमलोग के द्वारा इक्कीसवाँ सप्ताह से किया जा रहा है।

इस अवसर पर मॉर्निंग वॉक के सभी सदस्यों ने संयुक्त रूप से कहा पेड़ हमलोगों के लिए जीवन के लिए बहुत जरूरी है। वृक्ष लगाने से पर्यावरण दूषित होने से बचेंगे। मनुष्य द्वारा निकाली गयी जहरीली कार्बनडाइ ऑक्साइड को वृक्ष स्वयं शोषित कर जीवन दायी ऑक्सीजन देते हैं। इसलिए वृक्षों की रक्षा करना, पौधों को लगाना महत्वपूर्ण कार्य हैं।

इस अवसर पर पूर्व भारतीय सैनिक सह समाजसेवी बबलू गुप्ता,सोनू कुमार, अशोक यादव,विवेक ठाकुर,पप्पू कुमार राय, संतोष कुमार शर्मा,अरुण झुनझुनवाला,नवल किशोर,प्रशांत झा,दीपक सिंह,लक्ष्मण यादव,पप्पू कुमार पूर्वे,मोहम्मद आशिक, ,राजेंद्र प्रसाद कामत सहित अन्य लोग मौजूद थे।

सुमित राउत  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here