मारवाड़ी कॉलेज में कुणाल कुमार पांडे अध्यक्ष व रोशन कुमार यादव बने महासचिव
दरभंगा : मारवाड़ी महाविद्यालय में संपन्न छात्रसंघ चुनाव 2019-20 में अध्यक्ष पद पर कुणाल कुमार पांडे, उपाध्यक्ष संदीप कुमार पासवान, महासचिव रोशन कुमार यादव, संयुक्त सचिव निशा कुमारी, कोषाध्यक्ष दुर्गानंद यादव के साथ ही काउंसिल मेंबर के रूप में अभिषेक मुखिया, अमित कुमार, विभूति कुमार झा, दुर्गा कुमारी तथा रामकुमार पासवान विजयी हुए।
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ श्यामचंद्र गुप्त ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए अपील किया कि वे महाविद्यालय के शैक्षणिक विकास में सहयोग करेंगे। उन्होंने ससमय मतगणना प्रारंभ कर संपन्न करने हेतु चुनाव कर्मियों,पुलिस प्रशासन तथा छात्रों को सहयोग के लिए साधुवाद दिया।
विश्वविद्यालय चुनाव पर्यवेक्षक डॉ आरएन चौरसिया ने कहा कि चुनाव लोकतांत्रिक शासन-प्रणाली का महापर्व होता है। यह छात्रों को राजनीतिक शिक्षा देने का एक माध्यम है। द्वितीय चुनाव पर्यवेक्षक प्रो शहनाज बेगम ने कहा कि छात्र प्रतिनिधि अनुशासित रूप से मतगणना में पूरी तरह सहयोग किए। पूरी मतगणना नियमानुसार एवं संतोषजनक संपन्न हुई।
उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रो नरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि महाविद्यालय में चुनाव एवं मतगणना पूरी तरह सद्भाव पूर्ण वातावरण में सबों के सहयोग से संपन्न हुआ। आंतरिक पर्यवेक्षक के रूप में डॉ हेमपति झा ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव पूरी तरह निर्विवाद रूप से संपन्न हुआ। दंडाधिकारी के रूप में अमित कुमार ने कहा कि महाविद्यालय की चुनाव एवं मतगणना प्रक्रिया बहुत ही अच्छी,स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण रहा।
इस अवसर पर पुलिस पदाधिकारी के रूप में एसआई अनिल कुमार सिंह दल-बल के साथ मौजूद रहे। परिसर प्रभारी डॉ अनिल बिहारी वर्मा तथा डॉ अवधेश प्रसाद यादव ने कहा कि हमारे लिए बड़ी प्रसन्नता की बात है कि अच्छे छात्र प्रतिनिधियों का चुनाव हुआ है। जो छात्र नियमित रूप से परिसर में रहे, वर्ग जाते रहे तथा अनुशासन का पालन करते रहे, वही चुनाव जीते हैं। इस अवसर पर डॉ अमरेंद्र कुमार झा, डॉ एस के गुप्ता, डॉ सोनू राम शंकर, डॉ अमित कुमार झा, डॉ अंकित कुमार सिंह, सहायक आनंद शंकर तथा ब्रजधर आदि काफी सक्रिय रहे।
छात्र संघ के पदाधिकारियों ने किया शपथ ग्रहण
दरभंगा : संस्कृत विश्वविद्यालय छात्र संघ के पदाधिकारियों का आज सोमवार को सीनेट हॉल में शपथ ग्रहण आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो0 शिवाकांत झा ने संघ के अध्यक्ष एवम महासचिव को शपथ दिलायी और कहा कि नियमों के आलोक में छात्रों एवम संघ की समस्याओं का समाधान तत्क्षण किया जाएगा।
सीसीडीसी सह मुख्य चुनाव पदाधिकारी प्रो0 श्रीपति त्रिपाठी ने आगत अतिथियों का स्वागत किया और मंच संचालन का भी दायित्व निभाया।
उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष विकास कुमार तथा महासचिव रामाश्रय यादव ने छात्रसंघ के उद्येश्यों के अधीन विश्वविद्यालय हित में सहयोग करने का आश्वासन दिया। वहीं प्रॉक्टर प्रो0 सुरेश्वर झा ने भी छात्र संघ की महत्ता एवम उसके कार्यों पर विस्तार से बताया।
वहीं दर्शन विभाग के शिक्षक डा0 रामप्रवेश पासवान ने छात्रसंघ के उद्येश्यों पर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सकारात्मकता के साथ कार्य करें तथा गलत तत्वों से बच कर छात्रहित में विश्वविद्यालय का सहयोग करें। कुलसचिव कर्नल नवीन कुमार समेत कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
छात्र संघ चुनाव में कर्मचारियों ने किया भरपूर सहयोग
दरभंगा : छात्र संघ के मतदान कार्यक्रम में संकायाध्यक्षों, प्रधानाचार्यों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने बडे ही मनोयोग से कर्तव्यों का निर्वहण किया। क्षेत्राधिकार के प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला। कुलपति प्रो सुरेन्द्र कुमार सिंह निर्वाचन कार्य का निरंतर अनुश्रवण करते रहे।प्रति कुलपति प्रो जय गोपाल, कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय के साथ नरगौना परिसर एमआर एम एवं सीएम सायंस काॅलेज के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो रतन कुमार चौधरी की अग्रसोची दृष्टि ने मतदान को उत्सवपरक बना दिया।
मतदान का प्रतिशत उत्साहवर्धक नहीं रहा। विश्वविद्यालय विभागों में सबसे अधिक चौंसठ दशमलव पन्द्रह प्रतिशत मतदान वाणिज्य एवं व्यवशाय प्रशासन विभाग में उसके बाद ईकसठ दशमलव तैंतीस प्रतिशत विज्ञान संकाय में हुआ जबकि महाविद्यालयों में सबसे अधिक ईकतालिस दसमलव बहत्तर प्रतिशत मतदान एम एल एस काॅलेज सरिसव पाही में और सबसे कम तीन दशमलव शून्य छह प्रतिशत एम आर एम काॅलेज दरभंगा मे हुआ।
आर के काॅलेज मधुबनी में मतपत्र के त्रुटिपूर्ण मुद्रण तथा यू पी काॅलेज पूसा में विधि व्यवस्था के कारण चुनाव स्थगित हुआ।जी एम आर डी काॅलेज मोहनपुर में मतदान के दौरान हुए उपद्रव के कारण प्रधानाचार्य ने मतदान स्थगित कर दिया।
नरगौना परिसर दिनभर गुलजार रहा। युवक युवतियों की आवाजाही और हंसी ठिठोली छात्र जीवन की याद दिला गई।अतीत कभी व्यतीत नही होता।परिसर के उत्सवी माहौल ने थकान तो हर लिया लेकिन फूकोयामा खूब याद आये जिन्होंने पिछली सदी के अंत में विचारधाराओं के अंत की घोषणा की थी। अब तक प्राप्त सूचनाओं के आधार पर मतदान का कुल प्रतिशत कालेजों में लगभग 13.29 प्रतिशत एवं संकायों में 48.65 प्रतिशत रहा। कुलपति प्रो सुरेंद्र कुमार सिंह एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पत्रों चन्द्र भानु प्रसाद सिंह ने छात्रों को शालीनता से धैर्यपूर्वक मतदान करने एवं मतदान में सहयोग करने हेतु धन्यवाद दिया है।
माइक्रोवेव प्रोसेसिंग आफ ईनारगेनिक मेटेरियल पर व्याख्यान
दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र विभाग में कल 11.00 बजे एक व्याख्यान का आयोजन होगा। डॉ अनिरुद्ध प्रसाद सिंह डीन (आर एण्ड डी) आईकेजी. पंजाबी यूनिवर्सिटी कपुरथल्ला इस व्याख्यान के संसाधन पुरुष होंगे। व्याख्यान का विषय है, ‘माइक्रोवेव प्रोसेसिंग आफ ईनाॅरगेनिक मेटेरियल’ उक्त जानकारी विभागाध्यक्ष प्रो के के झा ने दी है। सभी शिक्षक , छात्र एवं मीडिया बन्धु आमंत्रित हैं।
मुरारी ठाकुर